जन्तु जगत का वर्गीकरण (Classification of Animal Kingdom) MCQ Of science Animal Kingdom

1. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है?

(a) प्रोटोजोआ

(b) पोरीफेरा 

(c) सीलेण्ट्रेटा 

(d) ऐनीलिडा

2. निम्नलिखित में से किसकी आकृति निश्चित नहीं होती है ?

(a) पैरामीशियम 

(b) यूग्लीना 

(c) ट्रिपैनोसोमा 

(d) अमीबा

3. चप्पल की आकृति का जन्तु है-

(a) अमीबा 

(b) पैरामीशियम

(c) ट्रिपैनोसोमा 

(d) जियार्डिया

4. अमीबा का प्रचलन अंग है-

(a) सीलिया

(b) फ्लैजिला

(c) कूटपाद

(d) टेन्टेकिल्स

5. हरा प्रोटोजोआ के नाम से जाना जाता है-

(a) अमीबा

(b) पैरामीशियम 

(c) लिशमैनिया 

(d) यूग्लीना

6. पौधा और जन्तुओं के बीच की योजक कड़ी के रूप में जाना जाता है-

(a) अमीबा

(b) यूग्लीना 

(c) प्लाज्मोडियम 

(d) पैरामीशियम

7. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?

(a) आंत

(b) गला 

(c) अमाशय 

(d) फेफड़ा

8. पेचिस या अमीबॉयसिस के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है-

(a) अमीबा

(b) एन्टअमीबा 

(c) पैरामीशियम 

(d) ट्रिपैनोसोमा

9. मलेरिया बुखार पैदा करने वाला प्रोटोजोआ है-

(a) पैरामीशियम 

(b) लिशमैनिया 

(c) प्लाज्मोडियम 

(d) एन्टअमीबा

10. काला-अजार (Kala-Azar) उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है-

(a) एन्टअमीबा 

(b) ट्रिपैनोसोमा 

(c) ट्राइकोमोनास 

(d) लिशमैनिया

11. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) पैदा करता है-

(a) ट्राइकोमोनास 

(b) ट्रिपैनोसोमा 

(c) लिशमैनिया 

(d) प्लाज्मोडियम

12. मनुष्य की आंत में रहने वाला एककोशीय अरोग-जनक परजीवी प्रोटोजोआ है-

(a) ई० कोलाई

(b) ई० हिस्टोलिटिका

(c) ई० जिन्जीवैलिस

(d) ट्रिपैनोसोमा

13. अमीबा में कूटपाद महत्वपूर्ण होते हैं-

(a) भोजन ग्रहण करने के लिए 

(b) केवल प्रचलन के लिए

(c) भोजन ग्रहण करने तथा प्रचलन के लिए

(d) केवल आक्रमण के लिए

14. मच्छड़ में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा?

(a) लुइस पाश्चर ने

(b) रोनाल्ड रॉस ने

(c) चार्ल्स डार्विन ने

(d) ग्रेगर मेण्डल ने

15. जापान में उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है-

(a) हाइलोनेमा

(b) टेथ्या 

(c) यूप्लेक्टेला 

(d) फीरोनीमा

16. ‘वीनस के फूलों की डलिया’ के नाम से जाना जाता है-

(a) ल्यूकोसोलीनिया 

(b) साइकॉन 

(c) यूस्पंजिया 

(d) यूप्लेक्टेला

17. स्पंजों के शरीर पर पाये जाने वाले छोटे-छोटे छिद्र कहलाते हैं-

(a) ऑस्टिया

(b) अस्कुलम

(c) रेडुला

(d) सिलिया

18. स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है-

(a) ऑस्टिया 

(b) अस्कुलम 

(c) रेडुला

(d) ट्रेकिया

19. सीलेन्ट्रेटा संघ को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(a) प्रोटोजोआ

(b) पोरीफेरा

(c) निडेरिया

(d) ऐनीलिडा

20. निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है किन्तु श्वसन करता है ?

(a) तिलचट्टा

(b) केंचुआ 

(c) हाइड्रा

(d) कंगारू

21. कोरल रीफ (प्रवाल भित्ति) का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

(a) प्रोटोजोआ 

(b) सिलेण्ट्रेटा 

(c) आर्थोपोडा

(d) पोरीफेरा

22. हाइड्रा का प्रचलन अंग है-

(a) कूटपाद

(b) सीलिया

(c) टेन्टेकिल्स

(d) फ्लैजिला

23. प्रवाल (Corals) क्या है?

(a) एक वन काष्ठ

(b) एक समुद्री जीव

(c) एक जड़ी बूटी

(d) इनमें से कोई नहीं

24. ‘जेली फिश’ के नाम से जाना जाता है-

(a) हाइड्रा

(b) फाइसेलिया 

(c) ऑरीलिया

(d) ऑबिलिया

25. ‘समुद्री एनीमोन’ के नाम से जाना जाता है

(a) हाइड्रा

(b) फाइसेलिया 

(c) ऑरीलिया

(d) मैट्रीडियम

MCQ Of science Animal Kingdom

26. “Portuguese man of war’ के नाम से जाना जाता है-

(a) फाइसेलिया

(b) हाइड्रा 

(c) ऑरीलिया

(d) ऑबिलिया

27. अमरत्व (Immortality) का गुण पाया जाता है—

(a) स्पंज 

(b) हाइड्रा 

(c) केंचुआ

(d) तिलचट्टा

28. चिपटे कृमियों (Flatworms) को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है ?

(a) प्लेटीहेल्मिन्थीज 

(b) निमैथेल्मिन्थीज 

(c) ऐनीलिडा

(d) मोलस्का

29. फीता कृमि (Tapeworm) किस संघ का एक महत्वपूर्ण प्राणी है ?

(a) ऐनीलिडा 

(b) एम्फीबिया

(c) मोलस्का

(d) प्लेटीहेल्मिन्थीज

30. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ?

(a) मधुमक्खी 

(b) केंचुआ 

(c) फीता कृमि 

(d) रेशम कीट

31. निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ?

(a) बकरी 

(b) भेड़ 

(c) गाय 

(d) सूअर

32. गोल कृमि या सूत्र कृमि को किस संघ के अन्तर्गत रखा गया है?

(a) ऐनीलिडा 

(b) निमैथेल्मिन्थीज 

(c) प्लेटीहेल्मिन्थिज 

(d) ऑर्थोपोडा

33. एस्कैरिस द्वारा मनुष्य में कौन-सा रोग उत्पन्न होता है ?

(a) टीनिआसिस 

(b) ऐस्कैरिएसिस 

(c) लीवर रॉट 

(d) निद्रा रोग

34. फाइलेरिया नामक रोग उत्पन्न होता है-

(a) ऐस्कैरिस द्वारा

(b) वुचेरिया बेनक्राफ्टी द्वारा

(c) प्लाज्मोडियम द्वारा

(d) टीनिया सोलियम द्वारा

35. ऐस्कैरिस पाया जाता है-

(a) मनुष्य की आँत में

(b) सूअर की पेशियों में

(c) मनुष्य की देह में

(d) मनुष्य के रूधिर में

36. फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima posthuma) निम्न में से किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(a) जोंक

(b) नेरिस

(c) केंचुआ 

(d) फीताकृमि

37. केंचुआ में कौन-सा रक्त वर्णक उपस्थित होता है ?

(a) हीमोसायनिन 

(b) हीमाटिन 

(c) हीमोग्लोबिन 

(d) सायनिन

38. केंचुआ कृषकों का परम मित्र होता है, क्योंकि-

(a) वायुमंडल में उपस्थित नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है

(b) जमीन को छिद्रयुक्त बनाकर मृदा में 0, की मात्रा को बढ़ाता है

(c) कीटनाशक का कार्य करता है 

(d) कवक नाशक का कार्य करता है

39. केंचुए में कितनी आँखें होती है ?

(a) एक

(b) दो

(c) बहुत

(d) कोई नेत्र नहीं 

40. केंचुआ किसानों को किस प्रकार लाभ पहुंचाता है ?

(a) हानिकारक कीटों को नष्ट करके

(b) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करके

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) भूमि को पोली करके

MCQ Of science Animal Kingdom

41. कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

42. कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता है, क्योंकि उसका श्वसन अंग है-

(a) क्लोम

(b) वातक

(c) पुस्त-फुस्फुस 

(d) फुस्फुस

43. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट उपयोगी नहीं है?

(a) रेशम कीट

(b) मधुमक्खी 

(c) घरेलू मक्खी 

(d) लेडी बर्ड

44. मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ?

(a) पौधे

(b) तिलचट्टे 

(c) स्तनधारी

(d) केंचुआ

45. लाह उत्पन्न होती है-

(a) पेड़ों की छाल से

(b) कीटों के मल पदार्थ से

(c) कीटों के शरीर के स्रवण से

(d) कीटों के अण्डाशय से

46. रेशम का उत्पादन किससे होता है?

(a) रेशम कीट के अण्डे से

(b) रेशम कीट के

(c) रेशम कीट के लार्वा से

(d) स्वयं कीट से

47. घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है-

(a) प्यूपा

(b) इमेंगो 

(c) मेंगोट

(d) भेकशिशु

48. बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?

(a) पैरो में

(b) हाथ में 

(c) मुँह में

(d) डंक में

49. तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है?

(a) विशेष लेंस के कारण 

(b) जीन प्रभाव के कारण

(c) टेपिटम लुसिडम के कारण 

(d) कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं

50. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) फैलाती है-

(a) सी० सी० मक्खी 

(b) सैण्ड फ्लाई 

(c) खटमल 

(d) जूं (louse)

51. मनुष्य में कालाजार (Kala Azar) रोग फैलाने वाला मच्छड़ है-

(a) पिस्सू 

(b) नँ 

(c) खटमल

(d) सैण्ड फ्लाई

52. कीट वर्ग के जन्तुओं का एक विशिष्ट लक्षण है-

(a) तीन जोड़ी पाद

(b) दो जोड़ी एन्टिनी

(c) एक जोड़ी एन्टिनी

(d) चार जोड़ी पाद

53. मलेरिया रोग का कौन-सा वाहक (Vector) है ?

(a) नर क्यूलेक्स 

(b) नर एनोफिलिज 

(c) मादा क्यूलेक्स 

(d) मादा एनोफिलिज

MCQ Of science Animal Kingdom

54. कटल फिश (Cuttlefish) के नाम से जाना जाता है-

(a) लोलीगो

(b) सीपिया

(c) पाइला

(d) टेरिडो

55. ऑक्टोपस (Octopus) है एक-

(a) संधिपाद 

(b) शूलचर्मी 

(c) हेमीकॉi 

(d) मृदुकवची

56. डेविल फिश (Devil Fish) के नाम से जाना जाता है-

(a) पाइला

(b) सीपिया

(c) टेरिडो

(d) ऑक्टोपस

57. ऑक्टोपस में भुजाओं (Arms) की संख्या कितनी होती है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 6 

(d) 8

58. एनेलिडा और मोलस्का के बीच की योजक कड़ी है-

(a) नियोप्लिना

(b) कीटोडर्मा

(c) डेन्टेलम

(d) यूनियो

59. तारा मछली (Star fish) निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है?

(a) मोलस्का

(b) मत्स्य 

(c) ऑर्थोपोडा 

(d) इकाइनोडर्मेटा

60. अरस्तू का लालटेन (Aristotle lantern) है-

(a) एक स्वच्छ जलीय इकाइनोडर्म प्राणी

(b) समुद्री अरचिन के आहार तंत्र में चबाने वाला यंत्र

(c) समुद्री स्टार के परिवहन तंत्र की छलनी डिम्ब

(d) ग्रीक देश का लालटेन समान रचना जो समुद्री लिली में सतुलाग होती है

61. तारा मछली (Star fish) के नाम से जाना जाता है-

(a) ऐस्टीरिएस 

(b) होलोथूरिया 

(c) एण्टीडॉन 

(d) समुद्री अर्चिन

62. मछली की विशेष संरचना, जो उसे श्वांस लेने में मदद करती है-

(a) नथुना

(b) स्पेरिकल 

(c) फेफड़ा

(d) गिल्स

63. मछलियों के हृदय की विशेषता है-

(a) इससे केवल शुद्ध रक्त होता है 

(b) इसमें केवल अशुद्ध रक्त होता है

(c) इसमें शुद्ध तथा अशुद्ध रक्त दोनों होता है

(d) इसमें रक्त होता ही नहीं है

64. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव वास्तव में मछली है?

(a) स्टार फिश 

(b) जेली फिश 

(c) कटल फिश 

(d) समुद्री घोड़ा

65. निम्न में से कौन मछली नहीं है?

(a) स्टार फिश 

(b) सॉ फिश 

(c) पाइप फिश 

(d) गिटार फिश

66. समुद्री घोड़ा (Sea Horse) किस वर्ग का उदाहरण है?

(a) मत्स्य 

(b) स्तनधारी 

(c) सरीसृप 

(d) मोलस्का

67. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक मछली है?

(a) फ्लाइंग फिश 

(b) के फिश 

(c) कटल फिश 

(d) सिल्वर फिश

68. निम्न में से कौन एक मीन है?

(a) के फिश

(b) कटल फिश 

(c) फ्लाइंग फिश 

(d) सिल्वर फिश

MCQ Of science Animal Kingdom

69. संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है?

(a) मछली

(b) मुंग 

(c) सरीसृप

(d) पक्षी

70. सबसे विषैली मछली है-

(a) पाषाण मछली 

(b) विद्युत् मछली 

(c) आरा मछली 

(d) समुद्री घोड़ा

71. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है?

(a) हिलसा

(b) लेबियो 

(c) गेबूसिया

(d) मिस्टस

72 जल से बाहर निकाले जाने पर मछलियाँ मर जाती है, क्योंकि-

(a) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है

(b) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है 

(c) वे श्वास नहीं ले पाती है

(d) वे जल में नहीं चल पाती है

73. शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती है?

(a) 100

(b) 0

(c) 200 

(d) 300

74. एम्फीबिया बनाता है-

(a) बहुत तेजी से चलने वाले नावों को

(b) केवल जल में रह सकने वाले पशुओं को

(c) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को

(d) जल एवं स्थल दोनों पर हो रह सकने वाले पशुओं को 

75. केवल नर मेढ़क टरटराते हैं क्योंकि-

(a) मादा मेढ़क में वाक कोश नहीं होते हैं

(b) मादा मेढ़क में सुविकसित वाक कोश होते हैं, किन्तु वाक रज्जू इनमें स्थित नहीं होते हैं

(c) नर मेढ़कों में वाक रज्जुओं के तीन युग्म होते हैं, अतः वे तीन गुनी ध्वनि उत्पन्न कर सकते हैं

(d) नर मेढ़क अपनी ध्वनि को सुविकसित वाक कोशों की सहायता से आवादित कर सकते हैं।

76. मेढ़क का लार्वा क्या कहलाता है?

(a) यूपा

(b) मेगोट

(c) कैटरपिलर 

(d) टेडपॉल

77. मेढ़क के हृदय में कितने कम होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

78. नर मेढ़क मादा मेढ़क की तुलना में ऊँची आवाज लगाता है, क्योंकि-

(a) वाक् कोष्ठ के कारण 

(b) बड़े आकार के कारण

(c) बड़े ध्वनि बॉक्स के कारण 

(d) इनमें से कोई नहीं

79. शीत रक्तीय प्राणी है-

(a) मछली

(b) मेढ़क 

(c) छिपकली 

(d) उपर्युक्त सभी

80. मेढ़क पानी में या पानी के आस-पास पाया जाता है क्योंकि-

(a) यह अपना भोजन पानी से आसानी से लेता है

(b) यह त्वचा द्वारा श्वसन करता है

(c) इसके पश्च पादों में जाल होता है, जो तैरने में मदद करते है

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

81. निम्न तापक्रम पर किसी जन्तु की प्रसुप्ति (Dormancy) को कहते हैं-

(a) रिजनरेशन 

(b) म्यूटेशन 

(c) हाइबरनेशन 

(d) एस्टिवेशन

82. उच्च तापक्रम पर किसी जन्तु की प्रसुप्ति को कहते हैं-

(a) रिजनरेशन 

(b) म्यूटेशन

(c) हाइबरनेशन 

(d) एस्टिवेशन

83. नृशंस प्राणी कौन-सा है?

(a) पग्विन

(b) बेल

(c) जॉटर

(d) कछुआ

84. निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि (Meargland) नहीं होती है ?

(a) मनुष्य

(b) कुत्ता

(c) दैल

(d) घड़ियाल

85. सांपों की विष ग्रंथियां किसके सदृश होती है?

(a) मछलियों के वैधुत अंग

(b) किरणों के पुंज

(c) स्तनधारियों की वसा तेल ग्रंथियां 

(d) कोरुकियों की सार-सादियां

86. सबसे विषैला सर्प है-

(a) मूष सर्प 

(b) पायथन

(c) करैत

(d) वृक्षीय सर्प

87. निम्नलिखित में से कौन एक विषैला सर्प नहीं है?

(a) करैत

(b) पायथन

(c) समुद्री सर्प

(d) वाइपर

88. घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है-

(a) चेन वाइपर

(b) किंग कोबरा

(c) करैत

(d) सॉ स्केल्ड वाइपर 

89. पहला क्लोन पशु ‘डॉली’ कौन-सा पशु था?

(a) कुत्ता

(b) खरगोश

(c) बिल्ली

(d) भेड़

90. कुछ रेगिस्तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं? इससे किस प्रकार की मदद मिलती है?

(a) परभक्षियों के विरुद्ध बचाव की कार्रवाई

(b) जीवों को सीमित रखने का उपाय

(c) जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन

(d) खाद्य की कमी की समस्या निपटाना

MCQ Of science Animal Kingdom

91. डायनोसॉर थे-

(a) सीनोजोइक सरीसृप

(b) मेसोजोइक पक्षी

(c) पैलियोजोइक एम्फीबिया 

(d) मेसोजोइक सरीसृप

92. विषैली छिपकली है-

(a) कैमीलियान 

(b) ऐसिस्ट्रोडान 

(c) हीलोडर्मा

(d) वैरेनस

93. उड़न छिपकली है-

(a) ड्रेको (Draco)

(b) गैको

(c) हीलोडर्मा

(d) ऑफियोसॉरस

94. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (chameleon) रंग बदलती है?

(a) हीमोग्लोबिन 

(b) वर्णकीलवक 

(c) क्लोरोफिल 

(d) वातरंध्र

95. समुद्री सर्प को कहा जाता है-

(a) कटल फिश 

(b) डेविल फिश 

(c) हाइड्रो फिश 

(d) सिल्वर फिश

96. सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है। वे ध्वनि ग्रहण करते हैं-

(a) जीभ से

(b) मुँह से 

(c) त्वचा से

(d) पैर से

97. पक्षियों की हड्डियाँ होती है-

(a) ठोस

(b) मजबूत और ठोस

(c) वातिल

(d) इनमें से कोई नहीं

98. निम्नलिखित में से कौन भारतीय पक्षी विज्ञान विशेषज्ञ’ व्यक्ति था?

(a) डॉ० सलीम अली

(b) डॉ० जे० सी० बोस

(c) डॉ. हरगोविन्द खुराना 

(d) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन

99. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है-

(a) ईमू

(b) शुतुर्मुर्ग

(c) एल्बट्रॉस

(d) साइबेरियन सारस

100. सबसे छोटा पक्षी इनमें से कौन है?

(a) कबूतर

(b) तोता

(c) गुंजन पक्षी 

(d) घरेलू गोरैया

101. शब्दिनी (syrinx) किसमें वाक् यंत्र है?

(a) उभयचर 

(b) सरीसृप 

(c) पक्षी

(d) स्तनी

102. न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उहुयनहीन पक्षी है-

(a) शुतुरमुर्ग

(b) एल्वेट्रास 

(c) किवी

(d) पेंग्विन

103. आर्कियोप्टेरिक्स है-

(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

(b) जुरैसिक काल का सरीसृप

(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप

(d) ट्राइएसिड तया जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप

104. पेंगुइन चिड़िया कहाँ पायी जाती है?

(a) अफ्रीका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) अण्टार्कटिका

(d) उत्तरी अमेरिका 

105. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है, वह है-

(a) पेंग्विन

(b) किवी

(c) ऑस्ट्रिच

(d) एमू

106. वह विलुप्त पक्षी जिसके चोंच में दाँत था, है-

(a) आर्कियाप्टेरिक्स 

(b) डोडो

(c) किवी

(d) पेलिकन

MCQ Of science Animal Kingdom

107. आर्कियोप्टेरिक्स किसके बीच की योजक कड़ी था?

(a) सरीसृप तथा स्तनियों के 

(b) पक्षी तथा स्तनियों के

(c) सरीसृप तथा पक्षियों के 

(d) उभयचर तथा सरीसृपों के

108. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-

(a) मोर

(b) तोता

(c) कबूतर

(d) कोयल

109. पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(a) बाघ

(b) मेढ़क

(c) मनुष्य

(d) मोर

110. निम्नलिखित में से किस पक्षी के दाँत थे?

(a) शुतुरमुर्ग 

(b) आर्कियोप्टेरिक्स 

(c) पेंग्विन

(d) तोता

111. वह एकमात्र पक्षी जो पीछे की ओर उड़ता है-

(a) गोरैया

(b) कोयल

(c) साइबेरियन सारस

(d) गुंजन पक्षी

112. घरेलू छिपकली चिकनी दीवार पर किसकी उपस्थिति के कारण चढ़ जाती है?

(a) मुख पर चूषक

(b) अंगुलियों पर नखर

(c) अंगुलियों पर चिपकने वाले लैमिलीयुक्त गद्दियाँ

(d) प्राणी की चिपकने वाली अधर सतह

113. वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है—

(a) सेंड पाइपर 

(b) एमू

(c) शुतुरमुर्ग

(d) किवी

114. स्तनधारी वर्ग (Mammalia) का विशिष्ट लक्षण है-

(a) स्तन ग्रन्थियाँ

(b) स्वेद ग्रन्थियाँ

(c) चार कोष्ठीय हृदय

(d) उपर्युक्त सभी

115. ब्लबर क्या होता है-

(a) रबड़ के पौधे से निकलने वाला दुधिया स्राव

(b) सघन वसा की परत

(c) किसी एक्वैटिक पौधे द्वारा कीटों को फंसाने की युक्ति

(d) चावल के पौधों का फंगल संक्रमण

116. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणी स्तनधारी नहीं है?

(a) मछली

(b) चमगादड़ 

(c) ह्वेल

(d) मनुष्य

117. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं-

(a) मत्स्य में

(b) उभयचर में 

(c) सरीसृप में 

(d) स्तनी में

118. ह्वेल स्तनधारी है, क्योंकि इसमें-

(a) फेफड़े, 4 वेष्मीय हृदय व कशेरूक दण्ड होते हैं

(b) दुग्ध ग्रंथियाँ, जरायुज व बाल होते हैं

(c) क्लोम और जरायुज होते हैं

(d) 4 वेष्मीय हृदय व फेफड़े होते हैं

119. निम्न में से विशालतम स्तनधारी कौन-सा है?

(a) हाथी

(b) व्हेल

(c) डाइनोसोर

(d) गैंडा

120. भारत का राष्ट्रीय स्तनी है-

(a) गाय

(b) मयूर

(c) सिंह

(d) बाघ

121. स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

122. केन्द्रक विहीन लाल रूधिराणु (RBC) किसमें होते हैं ?

(a) सरीसृप

(b) पक्षी

(c) एम्फीबिया 

(d) स्तनी

123. ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 1

124. होमो सेपियन्स (Homo sapiens) किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(a) लैमूर

(b) आधुनिक मानव

(c) उपमानव

(d) इनमें से कोई नहीं

125. बिल्ली की आँखें रात में क्यों चमकती है?

(a) विशेष लेंस के कारण 

(b) टेपिटम लुसिडम के कारण

(c) जीन प्रभाव के कारण 

(d) स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं

126. लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है?

(a) चूहा

(b) चमगादड़

(c) बिल्ली

(d) खरगोश

MCQ Of science Animal Kingdom

127. अंधेरे में चमगादड़ उड़ने में समर्थ है, क्योंकि उसके मुख से उत्पन्न होती है-

(a) अल्ट्रावायलट तरंगे

(b) ध्वनि तरंगें

(c) अल्ट्रासोनिक तरंगे

(d) इन्फ्रारेड तरंगें

128. मानव का जैविक नाम है-

(a) होमो इरेक्टस

(b) होमो निएण्डरथैलिस

(c) होमो हैबिलिस

(d) होमो सेपियंस

129. मनुष्य में सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया?

(a) कुत्ता

(b) बकरी

(c) बिल्ली 

(d) गाय

130. स्तनधारी प्राणियों में भ्रूण गर्भ में माँ से प्राप्त करता है-

(a) CO., खनिज लवण तथा ग्लूकोज

(b) खनिज लवण, यूरिया तथा ग्लूकोज

(c) खनिज लवण, ग्लूकोज तथा ऑक्सीजन

(d) CO2, ऑक्सीजन तथा ग्लूकोज

131. निम्न में से कौन-सा अंडज स्तनी है?

(a) कंगारू 

(b) मोनोट्रीम

(c) चमगादड़

(d) व्हेल

132. निम्न में से अण्डा देने वाला स्तनधारी कौन-सा है?

(a) चमगादड़

(b) पर्णिल चींटीखोर

(c) व्हेल

(d) कंटीला चींटीखोर

133. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है?

(a) शार्क

(b) साँप

(c) चमगादड़

(d) छिपकली

134. वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है-

(a) छडूंदर 

(b) कंटक चूहा 

(c) सेही

(d) अपोसम

135. स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं-

(a) अधर पश्व 

(b) गुद पश्व 

(c) यूरिक अम्ल 

(d) अमोनिया

136. निम्न में से कौन नियततापी प्राणी है ?

(a) व्हेल

(b) व्हेल शॉर्क 

(c) एलाइटीज 

(d) ड्रेको

137. निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है ?

(a) मछली

(b) कबूतर

(c) मेढ़क 

(d) तिलचट्टा

138. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे बड़ा बंदर है?

(a) स्पाइडर बंदर 

(b) बैबून 

(c) गोरिल्ला 

(d) हाउलर बंदर

139. अनियततापी प्राणी कौन है?

(a) वे प्राणी जिनके रुधिर में हीमोग्लोबिन नहीं होता

(b) वे प्राणी जो खूखार नहीं होते

(c) वे प्राणी जिनका शारीरिक तापमान स्थिर रहता है

(d) वे प्राणी जिनका शारीरिक तापमान वातावरण के तापमान के अनुरूप बदलता रहता है

140. हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं-

(a) जनन से 

(b) उत्सर्जन से 

(c) श्वसन से

(d) पाचन से

141. कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है ?

(a) कुक्कुट

(b) शुतुरमुर्ग 

(c) बत्तख

(d) मोर

142. डायनोसॉरस थे-

(a) स्तनपायी जो लुप्त हो गए

(b) विशाल शाकाहारी जन्तु, जिन्होंने हिपोपाटामस जाति को जन्म दिया

(c) अण्डा देने वाले स्तनपायी

(d) सरीसृप जो लुप्त हो गए

143. रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है ?

(a) फाइब्रिनोजेन 

(b) हेपैरिन 

(c) थ्राम्बिन 

(d) ग्लोबिन

144. आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?

(a) उभयचर व पक्षी

(b) सरीसृप व पक्षी

(c) सरीसृप व स्तनधारी

(d) पक्षी व स्तनधारी

MCQ Of science Animal Kingdom

145. निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?

(a) लाइकन

(b) प्रोटोजोआ 

(c) साइनोजीवाणु 

(d) डायटम

146. मैमथ पूर्वज हैं-

(a) कुत्ते का

(b) घोड़े का

(c) ऊँट का

(d) हाथी का 

147. फिरोमोन्स पाए जाते हैं-

(a) कीटों में

(b) साँपों में

(c) पक्षियों में

(d) चमगादड़ में 

148. भारत की सबसे बड़ी मछली है-

(a) स्टोन फिश 

(b) व्हेल शार्क

(c) मार्लिन

(d) हिलसा

149. निम्नलिखित प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम संबंधी कौन है ?

(a) औरंगभूटन 

(b) गोरिल्ला 

(c) गिबन

(d) लंगूर

150. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है?

(a) खटमल 

(b) मकड़ी 

(c) घरेलू मक्खी 

(d) मच्छड़

151. पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है-

(a) भालू

(b) बिल्ली

(c) कुत्ता

(d) खरगोश

152. अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं ?

(a) त्वचा से

(b) क्लोम से

(c) फेफड़ों से

(d) वातक तंत्र से

153. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?

(a) एकिड्ना

(b) कंगारू

(c) सेही

(d) व्हेल

154. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है ?

(a) करैत

(b) रसल पृदाकु 

(c) रैटन सर्प

(d) नागराज

155. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है ?

(a) व्याघपतंग (ड्रॅगन फ्लाई)

(b) मधुमक्खी

(c) मकड़ी

(d) गर्त पृताकु (पिट वाइपर)

156. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है?

(a) केकड़ा

(b) डॉगफिश 

(c) गैंबुसिया

(d) घोंघा

157. निम्नलिखित में से कौन सा एक कपि नहीं है?

(a) गिबन

(b) गोरिल्ला 

(c) लंगूर 

(d) अरंग उटैन

158. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन की कगार पर है, क्या है ?

(a) उभयचर 

(b) बोनी फिश 

(c) शार्क 

(d) स्तनधारी

159. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying fox) निम्नलिखित में से क्या है?

(a) चमगादड़

(b) चील 

(c) बलाक

(d) गिद्ध

160. निम्नलिखित में से कौन सा पशु मांसाहारी है ?

(a) फल मक्खी 

(b) घरेलू मक्खी 

(c) मच्छड़

(d) घोंघा

MCQ Of science Animal Kingdom

161. मधुमक्खी में घुमधुप (Drone) होते हैं-

(a) जननक्षम नर 

(b) जननक्षम मादा 

(c) अनुर्वर नर 

(d) अनुर्वर मादा

162. निम्न में से कौन-सा एक विलुप्त प्राणी है ?

(a) यात्री कपोत

(b) पर्वतीय बटेर

(c) गुलाबी शीर्ष बत्तख

(d) आइबिस 

163. कपोत दुग्ध उत्पन्न करता है-

(a) फसल

(b) पक्षी

(c) स्तनधारी

(d) उपर्युक्त सभी 

164. कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है?

(a) रदनक 

(b) अग्रचवर्णक 

(c) दूसरा कृन्तक 

(d) चवर्णक

165. डार्विन फिचिंज का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?

(a) मछलियों के लिए

(b) छिपकलियों के लिए

(c) पक्षियों के लिए

(d) उभयचरों के लिए 

166. निम्न में से किस युग्म का विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र है ?

(a) केंचुआ और जोंक

(b) आदमी और व्हेल

(c) कॉकरोच और सिल्वर फिश 

(d) टेडपॉल लार्वा और मत्स्य

167. निम्न में से कौन कीट नहीं है?

(a) तितली

(b) तिलचट्टा 

(c) मच्छर 

(d) मकड़ी

168. विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन्न एशिया का शीर्ष परभक्षी है—

(a) साइबेरियाई बाघ

(b) ढोल

(c) काला भालू

(d) एशियाई शेर 

169. इनमें से बेमेल कौन है?

(a) अंकुश कृमि 

(b) नहरूवा

(c) फीता कृमि 

(d) दाद कृमि

170. निम्नलिखित में से किसके लिए मधुमक्खी प्रयोग में लायी जाती है?

(a) रेशम कीटपालन

(b) मधुमक्खी पालन

(c) उद्यान कृषि

(d) मछली पालन 

171. विभिन्न जातियों के एक्स सीटू संरक्षण के लिए निम्न में से कौन सा उद्दिष्ट है ?

(a) हरबेरियम

(b) शुक्राणु बैंक

(c) रुधिर बैंक

(d) जर्मप्लाज्म बैंक 

172. बायां महाधमनी चाप इनमें दिखायी देता है-

(a) जलस्थलचर

(b) स्तनपायी

(c) सरीसृप

(d) ऐवीज (पक्षी वर्ग) 

173. निम्नलिखित में से कौन-सा साँप जहरीला नहीं है?

(a) कोबरा

(b) वाइपर 

(c) कोरल स्नेक 

(d) अजगर

Biology-Plant Physiology-05
Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
Biology-Plant tissues-07
Biology-Plant Disease-08
Biology-Plant Genetics-09
कोशिका विज्ञान (Cytology)
पारिस्थितिकी (Ecology)
प्रदूषण (Pollution)
प्रमुख जीव वैज्ञानिक (Bio Scientist)
जन्तु ऊतक (Animal Tissue)
आनुवंशिकी (Genetics)
उद्विकास (Evolution)

MCQ Of science Animal Kingdom

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Of Science Evolution
MCQ Of Human Physiology

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *