Happiness Course

2. ऊष्मा (Heat) MCQ Science Physics Heat

1. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं-

(a) की चाल बढ़ जाएगी

(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी

(c) का भार बढ़ जाएगा

(d) का भार घट जाएगा

2. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है ?

(a) उसके अणुओं की कुल ऊर्जा का

(b) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का

(c) उसके अणुओं के कुल वेग का

(d) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का

3. वस्तु का ताप सूचित करता है कि सम्पर्क करने पर ऊष्मा-

(a) उस वस्तु से अपेक्षाकृत अधिक ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी।

(b) अपेक्षाकृत कम ताप की वस्तु में उस वस्तु से प्रवाहित होगी।

(c) उस वस्तु से पृथ्वी में प्रवाहित होगी।

(d) पृथ्वी से उस वस्तु में प्रवाहित होगी।

4. किसी वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की-

(a) गतिज ऊर्जा बढ़ गई है 

(b) स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है

(c) यांत्रिक ऊर्जा बढ़ गई है 

(d) ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है

5. जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं-

(a) की ऊर्जा बढ़ जाती है 

(b) की चाल घट जाती है

(c) का द्रव्यमान बढ़ जाता है 

(d) का भार बढ़ जाता है

6. ऊष्मा (Heat) एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया?

(a) डेवी

(b) रदरफोर्ड

(c) सेल्सियस

(d) फारेनहाइट

7. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

(a) रमफोर्ड

(b) जूल

(c) डेवी

(d) सेल्सियस

8. जब कभी कार्य ऊष्मा में बदलता है या ऊष्मा कार्य में बदलती है तो किये गये कार्य व उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात एक स्थिरांक होता है जिसे ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक कहते हैं। इसका मान होता है-

(a) 4186 जूल / किलो कैलोरी

(b) 4.186 जूल | कैलोरी

(c) 4.186 x 10 अर्ग/कैलोरी 

(d) उपर्युक्त सभी

9. निम्न में से कौन सही है?

(a) W/Q = J

(b) WxQ = J 

(c) Q/W = J

(d) J/Q = W

10. जब कुछ पानी का लगातार मंथन (Churrning) किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है। इस क्रिया में-

(a) ऊष्मा ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है

(b) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मा ऊर्जा में होता है।

(c) यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है।

(d) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है।

11. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?

(a) जल में विलीन पदार्थ होते हैं 

(b) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है

(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है

(d) अग्नि अत्यधिक उच्च तापमान पर होती है

12. शीतकाल में हैंडपम्प का पानी गर्म होता है, क्योंकि-

(a) शीतकाल में हमारा शरीर ठंडा होता है, अतः जल गर्म प्रतीत होता है

(b) पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

(c) पम्पिंग क्रिया से घर्षण पैदा होता है, जिससे जल गर्म हो जाता है

(d) भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है

13. SI सिस्टम में तापमान की इकाई है-

(a) कैल्विन

(b) डिग्री सैल्सियस

(c) डिग्री सेंटीग्रेड

(d) डिग्री फॉरेनहाइट 

MCQ Science Physics Heat

14. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है?

(a) कैलोरी

(b) किलो कैलोरी

(c) जूल

(d) डिग्री सेल्सियस

15. ताप का SI मात्रक है-

(a) केल्विन 

(b) सेल्सियस 

(c) सेन्टीग्रेड 

(d) फारेनहाइट

16. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है-

(a) 4.2 जूल

(b) 4.2 x 10- जूल

(c) 4.2 x 10 जूल

(d) 4.2 x 10 जूल

17. जलप्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण है-

(a) अधस्तल पर जल की स्थितिज ऊर्जा अधिक होती है

(b) अधरतल पर पृष्ठ ऊष्मा उपलब्ध कराता है

(c) गिर रहे जल की गतिज ऊर्जा ऊष्मा में बदल जाती है

(d) गिरता हुआ जल परिवेश से ऊष्मा का शोषण कर लेता है 

18. गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस करता है-

(a) रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर

(b) अपने शरीर के ताप को 42°C तक बढ़ाकर

(c) अपने शरीर में पानी का संचय करके

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

19. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p.)-

(a) घट जायेगा

(b) बढ़ जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) शून्य हो जायेगा

20. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस-

(a) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है, 

(b) का प्रसार गुणांक अधिक होता है,

(c) हल्की होती है

(d) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है

21. ताप युग्म तापमापी (Thermo Couple Thermometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) सीबेक के प्रभाव पर

(b) जूल के प्रभाव पर

(c) पेल्टियर के प्रभाव पर 

(d) इनमें से कोई नहीं

22. अत्यधिक ऊंचे तापों की माप की जाती है-

(a) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से

(b) ताप युग्म तापमापी से

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से 

(d) नाइट्रोजन गैस तापमापी से

23. पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) सीबेक के प्रभाव पर

(b) पेल्टियर के प्रभाव पर

(c) स्टीफन के नियम पर

(d) जूल के प्रभाव पर

24. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा 

(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

MCQ Science Physics Heat

25. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है, क्योंकि-

(a) ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है।

(b) ऐल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है।

(c) ऐल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है।

(d) ऐल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है।

26. विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है?

(a) 100-250°C

(b) 100°C तक

(c) 250-500°C

(d) 800°C से ऊपर

27. थर्मोकपल (तापयुग्मक) द्वारा बनाया जाता है-

(a) दो अधातुओं

(b) दो एक सदृश धातुओं

(c) दो असदृश धातुओं

(d) इनमें से कोई नहीं

28. सूर्य का ताप मापा जाता है-

(a) प्लैटिनम तापमापी द्वारा 

(b) गैस तापमापी द्वारा

(c) पाइरोमीटर तापमापी द्वारा 

(d) वाष्पन दाब तापमापी

29, कथन (A) : तापमापी में पारा का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह अपारदर्शी तथा चमकदार होता है। अतः अंकित ताप के पठन में सुविधा होती है।

कारण (R): पारा कांच पर नहीं चिपकता है तथा वाष्पशील नहीं है।

(a) A एवं R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A एवं R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

30. निम्न में से कौन सही है?

(a) F + 32/9 = C/5

(b) F-32/9 = C/5

(c) C-5/9 = F/32

(d) F-5/9 = C/32

31. सेल्सियस मापक्रम पर जल के क्वथनांक (B.P) तथा हिमांक (E.P.) होते हैं, क्रमशः

(a) 0°C तथा 100°C

(b) 100°C तथा 0°C

(c) 212°C तथा 32°C

(d) 32°C तथा 212°C

32. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है-

(a) 0°C 

(b) 32°C 

(c) 100°C 

(d) -273°C

33. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-

(a) 280 

(b) 290 

(c) 300

(d) 310

34, कौन सा तापमान सेंटिग्रेड और फारेनहाइट दोनों मापक्रमों में एकसमान है ?

(a) 40° 

(b) 100° 

(c) -100° 

(d) -40°

35. न्यूनतम सम्भव ताप है-

(a) -273°C 

(b) 0°C 

(c) -300°C 

(d) 1°C

MCQ Science Physics Heat

36. फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है। सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप होगा-

(a) -32°C 

(b) 40°C 

(c) 100°C 

(d) 112°C

37. सेल्सियस पैमाने का 0°C फारेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा?

(a) 5°

(b) 32° 

(c) 64° 

(d) 273°

38. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98-4°F है। इसके बराबर °C में तापक्रम

(a) 40.16 

(b) 36.89 

(c) 35.72 

(d) 32.36

39. फारेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर उबलते पानी का ताप होता है-

(a) 32°F 

(b) 100°F 

(c) 180°F 

(d) 212°F

40. दिल्ली में जल का क्वथनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान क्या होगा?

(a) 100°C

(b) 100°C से कम

(c) 100°C से अधिक

(d) सभी असत्य है

41. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?

(a) 140°F 

(b) 120°F 

(c) 130°F 

(d) 98°F

42. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है-

(a) 98°F

(b) 98°C, 

(c) 68°F 

(d) 66°F

43. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि-

(a) यह सरलता से मिल जाता है

(b) यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है

(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है

(d) जल को गर्म करना आसान है

44. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं ?

(a) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है 

(b) इससे बिजली का शॉक नहीं लगता है

(c) इससे पात्र सुन्दर लगता है

(d) इसमें स्वच्छता होती है

45. जब गर्म पानी को मोटे कांच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है। इसका क्या कारण है?

(a) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है।

(b) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है।

(c) जल वाष्पित हो जाता है।

(d) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है। 

46. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?

(a) 0°C पर

(b) 4°C पर 

(c) 4°C पर

(d) 100°C पर

MCQ Science Physics Heat

47. जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो जल की आयतन-

(a) इकसार रूप से बढ़ती है

(b) इकसार रूप से कम होती है

(c) पहले बढ़ती है और उसके बाद कम होती है

(d) पहले कम होती है और उसके बाद बढ़ती है

48. यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाए तो-

(a) जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा।

(b) जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर अधिकतम हो जाएगा।

(c) जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा।

(d) जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा।

49. साइकिल के ट्यूब अधिकांशतया गर्मियों में क्यों फटते हैं?

(a) गर्मी के कारण ट्यूब फट जाता है।

(b) गर्मी के कारण रबड़ बहुत कमजोर हो जाता है।

(c) गर्मी के कारण रबड़ कड़ा हो जाता है और हवा को जगह देने के लिए फैलता नहीं है।

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

50, शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई-

(a) अप्रभावित रहती है

(b) घटती है

(c) बढ़ती है

(d) अव्यवस्थित होती है

51. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है ?

(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है।

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है।

52. एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन-

(a) बढ़ेगा

(b) घटेगा

(c) नहीं बदलेगा

(d) दो गुना हो जाएगा

53. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि-

(a) पानी जमने पर फैलता है। 

(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है

(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है।

(d) पानी गर्म करने पर फैलता है।

MCQ Science Physics Heat

54. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइपलाइनें फट जाती है। इसका कारण है-

(a) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है।

(b) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है।

(c) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है।

(d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते हैं।

55. दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है ?

(a) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी।

(b) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है।

(c) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

56. किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा?

(a) 0°C 

(b) 1°C 

(c) 2°C 

(d) 4°C

57. शीतकाल में जब ठंड से जल जम जाता है, तब मछलियां और अन्य जलीय जीव-

(a) जीवित रह सकते हैं, क्योंकि जल का केवल ऊपरी परत ही जमता है

(b) अन्य गर्म स्थानों पर चले जाते हैं

(c) सुरक्षित जीवित रह सकते है, क्योंकि उनमे ठंड बर्दाश्त करने की अंतर्निमित प्रणाली होती है

(d) मर जाते हैं

58. ऊष्मा के संचरण (Transmission of heat) की विधि है—

(a) चालन (Conduction) 

(b) संवहन (Convection)

(c) विकिरण (Radiation) 

(d) उपर्युक्त सभी

59. ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते?

(a) चालन 

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) तीनों

60. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

61. विद्युत् केतली में पानी गर्म होता है-

(a) चालन के कारण

(b) संवहन के कारण

(c) विकिरण के कारण

(d) इनमें से सभी

62. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है?

(a) संवहन

(b) विकिरण

(c) सन्नयन

(d) ताप विनिमय

63. ऊष्मा के स्थानान्तरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

64. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से कोई नहीं

65. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?

(a) जल 

(b) पारा 

(c) लकड़ी

(d) चमड़ा

MCQ Science Physics Heat

66. चांदी की ऊष्मीय चालकता तांबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा-

(a) कम होती है

(b) अधिक होती है

(c) बराबर होती है

(d) इनमें से कोई नहीं

67. बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है-

(a) दाब के

(b) पौधों में वृद्धि के

(c) ऊष्मीय विकिरण के

(d) वायु की गति के

68. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि-

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।

(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

69. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?

(a) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है

(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है

(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है

(d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है 

70. एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा-

(a) गरम होगी

(b) ठंडी होगी

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

71. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो-

(a) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जाएगा

(b) कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जाएगा।

(c) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा

(d) कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा

72. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता-

(a) कम होनी चाहिए

(b) अधिक होनी चाहिए

(c) विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए 

(d) घनत्व अधिक होना चाहिए ।

73. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है?

(a) ठंडा पानी

(b) गर्म पानी

(c) समुद्र का पानी

(d) आस्वित पानी

74. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

(a) चालन 

(b) संवहन 

(c) विकिरण

(d) प्रकीर्णन

75. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

(a) पारा

(b) पानी

(c) ईथर

(d) बेंजीन

76. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?

(a) पराबैंगनी किरण

(b) अवरक्त किरण

(c) कॉस्मिक किरण

(d) प्रकाशीय किरण

MCQ Science Physics Heat

77. शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि-

(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं।

(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते हैं

(c) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते हैं।

(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं।

78. धूप से बचने के लिये छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन-सा सबसे उचित है ?

(a) ऊपर काला नीचे सफेद 

(b) ऊपर सफेद नीचे काला

(c) ऊपर व नीचे दोनों काला 

(d) ऊपर व नीचे दोनों सफेद

79. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में-

(a) अधिक गर्मी महसूस करते हैं।

(b) कम गर्मी महसूस करते हैं।

(c) समान गर्मी महसूस करते हैं।

(d) गर्मी महसूस नहीं करते हैं।

80. सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का, क्योंकि-

(a) सूरज की किरणें सुबह के समय धीरे चलती है।

(b) सुबह के समय सूरज ठंडा होता है।

(c) सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है।

(d) सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

81. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ?

(a) अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते हैं

(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं

(c) प्रकाश भेदक नहीं होने देते हैं

(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

82. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे-

(a) ताप के अच्छे शोषक होते हैं। 

(b) ताप के अच्छे वितरक होते हैं।

(c) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं। 

(d) ताप के अच्छे रोधक होते हैं।

83. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है?

(a) उबलता हुआ पानी

(b) भाप (Steam)

(c) गर्म हवा

(d) सूर्य की किरणें 

84. वायुमण्डल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बूंदें देखकर सुनिश्चित की जाती है, जो भरा हो-

(a) गर्म दूध से

(b) गर्म जल से

(c) ठंडे जल से

(d) सामान्य जल से

85. “अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं।” यह नियम है-

(a) किरचॉफ का नियम

(b) स्टीफन का नियम

(c) न्यूटन का शीतलन नियम

(d) ऊष्मागतिकी का नियम

86. “किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है। यह नियम है-

(a) न्यूटन का शीतलन नियम

(b) किरचॉफ का नियम

(c) स्टीफन का नियम

(d) ऊष्मागतिकी का नियम

87. स्टीफन का विकिरण नियम है-

(a) Ea1

(b) EaT

(c) EaT 

(d) Ea

88. “किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है।” यह नियम है-

(a) न्यूटन का शीतलन नियम 

(b) स्टीफन का विकिरण नियम

(c) किरचॉफ का नियम

(d) ऊष्मागतिकी का शून्यांक नियम

89. न्यूटन का शीतलन नियम लागू तभी होता है, जब-

(a) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो 

(b) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा हो

(c) ताप के अन्तर पर निर्भर नहीं करता है 

(d) इनमें से कोई नहीं

90. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में लेगा-

(a) 10 मिनट

(b) 10 मिनट से कम

(c) 10 मिनट से अधिक

(d) निश्चित नहीं

MCQ Science Physics Heat

91. थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) के आविष्कारक हैं-

(a) डिवार

(b) स्टीफन

(c) किरचॉफ

(d) न्यूटन

92. थर्मस फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय रोका जा सकता है-

(a) संवहन से

(b) विकिरण से

(c) चालन से

(d) चालन, संवहन व विकिरण से

93. थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली होती है-

(a) संवहन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि का रोकने के लिए

(b) विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए

(c) चालन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

94. थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है, क्योंकि-

(a) उसमें गैस भरी रहती है, जो ऊष्मा उत्सर्जित करती है।

(b) उसमें आन्तरिक तापन होता है

(c) चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती है।

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

95. किस विधि से ऊष्मा स्थानान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मस फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है ?

(a) चालन 

(b) संवहन 

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

96. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है-

(a) विशिष्ट ऊष्मा

(b) ऊष्मा धारिता

(c) जल तुल्यांक

(d) गुप्त ऊष्मा

97. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

(a) कांच

(b) तांबा

(c) सीसा

(d) जल

98. दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है, क्योंकि-

(a) पृथ्वी का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है।

(b) समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओ के कारण ।

(c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती हैं

(d) जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है।

99. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योंकि-

(a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।

(b) पानी का घनत्व कम होता है।

(c) पानी सस्ता होता है

(a) पानी कम ताप पर मिलता है

100. निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता है-

(a) पनडुब्बी नोदन में

(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

(c) रॉकेट प्रौद्योगिकी में

(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में

101. निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है?

(a) -20°C 

(b) -40°C 

(c) -100°C 

(d) -196°C

MCQ Science Physics Heat

102. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है-

(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्यापन में

(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में

(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में

(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में 

103. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं-

(a) क्वथन 

(b) आसवन 

(c) उर्ध्वपातन 

(d) बहुलीकरण

104. उर्ध्वपातज (Sublimate) पदार्थ हैं-

(a) कपूर

(b) नेप्थलीन

(c) अमोनियम क्लोराइड

(d) उपर्युक्त सभी

105. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है, कहलाता है-

(a) क्वथनांक

(b) गलनांक

(c) वाष्पन

(d) इनमें से कोई नहीं

106. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है-

(a) गलनांक

(b) द्रवणांक

(c) क्वथनांक

(d) इनमें से कोई नहीं

107. शुद्ध पदार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) पहले बढ़ता फिर घटता है

108. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा-

(a) निम्न होते हैं

(b) उच्च होते हैं

(c) बराबर होते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

109. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-

(a) गलन

(b) वाष्पन

(c) क्वथन

(d) इनमें से कोई नहीं

110. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-

(a) गलन

(b) वाष्पन

(c) क्वथन

(d) इनमें से कोई नहीं

MCQ Science Physics Heat

111. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक-

(a) घटेगा

(b) बढ़ेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा

112. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

113. पानी कब उबलता है?

(a) जब इसका वाष्प दाब एक ग्राम प्रति वर्ग सेमी होता है।

(b) जब इसका वाष्प दाब पारे के 76 सेमी के बराबर होता है।

(c) जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है।

(d) जब पानी का तापमान 100°C तक पहुंच जाता है

114. पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) होता है-

(a) 273.16°C 

(b) 273.16°F

(c) 273-16K 

(d) 373-16 K

115. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान-

(a) बढ़ेगा

(b) घटेगा

(c) तेजी से बढ़ेगा

(d) अपरिवर्तित रहेगा

116. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है—

(a) सिमांक

(b) क्वथनांक 

(c) क्रांतिक ताप 

(d) त्रिक बिन्दु

117. वाष्पीकरण की दर निर्भर नहीं करती है-

(a) द्रव के ताप पर

(b) द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर

(c) द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर 

(d) वायुदाब पर

118. चावल को पकाने में कहां अधिक समय लगेगा?

(a) समुत तत पर

(b) समुद्र की गहराई पर

(c) शिमला में

(d) माउण्ट एवरेस्ट पर

119. किसी निश्चित तव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है-

(a) के ताप पर

(b) वायु के ताप पर

(c) सच की खुली सतह के योत्रफल पर 

(d) उपर्युक्त सभी कारकों पर

120. जल का क्वथनांक (Boiling Point)-

(a) सदैव 100°C होता है। 

(b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है।

(c) आपेक्षिक जानता पर निर्भर करता है।

(d) जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है।

121. ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?

(a) ऊंची पहाड़ियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती है।

(b) बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है।

(c) ऊंची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है।

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।

122. पर्वतोपर आरणदित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है-

(a) यह अति कठोर हो जाती है

(b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है।

(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है।

(d) इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है।

MCQ Science Physics Heat

123. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है, क्योंकि-

(a) पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है

(b) पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है

(c) वायुमंडलीय दाब उत्त्व (अधिक) होता है

(d) वायुमंडलीय दाब कम होता है

124 तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि-

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है। 

(b) हवा में नमी कम होती है।

(c) तापमान ऊंचा रहता है। 

(d) आकाश साफ नहीं होता है।

125. ठोस से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) वाष्पीकरण 

(b) हिमीकरण 

(c) पिघलना

(d) ऊर्ध्वपातन

126. गर्मी के दिनों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता है, निम्नलिखित संवृत्ती के कारण-

(a) विसरण

(b) वाष्पोत्सर्जन 

(c) ऑस्मोसिस 

(d) वाष्पीकरण

127. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योकि-

(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।

(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।

(c) दाव अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।

(d) दाव व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है। 

128. बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाव बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक-

(a) बड़ जाता है

(b) अपरिवर्तित रहता है

(c) घट जाता है

(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

129. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तरू-

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

130. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि-

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है

(b) जल का क्वथनांक घट जाता है

(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

131. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है?

(a) अधिक पसीना आना

(b) कम पसीना आना

(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

132. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(a) वाष्पीकरण

(b) संघनन

(c) हिमीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

133. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है-

(a) 100°C से कम

(b) 100°C से अधिक

(c) 100°C

(d) इनमें से कोई नहीं

134. वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, कहलाती है-

(a) विशिष्ट ऊष्मा

(b) अवशोषित ऊष्मा

(c) उत्सर्जित ऊष्मा

(d) गुप्त ऊष्मा

135. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिये आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं-

(a) ठोस का गलनांक

(b) ठोस का क्वथनांक

(c) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा 

(d) वाष्पण

MCQ Science Physics Heat

136. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है-

(a) 0.8Cal/g 

(b) 8Cal/g 

(c) 80 Cal/g 

(d) 536 Cal/g

137. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है-

(a) 536 Cal/g

(b) 336 Cal/g

(c) 542 Cal/g

(d) 340 Cal/g

138. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि-

(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है। 

(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।

(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है ।

(d) भाप हल्की होती है।

139. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है-

(a) संवेग

(b) ऊर्जा

(c) संवेग और ऊर्जा दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

140. आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है ?

(a) शून्यांक नियम

(b) प्रथम नियम

(c) द्वितीय नियम

(d) तृतीय नियम

141. रूद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में-

(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है 

(b) ताप अपरिवर्तित रहती है

(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं 

(d) इनमें से कोई नहीं

142. समतापीय परिवर्तन (Isotheromal Change) में-

(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है

(b) ताप अपरिवर्तित रहती है

(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं 

(d) इनमें से कोई नहीं

143. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है-

(a) तापमान को कम करना 

(b) हिमायन ताप को बढ़ाना

(c) एकसमान तापमान बनाये रखना 

(d) गलनांक को घटाना

MCQ Science Physics Heat

144. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है?

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) ताप संरक्षण

(c) कार्य संरक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

145. सूर्य की सतह का ताप होता है-

(a) 600K 

(b) 2000K 

(c) 6000K 

(d) 7000K

146. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन होता है?

(a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है

(b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है

(c) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों घटते हैं

(d) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते हैं

147. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि-

(a) पंखा ठंडी हवा देता है

(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है

(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है

(d) हवा की संवाहकता बढ़ जाती है

148. कमरे को ठंडा किया जा सकता है-

(a) पानी के बहने से

(b) सम्पीडित गैस को छोड़ने से

(c) रसोई गैस से

(d) ठोस को पिघलाने से

149. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो-

(a) काला और खुरदरा

(b) काला और मसृण

(c) सफेद और खुरदरा

(d) सफेद और मसृण 

150. किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है ?

(a) -6.7°F 

(b) -12.3°F 

(c) 135°F 

(d) 160°F

151. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें-

(a) उच्च (अधिक) तरलता होती है 

(b) उच्च सघनता होती है

(c) उच्च चालकता होती है 

(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है

152. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P)-

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) वही रहता है

(d) कोई संबंध नहीं है

153. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-

(a) 37° सेल्सियस

(b) 37° फारेनहाइट

(c) 98.4° सेल्सियस

(d) 98.4° केल्विन 

154. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि-

(a) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता

(b) चारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है

(c) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है

(d) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है

MCQ Science Physics Heat

155. किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है ?

(a) पिण्ड के द्रव्य पर

(b) पिण्ड को उपलब्ध करायी गई ऊष्मा पर

(c) पिण्ड के द्रव्यमान पर

(d) पिण्ड के तापमान पर

156. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि-

(a) ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं

(b) ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकसित कर देते है

(c) ये पसीना सोख लेते हैं

(d) ये आँखों को शीतलता प्रदान करते हैं

157. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है ?

(a) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है

(b) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है

(c) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है

(d) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है

158. एक श्वेत और चिकनी सतह कैसी होती है?

(a) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक

(b) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक

(c) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक

(d) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक 

159.निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) एयर कन्डीशनर और एयर कुलर दोनों तापक्रम नियंत्रित करते हैं

(b) एयर कन्डीशनर तथा एयर कुलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते हैं

(c) एयर कन्डीशनर आर्द्रता नियंत्रित करता है परन्तु एयर कुलर आर्द्रता नियंत्रित नहीं करता है

(d) दोनों वायु की गति नियंत्रित करते हैं

160. एक थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-

(a) वाष्प दबाब थर्मामीटर 

(b) पारे का थर्मामीटर

(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर 

(d) गैस थर्मामीटर 

161. जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अंदर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि-

(a) ठंड से अतिरिक्त नमी बाहर आ जाती है

(b) फ्रिज के अंदर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है

(c) फ्रिज के अंदर आर्द्रता अधिक होती है और इसलिए अतिरिक्त पानी अवशोषित हो जाती है

(d) फ्रिज के अन्दर दाब अधिक होता है, जिससे अधिक नमी बाहर आने में मदद मिलती है

162. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रखा सकती हैं?

(a) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती है

(b) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है

(c) दो कमीजों के बीच वायु की परतरोधी के माध्यम के रूप में काम करती है

(d) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता है

163. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है?

(a) लोहे का टुकड़ा

(b) जल

(c) स्वर्ण का टुकड़ा

(d) बेन्जीन

164. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता-

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) स्थिर रहती है

(d) घतती-बढ़ती रहती है 

165. सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300K के बराबर है?

(a) 30°C

(b) 27°C

(c) 300°C

(d) इनमें कोई नहीं

MCQ Science Physics Heat

166.बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है ?

(a) वाष्पन 

(b) उर्ध्वपातन 

(c) संघनन 

(d) वाष्पीभवन

167. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?

(a) केवल निम्न तरंगदैर्घ्य

(b) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्घ्य

(c) केवल उच्च तरंगदैर्घ्य

(d) सभी तरंगदैर्घ्य

168.शीत ऋतु के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यादा ठंड महसूस करते हैं?

(a) साफ मौसम

(b) मेघाच्छन्न मौसम

(c) आर्द्र मौसम

(d) अनार्द्र मौसम

169. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(a) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है

(b) प्रति 165 मीटर की ऊँचाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है

(c) वायु के ताप में बढ़ोतरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती है

(d) ताप में वृद्धि से वायुदाब कम हो जाता है 

170.0°C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है, तब

(a) बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है

(b) कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता

(c) जलवाष्प में बदल जाता है

(d) बर्फ अधिक मात्रा में बनती है

171. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है ?

(a) द्रवण

(b) वाष्पीकरण

(c) उर्ध्वपातन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

172.0°C पर एक गिलास का पानी बर्फ में नहीं बदलता। इसका क्या कारण है ?

(a) पानी 0°C पर नहीं जमता

(b) गिलास के पानी को जमाने के लिए उसमें कुछ मात्रा में ऊष्मा का सम्भरण करना आवश्यक है

(c) गिलास के पानी को जमाने के लिए उसमें से कुछ मात्रा में ऊष्मा निकाल देनी आवश्यक है

(d) पानी सिर्फ 0°K पर जमता है

MCQ Science Physics Heat

173.प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि

(a) विशिष्ट ऊष्मा को बढ़ा देती है 

(b) विशिष्ट ऊष्मा को घटा देती है

(c) क्वथनांक को घटा देती है 

(d) क्वथनांक को बढ़ा देती है

174. पसीना शरीर को ठंडा करता है, क्योंकि-

(a) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है

(b) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है

(c) पानी की विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है

(d) पानी ऊष्मा का हीन चालक है

पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रेडियोसक्रियता
समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक
रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण एवं अवकरण(Oxidation and Reduction)
अम्ल, भस्म और लवण (Acid, Base and Salt)
गैसों के सामान्य गुण  (Properties of Gases)
उत्प्रेरण (Catalysis)
ईंधन (Fuel)

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Science Physics Mechanics
MCQ Science Physics Sound

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *