2. परमाणु संरचना (Atomic Structure) MCQ Of Atomic Structure

1. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(a) ऐवोगेद्रो 

(b) डाल्टन

(c) न्यूटन

(d) पास्कल

2. परमाणु के नाभिक का आकार होता है-

(a) 10-m 

(b) 10°m 

(c) 10-10m 

(d) 10-15m

3. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें से सभी

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है?

(a) प्रोटॉनों की संख्या

(b) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(c) आयनों की संख्या

(d) न्यूक्लिऑनों की संख्या

5. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं-

(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन एवं a-कण

(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन

6. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

7. परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं?

(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन 

(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन

8. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया?

(a) थॉमसन

(b) मिलीकन

(c) रदरफोर्ड

(d) कूलॉम

9. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

(a) -1.6×10-19C

(b) +1.6 x 10-19C

(c) -1.6×1019C

(d) +1.6×1019C

10. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया ?

(a) सभी पदार्थ में परमाणु 

(b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन

(c) परमाणुओं में न्यूट्रॉन 

(d) परमाणुओं में न्यूक्लियस

11. परमाणु विद्युततः होते है-

(a) धनात्मक रूप से

(b) ऋणात्मक रूप से

(c) द्विधनात्मक रूप से

(d) उदासीन रूप से

12. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी-

(a) थॉमसन

(b) नील्स बोहर 

(c) रदरफोर्ड 

(d) फैराडे

13. प्रोटॉन की खोज किसने की?

(a) गोल्डस्टीन

(b) चैडविक

(c) थॉमसन 

(d) फैराडे

14. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन 

(d) मेसॉन

15. निम्न में से कौन से वैज्ञानिक किसी मूल कण की खोज से जुड़े हैं?

(a) सी०वी० रमन

(b) होमी जहाँगीर भाभा

(c) सत्येन्द्रनाथ बोस

(d) मेघनाथ साहा

16. पोजिट्रॉन के खोजकर्ता हैं-

(a) चैडविक

(b) युकावा

(c) एण्डरसन

(d) रदरफोर्ड

MCQ Of Atomic Structure

17. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?

(a) रदरफोर्ड

(b) डॉल्टन

(c) आइन्सटीन 

(d) थॉमसन

18. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है-

(a) रमन

(b) बोस

(c) चन्द्रशेखर

(d) साहा

19. न्यूट्रॉन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है-

(a) चैडविक

(b) बोहर 

(c) फर्मी

(d) रदरफोर्ड

20. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

(a) लीथियम

(b) हाइड्रोजन 

(c) ट्राइटियम 

(d) हीलियम

21. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

(a) थॉमसन 

(b) डी ब्रोग्ली

(c) रदरफोर्ड 

(d) बोहर

22. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं?

(a) परमाणु

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) प्रोटॉन

23. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है?

(a) अणु

(b) परमाणु

(c) धनायन 

(d) ऋणायन

24. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके-

(a) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर

(b) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर

(c) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर

(d) न्यूक्लियस में न्यूक्लियनों की संख्या पर

25. किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या किसके द्वारा निर्धारित होती है?

(a) न्यूट्रॉनों की संख्या तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या के योग द्वारा

(b) प्रोटॉनों की संख्या तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या के योग द्वारा

(c) केवल प्रोटॉनों की संख्या द्वारा

(d) न्यूट्रॉनों की संख्या तथा प्रोटॉनों की संख्या के योग द्वारा 

26. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं-

(a) परमाणु क्रमांक

(b) परमाणु संख्या

(c) द्रव्यमान क्षति

(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या

27. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किन्तु प्रचक्रण होता है ?

(a) इलेक्ट्रॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रीनो 

(d) मेसॉन

MCQ Of Atomic Structure

28. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा-

(a) ऋणात्मक नहीं हो सकती

(b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है

(c) कभी धनात्मक नहीं हो सकती 

(d) सदा धनात्मक होती है

29. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?

(a) 4-कण 

(b) -कण

(c)-किरण 

(d) X-किरण

30. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी-

(a) थॉमसन 

(b) रदरफोर्ड 

(c) बोहर 

(d) जेम्स चैडविक

31. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है-

(a) 0-16 

(b) N-14 

(c) C-12 

(d) H-1

32. पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण (Anti particle) है?

(a) इलेक्ट्रॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) मेसॉन

33. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या-

(a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है

(b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है

(c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है

(d) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है

34. निम्नांकित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था?

(a) बेन्जामिन फ्रेंकलिन

(b) मैडम क्यूरी

(c) एल्बर्ट आइन्सटीन

(d) जॉन डाल्टन

35. फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में सही सम्बन्ध है-

(a) p= EC 

(b) p= EC 

(c) p=C/E 

(d) P = E/C

36. एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है। यह नियम निम्न में से किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है ?

(a) हुण्ड

(b) पाऊली

(c) फैराडे

(d) आरहेनियस

37. रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है—

(a) अभिविन्यास से

(b) आवृति से 

(c) आमाप से 

(d) चक्रण से

38. क्वान्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है, है-

(a) मुख्य क्वान्टम संख्या

(b) कक्षीय क्वान्टम संख्या

(c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या 

(d) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या

39. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है?

(a) प्रोटॉनों की संख्या

(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(c) न्यूट्रॉनों की संख्या

(d) उपर्युक्त सभी 

40. किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?

(a) 2

(b) 8

(c) 18

(d) कोई निश्चित सीमा नहीं

41. एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या (Mass Number) होगी-

(a) 9

(b) 10 

(c) 18

(d) 19

MCQ Of Atomic Structure

42. Ra26 के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं-

(a) 138 एवं 88 

(b) 88 एवं 138 

(c) 226 एवं 88 

(d) 88 एवं 226

43. जिस तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन तथा 2 इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना है?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

44. K+0 में इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 18

(b) 19

(c) 20 

(d) 40

45. यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(a) 8

(b) 16

(c) 18

(d) 36

46. किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक 7 है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है। नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी?

(a) M+Z 

(b) M-Z 

(c) Mxz 

(d) M+z

47. परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या, 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते हैं-

(a) 18 प्रोटॉन

(b) 18 न्यूट्रॉन 

(c) 35 प्रोटॉन 

(d) 35 न्यूट्रॉन

48. निम्नलिखित में से कौन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है?

(a) 1s2

(b) 1s2, 2s22p62d10, 3s2

(c) 1s2, 2s22p5

(d) 1s2, 2s22p6, 3s1

49. 1s2, 2s22p6 किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(a) Na और Ne

(b) Ne और Na+

(c) Ne और F

(d) Na+ और F

50. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-

(a) 2,8,10 

(b) 2, 6, 8, 4 

(c) 2, 8, 8,2 

(d) 2,10,8

51. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है?

(a) 2,8 

(b) 2, 8,7 

(c) 2, 8,8 

(d) 2,8,8,2

52. TA” की इलेक्ट्रॉनिक संरचना है-

(a) 2,8,2,1 

(b) 2, 8,3 

(c) 2,8,1,2 

(d) 3,8,2

53. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरचना सोडियम आयन की है?

(a) 2,8,1 

(b) 2,8 

(c) 2,8,8 

(d) 2,8,7

54. स्वर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की?

(a) a

(b) B

(c)1

(d) x-किरण

MCQ Of Atomic Structure

55. जब कोई इलेक्ट्रॉन उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में जाता है, तो-

(a) ऊर्जा का उत्सर्जन होता है 

(b) ऊर्जा का अवशोषण होता है

(c) परमाणु का आकार कम हो जाता है 

(d) इनमें से कोई नहीं

56. निम्नलिखित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर विचार कीजिए-

1.

3.

के विन्यास जिनमें हुण्ड के सिद्धान्त का पालन नहीं होता है-

(a) 1,2 और 3

(b) 2 और 3

(c) 1 और 2 

(d) 1 और 3

57. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 1

(b) 2

(c) 8

(d) 10

58. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8, 2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 10 

(b) 12 

(c) 8

(d) 2

59. एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन तथा 20 न्यूट्रॉन हैं । इसकी द्रव्यमान संख्या होगी-

(a) 39 

(b) 19 

(c) 20 

(d) 12

60. तत्व A की परमाणु संख्या 13 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

61. स्थायी नाभिक (हल्का A<10 के साथ) में-

(a) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है

(b) प्रोटॉनों की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन होते हैं

(c) कोई न्यूट्रॉन नहीं होते 

(d) कोई प्रोटॉन नहीं होते

62. यदि कक्षा की संख्या को n से व्यक्त किया जाय, तो किसी कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी-

(a) n

(b) N2

(c) 2

(d) 2n

63. “इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते, जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय” यह सिद्धान्त कहलाता है-

(a) हुण्ड का नियम

(b) पाउली का नियम

(c) ऑफबाऊ का सिद्धान्त 

(d) हाइजेनबर्ग का सिद्धान्त

64. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-

(a) आइन्सटीन 

(b) हाइजेनबर्ग 

(c) रदरफोर्ड 

(d) पाउली

65. “इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता” यह कथन है-

(a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का

(b) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का 

(c) ऑफबाऊ सिद्धान्त का

(d) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्राग्ली धारणा का

66. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की?

(a) 4-कण

(b) 8-कण

(c)Y-कण

(d) X-कण

MCQ Of Atomic Structure

67. इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की?

(a) रदरफोर्ड

(b) थॉमसन

(c) चैडविक

(d) मिलिकन

68. वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है-

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) पॉजिट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) मेसॉन

69. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करती है-

(a) आवेश पर

(b) इलेक्ट्रॉन पर

(c) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर

(d) प्रोटॉन पर

70. किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं-

(a) परमाणु द्रव्यमान पर

(b) परमाणु संख्या पर

(c) द्रव्यमान संख्या पर

(d) परमाणु भार पर

71. न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं-

(a) एण्डरसन 

(b) पाउली

(c) युकावा

(d) गोल्डस्टीन

72. मेसॉन के खोजकर्ता हैं-

(a) पाउली

(b) चैडविक

(c) युकावा

(d) थॉमसन

73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्लोरीन का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(a) 2,7,8 

(b) 2,8,7 

(c) 2, 8,8 

(d) 7,8,2

74. रदरफोर्ड के a-कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है-

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) नाभिक

(d) न्यूट्रॉन

75. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है ?

(a) दिगंशी क्वान्टम संख्या

(b) मुख्य क्वान्टम संख्या

(c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या 

(d) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या

76. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से हैं ?

(a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन 

(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटियम, ड्यूटिरियम तथा ट्राइटियम

(d) प्रोटॉन, न्यूट्रिनोस तथा आयन

77. एकधा आयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है ?

(a) 6 प्रोटॉनों और 6 न्यूट्रॉन 

(b) 5 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन

(c) 6 प्रोटॉन, 6 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन 

(d) 12प्रोटॉन, 6न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन

78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है ?

(a) इलेक्ट्रॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) फोटॉन

79. जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है?

(a) एक जैसा चक्रण

(b) विपरीत चक्रण

(c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण 

(d) कोई चक्रण नहीं 

80. परमाणु अभाज्य है, यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?

(a) डाल्टन 

(b) बर्जीलियस 

(c) रदरफोर्ड 

(d) आवोगाद्रो

81. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्टॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है-

(a) 8

(b) 32 

(c) 18

(d) 2

82. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?

(a) 6

(b) 12

(c) 18

(d) शून्य

83. परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-

(a) 2

(b) A-Z

(c) A

(d) A-Z

84. तत्व,035 में प्रोटॉनों की संख्या है-

(a) 92

(b) 146

(c) 235 

(d) 135

85. सोडियम का परमाणु संख्या 11 ततथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याएँ क्रमशः होंगी-

(a) 11, 11, 12

(b) 12, 11, 12 

(c) 12, 12, 11 

(d) 11, 12, 11

MCQ Of Atomic Structure

86. U33 में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी-

(a) 146

(b) 234

(c) 90

(d) 148

87. किसी तत्व के परमाणु भार से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) एक तत्व का परमाणु भार उस तत्व के परमाणु में उपस्थित प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों का योग है

(b) द्रव्यमान संख्या के विपरीत एक तत्व का परमाणु भार भिन्न हो सकता है

(c) एक तत्व का परमाणु भार एक पूर्णांक होता है

(d) एक तत्व के सभी परमाणुओं के परमाणु भार समान होते हैं

88. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है-

(a) 10-m 

(b) 10-10m 

(c) 10-14 m 

(d) 10-15m

89. निम्नलिखित में से 20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है?

(a) 17Cl37

(b) 18Ar38

(c) 19K39

(d) 16S36 

90. किसी तत्व का परमाणु संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोटोनों की संख्या होगी-

(a) 17

(b) 18

(c) 20

(d) 15

91. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होता है?

(a) 2,8 

(b) 2,8,7 

(c) 2, 8, 18 

(d) 2,8,18,2

92. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों, तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

93. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है?

(a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक 

(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम

(c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक

(d) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम

94. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा कणों की बौछार की, तो-

(a) अधिकांश एल्फा कण धातु की पन्नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।

(b) सभी एल्फा कण धातु की पन्नी को पार कर गए।

(c) अधिकांश एल्फा कण छोटे कोण बनाकर विचलित हो गए।

(d) अधिकांश एल्फा कण वापस विचलित हो गए।

95. तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है-

(a) इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा 

(b) परमाणु क्रमांक के द्वारा

(c) परमाणु द्रव्यमान के द्वारा

(d) परमाणु भार द्वारा

96. निमनलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है, जो M शेल में मौजूद रह सकती है?

(a) 2

(b) 8

(c) 18

(d) 32

97. परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?

(a) एल्फ्रेड नोबेल

(b) फैराडे

(c) बोहर तथा रदरफोर्ड

(d) वोल्टा

World’s Iceland विश्व द्वीप
Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ
Great Indian Deserts मरुस्थल
World’s Oceans महासागर सागर
Major Straits प्रमुख जलसंधियां
Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं
Ocean Salinity महासागरीय लवणता
Coral Reefs प्रवाल भित्ति
Ocean Bottom महासागरीय नितल
Tidal Ebb ज्वार-भाटा
World Famous Rivers नदियां
Famous River Dams नदी बांध
Famous Cities किनारे नगर
World Famous Delta डेल्टा

MCQ Of Atomic Structure

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Nature and Composition of Substances
MCQ Of Chemistry Radioactivity

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *