पारिस्थितिकी (Ecology) MCQ Of Science Ecology

1. पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) ब्राउन को 

(b) अरस्तू को

(c) खुराना को

(d) रीटर को

2. जीवधारियों एवं उनके वातावरण के बीच अंतर अभिक्रिया के अध्ययन को

कहते हैं-

(a) पादप भूगोल

(b) पारिस्थितिकी

(c) पादप समाज विज्ञान

(d) पारितंत्र

3. स्व-पारिस्थतिकी (Autoecology) का अभिप्राय है-

(a) वनस्पति पर मृदा का प्रभाव

(b) व्यक्तिगत जीवधारी का पारिस्थितिक अध्ययन

(c) वनस्पति पर उत्स्वेदन का प्रभाव

(d) वनस्पति पर तापमान का प्रभाव

4. पारितंत्र (Ecosystem) शब्द सर्वप्रथम प्रतिपादित किया-

(a) वीवर ने

(b) ए० जी० टेन्सले ने

(c) इ० पी० ओडम ने

(d) रीटर ने

5. पारितंत्र (Ecosystem) की सही परिभाषा है-

(a) एक दूसरी से परस्पर प्रतिक्रिया करने वाला जीवों का एक समुदाय

(b) किसी आवास को अजैविक घटक

(c) पृथ्वी का एक भाग एवं इसका वायुमण्डल जिसमें जीवधारी रहते हैं

(d) वातावरण के साथ जीवों का समुदाय जिसमें वे रहते हैं

6. पारितंत्र के दो घटक हैं-

(a) खरपतवार एवं वृक्ष 

(b) जीवीय तथा अजीवीय

(c) मेढ़क एवं मानव

(d) पादप एवं जन्तु

7. निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है?

(a) जीवाणु 

(b) क्लारेला

(c) जल 

(d) मानव

8. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह के बारे में निम्न में से कौन-सी श्रृंखला

सही है?

(a) उत्पादक-अपघटक-उपभोक्ता 

(b) अपघटक-उपभोक्ता-उत्पादक

(c) उत्पादक उपभोक्ता अपघटक 

(d) उपभोक्ता-उत्पादक-अपघटक

9. खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनती है-

(a) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से

(b) उत्पादकों, मांसाहारियों एवं अपघटकों से

(c) उत्पादकों एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से

(d) उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से

10. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं-

(a) उत्पादक 

(b) शाकाहारी 

(c) मांसाहारी 

(d) अपघटक

11. किसी पारितंत्र में उत्पादकों का कार्य होता है-

(a) कार्बनिक यौगिकों को अकार्बनिक यौगिकों में बदलना

(b) सौर ऊर्जा को पकड़ना एवं इसे रासायनिक ऊर्जा में बदलना

(c) रासायनिक ऊर्जा को काम में लाना

(d) ऊर्जा को मुक्त करना

12. पारितंत्र में ऊर्जा का प्राथमिक या मुख्य स्रोत होता है-

(a) सूर्य का प्रकाश

(b) पौधों में संचित शर्करा

(c) किण्वन में मुक्त ऊष्मा 

(d) श्वसन के दौरान मुक्त ऊष्मा

13. किसी पारितंत्र में सबसे बड़ी संख्या होती है-

(a) प्राथमिक उत्पादकों की

(b) प्राथमिक उपभोक्ताओं की

(c) द्वितीयक उपभोक्ताओं की 

(d) अपघटनकर्ताओं की

14. वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है-

(a) अपरदन 

(b) जीवाश्मभवन 

(c) कैल्सीभवन 

(d) लवणभवन

15. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(a) अत्यधिक चरने द्वारा

(b) वनस्पति के हटने द्वारा

(c) वनों को उगाने द्वारा

(d) बढ़ती पक्षी जनसंख्या द्वारा

16. बाढ़ को रोका जा सकता है-

(a) स्थल को ढालदार बनाकर 

(b) जल आवरण को हटाकर

(c) वनों को काटकर

(d) नदियों पर बांध बनाकर व वृक्षारोपण करके

17. मुख्यतः मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(a) नागार्जुन सागर

(b) नर्मदा बेसिन

(c) सुन्दरवन डेल्टा

(d) रंगनथिटू पक्षी विहार

18. मैन्ग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक है-

(a) राइजोफोरा 

(b) फाइकस 

(c) मैंजीफेरा

(d) प्रोसीपस

19. समुद्र के किनारे की वनस्पति कहलाती है-

(a) लवणोद्भिद वनस्पति

(b) समोद्भिद वनस्पति

(c) जलोद्भिद वनस्पति

(d) मरुद्भिद वनस्पति

20. न्यूनीकृत पत्तियां और धंसे हुए रन्ध्र किसके प्रमुख लक्षण हैं?

(a) अधिपादप 

(b) जलोद्भिद

(c) समोद्भिद 

(d) शुष्कोद्भिद

MCQ Of Science Ecology

21. मरुद्भिदों में लम्बा मूल तंत्र होता है, क्योंकि

(a) ये पौधों को यांत्रिक शक्ति प्रदान करते हैं।

(b) गहरे जलस्तरों से जल अवशोषित करने जड़ें गहराई में चली जाती है।

(c) मृदाओं का उच्च तापमान मूल वृद्धि को प्रोत्साहित करता है।

(d) रात्रि के समय का कम तापमान मूल वृद्धि को प्रोत्साहित करता है ।

22. यदि संसार के सभी पौधे मर जाएं, तो किसकी कमी के कारण सभी जन्तु मर जायेंगे?

(a) ऑक्सीजन

(b) काष्ठ 

(c) ठण्डी वायु 

(d) भोजन

23. अधिपादप (Epiphytes) वैसे स्थानों पर पाये जाते हैं, जहां पर-

(a) ऑक्सीजन का सान्द्रण उच्च होता है 

(b) तापमान काफी कम होता है

(c) वर्षा पूरे वर्ष होती है 

(d) वर्षा मौसम के अनुसार होती है

24. मिर्मेकोफिली एक लाभदायक सहयोजन होता है, कुछ पुष्पी पादपों का-

(a) जीवाणुओं के बीच

(b) विषाणुओं के बीच 

(c) चीटियों के बीच

(d) माइकोप्लाज्मा के बीच

25. संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है-

(a) घास स्थल 

(b) बड़ी झीलें 

(c) सागर 

(d) वन

26. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(a) अति चराई द्वारा

(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा

(c) वनरोपण द्वारा

(d) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा

27. जब हम बकरी का मांस खाते हैं, तब हम-

(a) प्राथमिक उपभोक्ता हैं

(b) द्वितीयक उपभोक्ता हैं

(c) तृतीयक उपभोक्ता हैं

(d) इनमें से कोई नहीं 

28. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?

(a) चन्द्रमा

(b) समुद्र

(c) सूर्य 

(d) हवा

29. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा अंतरण?

(a) भूगर्भ से धरातल की ओर 

(b) एक जीव से दूसरे के

(c) निम्न अक्षांश से उच्च अक्षांश की ओर

(d) नदी द्वारा भूमि के जीवों से सागरीय जीवों को

30. हाइड्रोफाइट (Hydrophyte) कहते हैं-

(a) एक सामुद्रिक जानवर को

(b) एक जलीय पौधे को

(c) एक पौधीय रोग को

(d) एक जड़रहित पौधे को

31. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्भिद है ?

(a) सरसों

(b) अमरबेल 

(c) करील 

(d) नीम

32. पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है-

(a) वनस्पति

(b) जानवर

(c) वायु 

(d) सभी

33. हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) सम्बन्धित है-

(a) मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से 

(b) पानी के बिना पौधे की वृद्धि से

(c) आवाज का पानी के साथ संबंध 

(d) पानी के तकनीक का संरक्षण

34. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है ?

(a) बैक्टीरिया

(b) प्राटोजोआ

(c) कवक 

(d) हरे पौधे

MCQ Of Science Ecology

35. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?

(a) 11.1%

(b) 22.2% 

(c) 33.3%

(d) 44.4%

36. मैन्ग्रोव की खेती के लिए निम्न में से कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(a) कलिम्पोंग का लावा जंगल

(b) ओडिशा का दण्डकारण्य जंगल

(c) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल

(d) उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क 

37. एपिफाइट्स (Epiphytes) बहुत अधिक विकसित होती ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पौधे पर निर्भर करते हैं-

(a) भोजन हेतु

(b) यांत्रिक मदद हेतु

(c) छाया हेतु

(d) जल हेतु 

38. पादपालय (Phytotron) एक सुविधा है, जिससे—

(a) रोगरहित दशाओं में पादपों का उगना संभव हो पाता है।

(b) पादपों की लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित रखा जाता है।

(c) नियंत्रित दशाओं में पादपों का उगना संभव हो पाता है।

(d) उत्परिवर्तन को प्रभावित किया जाता है।

39. निम्न में से कौन सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त

(a) कार्बनिक कृषि

(b) स्थानान्तरित कृषि

(c) उच्च पैदावार वाली किस्मों का उत्पादन

(d) कांच के घरों में उगने वाले पौधे

40. अधिकांश मरुस्थलीय पादप रात्रि के समय ही पुष्पित होते हैं, क्योंकि-

(a) उनका पुष्पन निम्न ताप से नियंत्रित होता है।

(b) वे चन्द्रमा की कलाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं।

(c) दिन के समय मरुस्थलीय कीट पुष्पों को खा जाते हैं |

(d) मरुस्थलीय कीट रात्रि के समय सक्रिय रहते हैं।

41. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं-

(a) हाइड्रोफाइट्स

(b) मेसोफाइट्स

(c) जीरोफाइट्स

(d) इपीफाइट्स

42. पारिस्थितिक निके की संकल्पना को प्रतिपादित किया था-

(a) सी०सी० पार्क ने

(b) ग्रीनेल्स ने

(c) डार्विन ने

(d) ई० पी० ओडम ने 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है?

(a) महासागर 

(b) वन 

(c) रेगिस्तान

(d) पर्वत

44. मनुष्य किसके द्वारा जीवमंडल में पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रख सकता है?

(a) वनोन्मूलन

(b) सम्बन्धित पौधों की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्ल विकसित करना

(c) कीटनाशी और पीड़कनाशी का प्रयोग

(d) जीवों की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म सन्तुलन को समझना 

45. सामाजिक वानिकी है-

(a) निजी भूमि पर विभिन्न प्रकार के पौधों को एक साथ उगाना

(b) सहकारी समितियों द्वारा वन का प्रबन्ध

(c) सहकारी स्वामित्व वाली भूमि पर एक ही प्रकार का पौधा उगाना

(d) सहकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों को उगाना और उनकी व्यवस्था करना

46. पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था-

(a) शिकागो में

(b) एडिलेड में

(c) लंदन में

(d) रियो डि-जनेरो में 

47. राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है ?

(a) शिमला 

(b) कोलकाता

(c) लखनऊ 

(d) बंगलुरु

MCQ Of Science Ecology

48. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(a) दिल्ली

(b) भोपाल

(c) देहरादून 

(d) लखनऊ

49. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है-

(a) बायोम

(b) जलमंडल 

(c) स्थलमंडल 

(d) जीवमंडल

50. निम्नलिखित में से कौन सा एक कृत्रिम पारितंत्र है ?

(a) तालाब 

(b) खेत

(c) वन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. वसुन्धरा शिखर सम्मेलन हुआ था-

(a) यू. एस. ए. में

(b) यू. के. में

(c) ब्राजील में

(d) ऑस्ट्रेलिया म 

52. रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानाकारी देती है, जो-

(a) लुप्त है

(b) संकटापन्न है

(c) खतरनाक है

(d) विरली है 

53. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए खतरा है?

(a) भंगुर पारितंत्र जैसे मैन्यूव और नम भूमि

(b) हिमालय में अगम्य आवास

(c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती

(d) आरक्षित जीवमंडल बनाना

54. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रमुख कारण है?

(a) वनोन्मूलन

(b) मरुस्थलीकरण

(c) बाढ़ एवं अकाल

(d) वर्षा की परिवर्तनता

55. ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है-

(a) सूक्ष्मजीवों और मछलियों पर 

(b) सूक्ष्मजीवों और प्राणिप्लवकों पर

(c) मछलियों और सरीसृपों पर 

(d) उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर

56. प्रकृति के संतुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है-

(a) मानव गतिविधियाँ

(b) रेबिट और आवास

(c) पर्यावरणीय परिस्थितियाँ 

(d) खाद्य की उपलब्धता 

57. निम्न में से किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है ?

(a) उड़ीसा में नंदन कानन 

(b) असम में काजीरंगा

(c) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन

(d) प० बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिवपुर 

58. वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है?

(a) क्लोरोफिल

(b) कैरोटिनाइड

(c) फाइकोसायनिन

(d) प्लास्टिड

59. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है-

(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में 

(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में

(c) शंकुधारी वनों में

(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में

60. काजीरंगा किसलिए जाना जाता है ?

(a) गैंडा के लिए

(b) बाघ के लिए

(c) पक्षी के लिए

(d) शेर के लिए 

61. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं ?

(a) रासायनिक चक्र

(b) जैव भूरासायनिक चक्र

(c) भूवैज्ञानिक चक्र

(d) भूरासायनिक चक्र

62. चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था ?

(a) जल प्रदूषण के

(b) ध्वनि प्रदूषण के

(c) वन कटाई के

(d) सांस्कृतिक प्रदूषण के

63. ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो

(a) शुद्ध एवं मिलावट रहित हो

(b) प्रोटीन समृद्ध हो

(c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो 

(d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो

64. वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते बाहुल्य के कारण निम्नलिखित प्रभावित हुए हैं, सिवाय-

(a) भूमण्डलीय गर्मी

(b) समतापमंडल में ओजोन की परत व अवक्षय

(c) ऑक्सीजन निषेचन प्रभाव

(d) कार्बन डाइऑक्साइड निषेचन प्रभाव

65. ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय शोफ उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है-

(a) 0.2 पीपीएम

(b) 0.3 पीपीएम

(c) 3.0 पीपीएम

(d) 9.0 पीपीएम

66. विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है—

(a) वाटर चेस्टनट

(b) अमेजनी जलनलिनी

(c) जल हायासिन्थ

(d) यूट्रिक्यूलेरिया 

67. 2008-2012 के बीच ग्रीन हाउस गैसों को कम करने के अन्तर्राष्ट्रीय समझौता को कहा जाता है-

(a) एजेंडा-21

(b) रूल ऑफ-70

(c) रियो प्रोटोकॉल

(d) क्योटो प्रोटोकॉल 

68. यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगें-

(a) आश्रय स्थान 

(b) शीतल वायु 

(c) भोजन 

(d) ऑक्सीजन

69. जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं-

(a) स्थान-रहित

(b) स्व-स्थाने

(c) जीवे (In vivo)

(d) पात्रे (In vitro) 

MCQ Of Science Ecology

70. अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है-

(a) जंगली जानवरों के निवास स्थलों का नाश

(b) मृदा अपरदन

(c) वन सम्पत्ति की क्षति

(d) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति

71. चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं-

(a) उत्पादक 

(b) शाकाहारी 

(c) मांसाहारी 

(d) अपघटक

72. पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बन्धित संगठन है-

(a) CSIR 

(b) NEERI 

(c) CIFRI 

(d) ICAR

73. मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा?

(a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे

(b) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे

(c) कार्बन सिंक्स (Sinks) के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी

(d) उपर्युक्त a और c दोनों

74. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?

(a) कोयला

(b) खनिज तेल एवं गैस

(c) जल-विद्युत

(d) परमाणु ऊर्जा 

75. धारणीय विकास जिनके उपयोग के संदर्भ में अंतर पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) भौतिक संसाधन

(c) औद्योगिक संसाधन

(d) सामाजिक संसाधन

76. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है-

(a) इकोटाइप

(b) इकेड

(c) इकोस्फीयर

(d) इकोटोन

77. एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं ?

(a) जीवजात

(b) पारिस्थितिकीय पदछाप

(c) जीवोम

(d) निकेत

78. निम्न में से कौन एक प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है ?

(a) सागरीय प्रदूषण

(b) सागरों की लवणता में वृद्धि

(c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि

(d) रोगों एवं महामारियों का फैलना

79. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन से ओजोन रिक्तिकारक है ?

1. क्लोरोफ्लोरो कार्बन

2. हैलान्स

3. कार्बन टेट्राक्लोराइड

(a) केवल 1

(b) केवल 1 एवं 2

(c) केवल 2 एवं 3

(d) 1, 2 एवं 3 

80. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-से जैव-विविधता की दृष्टि से उत्तेजनशील माने जाते हैं ?

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. पूर्वी हिमालय

2. पूर्वी घाट

3. पश्चिमी घाट

4. पश्चिमी हिमालय

(a) केवल 1 एवं 2

(b) केवल 1 एवं 3

(c), केवल 2 एवं 4

(d) केवल 3 एवं 4 

81. पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्र भूमि निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी

(a) पोषक पुनर्णाप्ति एवं चक्रण हेतु

(b) पौधो द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु

(c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु

(d) उपर्युक्त सभी हेतु

82. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविन्द बल्लभ पंत संस्थान—अल्मोड़ा

(b) भारतीय वन्य प्राणी संस्थान—देहरादून

(c) भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कोलकाता

(d) पारिस्थितिकीय विज्ञानों का केंद्र–बंगलुरु

83. निम्नलिखित में से किस देश में विश्व के तापमानों पर आँकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है ?

(a) अल्जीरिया 

(b) ब्राजील में

(c) केन्या में 

(d) भारत में

84. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से

सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (जैवमंडल स्थल)      सूची-II (स्थापना वर्ष)

A नीलगिरि      1. 1986 

B. नंदादेवी      2. 1988 

C. सुन्दरवन     3. 1989

D. कंचनजंघा   4. 2000

85. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मिथेन

(c) नाइट्रस ऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन 

86. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ ?

(a) मार्च 21, 1994 को

(b) मई 21, 1995 को

(c) जून 21, 1996 को

(d) जून 21, 1999 को

87. निम्नलिखित में से कौन-सा पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है?

(a) 0.6 डिग्री सेल्सियस

(b) 0.7 डिग्री सेल्सियस

(c) 0.8 डिग्री सेल्सियस

(d) 0.9 डिग्री सेल्सियस

MCQ Of Science Ecology

MCQ Of Science Ecology

Biology-Botany and its branches-01
Biology-Zoology and its branches-02
Biology-Classification of plant Kingdom-03
Biology-Plant Morphology-04
Biology-Plant Physiology-05
Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
Biology-Plant tissues-07
Biology-Plant Disease-08
Biology-Plant Genetics-09
कोशिका विज्ञान (Cytology)

MCQ Of Science Ecology

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ of Science Cytology
MCQ Of Science Pollution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *