13. अधातुएं और उनके यौगिक (Non-metals & their Compounds) MCQ Non-metals And Compounds
1. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी-
(a) चार्ल्स
(b) केवेन्डिश
(c) प्रीस्टले
(d) बॉयल
2. किस तत्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
3. कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
4. सामान्यतः निम्न में किसे ‘भविष्य का ईधन’ कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इथेनॉल
5. वह तत्व जो अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
6. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है-
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजनच्
(d) क्लोरीन
7. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
8. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) ओजोन
9. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) इट्रियम
10. ट्राइटियम किसका समस्थानिक है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) नाइट्रोजन
11. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल (Hydrochloric
acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है?
(a) Al
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn
12. जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है ?
(a) ऑक्सीजन गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) जल गैस
13. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है-
(a) जल
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) ईथर
14. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त
होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन
15. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा ‘वनस्पति घी’ में परिवर्तित किया
जा सकता है?
(a) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) आसवन द्वारा
(d) उपचयन द्वारा
16. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के बड़े खंडों को कौन अवशोषित करेगा?
(a) पैलेडियम का कोलॉइडी विलयन
(b) कोलॉइडी फेरिक हाइड्रॉक्साइड
(c) परिष्कृत विभाजित प्लेटिनम
(d) परिष्कृत विभाजित निकिल
17. पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती है। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन कहलाती है-
(a) अवशोषित हाइड्रोजन
(b) अधिधारित हाइड्रोजन
(c) क्रियाशील हाइड्रोजन
(d) परमाणवीय हाइड्रोजन
18. जल एक उत्कृष्ट विलायक है, क्योंकि इसके अणु-
(a) हल्के भार वाले हैं
(b) उदासीन हैं
(c) अत्यधिक ध्रुवीय है
(d) अध्रुवीय है
19. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 2:1
(c) 1:2
(d) 8:1
20. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 8:1
(c) 1:2
(d) 2:1
21. शुद्ध जल होता है-
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
22. शुद्ध जल का pH मान होता है-
(a) 2
(b) 7
(c) 9
(d) 14
MCQ Non-metals And Compounds
23. जल का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता है ?
(a) 0°C
(b) 4°F
(c) 4K
(d) 4°C
24.0°C से 100°C तक गर्म करने पर पानी का घनत्व-
(a) 4°C तक बढ़ता है और फिर घटता है
(b) 4°C तक घटता है और फिर बढ़ता है
(c) तापमान बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता है
(d) तापमान बढ़ने के साथ-साथ घटता है
25. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?
(a) ध्रुवीय सहसंयोजी आबंधन
(b) हाइड्रोजन आबंधन
(c) वाण्डरवाल्स आकर्षण
(d) द्विध्रुवी रोधन
26. जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) 02
(b) CO.
(c) HO
(d) CH,
27. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है?
(a) 71%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 29%
28. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक-
(a) बढ़ जाएँगे
(b) घट जाएँगे
(c) क्रमशः बढ़ और घट जाएँगे
(d) क्रमशः घट और बढ़ जाएँगे
29. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है-
(a) सोडियम क्लोराइड द्वारा
(b) क्लोरीन द्वारा
(c) पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
(d) सोडियम सल्फेट द्वारा
30. पोटैशियम परमैंगनेट जल को-
(a) कीटाणु रहित बना देता है
(b) स्वादिष्ट बनाता है
(c) पारदर्शक बनाता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बनाता है
31. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का चालक है?
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन
32. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
(a) आसवन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) वाष्पन द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
33. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक लवण युक्त होता है, क्योंकि-
(a) नदियाँ अपने साथ लवण बहाकर लाती है।
(b) समुद्र के अन्दर लवण की चट्टानें हैं।
(c) समुद्र के आस-पास का वातावरण लवण युक्त होता है।
(d) समुद्र में रहने वाले जीव-जन्तु लवण उत्पन्न करते हैं।
34. जल की अस्थायी कठोरता किसकी मौजूदगी के कारण होती है ?
(a) कैल्सियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
(b) कैल्सियम और मैग्नीशियम के सल्फेट
(c) कैल्सियम और मैग्नीशियम के नाइट्रेट
(d) कैल्सियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड
35. निम्नलिखित में से क्या जल की स्थायी कठोरता का कारण है?
(a) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
36, केतली में पानी को उबालने पर उसकी आन्तरिक परत पर सफेद पदार्थ की एक
परत जम जाती है-
(a) सोडियम क्लोराइड की
(b) कैल्सियम क्लोराइड की
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड की
(d) Caa Mg के कार्बोनेट्स की
37, एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिएक्टर को ठंडा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना
MCQ Non-metals And Compounds
38. न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है।
भारी जल-
(a) खनिज समृद्ध जल होता है
(b) ओजोनीकृत जल होता है
(c) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता है
(d) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
39. भारी जल है-
(a) HO
(b) HO
(c) D.O
(d) CHO
40. भारी जल का अणु भार है-
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
41. पानी में क्या होने पर उसे भारी पानी कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
(b) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
(c) हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
(d) ऑक्सीजन परमाणुओं की अणु संख्या
42. भारी जल एक प्रकार का-
(a) शीतलक है
(b) मन्दक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है
43. बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
44. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
45. कार्बन (Carbon) है एक-
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) यौगिक
46. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक
47. कार्बन परमाणु में होते हैं-
(a) 6e, 6p तथा 12n
(b) 6e, 6p तथा 6n
(c) 6e, 12p तथा 6n
(d) 120, 6p तथा 6n
48. हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक निम्नलिखित में से किस तत्व द्वारा
बनाये जाते हैं?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) सिलिकॉन
49. एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते हैं-
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) अपरूप
50. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है-
(a) बहुलीकरण
(b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) अपरूपता
51. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं?
(a) सिलिकॉन
(b) सेलिनियान
(c) कार्बन
(d) टिन
MCQ Non-metals And Compounds
52. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं
53. हीरे के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. इसे प्रकाश परावर्तित करने की इसकी योग्यता के कारण गहनों में रत्न की तरह प्रयुक्त किया जाता है।
2. यह विधुत का सुचालक है।
3. इसे काँच, संगमरमर पत्थर और अन्य कठोर पदार्थों को काटने के लिए प्रयोग किया जाता है।
4. इसे शैलों के वेधन के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 4
54. निम्न में से कौन मूल तत्व है?
(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर
55. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है ?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) चारकोल
(d) फुलेरिन
56. निम्न में से सबसे सख्त कौन है?
(a) हीरा
(b) ग्लास
(c) क्वार्ट्स
(d) प्लेटिनम
57. हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है?
(a) शुद्धता
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
58. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
(a) काजल
(b) हेमाटाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) चारकोल
59. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा और विद्युत् का सुचालक है?
(a) हीरा
(b) एन्थ्रासाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) ग्रेफाइट
60. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) फॉस्फोरस
(b) चारकोल
(c) ग्रेफाइट
(d) गंधक
MCQ Non-metals And Compounds
61. शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है-
(a) ताँबे की
(b) ग्रेफाइट की
(c) जस्ते की
(d) पीतल की
62. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा स्नेहक है?
(a) हीरक चूर्ण
(b) ग्रेफाइट चूर्ण
(c) गलित कार्बन
(d) कार्बन और लौह की मिश्रधातु
63. न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है-
(a) साधारण जल
(b) ग्रेफाइट
(c) यूरेनियम
(d) रेडियम
64. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
(a) मानवों की आयु का
(b) पृथ्वी की आयु का
(c) चट्टानों की आयु का
(d) जीवाश्मों की आयु का
65. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है-
(a) काष्ठ चारकोल
(b) चीनी का चारकोल
(c) एनीमल चारकोल
(d) नारियल का चारकोल
66. रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) एल०पी०जी०
(d) सी०एन०जी०
67. वह तत्व जिसमें सर्वाधिक श्रृंखलन गुण दिखायी देता है-
(a) C
(b) Si
(c) Ge
(d) Pb
68. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?
(a) उच्च मूल्य
(b) अपवर्तनांक
(c) अति कठोरता
(d) कुचालकता
MCQ Non-metals And Compounds
69. कार्बोरेन्डम निमनलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
(a) कैल्सियम कार्बोइड
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) सिलिकॉन कार्बाइड
(d) सिलिकॉन ऑक्साइड
70. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है?
(a) बिटुमिनस
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) एन्यासाइट
71. निम्नलिखित में से किसको भूरा कोयला कहा जाता है?
(a) एन्ट्रासाइट
(b) बिटुमिनस
(c) कोक
(d) लिग्नाइट
72. मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्ट्रासाइट
(d) बिटुमिनस
73. कोयला निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्ट्रासाइट
74. सामान्य किस्म का कोयला है-
(a) एन्ट्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) पीट
75. उच्च कोटि का कोयला है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्ट्रासाइट
(d) बिटुमिनस
MCQ Non-metals And Compounds
76. विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला होता है-
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) पीट
(d) एन्यासाइट
77. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उत्पन्न करने वाली गैस होती है-
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
78. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मार्श गैस
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
79. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
80. कार्बन मोनोक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित
करती है?
(a) पाचन क्रिया को
(b) लिवर की कार्यशीलता को
(c) किडनी की कार्यशीलता को
(d) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
81. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
82. निम्नलिखित में से कौन-सा गैस मानव रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ अनुक्रमणीय
जटिल बनाता है?
(a) CO2
(b) N2
(c) CO
(d) CH
83. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है-
(a) 0.003%
(b) 0.03%
(c) 0.13%
(d) 30%
84. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है?
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
85. मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO, गैस कम होती है, वह है-
(a) उठोरकता
(b) इलेक्ट्रोलिसिस
(c) संकलन
(d) प्रकाश-संश्लेषण
86. प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) अमोनिया
87. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
(b) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
(c) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(d) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
88. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है-
(a) कार्बोलिक अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) कार्वोमिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
89. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है.
(a) निऑन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
90. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
91. बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है ?
(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) CO2
(d) SO2
92. मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत निम्नलिखित गैसों में से कौन उपस्थित रहता है ?
(a) Co,
(b) CO
(c) NO
(d) N2
93. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है-
(a) ऑक्सीजन
(b) अमोनिया
(c) Co.
(d) SO.
94. शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है ?
(a) अमोनिया
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
95. गेहूँ के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से वह स्पंजी तथा कोमल हो
जाती है, क्योंकि-
(a) यीस्ट कोमल होने के कारण आटे को कोमल बना देती है।
(b) उत्पन्न CO, रोटी को स्पंजी बना देती है।
(c) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देता है।
(d) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है।
MCQ Non-metals And Compounds
96. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा ‘हरित घर प्रभाव’ में योगदान करता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(b) अमोनिया और ओजोन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन टेट्राफ्लुओराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
97. ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन परऑक्साइड
98. सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाला मुख्य पदार्थ कौन है?
(a) सिलिकॉन
(b) चाँदी
(c) सोडियम
(d) कार्बन
99. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(a) सिलिकॉन
(b) प्लेटिनम
(c) एबोनाइट
(d) ताँबा
100. सिलिकॉन क्या है ?
(a) चालक
(b) अर्द्धचालक
(c) विद्युतरोधक
(d) कुचालक
101. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है-
(a) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
(b) सोडियम सिलिकेट
(c) सिलिकॉन हाइड्राइड
(d) सिलिकॉन कार्बाइड
102. क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है?
(a) कैल्सियम सल्फेट से
(b) कैल्सियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से
103. कांच क्या है?
(a) अतिशीतित तरल
(b) क्रिस्टलाइन ठोस
(c) तरल क्रिस्टल
(d) इनमें से कोई नहीं
104. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है ?
(a) सिलिका
(b) सोडियम बोरेट
(c) कैल्सियम सिलिकेट
(d) सोडियम सिलिकेट
105. सिलिका जेल से भरी एक छोटी थैली गोलियों की अथवा चूर्ण रूप की औषधि
की बोतलों में अक्सर पायी जाती है क्योंकि सिलिका जेल
(a) जीवाणुओं को नष्ट करती है।
(b) कीटाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट करती है।
(c) बोतल में उपस्थित सभी गैसों को सोख लेती है।
(d) नमी सोखती है।
106. निम्नतर वायुमंडल में गैसों की सर्वाधिक मात्रा किससे मिलकर बनती है?
(a) H
(b) CO
(c) 0.
(d) Na
107. नाइट्रोजन गैस है-
(a) हवा से भारी
(b) हवा से हल्की
(c) हवा के बराबर
(d) सभी असत्य है
108. जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह-
(a) और तेज जलती है
(b) अपरिवर्तित रहती है
(c) बुझ जाती है
(d) धीमे जलती है
109. कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है-
(a) द्रव अमोनिया में
(b) द्रव ऑक्सीजन में
(c) द्रव नाइट्रोजन में
(d) द्रव हाइड्रोजन में
110. वायु का मुख्य संघटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
111. फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
112. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
113. नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) कैवेन्डिश
(d) रैमजे
114. क्रायोजेनिक द्रव है-
(a) द्रव नाइट्रोजन
(b) द्रव अमोनिया
(c) शुष्क बर्फ
(d) द्रव SO2
115. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में
आवश्यकता होती है?
(a) कैल्सियम
(b) नाइट्रोजन
(c) लौह
(d) फॉस्फोरस
116. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है ?
(a) CO
(b) नाइट्रोजन
(c) आर्गन
(d) ऑक्सीजन
MCQ Non-metals And Compounds
117. नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक है-
(a) NCl
(b) NO
(c) NHS
(d) NF
118. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक
होती है?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम नाइट्रेट
(c) अमोनियम सल्फेट
(d) कैल्सियम नाइट्रेट
119. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(a) NO
(b) NO
(c) NO.
(d) NO
120. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न
होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) मिथेन
121. तड़ित के कारण निम्न में से कौन-सी प्रतिक्रिया होती है?
(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाती है जो वर्षा बन जाती है।
(b) पानी का ठोस रूप वाष्प अवस्था में बदल जाता है।
(c) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।
(d) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन तेजी से प्रतिक्रिया करके अमोनिया बनाती है।
122. एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया
गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे हृदय रोग
की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है।
इसकी खोज पर वैज्ञानिकों को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी
प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
123. हास्य गैस है-
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
124. अम्ल वर्षा (Acid rain) इसके कारण होती है-
(a) SO, और NO,
(b) NO, और ,
(c) CO और CO,
(d) SO, और 0.
125. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है?
(a) अम्ल वर्षा
(b) विश्वव्यापी तापन
(c) रेडियोधर्मिता
(d) जीवाण्विक क्रिया
126. अमोनिया में उपस्थित होता है-
(a) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन
(c) सल्फर व क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन व सल्फर
127. हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) सोडियम कार्बोनेट
128. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक (Catalyst) का उपयोग
किया जाता है?
(a) लोहा
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) एलुमिना
129. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है ?
(a) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंधरहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
130. जल में आसानी से घुलनशील है-
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन
MCQ Non-metals And Compounds
131. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
(a) नियॉन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रिऑन
132. अश्रु गैस (Tear gas) है-
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
133. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किये
जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है-
(a) अमोनिया का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(d) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
134. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में
लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद
धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है-
(a) SO2
(b) NO
(c) NH4
(d) Co
135. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएँ है-
(a) उच्च दाब व निम्न ताप
(b) उच्च दाब व उच्च ताप
(c) निम्न दाब व निम्न ताप
(d) निम्न दाब व उच्च ताप
136. एक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?
(a) सान्द्र HNO, और सान्द्र HCI
(b) सान्द्र HNO, और सान्द्र H,SO.
(c) तनु HCI और तनु HNOS
(d) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
137. सोना किस अम्ल में घुल जाता है ?
(a) नाइट्रिक अम्ल में
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल में
(d) अम्लराज में
138. एक्वारेजिया सान्द्र HNO में किसको मिलाकर बनाया जाता है ?
(a) सान्द्र H.SO
(b) सान्द्र H,PO,
(c) सान्द्र HCI
(d) सान्द्र HBr
139, फॉस्फोरस का अणु सूत्र है-
(a) PI
(b) P2
(c) P3
(d) PA
140. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है-
(a) पीला फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) बैंगनी फॉस्फोरस
(d) काला फॉस्फोरस
141, फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है-
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) पीला या श्वेत फॉस्फोरस
(c) काला फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस
142. पीले फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है-
(a) कैरोसिन तेल में
(b) जल में
(c) पेट्रोल में
(d) हवा में
143, दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है-
(a) सफेद फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सेलिनियम
144. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है-
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम सिलिकेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम फॉस्फोराइट
145. फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ?
(a) श्वेत फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिन्दूरी फॉस्फोरस
146, श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है-
(a) फॉस्जीन
(b) फॉस्फीन
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
147. मानव अस्थि का मुख्य तत्व है-
(a) Ca
(b) P
(c) Fe
(d) Zn
148. पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि
यह भरपूर होता है-
(a) नाइट्रोजन से
(b) फॉस्फोरस से
(c) सोडियम से
(d) पोटैशियम से
MCQ Non-metals And Compounds
149. माचिस की तीली के सिरे पर निम्नलिखित में से क्या लगा होता है?
1. सरेस व काँच का पाउडर
2. सफेद फॉस्फोरस
3. एण्टिमनी ट्राइसल्फाइड
4. पोटैशियम क्लोरेट
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1,3 एवं 4
(b) 2,3 एवं 4
(c) 1,2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
150. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया
जाता है?
(c) PCl
(d) PCI
(a) PH,
(b) PH,
151. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
(a) 21%
(b) 100%
(c) 1%
(d) 78%
152, ऑक्सीजन की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड
(b) कैवेन्डिश
(c) डेवी
(d) प्रीस्टले
153. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज
(d) सिलिकॉन
154. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है?
(a) लोहा
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
155, मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से आती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) धातुओं के ऑक्साइड
(d) भूमि से अवशोषित कार्बोनेट्स
156. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं?
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(d) ऑक्सीजन तथा आर्गन
157. निम्नलिखित में से क्या जलने में सहायक होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
MCQ Non-metals And Compounds
158. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसों का मिश्रण
होता है-
(a) ऑक्सीजन एवं हीलियम
(c) ऑक्सीजन एवं आर्गन
(b) नाइट्रोजन एवं आर्गन
(d) ऑक्सीजन एवं co.
159. ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर वह-
(a) वह बुझ जाती है
(b) वह बुझ जाती है और गैस जलने लगती है
(c) वह तेजी से प्रज्ज्वलित हो जाती है
(d) वह और गैस दोनों जलते हैं।
160. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
161. ऑक्सीजन और ओजोन हैं-
(a) ऐलोट्रोप्स
(b) आइसोटोप्स
(c) आइसोमर्स
(d) आइसोबार्स
162. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
163. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
(a) ओजोन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
164. निम्नलिखित में से किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत
का क्षरण होता है?
(a) ग्रीन हाऊस गैस
(b) हाइड्रो फ्लोरो कार्बन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
165. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
166. सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में निम्नलिखित पदार्थ विसर्जित करते हैं ?
(a) NOx
(b) SOx
(c) CO2
(d) H2
167. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
(a) ओजोन
(b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलियम
168. पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है ?
(a) एक्स-रे से
(b) पराबैंगनी किरणों से
(c) गामा किरणों से
(d) अवरक्त किरणों से
169. ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है ?
(a) सड़े अंडे की तरह
(b) सड़े माँस की तरह
(c) सड़ी मछली की तरह
(d) सरसों तेल की तरह
170. गंधक (सल्फर) का अणुसूत्र
(a) S
(b)S
(c) S.
(d) SS
171. गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 5
MCQ Non-metals And Compounds
172. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्व है-
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
173. रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करके उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया को
क्या कहा जाता है?
(a) वल्कनीकरण
(b) त्वरण
(c) सल्फोनेशन
(d) गैल्वोनाइजेशन
174. रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-
(a) सल्फर
(b) ब्रोमीन
(c) सिलिकॉन
(d) फॉस्फोरस
175. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित
में से क्या मिलाया जाता है?
(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) ब्रोमीन
176. उबलती हुई गन्धक को ठंडे जल में डालने पर प्राप्त होता है-
(a) प्रिज्मीय गन्धक
(b) दूधिया गन्धक
(c) एकनताक्ष गन्धक
(d) प्लास्टिक गन्धक
177. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है
तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
178. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका
पड़ जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
179. पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित
करने पर घोल का रंग हो जाता है-
(a) गुलाबी
(b) हरा
(c) नीला
(d) नारंगी
180. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्लवर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) प्रोपेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
181. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ?
(a) CO2
(b) CO
(c) CH,
(d) SO2
182, वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है?
(a) CO.
(b) SO.
(c) CO
(d) NHÀ
183. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
184. अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है-
(a) पीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) गुलाबी
185. सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल कहलाता है-
(a) म्यूरेटिक अम्ल
(b) कैरो अम्ल
(c) ऑयल ऑफ विट्रिऑल
(d) ओलियम
186. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल
होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
187. रसायनों का सम्राट् (King of Chemicals) कहलाता है-
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) नाइट्रस अम्ल
188. कसीस का तेल (Oil of Vitriol) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
189. ओलियम (Oleum) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
190, सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन की विधि है-
(a) लेड कक्ष विधि
(b) सम्पर्क विधि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
191. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
192 बैटरियों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड
(b) नाइट्रिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) एसीटिक एसिड
193. लेड संचायक बैटरी के आवेशित होने पर क्या होता है ?
(a) SO, बनता है
(b) लेड सल्फेट की खपत होती है
(c) लेड बनता है
(d) सल्फ्यूरिक एसिड की खपत होती है
194. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) मूल रसायन’ माना जाता है?
(a) H.CO.
(d) HCI
195. तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है-
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) सल्फर ट्राइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
MCQ Non-metals And Compounds
196. अम्ल वर्षा में साधारणतया निम्नलिखित में से किसकी अधिकता होती है ?
(a) कार्बोलिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
197. शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध रूप में प्राप्त होता है?
(a) जल
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
198. कार्बन अथवा ग्रेफाइट शलाकाओं का प्रयोग परमाणु रिएक्टरों में नाभिकीय
विखण्डन प्रक्रम द्वारा धारणीय नाभिकीय श्रृंखला अभिक्रिया के लिए विमन्दकों
के रूप में किया जाता है। इस प्रक्रम में-
(a) न्यूट्रॉन शीघ्रता से बनते हैं
(b) प्रोटॉन शीघ्रता से बनते हैं
(c) न्यूट्रॉन धीरे-धीरे बनते हैं
(d) प्रोटॉन धीरे-धीरे बनते हैं
199. चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है। इस प्रक्रिया में चीनी का-
(a) ऑक्सीकरण हो जाता है
(b) अवकरण हो जाता है
(c) निर्जलीकरण हो जाता है
(d) सल्फोनीकरण हो जाता है।
200. कैरो अम्ल (Caro’s acid) के नाम से जाना जाता है
(a) H.SOF
(b) H,SO.
(c) HS,O,
(d) HS,08
201. मार्शल अम्ल (Marshall’s acid) के नाम से जाना जाता है-
(a) H,SOF
(b) HS,O,
(c) HS.O8
(d) HSO.
202. कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
203. टेफ्लॉन (Teflon) में पाया जाने वाला हैलोजन है-
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
204. निम्नलिखित में से कौन हैलोजन परिवार का सदस्य नहीं है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) मोरफीन
(d) ब्रोमीन
205. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है-
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
206. हैलोजन तत्व है-
(a) Na, K, Rb,Cs, Fr
(b) F, Cl, Br, I, At
(c) Be, Mg, Ca, Sr, Ba
(d) He, Ne, Ar, K, Xe
207. क्लोरीन की परमाणु संख्या है-
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 17
208. निम्न में से किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं ?
(a) H2
(b) SO2
(c) N2
(d) Cl,
209. ‘क्लोरीनन’ (chlorination) है-
(a) क्लोराइडों को क्लोरीन में रूपांतरित करने की प्रक्रिया
(b) संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
(c) एक रासायनिक अभिक्रिया जिसमें क्लोरीन बनती है
(d) क्लोरीन युक्त लवण (नमक) का निर्माण
210. निम्नलिखित में से किसका उपयोग विरंजन में किया जाता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
211. किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
212. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(a) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन
213. समुद्री शैवाल में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है ?
(a) ऑर्गन
(b) आयोडीन
(c) वेनेडियम
(d) सल्फर
214. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है ?
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
MCQ Non-metals And Compounds
215. थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनीकृत नमक
साधारणतया निम्नलिखित में से किस रूप में दिया जाता है ?
(a) पोटैशियम आयोडेट
(b) सोडियम आयोडेट
(c) मैग्नीशियम आयोडेट
(d) पोटैशियम आयोडाइड
216. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया
करता है-
(a) दृश्य प्रकाश से
(b) काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(c) काँच की ऐलुमिनियम ऑक्साइड से
(d) काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
217. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है-
(a) गैलिक अम्ल
(b) पिक्रिक अम्ल
(c) म्यूरिएटिक अम्ल
(d) क्लोरिक अम्ल
218. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है-
(a) HCl
(b) HBr
(c) HI
(d) HF
219. ग्लास (कांच) किसमें घुलनशील होता है ?
(a) H.SO.
(b) HCION
(c) HNOS
(d) HF
220. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-
(a) मैंगनीज
(b) क्लोरीन
(c) एस्टैटीन
(d) मैग्नीशियम
221. अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया नहीं करती है, क्योंकि-
(a) एक परमाणवीय है
(b) इनके परमाणुओं का आकार बहुत छोटा है
(c) यह अधिक मात्रा में नहीं पायी जाती है
(d) इनमें पूर्णतः युग्मित स्थायी कोश है
222. किसी अक्रिय गैस के परमाणु की बाह्य कक्षा-
(a) में एक इलेक्ट्रॉन होता है।
(b) में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(c) पूर्ण होती है।
(d) में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं।
223. उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय है, क्योंकि-
(a) उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थायी होता है।
(b) उनका आयनन विभव अधिक होता है।
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
224. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) प्रीस्टले
(b) रैम्जे
(c) शीले
(d) कैवेन्डिश
225. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) नीऑन
226. हीलियम के नाभिक में होता है-
(a) एक प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(b) केवल एक प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(d) केवल दो प्रोटॉन
227. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में
भरने में उपयोग में लाया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) COR
(c) मिथेन
(d) हीलियम
228. साधारणतया द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्न में से
कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है?
(a) जल
(b) द्रव नाइट्रोजन
(c) द्रव हीलियम
(d) पेट्रोल
229. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 18
230. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-सी गैस के
मिश्रण का उपयोग करते हैं?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) आर्गन
(d) हीलियम
231. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि-
(a) अपेक्षाकृत सस्ता है
(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है
(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है
(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
232. विज्ञापन साइनबोर्डी और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने
वाली गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन
(d) निऑन
233. ट्यूब लाइट में सामान्यतः गैस भरी होती है-
(a) आर्गन + फॉस्फीन
(b) पारे की वाष्प + आर्गन
(c) आर्गन + मिथेन
(d) पारे की वाष्प + हीलियम
234. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) अक्रिय गैस
235. एक विद्युत् बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) वायु
(c) आर्गन
(d) नाइट्रोजन
236. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है-
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) क्रिप्टॉन
237. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है?
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) रेडॉन
238. कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
(a) हीलियम
(b) जीनॉन
(c) क्रिप्टॉन
(d) ऑर्गन
239. हीलियम की खोज किसने की थी?
(a) हेनरी केवेन्डिश
(b) लोकेयर
(c) शीले व प्रीस्टले
(d) बर्जीलियस
240. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है
(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) क्रिप्टॉन
(d) रेडॉन
MCQ Non-metals And Compounds
241. हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) निकिल
(d) जस्ता
242. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?
(a) जीवाश्म
(b) पौधे
(c) चट्टानें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
243. निम्नलिखित अधातु तत्व में धात्विक चमक होती है-
(a) सल्फर
(b) फॉस्फोरस
(c) आयोडीन
(d) बोरॉन
244. ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है-
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर
245. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(a) हेनरिक हर्ट्ज
(b) एच० सी० यूरे
(c) जी० मेण्डल
(d) जोसेफ प्रीस्टले
246. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
247. निम्न में से कौन सा अर्द्धचालक है?
(a) प्लास्टिक
(b) एलुमिनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम
248. तापीय विद्युत् केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक
(a) HS
(b) NHA
(c) NO2
(d) SOR
249. दियासलाई की नोक में होता है-
(a) फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
250. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं-
(a) अपरूप
(b) समाकृतिक
(c) आइसोमर
(d) आइसोबार
251, वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी
प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?
(a) जल अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) हाइड्रोजनीकरण
(d) ओजोन अपघटन
252. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती है ?
(a) वियोजन
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण
(d) आयनन
253. वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पायी जाती है?
(a) यह अतिज्वलनशील होती है
(b) यह सबसे हल्की गैस होती है
(c) पौधे इसका अवशोषण कर लेते हैं
(d) यह तुरन्त ऑक्सीजन के साथ मिलकर पानी बना देती है।
254. यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान-
(a) वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा
(b) वर्तमान से अधिक हो जाएगा
(c) वर्तमान से कम हो जाएगा
(d) वही रहेगा
255. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाऊस गैस कौन-सी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) फ्रिऑन
256, बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) हाइड्रोफ्लुओरिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) सल्फ्यूरस एसिड
257. जल का शुद्धतम रूप है-
(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) भौम जल
(d) आसुत जल
258. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं हैं?
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) यूरिया
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) सुपर फॉस्फेट
259. शैम्पेन और सोडा में बुलबुले होते हैं-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
MCQ Non-metals And Compounds
260. H,SO, का प्रयोग किस रूप में नहीं किया जा सकता ?
(a) शुष्कन कारक
(b) निर्जलीकारक
(c) रोगाणुनाशी
(d) खाद्य परिरक्षण
261. जब कठोर जल पूर्णतः वाष्पीकृत हो जाता है, तब पात्र में सफेद ठोस बचा रह
जाता है। यह निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
1. Ca और Mg के कार्बोनेट
2. Ca और Mg के सल्फेट
3. Ca और Mg के क्लोराइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
262. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता
है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन गैस
263. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम
(d) नाइट्रोजन
264. बारूद एक मिश्रण होता है-
(a) बालू और TNT का
(b) TNT और चारकोल का
(c) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
(d) सल्फर, बालू और चारकोल का
265. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है-
(a) ईंधन के रूप में
(b) स्नेहक के रूप में
(c) विमंदक के रूप में
(d) विद्युतरोधी के रूप में
266. जब शुष्क KNO, में सान्द्र H,SO, मिलाया जाता है, तो भूरा धुआँ निकलता
है। यह धुआँ होता है-
(a) SO, का
(b) SO,का
(c) NO, का
(d) NO का
267. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में
लाया जाता है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
268. पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग
किया जाता है?
(a)
(b) 14
(c) H
(d)018
92
U235
269. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है?
(a) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
270. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
271. सामान्य अग्निशामक में कार्बन डाइऑक्साइड किसकी अभिक्रिया के कारण उत्पन्न होती है?
(a) सोडियम कार्बोनेट और तनु HCI
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट और तनु H,SO.
(c) चूना पत्थर और तनु H.SO.
(d) मार्बल पाउडर और तनु HCl
272. आग बुझाने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
273. इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है ?
(a) क्राउन काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) फ्लिन्ट काँच
(d) फाइबर काँच
274. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नियॉन
(d) ऑर्गन
275. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती है, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का
सुचालक है, क्योंकि-
(a) यह कार्बन का एक प्रतिरूप है
(b) इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
(c) यह भंगुर है
(d) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है
276.बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है-
(a) Kr
(b) Ar (
(c) He
(d) Ne
277. निम्नलिखित अम्लों में से कौन-सा खनिज अम्ल है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल
278. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) इनमें से कोई नहीं
279. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है ?
(a) अमोनिया
(b) आइसक्रीम
(c) लकड़ी
(d) काँच
280. स्फटिक (Quartz) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) चूना पत्थर का
(b) काँच का
(c) सिलिका का
(d) ऐलुमिना का
281. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है-
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) CO2
MCQ Non-metals And Compounds
282. नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के उत्पादक का मुख्य स्रोत है-
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
283. हास्य गैस का रासायनिक फार्मूला है-
(a) NO
(b) NO
(c) NO2
(d) NO3
284. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी
है ?
(a) मिथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जलवाष्प
MCQ Non-metals And Compounds
285. निम्न में से कौन हरित गृह गैस है | हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) मिथेन
(d) उपर्युक्त सभी
286. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है-
(a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
(c) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम
(d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर
287. सूखी बर्फ क्या है?
(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) द्रव कार्बन डाइऑक्साइड
(c) बर्फ के क्यूब और बुरादा
(d) बर्फ के क्यूब और नमक
288, प्रदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) वर्षा
(c) नाइट्रोजन
(d) हवा
289. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
290. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(d) हाइड्रोजन
291. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) हीलियम
292. यीस्ट (Yeast) मिलाने पर गुंथे हुए आटे (आटे, पानी, इत्यादि का मिश्रण) के
उठने का क्या कारण है?
(a) ताप में वृद्धि
(b) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
(c) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
293. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आमतौर पर वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
294. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है-
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
MCQ Non-metals And Compounds
295. पौधे नाइट्रोजन को निम्नलिखित रूप में लेते हैं-
(a) नाइट्रेट्स
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्राइट
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
296. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
13. अधातुएं और उनके यौगिक (Non-metals & their Compounds) MCQ Non-metals And Compounds
1. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी-
(a) चार्ल्स
(b) केवेन्डिश
(c) प्रीस्टले
(d) बॉयल
2. किस तत्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
3. कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
4. सामान्यतः निम्न में किसे ‘भविष्य का ईधन’ कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इथेनॉल
5. वह तत्व जो अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
6. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है-
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजनच्
(d) क्लोरीन
7. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
8. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) ओजोन
9. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) इट्रियम
10. ट्राइटियम किसका समस्थानिक है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) नाइट्रोजन
11. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल (Hydrochloric
acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है?
(a) Al
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn
12. जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है ?
(a) ऑक्सीजन गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) जल गैस
13. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है-
(a) जल
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) ईथर
14. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त
होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन
15. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा ‘वनस्पति घी’ में परिवर्तित किया
जा सकता है?
(a) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) आसवन द्वारा
(d) उपचयन द्वारा
16. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के बड़े खंडों को कौन अवशोषित करेगा?
(a) पैलेडियम का कोलॉइडी विलयन
(b) कोलॉइडी फेरिक हाइड्रॉक्साइड
(c) परिष्कृत विभाजित प्लेटिनम
(d) परिष्कृत विभाजित निकिल
17. पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती है। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन कहलाती है-
(a) अवशोषित हाइड्रोजन
(b) अधिधारित हाइड्रोजन
(c) क्रियाशील हाइड्रोजन
(d) परमाणवीय हाइड्रोजन
18. जल एक उत्कृष्ट विलायक है, क्योंकि इसके अणु-
(a) हल्के भार वाले हैं
(b) उदासीन हैं
(c) अत्यधिक ध्रुवीय है
(d) अध्रुवीय है
19. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 2:1
(c) 1:2
(d) 8:1
20. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 8:1
(c) 1:2
(d) 2:1
21. शुद्ध जल होता है-
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
22. शुद्ध जल का pH मान होता है-
(a) 2
(b) 7
(c) 9
(d) 14
MCQ Non-metals And Compounds
23. जल का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता है ?
(a) 0°C
(b) 4°F
(c) 4K
(d) 4°C
24.0°C से 100°C तक गर्म करने पर पानी का घनत्व-
(a) 4°C तक बढ़ता है और फिर घटता है
(b) 4°C तक घटता है और फिर बढ़ता है
(c) तापमान बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता है
(d) तापमान बढ़ने के साथ-साथ घटता है
25. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?
(a) ध्रुवीय सहसंयोजी आबंधन
(b) हाइड्रोजन आबंधन
(c) वाण्डरवाल्स आकर्षण
(d) द्विध्रुवी रोधन
26. जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) 02
(b) CO.
(c) HO
(d) CH,
27. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है?
(a) 71%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 29%
28. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक-
(a) बढ़ जाएँगे
(b) घट जाएँगे
(c) क्रमशः बढ़ और घट जाएँगे
(d) क्रमशः घट और बढ़ जाएँगे
29. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है-
(a) सोडियम क्लोराइड द्वारा
(b) क्लोरीन द्वारा
(c) पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
(d) सोडियम सल्फेट द्वारा
30. पोटैशियम परमैंगनेट जल को-
(a) कीटाणु रहित बना देता है
(b) स्वादिष्ट बनाता है
(c) पारदर्शक बनाता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बनाता है
31. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का चालक है?
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन
32. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
(a) आसवन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) वाष्पन द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
33. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक लवण युक्त होता है, क्योंकि-
(a) नदियाँ अपने साथ लवण बहाकर लाती है।
(b) समुद्र के अन्दर लवण की चट्टानें हैं।
(c) समुद्र के आस-पास का वातावरण लवण युक्त होता है।
(d) समुद्र में रहने वाले जीव-जन्तु लवण उत्पन्न करते हैं।
34. जल की अस्थायी कठोरता किसकी मौजूदगी के कारण होती है ?
(a) कैल्सियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
(b) कैल्सियम और मैग्नीशियम के सल्फेट
(c) कैल्सियम और मैग्नीशियम के नाइट्रेट
(d) कैल्सियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड
35. निम्नलिखित में से क्या जल की स्थायी कठोरता का कारण है?
(a) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
36, केतली में पानी को उबालने पर उसकी आन्तरिक परत पर सफेद पदार्थ की एक
परत जम जाती है-
(a) सोडियम क्लोराइड की
(b) कैल्सियम क्लोराइड की
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड की
(d) Caa Mg के कार्बोनेट्स की
37, एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिएक्टर को ठंडा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना
MCQ Non-metals And Compounds
38. न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है।
भारी जल-
(a) खनिज समृद्ध जल होता है
(b) ओजोनीकृत जल होता है
(c) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता है
(d) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
39. भारी जल है-
(a) HO
(b) HO
(c) D.O
(d) CHO
40. भारी जल का अणु भार है-
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
41. पानी में क्या होने पर उसे भारी पानी कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
(b) ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
(c) हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
(d) ऑक्सीजन परमाणुओं की अणु संख्या
42. भारी जल एक प्रकार का-
(a) शीतलक है
(b) मन्दक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है
43. बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
44. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
45. कार्बन (Carbon) है एक-
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) यौगिक
46. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक
47. कार्बन परमाणु में होते हैं-
(a) 6e, 6p तथा 12n
(b) 6e, 6p तथा 6n
(c) 6e, 12p तथा 6n
(d) 120, 6p तथा 6n
48. हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक निम्नलिखित में से किस तत्व द्वारा
बनाये जाते हैं?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) सिलिकॉन
49. एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते हैं-
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) अपरूप
50. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है-
(a) बहुलीकरण
(b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) अपरूपता
51. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं?
(a) सिलिकॉन
(b) सेलिनियान
(c) कार्बन
(d) टिन
MCQ Non-metals And Compounds
52. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं
53. हीरे के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. इसे प्रकाश परावर्तित करने की इसकी योग्यता के कारण गहनों में रत्न की तरह प्रयुक्त किया जाता है।
2. यह विधुत का सुचालक है।
3. इसे काँच, संगमरमर पत्थर और अन्य कठोर पदार्थों को काटने के लिए प्रयोग किया जाता है।
4. इसे शैलों के वेधन के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 4
54. निम्न में से कौन मूल तत्व है?
(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर
55. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है ?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) चारकोल
(d) फुलेरिन
56. निम्न में से सबसे सख्त कौन है?
(a) हीरा
(b) ग्लास
(c) क्वार्ट्स
(d) प्लेटिनम
57. हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है?
(a) शुद्धता
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
58. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
(a) काजल
(b) हेमाटाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) चारकोल
59. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा और विद्युत् का सुचालक है?
(a) हीरा
(b) एन्थ्रासाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) ग्रेफाइट
60. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) फॉस्फोरस
(b) चारकोल
(c) ग्रेफाइट
(d) गंधक
MCQ Non-metals And Compounds
61. शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है-
(a) ताँबे की
(b) ग्रेफाइट की
(c) जस्ते की
(d) पीतल की
62. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा स्नेहक है?
(a) हीरक चूर्ण
(b) ग्रेफाइट चूर्ण
(c) गलित कार्बन
(d) कार्बन और लौह की मिश्रधातु
63. न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है-
(a) साधारण जल
(b) ग्रेफाइट
(c) यूरेनियम
(d) रेडियम
64. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
(a) मानवों की आयु का
(b) पृथ्वी की आयु का
(c) चट्टानों की आयु का
(d) जीवाश्मों की आयु का
65. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है-
(a) काष्ठ चारकोल
(b) चीनी का चारकोल
(c) एनीमल चारकोल
(d) नारियल का चारकोल
66. रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) एल०पी०जी०
(d) सी०एन०जी०
67. वह तत्व जिसमें सर्वाधिक श्रृंखलन गुण दिखायी देता है-
(a) C
(b) Si
(c) Ge
(d) Pb
68. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?
(a) उच्च मूल्य
(b) अपवर्तनांक
(c) अति कठोरता
(d) कुचालकता
MCQ Non-metals And Compounds
69. कार्बोरेन्डम निमनलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
(a) कैल्सियम कार्बोइड
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) सिलिकॉन कार्बाइड
(d) सिलिकॉन ऑक्साइड
70. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है?
(a) बिटुमिनस
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) एन्यासाइट
71. निम्नलिखित में से किसको भूरा कोयला कहा जाता है?
(a) एन्ट्रासाइट
(b) बिटुमिनस
(c) कोक
(d) लिग्नाइट
72. मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्ट्रासाइट
(d) बिटुमिनस
73. कोयला निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्ट्रासाइट
74. सामान्य किस्म का कोयला है-
(a) एन्ट्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) पीट
75. उच्च कोटि का कोयला है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्ट्रासाइट
(d) बिटुमिनस
MCQ Non-metals And Compounds
76. विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला होता है-
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) पीट
(d) एन्यासाइट
77. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उत्पन्न करने वाली गैस होती है-
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
78. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मार्श गैस
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
79. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
80. कार्बन मोनोक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित
करती है?
(a) पाचन क्रिया को
(b) लिवर की कार्यशीलता को
(c) किडनी की कार्यशीलता को
(d) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
81. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
82. निम्नलिखित में से कौन-सा गैस मानव रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ अनुक्रमणीय
जटिल बनाता है?
(a) CO2
(b) N2
(c) CO
(d) CH
83. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है-
(a) 0.003%
(b) 0.03%
(c) 0.13%
(d) 30%
84. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है?
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
85. मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO, गैस कम होती है, वह है-
(a) उठोरकता
(b) इलेक्ट्रोलिसिस
(c) संकलन
(d) प्रकाश-संश्लेषण
86. प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) अमोनिया
87. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
(b) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
(c) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(d) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
88. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है-
(a) कार्बोलिक अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) कार्वोमिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
89. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है.
(a) निऑन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
90. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
91. बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है ?
(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) CO2
(d) SO2
92. मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत निम्नलिखित गैसों में से कौन उपस्थित रहता है ?
(a) Co,
(b) CO
(c) NO
(d) N2
93. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है-
(a) ऑक्सीजन
(b) अमोनिया
(c) Co.
(d) SO.
94. शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है ?
(a) अमोनिया
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
95. गेहूँ के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से वह स्पंजी तथा कोमल हो
जाती है, क्योंकि-
(a) यीस्ट कोमल होने के कारण आटे को कोमल बना देती है।
(b) उत्पन्न CO, रोटी को स्पंजी बना देती है।
(c) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देता है।
(d) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है।
MCQ Non-metals And Compounds
96. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा ‘हरित घर प्रभाव’ में योगदान करता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(b) अमोनिया और ओजोन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन टेट्राफ्लुओराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
97. ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन परऑक्साइड
98. सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाला मुख्य पदार्थ कौन है?
(a) सिलिकॉन
(b) चाँदी
(c) सोडियम
(d) कार्बन
99. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(a) सिलिकॉन
(b) प्लेटिनम
(c) एबोनाइट
(d) ताँबा
100. सिलिकॉन क्या है ?
(a) चालक
(b) अर्द्धचालक
(c) विद्युतरोधक
(d) कुचालक
101. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है-
(a) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
(b) सोडियम सिलिकेट
(c) सिलिकॉन हाइड्राइड
(d) सिलिकॉन कार्बाइड
102. क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है?
(a) कैल्सियम सल्फेट से
(b) कैल्सियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से
103. कांच क्या है?
(a) अतिशीतित तरल
(b) क्रिस्टलाइन ठोस
(c) तरल क्रिस्टल
(d) इनमें से कोई नहीं
104. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है ?
(a) सिलिका
(b) सोडियम बोरेट
(c) कैल्सियम सिलिकेट
(d) सोडियम सिलिकेट
105. सिलिका जेल से भरी एक छोटी थैली गोलियों की अथवा चूर्ण रूप की औषधि
की बोतलों में अक्सर पायी जाती है क्योंकि सिलिका जेल
(a) जीवाणुओं को नष्ट करती है।
(b) कीटाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट करती है।
(c) बोतल में उपस्थित सभी गैसों को सोख लेती है।
(d) नमी सोखती है।
106. निम्नतर वायुमंडल में गैसों की सर्वाधिक मात्रा किससे मिलकर बनती है?
(a) H
(b) CO
(c) 0.
(d) Na
107. नाइट्रोजन गैस है-
(a) हवा से भारी
(b) हवा से हल्की
(c) हवा के बराबर
(d) सभी असत्य है
108. जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह-
(a) और तेज जलती है
(b) अपरिवर्तित रहती है
(c) बुझ जाती है
(d) धीमे जलती है
109. कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है-
(a) द्रव अमोनिया में
(b) द्रव ऑक्सीजन में
(c) द्रव नाइट्रोजन में
(d) द्रव हाइड्रोजन में
110. वायु का मुख्य संघटक है-
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
111. फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
112. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
113. नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) कैवेन्डिश
(d) रैमजे
114. क्रायोजेनिक द्रव है-
(a) द्रव नाइट्रोजन
(b) द्रव अमोनिया
(c) शुष्क बर्फ
(d) द्रव SO2
115. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में
आवश्यकता होती है?
(a) कैल्सियम
(b) नाइट्रोजन
(c) लौह
(d) फॉस्फोरस
116. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है ?
(a) CO
(b) नाइट्रोजन
(c) आर्गन
(d) ऑक्सीजन
MCQ Non-metals And Compounds
117. नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक है-
(a) NCl
(b) NO
(c) NHS
(d) NF
118. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक
होती है?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम नाइट्रेट
(c) अमोनियम सल्फेट
(d) कैल्सियम नाइट्रेट
119. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(a) NO
(b) NO
(c) NO.
(d) NO
120. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न
होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) मिथेन
121. तड़ित के कारण निम्न में से कौन-सी प्रतिक्रिया होती है?
(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाती है जो वर्षा बन जाती है।
(b) पानी का ठोस रूप वाष्प अवस्था में बदल जाता है।
(c) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।
(d) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन तेजी से प्रतिक्रिया करके अमोनिया बनाती है।
122. एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया
गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे हृदय रोग
की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है।
इसकी खोज पर वैज्ञानिकों को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी
प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
123. हास्य गैस है-
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
124. अम्ल वर्षा (Acid rain) इसके कारण होती है-
(a) SO, और NO,
(b) NO, और ,
(c) CO और CO,
(d) SO, और 0.
125. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है?
(a) अम्ल वर्षा
(b) विश्वव्यापी तापन
(c) रेडियोधर्मिता
(d) जीवाण्विक क्रिया
126. अमोनिया में उपस्थित होता है-
(a) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन
(c) सल्फर व क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन व सल्फर
127. हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) सोडियम कार्बोनेट
128. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक (Catalyst) का उपयोग
किया जाता है?
(a) लोहा
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) एलुमिना
129. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है ?
(a) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंधरहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
130. जल में आसानी से घुलनशील है-
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन
MCQ Non-metals And Compounds
131. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
(a) नियॉन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रिऑन
132. अश्रु गैस (Tear gas) है-
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
133. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किये
जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है-
(a) अमोनिया का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(d) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
134. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में
लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद
धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है-
(a) SO2
(b) NO
(c) NH4
(d) Co
135. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएँ है-
(a) उच्च दाब व निम्न ताप
(b) उच्च दाब व उच्च ताप
(c) निम्न दाब व निम्न ताप
(d) निम्न दाब व उच्च ताप
136. एक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?
(a) सान्द्र HNO, और सान्द्र HCI
(b) सान्द्र HNO, और सान्द्र H,SO.
(c) तनु HCI और तनु HNOS
(d) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
137. सोना किस अम्ल में घुल जाता है ?
(a) नाइट्रिक अम्ल में
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल में
(d) अम्लराज में
138. एक्वारेजिया सान्द्र HNO में किसको मिलाकर बनाया जाता है ?
(a) सान्द्र H.SO
(b) सान्द्र H,PO,
(c) सान्द्र HCI
(d) सान्द्र HBr
139, फॉस्फोरस का अणु सूत्र है-
(a) PI
(b) P2
(c) P3
(d) PA
140. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है-
(a) पीला फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) बैंगनी फॉस्फोरस
(d) काला फॉस्फोरस
141, फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है-
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) पीला या श्वेत फॉस्फोरस
(c) काला फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस
142. पीले फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है-
(a) कैरोसिन तेल में
(b) जल में
(c) पेट्रोल में
(d) हवा में
143, दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है-
(a) सफेद फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सेलिनियम
144. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है-
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम सिलिकेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम फॉस्फोराइट
145. फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ?
(a) श्वेत फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिन्दूरी फॉस्फोरस
146, श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है-
(a) फॉस्जीन
(b) फॉस्फीन
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
147. मानव अस्थि का मुख्य तत्व है-
(a) Ca
(b) P
(c) Fe
(d) Zn
148. पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि
यह भरपूर होता है-
(a) नाइट्रोजन से
(b) फॉस्फोरस से
(c) सोडियम से
(d) पोटैशियम से
MCQ Non-metals And Compounds
149. माचिस की तीली के सिरे पर निम्नलिखित में से क्या लगा होता है?
1. सरेस व काँच का पाउडर
2. सफेद फॉस्फोरस
3. एण्टिमनी ट्राइसल्फाइड
4. पोटैशियम क्लोरेट
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1,3 एवं 4
(b) 2,3 एवं 4
(c) 1,2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
150. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया
जाता है?
(c) PCl
(d) PCI
(a) PH,
(b) PH,
151. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
(a) 21%
(b) 100%
(c) 1%
(d) 78%
152, ऑक्सीजन की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड
(b) कैवेन्डिश
(c) डेवी
(d) प्रीस्टले
153. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज
(d) सिलिकॉन
154. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है?
(a) लोहा
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
155, मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से आती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) धातुओं के ऑक्साइड
(d) भूमि से अवशोषित कार्बोनेट्स
156. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं?
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(d) ऑक्सीजन तथा आर्गन
157. निम्नलिखित में से क्या जलने में सहायक होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
MCQ Non-metals And Compounds
158. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसों का मिश्रण
होता है-
(a) ऑक्सीजन एवं हीलियम
(c) ऑक्सीजन एवं आर्गन
(b) नाइट्रोजन एवं आर्गन
(d) ऑक्सीजन एवं co.
159. ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर वह-
(a) वह बुझ जाती है
(b) वह बुझ जाती है और गैस जलने लगती है
(c) वह तेजी से प्रज्ज्वलित हो जाती है
(d) वह और गैस दोनों जलते हैं।
160. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
161. ऑक्सीजन और ओजोन हैं-
(a) ऐलोट्रोप्स
(b) आइसोटोप्स
(c) आइसोमर्स
(d) आइसोबार्स
162. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
163. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
(a) ओजोन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
164. निम्नलिखित में से किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत
का क्षरण होता है?
(a) ग्रीन हाऊस गैस
(b) हाइड्रो फ्लोरो कार्बन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
165. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
166. सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में निम्नलिखित पदार्थ विसर्जित करते हैं ?
(a) NOx
(b) SOx
(c) CO2
(d) H2
167. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
(a) ओजोन
(b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलियम
168. पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है ?
(a) एक्स-रे से
(b) पराबैंगनी किरणों से
(c) गामा किरणों से
(d) अवरक्त किरणों से
169. ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है ?
(a) सड़े अंडे की तरह
(b) सड़े माँस की तरह
(c) सड़ी मछली की तरह
(d) सरसों तेल की तरह
170. गंधक (सल्फर) का अणुसूत्र
(a) S
(b)S
(c) S.
(d) SS
171. गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 5
MCQ Non-metals And Compounds
172. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्व है-
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
173. रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करके उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया को
क्या कहा जाता है?
(a) वल्कनीकरण
(b) त्वरण
(c) सल्फोनेशन
(d) गैल्वोनाइजेशन
174. रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-
(a) सल्फर
(b) ब्रोमीन
(c) सिलिकॉन
(d) फॉस्फोरस
175. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित
में से क्या मिलाया जाता है?
(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) ब्रोमीन
176. उबलती हुई गन्धक को ठंडे जल में डालने पर प्राप्त होता है-
(a) प्रिज्मीय गन्धक
(b) दूधिया गन्धक
(c) एकनताक्ष गन्धक
(d) प्लास्टिक गन्धक
177. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है
तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
178. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका
पड़ जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
179. पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित
करने पर घोल का रंग हो जाता है-
(a) गुलाबी
(b) हरा
(c) नीला
(d) नारंगी
180. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्लवर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) प्रोपेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
181. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ?
(a) CO2
(b) CO
(c) CH,
(d) SO2
182, वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है?
(a) CO.
(b) SO.
(c) CO
(d) NHÀ
183. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
184. अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है-
(a) पीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) गुलाबी
185. सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल कहलाता है-
(a) म्यूरेटिक अम्ल
(b) कैरो अम्ल
(c) ऑयल ऑफ विट्रिऑल
(d) ओलियम
186. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल
होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
187. रसायनों का सम्राट् (King of Chemicals) कहलाता है-
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) नाइट्रस अम्ल
188. कसीस का तेल (Oil of Vitriol) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
189. ओलियम (Oleum) है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
190, सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन की विधि है-
(a) लेड कक्ष विधि
(b) सम्पर्क विधि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
191. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
192 बैटरियों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड
(b) नाइट्रिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) एसीटिक एसिड
193. लेड संचायक बैटरी के आवेशित होने पर क्या होता है ?
(a) SO, बनता है
(b) लेड सल्फेट की खपत होती है
(c) लेड बनता है
(d) सल्फ्यूरिक एसिड की खपत होती है
194. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) मूल रसायन’ माना जाता है?
(a) H.CO.
(d) HCI
195. तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है-
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) सल्फर ट्राइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
MCQ Non-metals And Compounds
196. अम्ल वर्षा में साधारणतया निम्नलिखित में से किसकी अधिकता होती है ?
(a) कार्बोलिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
197. शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध रूप में प्राप्त होता है?
(a) जल
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
198. कार्बन अथवा ग्रेफाइट शलाकाओं का प्रयोग परमाणु रिएक्टरों में नाभिकीय
विखण्डन प्रक्रम द्वारा धारणीय नाभिकीय श्रृंखला अभिक्रिया के लिए विमन्दकों
के रूप में किया जाता है। इस प्रक्रम में-
(a) न्यूट्रॉन शीघ्रता से बनते हैं
(b) प्रोटॉन शीघ्रता से बनते हैं
(c) न्यूट्रॉन धीरे-धीरे बनते हैं
(d) प्रोटॉन धीरे-धीरे बनते हैं
199. चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है। इस प्रक्रिया में चीनी का-
(a) ऑक्सीकरण हो जाता है
(b) अवकरण हो जाता है
(c) निर्जलीकरण हो जाता है
(d) सल्फोनीकरण हो जाता है।
200. कैरो अम्ल (Caro’s acid) के नाम से जाना जाता है
(a) H.SOF
(b) H,SO.
(c) HS,O,
(d) HS,08
201. मार्शल अम्ल (Marshall’s acid) के नाम से जाना जाता है-
(a) H,SOF
(b) HS,O,
(c) HS.O8
(d) HSO.
202. कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
203. टेफ्लॉन (Teflon) में पाया जाने वाला हैलोजन है-
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
204. निम्नलिखित में से कौन हैलोजन परिवार का सदस्य नहीं है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) मोरफीन
(d) ब्रोमीन
205. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है-
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
206. हैलोजन तत्व है-
(a) Na, K, Rb,Cs, Fr
(b) F, Cl, Br, I, At
(c) Be, Mg, Ca, Sr, Ba
(d) He, Ne, Ar, K, Xe
207. क्लोरीन की परमाणु संख्या है-
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 17
208. निम्न में से किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं ?
(a) H2
(b) SO2
(c) N2
(d) Cl,
209. ‘क्लोरीनन’ (chlorination) है-
(a) क्लोराइडों को क्लोरीन में रूपांतरित करने की प्रक्रिया
(b) संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
(c) एक रासायनिक अभिक्रिया जिसमें क्लोरीन बनती है
(d) क्लोरीन युक्त लवण (नमक) का निर्माण
210. निम्नलिखित में से किसका उपयोग विरंजन में किया जाता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
211. किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
212. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(a) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन
213. समुद्री शैवाल में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है ?
(a) ऑर्गन
(b) आयोडीन
(c) वेनेडियम
(d) सल्फर
214. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है ?
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
MCQ Non-metals And Compounds
215. थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनीकृत नमक
साधारणतया निम्नलिखित में से किस रूप में दिया जाता है ?
(a) पोटैशियम आयोडेट
(b) सोडियम आयोडेट
(c) मैग्नीशियम आयोडेट
(d) पोटैशियम आयोडाइड
216. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया
करता है-
(a) दृश्य प्रकाश से
(b) काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(c) काँच की ऐलुमिनियम ऑक्साइड से
(d) काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
217. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है-
(a) गैलिक अम्ल
(b) पिक्रिक अम्ल
(c) म्यूरिएटिक अम्ल
(d) क्लोरिक अम्ल
218. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है-
(a) HCl
(b) HBr
(c) HI
(d) HF
219. ग्लास (कांच) किसमें घुलनशील होता है ?
(a) H.SO.
(b) HCION
(c) HNOS
(d) HF
220. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-
(a) मैंगनीज
(b) क्लोरीन
(c) एस्टैटीन
(d) मैग्नीशियम
221. अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया नहीं करती है, क्योंकि-
(a) एक परमाणवीय है
(b) इनके परमाणुओं का आकार बहुत छोटा है
(c) यह अधिक मात्रा में नहीं पायी जाती है
(d) इनमें पूर्णतः युग्मित स्थायी कोश है
222. किसी अक्रिय गैस के परमाणु की बाह्य कक्षा-
(a) में एक इलेक्ट्रॉन होता है।
(b) में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(c) पूर्ण होती है।
(d) में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं।
223. उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय है, क्योंकि-
(a) उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थायी होता है।
(b) उनका आयनन विभव अधिक होता है।
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
224. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) प्रीस्टले
(b) रैम्जे
(c) शीले
(d) कैवेन्डिश
225. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) नीऑन
226. हीलियम के नाभिक में होता है-
(a) एक प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(b) केवल एक प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
(d) केवल दो प्रोटॉन
227. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में
भरने में उपयोग में लाया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) COR
(c) मिथेन
(d) हीलियम
228. साधारणतया द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्न में से
कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है?
(a) जल
(b) द्रव नाइट्रोजन
(c) द्रव हीलियम
(d) पेट्रोल
229. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 18
230. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-सी गैस के
मिश्रण का उपयोग करते हैं?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) आर्गन
(d) हीलियम
231. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि-
(a) अपेक्षाकृत सस्ता है
(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है
(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है
(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
232. विज्ञापन साइनबोर्डी और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने
वाली गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन
(d) निऑन
233. ट्यूब लाइट में सामान्यतः गैस भरी होती है-
(a) आर्गन + फॉस्फीन
(b) पारे की वाष्प + आर्गन
(c) आर्गन + मिथेन
(d) पारे की वाष्प + हीलियम
234. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस है-
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) अक्रिय गैस
235. एक विद्युत् बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) वायु
(c) आर्गन
(d) नाइट्रोजन
236. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है-
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) क्रिप्टॉन
237. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है?
(a) हीलियम
(b) नीऑन
(c) आर्गन
(d) रेडॉन
238. कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
(a) हीलियम
(b) जीनॉन
(c) क्रिप्टॉन
(d) ऑर्गन
239. हीलियम की खोज किसने की थी?
(a) हेनरी केवेन्डिश
(b) लोकेयर
(c) शीले व प्रीस्टले
(d) बर्जीलियस
240. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है
(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) क्रिप्टॉन
(d) रेडॉन
MCQ Non-metals And Compounds
241. हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) निकिल
(d) जस्ता
242. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?
(a) जीवाश्म
(b) पौधे
(c) चट्टानें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
243. निम्नलिखित अधातु तत्व में धात्विक चमक होती है-
(a) सल्फर
(b) फॉस्फोरस
(c) आयोडीन
(d) बोरॉन
244. ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है-
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर
245. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(a) हेनरिक हर्ट्ज
(b) एच० सी० यूरे
(c) जी० मेण्डल
(d) जोसेफ प्रीस्टले
246. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
247. निम्न में से कौन सा अर्द्धचालक है?
(a) प्लास्टिक
(b) एलुमिनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम
248. तापीय विद्युत् केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक
(a) HS
(b) NHA
(c) NO2
(d) SOR
249. दियासलाई की नोक में होता है-
(a) फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
250. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं-
(a) अपरूप
(b) समाकृतिक
(c) आइसोमर
(d) आइसोबार
251, वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी
प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?
(a) जल अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) हाइड्रोजनीकरण
(d) ओजोन अपघटन
252. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती है ?
(a) वियोजन
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण
(d) आयनन
253. वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पायी जाती है?
(a) यह अतिज्वलनशील होती है
(b) यह सबसे हल्की गैस होती है
(c) पौधे इसका अवशोषण कर लेते हैं
(d) यह तुरन्त ऑक्सीजन के साथ मिलकर पानी बना देती है।
254. यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान-
(a) वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा
(b) वर्तमान से अधिक हो जाएगा
(c) वर्तमान से कम हो जाएगा
(d) वही रहेगा
255. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाऊस गैस कौन-सी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) फ्रिऑन
256, बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) हाइड्रोफ्लुओरिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) सल्फ्यूरस एसिड
257. जल का शुद्धतम रूप है-
(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) भौम जल
(d) आसुत जल
258. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं हैं?
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) यूरिया
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) सुपर फॉस्फेट
259. शैम्पेन और सोडा में बुलबुले होते हैं-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
MCQ Non-metals And Compounds
260. H,SO, का प्रयोग किस रूप में नहीं किया जा सकता ?
(a) शुष्कन कारक
(b) निर्जलीकारक
(c) रोगाणुनाशी
(d) खाद्य परिरक्षण
261. जब कठोर जल पूर्णतः वाष्पीकृत हो जाता है, तब पात्र में सफेद ठोस बचा रह
जाता है। यह निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
1. Ca और Mg के कार्बोनेट
2. Ca और Mg के सल्फेट
3. Ca और Mg के क्लोराइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
262. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता
है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन गैस
263. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम
(d) नाइट्रोजन
264. बारूद एक मिश्रण होता है-
(a) बालू और TNT का
(b) TNT और चारकोल का
(c) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
(d) सल्फर, बालू और चारकोल का
265. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है-
(a) ईंधन के रूप में
(b) स्नेहक के रूप में
(c) विमंदक के रूप में
(d) विद्युतरोधी के रूप में
266. जब शुष्क KNO, में सान्द्र H,SO, मिलाया जाता है, तो भूरा धुआँ निकलता
है। यह धुआँ होता है-
(a) SO, का
(b) SO,का
(c) NO, का
(d) NO का
267. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में
लाया जाता है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
268. पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग
किया जाता है?
(a)
(b) 14
(c) H
(d)018
92
U235
269. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है?
(a) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
270. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
271. सामान्य अग्निशामक में कार्बन डाइऑक्साइड किसकी अभिक्रिया के कारण उत्पन्न होती है?
(a) सोडियम कार्बोनेट और तनु HCI
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट और तनु H,SO.
(c) चूना पत्थर और तनु H.SO.
(d) मार्बल पाउडर और तनु HCl
272. आग बुझाने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
273. इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है ?
(a) क्राउन काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) फ्लिन्ट काँच
(d) फाइबर काँच
274. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नियॉन
(d) ऑर्गन
275. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती है, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का
सुचालक है, क्योंकि-
(a) यह कार्बन का एक प्रतिरूप है
(b) इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
(c) यह भंगुर है
(d) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है
276.बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है-
(a) Kr
(b) Ar (
(c) He
(d) Ne
277. निम्नलिखित अम्लों में से कौन-सा खनिज अम्ल है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल
278. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) इनमें से कोई नहीं
279. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है ?
(a) अमोनिया
(b) आइसक्रीम
(c) लकड़ी
(d) काँच
280. स्फटिक (Quartz) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) चूना पत्थर का
(b) काँच का
(c) सिलिका का
(d) ऐलुमिना का
281. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है-
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) CO2
MCQ Non-metals And Compounds
282. नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के उत्पादक का मुख्य स्रोत है-
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
283. हास्य गैस का रासायनिक फार्मूला है-
(a) NO
(b) NO
(c) NO2
(d) NO3
284. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी
है ?
(a) मिथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जलवाष्प
MCQ Non-metals And Compounds
285. निम्न में से कौन हरित गृह गैस है | हैं?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) मिथेन
(d) उपर्युक्त सभी
286. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है-
(a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
(c) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम
(d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर
287. सूखी बर्फ क्या है?
(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) द्रव कार्बन डाइऑक्साइड
(c) बर्फ के क्यूब और बुरादा
(d) बर्फ के क्यूब और नमक
288, प्रदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) वर्षा
(c) नाइट्रोजन
(d) हवा
289. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
290. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(d) हाइड्रोजन
291. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) हीलियम
292. यीस्ट (Yeast) मिलाने पर गुंथे हुए आटे (आटे, पानी, इत्यादि का मिश्रण) के
उठने का क्या कारण है?
(a) ताप में वृद्धि
(b) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
(c) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
293. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आमतौर पर वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
294. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है-
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
MCQ Non-metals And Compounds
295. पौधे नाइट्रोजन को निम्नलिखित रूप में लेते हैं-
(a) नाइट्रेट्स
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्राइट
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
296. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) जलवाष्प
(d) ऑक्सीजन
MCQ Non-metals And Compounds
पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रेडियोसक्रियता
समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक
रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण एवं अवकरण(Oxidation and Reduction)
अम्ल, भस्म और लवण (Acid, Base and Salt)
गैसों के सामान्य गुण (Properties of Gases)
उत्प्रेरण (Catalysis)
ईंधन (Fuel)
तत्त्वों का आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)
धातुएं और उनके यौगिक (Metals & Their Compounds)
MCQ Non-metals And Compounds
MCQ Non-metals And Compounds
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693