प्रदूषण (Pollution) MCQ Of Science Pollution
1. वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक (Indicators) है—
(a) फर्न तथा साइकस
(b) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट
(c) लाइकेन्स तथा मॉस
(d) नीम तथा समुद्र सोख
2. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषक जो मानसिक रोग पैदा करता है, होता है-
(a) NO2
(b) SO.
(c) Pb
(d) Hg
3. कार्बन मोनो ऑक्साइड एक प्रदूषक है, क्योंकि यह–
(a) ऑक्सीजन से संयोग करती है
(b) ग्लायकोलिसिस का संदमन करती है
(c) तंत्रिकाओं को निष्क्रिय करती है
(d) हीमोग्लोबिन से संयोग करती है
4. मुख्य वायु प्रदूषक होता है-
(a) CO
(b) CO2
(c) N,
(d) गंधक
5. मुम्बई और कोलकाता जैसे शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषक हैं-
(a) CO एवं SO2
(b) हाइड्रोकार्बन्स
(c) शैवालीय बीजाणु
(d) ओजोन
6. निम्नलिखित में से कौन सा वायुमण्डलीय प्रदूषक नहीं होता है ?
(a) हाइड्रोकार्बन्स
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
7. हरित गृह गैसें (Greenhouse gases) कहलाने वाली गैसें हैं-
(a) CO OR NOT NHS
(b) CFC, COL NH, N2
(c) CH, N, CO, NH,
(d) CFC, CO, CHNO2
8. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है ?
(a) फ्रिओन
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) क्लारोफ्लुओरोकार्बन
9. मेट्रोपोलिटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है-
(a) रेडियोधर्मी पादप
(b) स्वतःचालित वाहन
(c) उद्योग
(d) कीटनाशक
10. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है?
(a) CO2
(b) CH
(c) CO
(d) 02
11. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) इथाइल आइसोसायनेट
(c) मिथाइल आइसोसायनेट
(d) SO, तथा NO
12. निम्नलिखित में कौन जैव अक्षयकारी प्रदूषक है ?
(a) प्लास्टिक
(b) DDT
(c) पारा (मरकरी)
(d) उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में से किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी
रोग पैदा होता है?
(a) सीसा
(b) कैडमियम
(c) पारा
(d) सिलिका
14. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब (Blood pressure) को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है?
(a) पारा
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) तांबा
MCQ Of Science Pollution
15. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह-सकितमयता रोग होने का कारण है-
(a) सीसा
(b) मरकरी
(c) कैडमियम
(d) सिलिका
16. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण मुख्यतः हुआ है-
(a) वनों की अग्नि से
(b) जीवों के श्वसन से
(c) सूक्ष्म जीवों की क्रियाओं से
(d) कारखानों के धुएं से
17. ताजमहल को क्षति पहुंच रही है-
(a) यमुना में बाढ़ से
(b) अधिक ताप पर संगमरमर के अपघटन द्वारा
(c) मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वायु प्रदूषकों से
(d) उपर्युक्त किसी से भी नहीं
18. मनुष्य की कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में मृत्यु हो जाती है, क्योंकि-
(a) यह शरीर में विद्यमान 0, के साथ संयोग कर CO, बनाती है ।
(b) यह उत्तकों में उपस्थित कार्बनिक द्रव को अपचयित करता है।
(c) यह रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना देता है।
(d) यह रक्त को सुखा देता है।
19. पृथ्वी के वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन स्तर (0)-
(a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को कम करता है।
(b) ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है।
(c) CO को CO, में परिवर्तित करता है।
(d) वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है।
20. मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे, पानी में इसके प्रदूषण के कारण हुई-
(a) सीसा
(b) पारद
(c) फ्लुओराइड
(d) डीडीटी
21. जल प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी जांच की जाती है ?
(a) बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(b) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(c) बायोमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. डी० डी०टी होता है-
(a) प्रतिजैविक
(b) जैव अपघटनीय प्रदूषक
(c) अजैव अपघटनीय प्रदूषक
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
23. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से होता है-
(a) फेफड़े का कैंसर
(b) मुख का कैंसर
(c) त्वचा का कैंसर
(d) यकृत का कैंसर
24. यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता रहा तो अन्ततः-
(a) चल चक्र बन्द हो जाएगा
(b) वर्षा रुक जाएगी
(c) जल पापदों के लिए ऑक्सीजन के अणु अप्राप्य हो जाएंगे
(d) जल पापदों के लिए नाइट्रेट अप्राप्य हो जाएंगे
25. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है-
(a) CI, की घुली हुई मात्रा से
(b) 0, की घुली हुई मात्रा से
(c) N, की घुली हुई मात्रा से
(d) 0, की घुली हुई मात्रा से
26. निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है ?
(a) CO.
(b) CO
(c) NO
(d) SO
27. औद्योगिक बहिःसाव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए
निम्नलिखित में से कौन-से अपतॄण को उपयोगी पाया गया है ?
(a) पार्थेनियम
(b) हाथी घास
(c) जलकुम्भी
(d) (a) और (b) दोनों
28. निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषण का भाग नहीं है?
(a) H
(b) CO
(c) NO,
(d) SO.
29. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सौर
30. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ?
(a) भारी ट्रक यातायात
(b) निर्वाचन सभायें
(c) पॉप संगीत
(d) जेट उड़ान
31. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है-
(a) नागपुर में
(b) पुणे में
(c) लखनऊ में
(d) नई दिल्ली में
32. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं-
(a) पीड़ाहारी
(b) परजैविक
(c) प्रतिजैविक
(d) ह्यूमेलिन
33. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है-
(a) समुद्र तल में वृद्धि
(b) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(c) तट रेखा में परिवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
34. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है?
(a) आर्कटिक महासागर के ऊपर
(b) अण्टार्कटिका के ऊपर
(c) भारत के ऊपर
(d) अलास्का के ऊपर
35. निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है?
(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
(d) केवल मिथेन
36. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है-
(a) कॉस्मिक किरणों को
(b) इन्फ्रारेड किरणों को
(c) अल्ट्रावायलेट किरणों को
(d) सभी विकिरणों को
37. तेजाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन
(c) ओजोन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड
38. हरित गृह प्रभाव का अर्थ है-
(a) वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना
(b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलो का उत्पादन
(c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
MCQ Of Science Pollution
39. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है-
(a) सीता अशोक
(b) महुआ
(c) पॉपलर
(d) नीम
40. निम्न में से कौन-सा जैव-निम्नकरणीय है ?
(a) कागज
(b) डी०डी०टी०
(c) एल्युमीनियम
(d) प्लास्टिक
41. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके
(a) ०, परत को
(c) SO, परत को
(b) ०, परत को
(d) CO, परत को
42, फ्लाइ ऐश (Fly ash) वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है-
(a) थर्मल पावर प्लांट
(b) आटा मिल
(c) उर्वरक संयंत्र
(d) सीमेंट उद्योग
43. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक है?
(a) वाहित मल
(b) भारी धातुएँ
(c) रंजक बहिःस्राव
(d) विरंजक बहिःस्राव
44. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?
(a) आयरन विनिमय रेजिन तकनीक
(b) इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक
(c) उत्क्रम परासरण विधि
(d) बहुलक अधिशोषक
45. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है-
(a) धुआँ
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
46. इसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो फिल्टर के रूप में पाइला ग्लोबोसा प्रयुक्त किया जाता है-
(a) शैवालीय पुष्प पुंज
(b) मर्करी (पारा)
(c) आर्सेनिक
(d) कैडमियम
47. वायुप्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर से अधिक मारने वाला रोग है-
(a) हृदयघाट
(b) दीर्घकाली श्वसनी शोथ
(c) दमा
(d) वातस्फीति
48. निम्नलिखित में से कौन-सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न परता है ?
(a) डीजल
(b) केरोसिन
(c) हाइड्रोजन
(d) कोयला
49. पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है ?
(a) नासा
(b) यू. एन. ओ.
(c) ग्रीनपीस
(d) चिपको
50. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से
सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (प्रदूषक) सूची-II (प्रभावित अंग)
A एस्बेस्टस धूल 1. फेफड़ा
B. सीसा 2. मस्तिष्क
C. पारा 3. उदर
D. कार्बन मोनोक्साइड 4. रक्त धाराएँ
51. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है-
(a) बैक्टीरिया
(b) शैवाल
(c) आर्सेनिक
(d) विषाणु
52. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते
(a) निक्षालक
(b) प्रदूषक
(c) मिट्टी के कण
(d) स्राव
MCQ Of Science Pollution
Biology-Botany and its branches-01
Biology-Zoology and its branches-02
Biology-Classification of plant Kingdom-03
Biology-Plant Morphology-04
Biology-Plant Physiology-05
Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
Biology-Plant tissues-07
Biology-Plant Disease-08
Biology-Plant Genetics-09
कोशिका विज्ञान (Cytology)
पारिस्थितिकी (Ecology)
MCQ Of Science Pollution
प्रदूषण (Pollution) MCQ Of Science Pollution
1. वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक (Indicators) है—
(a) फर्न तथा साइकस
(b) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट
(c) लाइकेन्स तथा मॉस
(d) नीम तथा समुद्र सोख
2. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषक जो मानसिक रोग पैदा करता है, होता है-
(a) NO2
(b) SO.
(c) Pb
(d) Hg
3. कार्बन मोनो ऑक्साइड एक प्रदूषक है, क्योंकि यह–
(a) ऑक्सीजन से संयोग करती है
(b) ग्लायकोलिसिस का संदमन करती है
(c) तंत्रिकाओं को निष्क्रिय करती है
(d) हीमोग्लोबिन से संयोग करती है
4. मुख्य वायु प्रदूषक होता है-
(a) CO
(b) CO2
(c) N,
(d) गंधक
5. मुम्बई और कोलकाता जैसे शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषक हैं-
(a) CO एवं SO2
(b) हाइड्रोकार्बन्स
(c) शैवालीय बीजाणु
(d) ओजोन
6. निम्नलिखित में से कौन सा वायुमण्डलीय प्रदूषक नहीं होता है ?
(a) हाइड्रोकार्बन्स
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
7. हरित गृह गैसें (Greenhouse gases) कहलाने वाली गैसें हैं-
(a) CO OR NOT NHS
(b) CFC, COL NH, N2
(c) CH, N, CO, NH,
(d) CFC, CO, CHNO2
8. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है ?
(a) फ्रिओन
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) क्लारोफ्लुओरोकार्बन
9. मेट्रोपोलिटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है-
(a) रेडियोधर्मी पादप
(b) स्वतःचालित वाहन
(c) उद्योग
(d) कीटनाशक
10. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है?
(a) CO2
(b) CH
(c) CO
(d) 02
11. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) इथाइल आइसोसायनेट
(c) मिथाइल आइसोसायनेट
(d) SO, तथा NO
12. निम्नलिखित में कौन जैव अक्षयकारी प्रदूषक है ?
(a) प्लास्टिक
(b) DDT
(c) पारा (मरकरी)
(d) उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में से किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी
रोग पैदा होता है?
(a) सीसा
(b) कैडमियम
(c) पारा
(d) सिलिका
14. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब (Blood pressure) को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है?
(a) पारा
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) तांबा
MCQ Of Science Pollution
15. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह-सकितमयता रोग होने का कारण है-
(a) सीसा
(b) मरकरी
(c) कैडमियम
(d) सिलिका
16. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण मुख्यतः हुआ है-
(a) वनों की अग्नि से
(b) जीवों के श्वसन से
(c) सूक्ष्म जीवों की क्रियाओं से
(d) कारखानों के धुएं से
17. ताजमहल को क्षति पहुंच रही है-
(a) यमुना में बाढ़ से
(b) अधिक ताप पर संगमरमर के अपघटन द्वारा
(c) मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वायु प्रदूषकों से
(d) उपर्युक्त किसी से भी नहीं
18. मनुष्य की कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में मृत्यु हो जाती है, क्योंकि-
(a) यह शरीर में विद्यमान 0, के साथ संयोग कर CO, बनाती है ।
(b) यह उत्तकों में उपस्थित कार्बनिक द्रव को अपचयित करता है।
(c) यह रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना देता है।
(d) यह रक्त को सुखा देता है।
19. पृथ्वी के वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन स्तर (0)-
(a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को कम करता है।
(b) ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है।
(c) CO को CO, में परिवर्तित करता है।
(d) वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है।
20. मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे, पानी में इसके प्रदूषण के कारण हुई-
(a) सीसा
(b) पारद
(c) फ्लुओराइड
(d) डीडीटी
21. जल प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी जांच की जाती है ?
(a) बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(b) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(c) बायोमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. डी० डी०टी होता है-
(a) प्रतिजैविक
(b) जैव अपघटनीय प्रदूषक
(c) अजैव अपघटनीय प्रदूषक
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
23. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से होता है-
(a) फेफड़े का कैंसर
(b) मुख का कैंसर
(c) त्वचा का कैंसर
(d) यकृत का कैंसर
24. यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता रहा तो अन्ततः-
(a) चल चक्र बन्द हो जाएगा
(b) वर्षा रुक जाएगी
(c) जल पापदों के लिए ऑक्सीजन के अणु अप्राप्य हो जाएंगे
(d) जल पापदों के लिए नाइट्रेट अप्राप्य हो जाएंगे
25. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है-
(a) CI, की घुली हुई मात्रा से
(b) 0, की घुली हुई मात्रा से
(c) N, की घुली हुई मात्रा से
(d) 0, की घुली हुई मात्रा से
26. निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है ?
(a) CO.
(b) CO
(c) NO
(d) SO
27. औद्योगिक बहिःसाव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए
निम्नलिखित में से कौन-से अपतॄण को उपयोगी पाया गया है ?
(a) पार्थेनियम
(b) हाथी घास
(c) जलकुम्भी
(d) (a) और (b) दोनों
28. निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषण का भाग नहीं है?
(a) H
(b) CO
(c) NO,
(d) SO.
29. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सौर
30. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ?
(a) भारी ट्रक यातायात
(b) निर्वाचन सभायें
(c) पॉप संगीत
(d) जेट उड़ान
31. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है-
(a) नागपुर में
(b) पुणे में
(c) लखनऊ में
(d) नई दिल्ली में
32. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं-
(a) पीड़ाहारी
(b) परजैविक
(c) प्रतिजैविक
(d) ह्यूमेलिन
33. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है-
(a) समुद्र तल में वृद्धि
(b) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(c) तट रेखा में परिवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
34. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है?
(a) आर्कटिक महासागर के ऊपर
(b) अण्टार्कटिका के ऊपर
(c) भारत के ऊपर
(d) अलास्का के ऊपर
35. निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है?
(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
(d) केवल मिथेन
36. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है-
(a) कॉस्मिक किरणों को
(b) इन्फ्रारेड किरणों को
(c) अल्ट्रावायलेट किरणों को
(d) सभी विकिरणों को
37. तेजाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन
(c) ओजोन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड
38. हरित गृह प्रभाव का अर्थ है-
(a) वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना
(b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलो का उत्पादन
(c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
MCQ Of Science Pollution
39. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है-
(a) सीता अशोक
(b) महुआ
(c) पॉपलर
(d) नीम
40. निम्न में से कौन-सा जैव-निम्नकरणीय है ?
(a) कागज
(b) डी०डी०टी०
(c) एल्युमीनियम
(d) प्लास्टिक
41. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके
(a) ०, परत को
(c) SO, परत को
(b) ०, परत को
(d) CO, परत को
42, फ्लाइ ऐश (Fly ash) वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है-
(a) थर्मल पावर प्लांट
(b) आटा मिल
(c) उर्वरक संयंत्र
(d) सीमेंट उद्योग
43. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक है?
(a) वाहित मल
(b) भारी धातुएँ
(c) रंजक बहिःस्राव
(d) विरंजक बहिःस्राव
44. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?
(a) आयरन विनिमय रेजिन तकनीक
(b) इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक
(c) उत्क्रम परासरण विधि
(d) बहुलक अधिशोषक
45. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है-
(a) धुआँ
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
46. इसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो फिल्टर के रूप में पाइला ग्लोबोसा प्रयुक्त किया जाता है-
(a) शैवालीय पुष्प पुंज
(b) मर्करी (पारा)
(c) आर्सेनिक
(d) कैडमियम
47. वायुप्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर से अधिक मारने वाला रोग है-
(a) हृदयघाट
(b) दीर्घकाली श्वसनी शोथ
(c) दमा
(d) वातस्फीति
48. निम्नलिखित में से कौन-सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न परता है ?
(a) डीजल
(b) केरोसिन
(c) हाइड्रोजन
(d) कोयला
49. पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है ?
(a) नासा
(b) यू. एन. ओ.
(c) ग्रीनपीस
(d) चिपको
50. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से
सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (प्रदूषक) सूची-II (प्रभावित अंग)
A एस्बेस्टस धूल 1. फेफड़ा
B. सीसा 2. मस्तिष्क
C. पारा 3. उदर
D. कार्बन मोनोक्साइड 4. रक्त धाराएँ
51. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है-
(a) बैक्टीरिया
(b) शैवाल
(c) आर्सेनिक
(d) विषाणु
52. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते
(a) निक्षालक
(b) प्रदूषक
(c) मिट्टी के कण
(d) स्राव
MCQ Of Science Pollution
Biology-Botany and its branches-01
Biology-Zoology and its branches-02
Biology-Classification of plant Kingdom-03
Biology-Plant Morphology-04
Biology-Plant Physiology-05
Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
Biology-Plant tissues-07
Biology-Plant Disease-08
Biology-Plant Genetics-09
कोशिका विज्ञान (Cytology)
पारिस्थितिकी (Ecology)
MCQ Of Science Pollution
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693