4. मौर्य काल (322 ई. पू. – 185 ई. पू.) (Maurya Period मौर्य काल)
1.चाणक्य का अन्य नाम था-
(a) भट्टस्वामी
(b) विष्णुगुप्त
(c) राजशेखर
(d) विशाखदत्त
Learn Spoken English Easily
2. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जाती है ?
(a) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्र
(b) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(c) वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(d) तिरुवल्लुवर का ‘तिरुक्कुरल’
3. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) कनिष्क
(d) सिमुक
4. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?
(a) चंडालिका
(b) चारुलता
(c) गौतमी
(d) कारुवाकी
5. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरुपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है?
(a) अर्धमागधी
(b) शौरसेनी
(c) मागधी
(d) अंगिका
6. बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहाँ भेजा था?
(a) स्वर्णगिरि
(b) तक्षशिला
(c) उज्जैन
(d) वैशाली
7. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवान पियादशी’ भी था ?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) गौतम बुद्ध
(d) महावीर
8. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) कण्व
9. कौटिल्य / चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु
10. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान् ने निम्नलिखित किस धर्म को अंगीकार कर लिया था?
(a) जुडिज्म
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) जैन
11. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी ?
(a) शुद्धोधन
(b) उमागुप्त
(c) चाणक्य
(d) शूद्रक
12. साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) मुस्लिम
(d) ईसाई
13. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था-
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार
14. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(a) बिन्दुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिम्बिसार
Maurya Period मौर्य काल
15. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?
(a) पण
(b) तोल
(c) काकणी
d) दीनार
16. निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?
(a) अजातशत्रु
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिन्दुसार
17. निम्नलिखित में से अशोक का उत्तराधिकारी कौन था?
(a) कुणाल
(b) बिन्दुसार
(c) राहुल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ‘मुद्राराक्षस’ का लेखक निम्न में से कौन है ?
(a) अश्वघोष
(b) विशाखदत्त
(c) कालिदास
(d) भास
19. विशाखदत्त के प्राचीन भारतीय नाटक ‘मुद्राराक्षस’ की विषय वस्तु है-
(a) प्राचीन हिन्दू जनश्रुति के देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष के बारे में
(b) एक आर्य राजकुमार और एक कबीलाई महिला की प्रेमकथा के बारे में
(c) दो आर्य कबीलों के बीच सत्ता के संघर्ष की कथा के बारे में
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में
20. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीते ?
(a) हर्ष
(b) स्कंदगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
21. किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजवंश की स्थापना की?
(a) अशोक
(b) अकबर
(c) रणजीत सिंह
(d) शिवाजी
22. निम्नलिखित किस शहर में अशोक के शिलालेख नहीं हैं ?
(a) गिरनार
(b) कन्धार
(c) पाटलिपुत्र
(d) टोपरा
23. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक समकालीन था-
(a) अशोक का
(b) चन्द्रगुप्त का
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का
(d) समुद्रगुप्त का
24. नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुंग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
25. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था-
(a) वैशाली
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
26. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) ऋग्वेद
(c) पुराण
(d) इण्डिका
27. जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है-
(a) भास
(b) शूद्रक
(c) विशाखदत्त
(d) अश्वघोष
28. वह स्रोत, जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है-
(a) दिव्यावदान
(b) अर्थशास्त्र
(c) इण्डिका
(d) अशोक के शिलालेख
29. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है-
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) हिन्दी
30. निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) बिन्दुसार
(d) कुणाल
31. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
Maurya Period मौर्य काल
32. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनीतिक नीतियाँ
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन
33. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था?
(a) अफगानिस्तान
(b) बिहार
(c) श्रीलंका
(d) कलिंग
34. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक महान्
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
35. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
(a) ईंटों का
(b) पत्थर का ।
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का
36. बराबर (जहानाबाद जिला) की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
(a) आजीविकों ने
(b) थारुओं ने
(c) जैनों ने
(d) तांत्रिकों ने
37. किस अभिलेख से यह साबित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था?
(a) कलिंग अभिलेख
(b) अशोक का गिरनार अभिलेख
(c) रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) अशोक का सोपारा अभिलेख
38. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-
(a) मस्की का लघु स्तम्भ
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(c) क्वीन स्तंभ
(d) भाब्रू स्तंभ
39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. चन्द्रगुप्त 1. सैण्ड्रोकोट्टस
B. बिन्दुसार 2. अमित्रघात
C. अशोक 3. पियदस्सी
D. चाणक्य 4. विष्णुगुप्त
नोट – सभी सुमेलित है।
40. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया-
(a) कनिष्क द्वारा
(b) हर्ष द्वारा
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
(d) समुद्रगुप्त द्वारा
41. उत्तरांचल में अशोक का एक शिलालेख स्थित है-
(a) देवप्रयाग में
(b) कालसी में
(c) केदारनाथ में
(d) ऋषिकेश में
42. सांची का स्तूप किसने बनवाया?
(a) अशोक
(b) गौतम बुद्ध
(c) चन्द्रगुप्त
(d) खरगोन
43. अशोक के शिलालेखों को पढ़नेवाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
(a) जॉन टावर
(b) हैरी स्मिथ
(c) चार्ल्स मेटका
(d) जेम्स प्रिंसेप
44. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?.
(a) शिलालेख I
(b) शिलालेख II
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII
45. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे?
(a) अशोक
(b) हर्षवर्धन
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
d) हेमू
46. चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को कब पराजित किया ?
(a) 352 ई.पू. में
(b) 305 ई.पू. में
(c) 173 ई.पू. में
(d) 261 ई.पू. में
47. निम्नलिखित में से कौन-सा राजा प्रायः जनता के संपर्क में रहता था ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) बिंदुसार
48. अशोक ने 261 ई.पू. में कलिंग को जीतने के बाद क्या किया?
(a) अपने राज्य की सीमा बढ़ायी
(b) विश्व-विजय के लिए निकल पड़ा
(c) भारी रक्तपात देखकर युद्ध की नीति को सदा के लिए त्याग दिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Maurya Period मौर्य काल
49. अशोक के अधिकांश अभिलेख किस भाषा व लिपि में हैं ?
(a) प्राकृत व ब्राह्मी
(b) संस्कृत व ब्राह्मी
(c) पालि व ब्राह्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
50. किस ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य के लिए ‘वृषल’ (निम्न कुल) शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) ब्राह्मण साहित्य
(b) जैन साहित्य
(c) मुद्राराक्षस
(d) बौद्ध ग्रंथ
51. मौर्य नरेश के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है? उन्होंने विकास किया था-
1. संस्कृति, कला व साहित्य
2. सोने के सिक्के
3. प्रांतीय विभाजन
4. हिन्दुकुश तक साम्राज्य
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2, 3
(d) केवल 1, 3, 4
52. कथन (A) : अशोक ने कलिंग को मौर्य साम्राज्य में जोड़ लिया था।
कारण (R) : कलिंग दक्षिण भारत को आनेवाले स्थलीय एवं समुद्री मार्गों को नियंत्रित करता था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
53. अशोक के जो शिलालेख (Rockedicts) संगम राज्य के बारे में हमें बताते हैं, उनमें शामिल है-
(a) 1ला और 10वाँ
(b) 1ला और 11वाँ
(c) 2 एवं 13वाँ
(d) 2रा एवं 14वाँ
54. कथन (A) : अशोक के राज्यादेशों के अनुसार धार्मिक निष्ठा की अपेक्षा जनता के मध्य सामाजिक समरसता अधिक महत्त्वपूर्ण थी।
कथन (R) : उसने धर्म संवर्धन के स्थान पर समता के विचारों का प्रसार किया।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
55. निम्नलिखित में से किस राज्यादेश में अशोक के व्यक्तिगत नाम (अशोक)का उल्लेख मिलता है-
(a) कालसी
(b) रुम्मिनदेई
(c) विशिष्ट कलिंग राज्यादेश
(d) मास्की
56. निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तंभों के बारे में गलत है?
(a) इन पर यढ़िया पालिश है
(b) ये अखंड हैं
(c) स्तंभों का शैफ्ट शुण्डाकार है
(d) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं
57. श्रीनगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की?
(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) चन्द्रगुप्त
(d) दशरथ
58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (प्रांत) सूची-II (राजधानी)
A. उत्तरापथ 1. तक्षशिला
B. दक्षिणापथ 2. सुवर्णगिरी
C. अवन्ति राष्ट्र 3. उज्जयिनी
D. प्राची (पूर्वी प्रदेश) 4. पाटलिपुत्र
नोट – सभी सुमेलित है।
59. किस ग्रंथ में शूद्रों के लिए ‘आर्य’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) मुद्राराक्षस
(c) अष्टाध्यायी
(d) वृहत्कथामंजरी
60. अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रभाव से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली?
(a) नागार्जुन
(b) निग्रोथ
(c) उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
61. किसने पाटलिपुत्र को ‘पोलिब्रोथा’ कहा?
(a) मेगास्थनीज
(b) स्ट्रैबो
(c) प्लूटार्क
(d) एरियन
62. मौर्य काल में ‘एग्रनोमाई’ किसे कहा जाता था ?
(a) भवन निर्माण अधिकारी
(b) सड़क निर्माण अधिकारी
(c) कृषि विभाग का अधिकारी
(d) माप-तौल का अधिकारी
63. मौर्य काल में गुप्तचरों का क्या कहा जाता था?
(a) गूढ़ पुरुष
(b) गुप्तचर
(c) संस्था एवं संचार
(d) खोजी
64. किस श्रीलंकाई शासक ने आपने आपको मौर्य सम्राट अशोक के आदर्शों के अनुरूप ढालने की कोशिश की?
(a) महाबलि
(b) वीरसिंघे
(c) तिस्स
(d) राणासिंघे
65. किस जैन ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्लेख मिलता है ?
(a) पूर्व
(b) परिशिष्टपर्वन्
(c) अंग
(d) उपांग
66. किस महीने से मौर्यों का राजकोषीय वर्ष (fiscal year) आरंभ होता था?
(a) फाल्गुन (माच)
(b) आषाढ़ (जुलाई)
(c) ज्येष्ठ (जून)
(d) पौष-माघ (जनवरी-फरवरी)
Maurya Period मौर्य काल
67. निम्नलिखित में किन-किन दक्षिण भारतीय जातियों का उल्लेख अशोक के शिलालेख में किया गया है?
I. चोल
II. पल्लव
III पाण्ड्य
IV. सतियपुत्र
V. केरलपुत्र
VI. विष्णुकुंड
(a) I, III, IV, V
(b) I, II, III, IV
(c) II, III, IV, V
(d) III, IV, V, VI
68. अशोक के बारे में जानने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है-
(a) आहत मुद्रा
(b) शिलालेख
(c) यूनानी लेख
(d) बौद्ध साहित्य
69. अशोक के काल में कौन-सी लिपि दक्षिण भारत में प्रवर्तित हुई थी?
(a) ब्राह्मी
(b) अरमाईक
(c) खरोष्ठी
(d) यूनानी
70. अशोक का अभिलेख भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भी पाया गया है । निम्नलिखित में किस देश में यह पाया गया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) चीन
(c) बर्मा
(d) नेपाल
71. अत्यन्त पॉलिश किये गये एकाश्म अशोक स्तम्भ जिस पाण्डुरंजित बालुकाश्म के एकल टुकड़ों में तक्षित किये गये, उसे साधारणतः कहाँ की खदानों से निकाला गया?
(a) मिर्जापुर के समीप चुनार
(c) वाराणसी के समीप सारनाथ
(b) लौरियानंदन गढ़
(d) भुवनेश्वर के समीप उदयगिरि
72. ‘भारतीय लिखने की कला नहीं जानते’ यह किसकी उक्ति है?
(a) कौटिल्य
(b) प्लिनी
(c) प्लुटार्क
(d) मेगास्थनीज
73. किस मौर्य सम्राट ने एक विदेशी राजा-सीरिया के एण्टियोकस !-से अंजीर, शराब और दार्शनिक को भारत भेजने का आग्रह किया था?
(a) चन्द्रगुप्त
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) कुणाल
74. अशोक द्वारा कलिंग पर चढ़ाई की जानकारी के लिए कौन सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है?
(a) महावंश
(b) दिव्यावदान
(c) 13वाँ वृहत शिलालेख
(d) 7वाँ स्तम्भ अभिलेख
75. बिन्दुसार की मृत्यु के समय अशोक किस प्रांत का गवर्नर था?
(a) उज्जैन
(b) तक्षशिला
(c) सुवर्णगिरि
(d) तोसली
76. किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की है कि ‘सारी प्रजा मेरी संतान है?
(a) पृथक कलिंग शिलालेख
(b) 2रा बृहत् शिलालेख
(c) 5वाँ बृहत् शिलालेख
(d) बरावर गुहा लेख
77. कौन-सी घोषणा युद्ध और हिंसा के प्रति अशोक के आन्तरिक दुःख को स्पष्ट करता है?
(a) गिरनार शिलालेख
(b) मनसेहरा शिलालेख
(c) 5वां वृहत शिलालेख
(d) कलिंग का पृथक शिलालेख
78. किस शिलालेख में अशोक की यह घोषणा अंकित है ‘किसी भी समय, चाहे मैं खाता रहूँ या रानी के साथ विश्राम करता रहूँ या मैं अपने अंतःशाला में रहूँ, मैं जहाँ भी रहूँ, मेरे महामात्य मुझे सार्वजनिक कार्य के लिए संपर्क कर सकते हैं’?
(a) 2रे शिलालेख
(b) 4थे शिलालेख
(c) 5वें शिलालेख
(d) 6ठे शिलालेख
79. निम्नलिखित में कौन अवरोही क्रम में मौर्य प्रशासन के अधिकारियों का नाम बताता है?
(a) प्रादेशिक, राजुक, युक्तक
(b) राजुक, युक्तक, प्रादेशिक
(c) प्रादेशिक, युक्तक, राजुक
(d) युक्तक, प्रादेशिक, राजुक
Maurya Period मौर्य काल
80. ‘विष्टि’ है-
(a) वैवाहिक अनुष्ठान
(b) बेगारी
(c) प्रांत
(d) जिला
81. मौर्य काल में ‘सीता’ से तात्पर्य है-
(a) एक देवी
(b) एक धार्मिक संप्रदाय
(c) राजकीय भूमि से प्राप्त आय
(d) ऊसर भूमि
82. निम्नलिखित में मौर्यकला का सबसे अच्छा नमूना कौन है ?
(a) स्तंभ
(b) स्तूप
(c) गुफा निर्माण
(d) चैत्य
83. कहां से प्राप्त अभिलेखों से मौर्यकाल में अकाल, सूखा जैसे दैवी प्रकोप के समय राज्य द्वारा राहत कार्य किये जाने का विवरण मिलता है ?
(a) महास्थान (बांग्लादेश), सोहगौरा (उ० प्र०)
(b) सोहगौरा, मस्की
(c) महास्थान, काल्सी
(d) भाबरु, सारनाथ
84. अशोक ने श्रीलंका में वौद्ध धर्म का प्रचार हेतु किसे भेजा?
(a) महेन्द्र
(b) संघमित्रा
(c) a और b दोनों
(d) महारक्षित
85. अशोक के मनसेहरा (पाकिस्तान) एवं शहबाजगढ़ी (पाकिस्तान) से प्राप्त वृहत शिलालेखों में किस लिपि का प्रयोग किया गया है ?
(a) खरोष्ठी
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) यूनानी
86. कहाँ से अशोक के द्विभाषाई (ग्रीक और आरामाइक) अभिलेख प्राप्त हुए हैं ?
(a) शर-ए-कुना / कंधार
(b) मनसेहरा
(c) काल्सी
(d) कलिंग
87. कौटिल्य द्वारा रचित ‘अर्थशास्त्र’ कितने अधिकरणों में विभाजित है?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15
88. ‘अर्थशास्त्र’ में उल्लिखित सप्तांग में शामिल थे-
(a) राजा, क्षेत्र, प्रशासन एवं कोष
(b) संगीत, नृत्य, राग एवं मल्ल-युद्ध
(c) मंत्री, असैन्य सेवक, अधीनस्थ, मुद्रा-निर्माण से संबद्ध कर्मचारी
(d) राजकुमार, आचार्य, व्यापारी एवं साधु
89. अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था ?
(a) मिस्र
(b) कोरिंथ
(c) मेसीडोनिया
(d) सीरिया
90. किसके शासनकाल में डायमेकस/डीमेकस भारत आया था ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क
91. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
4. मौर्य काल (322 ई. पू. – 185 ई. पू.) (Maurya Period मौर्य काल)
1.चाणक्य का अन्य नाम था-
(a) भट्टस्वामी
(b) विष्णुगुप्त
(c) राजशेखर
(d) विशाखदत्त
2. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जाती है ?
(a) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्र
(b) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(c) वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(d) तिरुवल्लुवर का ‘तिरुक्कुरल’
3. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) कनिष्क
(d) सिमुक
4. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?
(a) चंडालिका
(b) चारुलता
(c) गौतमी
(d) कारुवाकी
5. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरुपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है?
(a) अर्धमागधी
(b) शौरसेनी
(c) मागधी
(d) अंगिका
6. बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहाँ भेजा था?
(a) स्वर्णगिरि
(b) तक्षशिला
(c) उज्जैन
(d) वैशाली
7. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवान पियादशी’ भी था ?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) गौतम बुद्ध
(d) महावीर
8. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) कण्व
9. कौटिल्य / चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु
10. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान् ने निम्नलिखित किस धर्म को अंगीकार कर लिया था?
(a) जुडिज्म
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) जैन
11. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी ?
(a) शुद्धोधन
(b) उमागुप्त
(c) चाणक्य
(d) शूद्रक
12. साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) मुस्लिम
(d) ईसाई
13. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था-
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार
14. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(a) बिन्दुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिम्बिसार
Maurya Period मौर्य काल
15. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?
(a) पण
(b) तोल
(c) काकणी
d) दीनार
16. निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?
(a) अजातशत्रु
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिन्दुसार
17. निम्नलिखित में से अशोक का उत्तराधिकारी कौन था?
(a) कुणाल
(b) बिन्दुसार
(c) राहुल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ‘मुद्राराक्षस’ का लेखक निम्न में से कौन है ?
(a) अश्वघोष
(b) विशाखदत्त
(c) कालिदास
(d) भास
19. विशाखदत्त के प्राचीन भारतीय नाटक ‘मुद्राराक्षस’ की विषय वस्तु है-
(a) प्राचीन हिन्दू जनश्रुति के देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष के बारे में
(b) एक आर्य राजकुमार और एक कबीलाई महिला की प्रेमकथा के बारे में
(c) दो आर्य कबीलों के बीच सत्ता के संघर्ष की कथा के बारे में
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में
20. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीते ?
(a) हर्ष
(b) स्कंदगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
21. किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजवंश की स्थापना की?
(a) अशोक
(b) अकबर
(c) रणजीत सिंह
(d) शिवाजी
22. निम्नलिखित किस शहर में अशोक के शिलालेख नहीं हैं ?
(a) गिरनार
(b) कन्धार
(c) पाटलिपुत्र
(d) टोपरा
23. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक समकालीन था-
(a) अशोक का
(b) चन्द्रगुप्त का
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का
(d) समुद्रगुप्त का
24. नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुंग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
25. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था-
(a) वैशाली
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
26. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) ऋग्वेद
(c) पुराण
(d) इण्डिका
27. जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है-
(a) भास
(b) शूद्रक
(c) विशाखदत्त
(d) अश्वघोष
28. वह स्रोत, जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है-
(a) दिव्यावदान
(b) अर्थशास्त्र
(c) इण्डिका
(d) अशोक के शिलालेख
29. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है-
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) हिन्दी
30. निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) बिन्दुसार
(d) कुणाल
31. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
Maurya Period मौर्य काल
32. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनीतिक नीतियाँ
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन
33. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था?
(a) अफगानिस्तान
(b) बिहार
(c) श्रीलंका
(d) कलिंग
34. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक महान्
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
35. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
(a) ईंटों का
(b) पत्थर का ।
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का
36. बराबर (जहानाबाद जिला) की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
(a) आजीविकों ने
(b) थारुओं ने
(c) जैनों ने
(d) तांत्रिकों ने
37. किस अभिलेख से यह साबित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था?
(a) कलिंग अभिलेख
(b) अशोक का गिरनार अभिलेख
(c) रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) अशोक का सोपारा अभिलेख
38. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-
(a) मस्की का लघु स्तम्भ
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(c) क्वीन स्तंभ
(d) भाब्रू स्तंभ
39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. चन्द्रगुप्त 1. सैण्ड्रोकोट्टस
B. बिन्दुसार 2. अमित्रघात
C. अशोक 3. पियदस्सी
D. चाणक्य 4. विष्णुगुप्त
नोट – सभी सुमेलित है।
40. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया-
(a) कनिष्क द्वारा
(b) हर्ष द्वारा
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
(d) समुद्रगुप्त द्वारा
41. उत्तरांचल में अशोक का एक शिलालेख स्थित है-
(a) देवप्रयाग में
(b) कालसी में
(c) केदारनाथ में
(d) ऋषिकेश में
42. सांची का स्तूप किसने बनवाया?
(a) अशोक
(b) गौतम बुद्ध
(c) चन्द्रगुप्त
(d) खरगोन
43. अशोक के शिलालेखों को पढ़नेवाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
(a) जॉन टावर
(b) हैरी स्मिथ
(c) चार्ल्स मेटका
(d) जेम्स प्रिंसेप
44. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?.
(a) शिलालेख I
(b) शिलालेख II
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII
45. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे?
(a) अशोक
(b) हर्षवर्धन
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
d) हेमू
46. चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को कब पराजित किया ?
(a) 352 ई.पू. में
(b) 305 ई.पू. में
(c) 173 ई.पू. में
(d) 261 ई.पू. में
47. निम्नलिखित में से कौन-सा राजा प्रायः जनता के संपर्क में रहता था ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) बिंदुसार
48. अशोक ने 261 ई.पू. में कलिंग को जीतने के बाद क्या किया?
(a) अपने राज्य की सीमा बढ़ायी
(b) विश्व-विजय के लिए निकल पड़ा
(c) भारी रक्तपात देखकर युद्ध की नीति को सदा के लिए त्याग दिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Maurya Period मौर्य काल
49. अशोक के अधिकांश अभिलेख किस भाषा व लिपि में हैं ?
(a) प्राकृत व ब्राह्मी
(b) संस्कृत व ब्राह्मी
(c) पालि व ब्राह्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
50. किस ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य के लिए ‘वृषल’ (निम्न कुल) शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) ब्राह्मण साहित्य
(b) जैन साहित्य
(c) मुद्राराक्षस
(d) बौद्ध ग्रंथ
51. मौर्य नरेश के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है? उन्होंने विकास किया था-
1. संस्कृति, कला व साहित्य
2. सोने के सिक्के
3. प्रांतीय विभाजन
4. हिन्दुकुश तक साम्राज्य
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2, 3
(d) केवल 1, 3, 4
52. कथन (A) : अशोक ने कलिंग को मौर्य साम्राज्य में जोड़ लिया था।
कारण (R) : कलिंग दक्षिण भारत को आनेवाले स्थलीय एवं समुद्री मार्गों को नियंत्रित करता था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
53. अशोक के जो शिलालेख (Rockedicts) संगम राज्य के बारे में हमें बताते हैं, उनमें शामिल है-
(a) 1ला और 10वाँ
(b) 1ला और 11वाँ
(c) 2 एवं 13वाँ
(d) 2रा एवं 14वाँ
54. कथन (A) : अशोक के राज्यादेशों के अनुसार धार्मिक निष्ठा की अपेक्षा जनता के मध्य सामाजिक समरसता अधिक महत्त्वपूर्ण थी।
कथन (R) : उसने धर्म संवर्धन के स्थान पर समता के विचारों का प्रसार किया।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
55. निम्नलिखित में से किस राज्यादेश में अशोक के व्यक्तिगत नाम (अशोक)का उल्लेख मिलता है-
(a) कालसी
(b) रुम्मिनदेई
(c) विशिष्ट कलिंग राज्यादेश
(d) मास्की
56. निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तंभों के बारे में गलत है?
(a) इन पर यढ़िया पालिश है
(b) ये अखंड हैं
(c) स्तंभों का शैफ्ट शुण्डाकार है
(d) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं
57. श्रीनगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की?
(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) चन्द्रगुप्त
(d) दशरथ
58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (प्रांत) सूची-II (राजधानी)
A. उत्तरापथ 1. तक्षशिला
B. दक्षिणापथ 2. सुवर्णगिरी
C. अवन्ति राष्ट्र 3. उज्जयिनी
D. प्राची (पूर्वी प्रदेश) 4. पाटलिपुत्र
नोट – सभी सुमेलित है।
59. किस ग्रंथ में शूद्रों के लिए ‘आर्य’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) मुद्राराक्षस
(c) अष्टाध्यायी
(d) वृहत्कथामंजरी
60. अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रभाव से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली?
(a) नागार्जुन
(b) निग्रोथ
(c) उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
61. किसने पाटलिपुत्र को ‘पोलिब्रोथा’ कहा?
(a) मेगास्थनीज
(b) स्ट्रैबो
(c) प्लूटार्क
(d) एरियन
62. मौर्य काल में ‘एग्रनोमाई’ किसे कहा जाता था ?
(a) भवन निर्माण अधिकारी
(b) सड़क निर्माण अधिकारी
(c) कृषि विभाग का अधिकारी
(d) माप-तौल का अधिकारी
63. मौर्य काल में गुप्तचरों का क्या कहा जाता था?
(a) गूढ़ पुरुष
(b) गुप्तचर
(c) संस्था एवं संचार
(d) खोजी
64. किस श्रीलंकाई शासक ने आपने आपको मौर्य सम्राट अशोक के आदर्शों के अनुरूप ढालने की कोशिश की?
(a) महाबलि
(b) वीरसिंघे
(c) तिस्स
(d) राणासिंघे
65. किस जैन ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्लेख मिलता है ?
(a) पूर्व
(b) परिशिष्टपर्वन्
(c) अंग
(d) उपांग
66. किस महीने से मौर्यों का राजकोषीय वर्ष (fiscal year) आरंभ होता था?
(a) फाल्गुन (माच)
(b) आषाढ़ (जुलाई)
(c) ज्येष्ठ (जून)
(d) पौष-माघ (जनवरी-फरवरी)
Maurya Period मौर्य काल
67. निम्नलिखित में किन-किन दक्षिण भारतीय जातियों का उल्लेख अशोक के शिलालेख में किया गया है?
I. चोल
II. पल्लव
III पाण्ड्य
IV. सतियपुत्र
V. केरलपुत्र
VI. विष्णुकुंड
(a) I, III, IV, V
(b) I, II, III, IV
(c) II, III, IV, V
(d) III, IV, V, VI
68. अशोक के बारे में जानने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है-
(a) आहत मुद्रा
(b) शिलालेख
(c) यूनानी लेख
(d) बौद्ध साहित्य
69. अशोक के काल में कौन-सी लिपि दक्षिण भारत में प्रवर्तित हुई थी?
(a) ब्राह्मी
(b) अरमाईक
(c) खरोष्ठी
(d) यूनानी
70. अशोक का अभिलेख भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भी पाया गया है । निम्नलिखित में किस देश में यह पाया गया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) चीन
(c) बर्मा
(d) नेपाल
71. अत्यन्त पॉलिश किये गये एकाश्म अशोक स्तम्भ जिस पाण्डुरंजित बालुकाश्म के एकल टुकड़ों में तक्षित किये गये, उसे साधारणतः कहाँ की खदानों से निकाला गया?
(a) मिर्जापुर के समीप चुनार
(c) वाराणसी के समीप सारनाथ
(b) लौरियानंदन गढ़
(d) भुवनेश्वर के समीप उदयगिरि
72. ‘भारतीय लिखने की कला नहीं जानते’ यह किसकी उक्ति है?
(a) कौटिल्य
(b) प्लिनी
(c) प्लुटार्क
(d) मेगास्थनीज
73. किस मौर्य सम्राट ने एक विदेशी राजा-सीरिया के एण्टियोकस !-से अंजीर, शराब और दार्शनिक को भारत भेजने का आग्रह किया था?
(a) चन्द्रगुप्त
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) कुणाल
74. अशोक द्वारा कलिंग पर चढ़ाई की जानकारी के लिए कौन सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है?
(a) महावंश
(b) दिव्यावदान
(c) 13वाँ वृहत शिलालेख
(d) 7वाँ स्तम्भ अभिलेख
75. बिन्दुसार की मृत्यु के समय अशोक किस प्रांत का गवर्नर था?
(a) उज्जैन
(b) तक्षशिला
(c) सुवर्णगिरि
(d) तोसली
76. किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की है कि ‘सारी प्रजा मेरी संतान है?
(a) पृथक कलिंग शिलालेख
(b) 2रा बृहत् शिलालेख
(c) 5वाँ बृहत् शिलालेख
(d) बरावर गुहा लेख
77. कौन-सी घोषणा युद्ध और हिंसा के प्रति अशोक के आन्तरिक दुःख को स्पष्ट करता है?
(a) गिरनार शिलालेख
(b) मनसेहरा शिलालेख
(c) 5वां वृहत शिलालेख
(d) कलिंग का पृथक शिलालेख
78. किस शिलालेख में अशोक की यह घोषणा अंकित है ‘किसी भी समय, चाहे मैं खाता रहूँ या रानी के साथ विश्राम करता रहूँ या मैं अपने अंतःशाला में रहूँ, मैं जहाँ भी रहूँ, मेरे महामात्य मुझे सार्वजनिक कार्य के लिए संपर्क कर सकते हैं’?
(a) 2रे शिलालेख
(b) 4थे शिलालेख
(c) 5वें शिलालेख
(d) 6ठे शिलालेख
79. निम्नलिखित में कौन अवरोही क्रम में मौर्य प्रशासन के अधिकारियों का नाम बताता है?
(a) प्रादेशिक, राजुक, युक्तक
(b) राजुक, युक्तक, प्रादेशिक
(c) प्रादेशिक, युक्तक, राजुक
(d) युक्तक, प्रादेशिक, राजुक
Maurya Period मौर्य काल
80. ‘विष्टि’ है-
(a) वैवाहिक अनुष्ठान
(b) बेगारी
(c) प्रांत
(d) जिला
81. मौर्य काल में ‘सीता’ से तात्पर्य है-
(a) एक देवी
(b) एक धार्मिक संप्रदाय
(c) राजकीय भूमि से प्राप्त आय
(d) ऊसर भूमि
82. निम्नलिखित में मौर्यकला का सबसे अच्छा नमूना कौन है ?
(a) स्तंभ
(b) स्तूप
(c) गुफा निर्माण
(d) चैत्य
83. कहां से प्राप्त अभिलेखों से मौर्यकाल में अकाल, सूखा जैसे दैवी प्रकोप के समय राज्य द्वारा राहत कार्य किये जाने का विवरण मिलता है ?
(a) महास्थान (बांग्लादेश), सोहगौरा (उ० प्र०)
(b) सोहगौरा, मस्की
(c) महास्थान, काल्सी
(d) भाबरु, सारनाथ
84. अशोक ने श्रीलंका में वौद्ध धर्म का प्रचार हेतु किसे भेजा?
(a) महेन्द्र
(b) संघमित्रा
(c) a और b दोनों
(d) महारक्षित
85. अशोक के मनसेहरा (पाकिस्तान) एवं शहबाजगढ़ी (पाकिस्तान) से प्राप्त वृहत शिलालेखों में किस लिपि का प्रयोग किया गया है ?
(a) खरोष्ठी
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) यूनानी
86. कहाँ से अशोक के द्विभाषाई (ग्रीक और आरामाइक) अभिलेख प्राप्त हुए हैं ?
(a) शर-ए-कुना / कंधार
(b) मनसेहरा
(c) काल्सी
(d) कलिंग
87. कौटिल्य द्वारा रचित ‘अर्थशास्त्र’ कितने अधिकरणों में विभाजित है?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15
88. ‘अर्थशास्त्र’ में उल्लिखित सप्तांग में शामिल थे-
(a) राजा, क्षेत्र, प्रशासन एवं कोष
(b) संगीत, नृत्य, राग एवं मल्ल-युद्ध
(c) मंत्री, असैन्य सेवक, अधीनस्थ, मुद्रा-निर्माण से संबद्ध कर्मचारी
(d) राजकुमार, आचार्य, व्यापारी एवं साधु
89. अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था ?
(a) मिस्र
(b) कोरिंथ
(c) मेसीडोनिया
(d) सीरिया
90. किसके शासनकाल में डायमेकस/डीमेकस भारत आया था ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क
91. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
(a) गुर्जरा में
(b) अहरौरा में
(c) ब्रह्मगिरी में
(d) सारनाथ में
Maurya Period मौर्य काल
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693