7. अम्ल, भस्म और लवण (Acid, Base and Salt) MCQ Acid Base and Salt

1. अम्ल वह पदार्थ है जो-

(a) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है। 

(b) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है।

(c) प्रोटॉन देता हैं।

(d) OH आयन देता है।

2. भस्म वह पदार्थ है जो-

(a) प्रोटॉन देता है।

(b) प्रोटॉन ग्रहण करता है।

(c) इलेक्ट्रॉन देता है।

(d) इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करता है

3. अम्ल व भस्मों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते हैं-

(a) अम्ल 

(b) लवण

(c) ईस्टर

(d) अल्कोहल

4. उदासीनीकरण क्रिया में बनता है-

(a) अम्ल

(b) भस्म

(c) लवण

(d) लवण तथा जल

5. अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(a) लिटमस पत्र

(b) कोबाल्ट पत्र

(c) अमोनिया पत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

6. नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है-

(a) अम्ल 

(b) भस्म 

(c) क्षार 

(d) लवण

7. लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है-

(a) अम्ल

(b) भस्म

(c) लवण

(d) इनमें से कोई नहीं

8. जल में घुलनशील भस्म (Base) को कहते हैं-

(a) अम्ल

(b) क्षार

(c) लवण

(d) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) क्षार में साबुन जैसी चिकनाहट होती है।

(b) क्षार लाल लिटमस को नीला कर देता है

(c) सभी क्षार भस्म होते हैं किन्तु सभी भस्म क्षार नहीं होते

(d) उपर्युक्त सभी

10. सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते हैं-

(a) OH आयन 

(b) H+ आयन 

(c) इलेक्ट्रॉन 

(d) न्यूट्रॉन

MCQ Acid Base and Salt

11. भस्मों का स्वाद होता है-

(a) खारा 

(b) खट्टा

(c) मीठा

(d) स्वादहीन

12 भस्मों के जलीय घोल में कौन-सा आयन होता है?

(a) OH

(b) H+

(c) OH

(d) OH+

13. सभी लवण होते हैं-

(a) वैद्युत् अनपघट्य

(b) वैद्युत् अपघट्य

(c) स्थायी अपघट्य

(d) उदासीन

14. पी० एच० (pH) मान का निर्धारण किसने किया?

(a) लेवोजियर

(b) प्रिस्टले

(c) कैवेन्डिश

(d) सोरेन्सन

15. शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन सांद्रण का मान होता है-

(a) 10-7

(b) 10-5

(c) 10-10

(d) 10-14

16. अम्लीय घोल का pH मान होता है-

(a) 7

(b) 7 से कम 

(c) 7 से अधिक 

(d) 14

17. क्षारीय घोल का pH मान होता है-

(a) 7 से कम 

(b) 7 से अधिक 

(c) शून्य 

(d) 7

18. उदासीन घोल का pH मान होता है-

(a) 7 से कम 

(b) 7 से अधिक 

(c) 7

(d) 14

19. सभी अम्ल धातुओं से प्रतिक्रिया कर कौन-सी गैस निकालते हैं ?

(a) हाइड्रोजन 

(b) नाइट्रोजन 

(c) ऑक्सीजन

(d) क्लोरीन

20. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है ?

(a) 4.5-4.5 

(b) 6.45–6.55 

(c) 7.35–7.45 

(d) 8.25-8.35

21. दूध का pH मान होता है-

(a) 6.1 

(b) 6.6 

(c) 7.4 

(d) 8.0

22. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ऐसीटिक अम्ल से अधिक शक्तिशाली है, क्योंकि-

(a) इसमें हाइड्रोजन अणु की संख्या कम होती है।

(b) यह H* आयन उत्पन्न करने हेतु सम्पूर्ण आयनित हो जाता है

(c) इसमें क्लोरीन होता है

(d) इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है

MCQ Acid Base and Salt

23. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं,

कहलाते हैं-

(a) सामान्य लवण

(b) अम्ल लवण

(c) भास्मिक लवण

(d) मिश्रित लवण

24. निम्नलिखित में से कौन सामान्य लवण (Normal Salts) नहीं है?

(a) Na2SO4 

(b) NaHSO4 

(c) Na3PO4

(d) CaSO4

 25. जटिल लवण (Complex Salt) का उदाहरण है-

(a) K4 [Fe (CN)6]

(b) K2 [HgI4]

(c) [Ag (NH3)2Cl

(d) इनमें से सभी

26. मोहर लवण (Mohr Salt) है-

(a) सरल लवण 

(b) संकर लवण 

(c) द्विक लवण 

(d) जटिल लवण

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

हीन

सूची-1    सूची-II

A. सामान्य लवण  1. फिटकिरी (ऐलम)

B. अम्लीय लवण  2. बेरियम क्लोराइड

C. क्षारीय लवण  3. सोडियम बाइकार्बोनेट

D. द्विक लवण  4. फेरिक हाइड्रॉक्साइड

28. जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में होते हैं-

(a) सोडियम एवं क्लोरीन के प्राकृतिक अणु

(b) सोडियम के ऋणात्मक आयन एवं क्लोरीन के धनात्मक आयन

(c) सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन

(d) सोडियम क्लोराइड के अणु

29. ‘हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है’ यह सर्वप्रथम किसने

कहा?

(a) आर्हेनियस 

(b) ब्रॉन्सटेड

(c) डेवी

(d) लॉरी

30. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है-

(a) हाइग्रोस्कोपिक लवण

(b) एनहाइड्स लवण

(c) हाइड्रोफिलिक लवण

(d) हाइड्रोफोबिक लवण

MCQ Acid Base and Salt

31. ताजे दूध का pH है। जब यह खट्टा हो जाता है, तो pH-

(a) <6 हो जाता है

(b) वही रहता है, अर्थात् 6

(c) >6 हो जाता है

(d) उदासीन हो जाता है, अर्थात् 7

32. pH मूल्यांक दर्शाता है-

(a) निगेटिव से फोटो बनाने में काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता

(b) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक

(c) भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक 

(d) दूध की शुद्धता का मूल्यांक

33. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है-

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय 

(c) उदासीन

(d) रंगीन

34. H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया

जा सकता है-

(a) लाल लिटमस द्वारा

(b) नीले लिटमस द्वारा

(c) Na2CO3

(d) जलीय HCl द्वारा

35. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय लवण है ?

(a) HCIO 

(b) AgBr

(c) HFN

(d) H2CO3

36. निम्न में किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है?

(a) Na2CO3

(b) NaHCO3

(c) Na2CO3 10H2O

(d) उपर्युक्त सभी 

37. जलीय विलयन की अम्लता के परीक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया

जाता है

(a) हाइग्रोमीटर 

(b) ऐसिडमीटर 

(c) pH मीटर 

(d) ऐमीटर

38. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुइस अम्ल नहीं है ?

(a) AICI3

(b) BF3

(c) NH3

(d) FeCl3

39. शुद्ध जल का pH है-

(a) 0

(b) 1

(c) 7

(d) 14

MCQ Acid Base and Salt

पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रेडियोसक्रियता
समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक
रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण एवं अवकरण(Oxidation and Reduction)

MCQ Acid, Base and Salt

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Oxidation and Reduction
MCQ Properties of Gases

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *