1. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं-
(a) परमाणु
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रॉन
(d) फोटॉन
2. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्ध्य तरंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था?
(a) न्यूटन के द्वारा
(b) हाइगेन्स के द्वारा
(c) प्लांक के द्वारा
(d) फैराडे के द्वारा
4. निम्नलिखित में से किस घटना आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है?
(a) द्विअपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) ध्रुवण
(d) परावर्तन
5. प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की?
(a) स्नेल
(b) न्यूटन
(c) मैक्सवेल
(d) यंग
6. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है?
(a) ग्रेमाल्डी
(b) यंग
(c) मैक्सवेल
(d) फोकाल्ट
7. प्रकाश विद्युत् प्रभाव का प्रतिपादन किया-
(a) कॉम्पटन
(b) मैक्सवेल
(c) आइन्स्टीन
(d) न्यूटन
8. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
(a) विवर्तन
(b) ध्रुवण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
9. किसी अवरोध की कोर (किनारे) से प्रकाश का मुड़ना कहलाता है-
(a) विक्षेपण
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) व्यतिकरण
10. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है?
(a) न्यूटन का कणिका सिद्धान्त
(b) व्यतिकरण का सिद्धान्त
(c) प्रकाश का विद्युत् चुम्बकीय तरंग सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
11. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है-
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नहीं
12. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं-
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तक
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
13. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं-
(a) तीक्ष्ण
(b) प्रगामी
(c) अनुप्रस्थ
(d) अनुदैर्ध्य
14. सूर्य लगभग 4 x 1026 जूल प्रति सेकण्ड की दर से ऊर्जा दे रहा है। सूर्य से इतनी ऊर्जा निकलने से उसका द्रव्यमान किस दर से कम हो रहा है?
(a) 4 x 10kgs
(b) 4 x 10kgs1
(c) 4x10lkg
(d) 4x1013kgs-1
15. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) रोमर
(d) माइकेल्सन
16. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है-
(a) हीरे में
(b) पानी में
(c) निर्वात में
(d) हाइड्रोजन में
17. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति-
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है
(d) सहसा गिर जाती है
18. जल, कांच व हीरे में प्रकाश की चाल निम्न क्रम में होती है-
(a) हीरा > कांच >जल
(b) जल >कांच>हीरा
(c) कांच > हीरा >जल
(d) हीरा>जल > कांच
MCQ Science Physics Light
19. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 8 मिनट
(b) 8 सेकण्ड
(c) 1 सेकण्ड
(d) 100 सेकण्ड
20. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है?
(a) 8 मिनट
(b) 2 मिनट
(c) 6 मिनट
(d) 4 मिनट
21. प्रकाश का वेग है-
(a) 3 x 10° cm/sec
(b) 3 x 10 m/sec
(c) 3×10 km/sec
(d) 3×10 mile/sec
22. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) वर्णमण्डल
(b) किरीट (कोरोना)
(c) प्रभामण्डल
(d) कोई भाग नहीं
23. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है-
(a) 250 सेकण्ड
(b) 460 सेकण्ड
(c) 500 सेकण्ड
(d) 600 सेकण्ड
24. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब-
(a) चंद्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो।
25. चन्द्र ग्रहण घटित होता है-
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
26. सूर्य ग्रहण कब होता है?
(a) प्रतिपदा (अमावस्या)
(b) पूर्णिमा को
(c) किसी भी दिन
(d) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
27. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
28. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण
29. पानी में लटकाकर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) विवर्तन के कारण
(d) परिक्षेपण के कारण
30. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-
(a) परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
31. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई ख्खिायी देती है?
(a) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के ध्रुवण के कारण
(d) प्रकाश के परावर्तन के कारण
MCQ Science Physics Light
32. जल के अंदर मौजूद व्यक्ति को किस कारण जल की सतह से ऊपर की वस्तु अपनी वास्तविक स्थिति से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होती है?
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण
(d) प्रकाश के विवर्तन के कारण
33. पानी में डूबी हुई लकड़ी मुड़ी हुई दिखायी देती है। निम्नलिखित कारण से ऐसा प्रतिभासित होता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का विसर्जन
34. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह-
(a) सीधी दिशा मे चली जाती है
(b) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
(c) अभिलम्ब से दूर हटती है
(d) इनमें से कोई नहीं
35. पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाती है-
(a) विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर, आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक के साथ
(b) सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर, आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक के साथ
(c) विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर
(d) सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर
36. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है?
(a) अपवर्तन और परिक्षेपण
(b) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(c) विवर्तन और अपवर्तन
(d) अपवर्तन और परावर्तन
37. मृगतृष्णा (mirage) उदाहरण है-
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण अंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकीर्णन का
(d) विवर्तन का
38. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है-
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर
39. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखायी देता है?
(a) अपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) विवर्तन
(d) परावर्तन
40. सूर्य से प्रकाश का आन्तरिक परावर्तन हो सकता है यदि प्रकाश-
(a) वायु से काँच में जाए
(b) वायु से जल में जाए
(c) काँच से वायु में जाए
(d) जल से काँच में जाए
41. चटका हुआ कांच चटकीला प्रतीत होता है-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) व्यतिकरण के कारण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
42. मरीचिका एक उदाहरण है-
(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
MCQ Science Physics Light
43. इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 5
44. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) अपवर्तन
(b) प्रकीर्णन
(c) व्यतिकरण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
45. सम्बन्धित माध्य युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है?
(a) विवर्तन
(b) समग्र आंतरिक परावर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
दृष्टि का एक दोष दीर्घदृष्टि है, जिसमें
1. कोई व्यक्ति दूरस्थ वस्तु का स्पष्टतया नहीं देख सकता है।
2. कोई व्यक्ति निकटस्थ वस्तु को स्पष्टतया नहीं देख सकता है।
3. आँख का निकट बिन्दु सामान्य स्थिति से दूर हट जाता है।
4. आँख का दूरस्थ बिन्दु हटकर आँख की ओर आ जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1 और 4
(d) 2 और 3
47. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है ?
(a) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेंस होता है
(b) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं-एक नेत्राकार लेंस और एक नेत्रक
(c) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस अवतल होते हैं
(d) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस उत्तल होते हैं।
48. किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है ?
(a) अपवर्तन (Refraction)
(b) परावर्तन (Reflection)
(c) प्रकीर्णन (Scattering)
(d) विक्षेपण (Dispersion)
49. जब प्रकाश किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तो इसकी-
(a) तरंगदैर्घ्य समान बनी रहती है
(b) आवृत्ति समान बनी रहती है
(c) आवृत्ति बढ़ जाती
(d) तरंगदैर्घ्य बढ़ जाती है
50. आकाश नीला दिखायी पड़ता हैं, क्योंकि-
(a) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(b) लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(c) नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है
(d) लाल प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे अधिक होता है
51. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखायी देगा-
(a) हल्का पीला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) काला
MCQ Science Physics Light
53. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी कांच के टुकड़े में अन्तःस्थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसी की तरह व्यवहार करता है?
(a) अभिसारी लेंस
(b) अपसारी लेंस
(c) समतल-अभिसारी लेंस
(d) समतल-अपसारी लेंस
54. यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि-
(a) खून का रंग लाल है
(b) प्राणी (जीव-जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
(c) लाल रंग सबसे कम परिक्षेपित होता है
(d) लाल खतरे का प्रतीक है
55. समुद्र नीला प्रतीत होता है-
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण
56. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग होने का कारण है-
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का परिक्षेपण
57. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
(a) बैंगनी
(b) पीला
(c) लाल
(d) नीला
58. तारे आकाश में वास्तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते हैं। इसकी व्याख्या किसके द्वारा की जा सकती है ?
(a) वायुमण्डलीय अपवर्तन
(b) प्रकाश का विक्षेपण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का विवर्तन
59. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?
(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है।
(b) इसका कारण परावर्तन है।
(c) इसका कारण अपवर्तन है।
(d) इसका कारण प्रकीर्णन है।
60. पेरिस्कोप बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रयुक्त होता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
61. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण
62. पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) अवतल
(b) समतल-उत्तल
(c) समतल
(d) उत्तल
63. निम्न में से क्या वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है?
(a) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखायी पड़ना
(b) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखायी देना
(c) रात में तारों का टिमटिमाना
(d) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना
64. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्साकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है-
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
65. वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) परावलयिक दर्पण
66. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं-
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
67. इनमें से कौन सही है?
(a) 1/F = 1/u-1/v
(b) F = D/2
(c) 1/F = 1/u+1/v
(d) F= u+v
68. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) गोलीय दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
69. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?
(a) वास्तविक तथा उल्टा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) आभासी तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा
70. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है-
(a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊँचाई की दोगुनी
71. एक वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने प्रतिबिम्बों की संख्या है-
(a) 4
(b) 1
(c) 2
(d) अनंत
MCQ Science Physics Light
72. दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) अनन्त
73. जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए?
(a) 0°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 45°
74. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
75. अभिसारी लेन्स वह होता है जो-
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणें एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
76. अपसारी लेन्स वह होता है, जो-
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणे एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
77. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
(a) आयाम से
(b) तरंगदैर्घ्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
78. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स
79. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश के किस प्रकार के किरणपुंज हैं?
(a) अपसारी
(b) बेतरतीब
(c) समांतर
(d) अभिसारी
80. डाइऑप्टर किसकी इकाई है?
(a) लेंस की क्षमता की
(b) लेंस की फोकस दूरी की
(c) प्रकाश की तीव्रता की
(d) ध्वनि की तीव्रता की
81. धूप के चश्मे की क्षमता होती है-
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d)4 डायोप्टर
82. एक लेंस का फोकसान्तर 25 सेमी० है। उसकी क्षमता होगी-
(a) +2D
(b) +4D
(c) -2D
(d) -4D
83. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी-
(a) +2D
(b) -2D
(c) -4D
(d) +5D
84. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-
(a) 200 सेमी०
(b) 100 सेमी०
(c) 50 सेमी०
(d) 2 सेमी०
85. एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता-
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
MCQ Science Physics Light
86. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
87. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न रंगों में विभक्त हो जाती है, क्योंकि-
(a) प्रकाश किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंगें है।
(b) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है।
(c) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है।
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।
88. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
89. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) आसमानी
90. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
91. प्राथमिक रंग हैं-
(a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग
(b) इन्द्र धनुष के रंग
(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग
(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।
92. तीन मूल रंग है-
(a) हरा, पीला, लाल
(b) नीला, पीला, लाल
(c) नीला, लाल, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
93. श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं-
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) विवर्तन
(d) वर्ण विक्षेपण
94. एक प्रकाशीय माध्यम का अपवर्तनीक किसके अनुसार परिवर्तित होता है ? माध्यम की प्रकृति
2. किरण के आपतन कोण में परिवर्तन आपतित किरण का रंग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
95. निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) लाल
96. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(a) नारंगी और नीला
(b) श्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा
97. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्णित करता है
98. यदि किसी कमरे में हरा विद्युत् बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखायी देगा-
(a) पीले रंग का
(b) नारंगी रंग का
(c) काले रंग का
(d) नीले रंगा का
99. कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियां होती है। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि-
(a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखलायी देता है।
(b) पीली बत्ती कम विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है।
(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखायी देता है। अतः कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है।
(d) पीली प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आंखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है।
100. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिलटर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है।
101. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा-
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
MCQ Science Physics Light
102. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है-
(a) वेग द्वारा
(b) आयाम द्वारा
(c) तरंगदैर्ध्य द्वारा
(d) आवृति द्वारा
103. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
104. यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा?
(a) काला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) लाल
105. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से होते हैं ?
(a) लाल, नीला, पीला
(b) लाल, पीला, हरा
(c) लाल, नीला, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
106. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी
107. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
(a) मैजेन्टा
(b) सफेद
(c) काला
(d) श्याम
108. फोटाग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है?
(a) प्रकाश छिद्र
(b) शटर
(c) लेन्स
(d) फिल्म
109. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) वर्तुलाकार
(d) समान मोटाई का
110. मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब निम्न में से किस भाग पर बनाती है ?
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) रेटिना
111. आइरिस का क्या काम होता है?
(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना
(d) इनमें से कोई नहीं
112. दृष्टि पटल (Retina) पर बना प्रतिबिम्ब होता है-
(a) वस्तु के बराबर लेकिन उल्टा
(b) वस्तु से छोटा लेकिन सीधा
(c) वस्तु के बराबर लेकिन सीधा
(d) वस्तु से छोटा लेकिन उल्टा
113. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है?
(a) रेटिना
(b) कॉर्निया
(c) आइरिस
(d) आई-बॉल
114. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
(a) कॉर्निया
(b) लेन्स
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
115, मनुष्य की आंख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है
(a) कॉर्निया से
(b) नेत्र तारा से
(c) रेटिना से
(d) लेन्स से
116. सुस्पष्ट दर्शन की न्युनतम दूरी है-
(a) 35cm
(b) 25 cm
(c) 45cm
(d) 15 cm
MCQ Science Physics Light
117. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) दृष्टि वैषम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
118. दृष्टिदोष मायोपिया वाला व्यक्ति देख सकता है-
(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
119. निकट दृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है-
(a) उत्तल लेंस द्वारा
(b) अवतल लेंस द्वारा
(c) सिलिंडरी लेंस द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
120. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को-
(a) दूर की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
(b) निकट की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
(c) वस्तुएं तिरछी दिखायी देती है।
(d) वस्तुएं उल्टी दिखायी देती है।
121. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेन्स
(b) अवतल लेन्स
(c) समतल लेन्स
(d) समतल-अवतल लेन्स
122. बुढ़ापे में दूर दृष्टिता वह खराबी होती है, जिसमें लेन्स-
(a) अपनी प्रत्यास्थता खो देता है
(b) अधिक पारदर्शी हो जाता है
(c) अपारदर्शी हो जाता है
(d) बहुत अधिक छोटा हो जाता है
123. वर्णान्धता को किस लेन्स से दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) बेलनाकार लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
124. जरा दृष्टि दोष (Presbyopia) के उपचार के लिये प्रयुक्त होता है-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) उत्तल दर्पण
(d) बायफोकल लेन्स
125. मानव नेत्र एक कैमरे के समान है, अतः इसमें एक लेंस निकाय है। नेत्र लेंस क्या बनाता है?
(a) दृष्टिपटल पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, आभासी प्रतिबिम्ब
(c) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, वास्तविक प्रतिबिम्ब
(d) आइरिश पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर, वास्तविक प्रतिबिम्ब
126. सूची-I (दृष्टि दोष) सूची-II (उपचार)
A. निकट दृष्टि दोष 1. अवतल लेन्स
B. दूर दृष्टि दोष 2. उत्तल लेन्स
C. जरा दृष्टि दोष 3. द्विफोकसी लेन्स
D. अबिन्दुकता 4. बेलनाकार लेन्स
127. चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए?
(a) वे सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग नहीं कर सकते हैं
(b) उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए
(c) उन्हें चश्मा उतार देना चाहिए
(d) चाहे वह चश्मा उतार दे या पहने रहे, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता है
128. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) निकट दृष्टि दोष में अवतल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(b) दूर दृष्टि दोष में उत्तल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(c) जरा दृष्टि दोष में बायफोकल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(d) अबिन्दुकता के उपचार हेतु बायफोकस लेन्स का चश्मा दिया जाता है ।
129. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेन्स
(d) अवतल दर्पण
130. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) वर्णान्धता
(d) रतौंधी
131. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है-
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा दूर दृष्टि
(d) प्रेसवायोपिया
132. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) हाइड्रोफोबिया
(c) मायोपिया
(d) केटारेक्ट
133. एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) ताल का रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
134. ल्यूमेन एकक है-
(a) ज्योति फ्लक्स का
(b) ज्योति तीव्रता का
(c) प्रदीप्ति घनत्व का
(d) चमक का
135. दूरबीन (Telescope) क्या है ?
(a) दूर की वस्तु देखी जाती है।
(b) नजदीक की वस्तु देखी जाती है।
(c) पानी की गहराई मापी जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
136. घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जी को देखने के लिये किसका उपयोग करता है?
(a) फोटो कैमरा का
(b) आवर्द्धक लेन्स
(c) संसुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
MCQ Science Physics Light
137. जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं में सूक्ष्म कोशिकाओ या जीवों के आवर्द्धित प्रतिबिम्ब देखने के लिये किसका उपयोग किया जाता है?
(a) फोटो कैमरा
(b) सरल सूक्ष्मदर्शी
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
138. दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) सरल सूक्ष्मदर्शी
(b) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(c) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप
(d) दूरदर्शी
139. दूरबीन का आविष्कार किया था-
(a) गैलीलियो
(b) गुटिनबर्ग
(c) एडीसन
(d) ग्राम बेल
140, अवतल लेंस प्रयुक्त होता है, सुधार हेतु-
(a) मोतियाबिन्द
(b) दीर्घदृष्टि
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टि
141. सूर्य छिपने से पहले दीर्घवृत्तीय प्रतीत होता है, क्योंकि-
(a) उस समय सूर्य अपना आकार परिवर्तित कर लेता है।
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है।
(c) प्रकाश के अपवर्तन का प्रभाव पड़ता है।
(d) प्रकाश के विवर्तन का प्रभाव पड़ता है।
142. तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है ?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्ष्म तरंग
(d) विद्युत तरंग
143. तारे टिमटिमाते हैं-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) ध्रुवण के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
144. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है?
(a) सोडा काँच
(b) पाइरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच
145. प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है ?
(a) बैंगनी और नारंगी
(b) नीला और लाल
(c) इण्डिगो और पीला
(d) पीला और बैंगनी
146. निम्नलिखित परिघटनाओं पर विचार कीजिए-
1. गोधूलि में सूर्य का आमाप
2. ऊषाकाल में सूर्य का रंग
3. ऊषाकाल में चन्द्रमा का दिखना
4. आकाश में तारों का टिमटिमाना
5. आकाश में ध्रुवतारे का दिखना
उपर्युक्त में से कौन-से दृष्टिभ्रम है ?
(a) 1, 2 और 3
(b) 3, 4 और 5
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 5
MCQ Science Physics Light
147. कथन (A) : प्रकाश के दृश्य वर्णक्रम में लाल प्रकाश हरे प्रकाश की अपेक्षा अधिक ऊर्जस्वी होता है
कथन (R) : लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य हरे प्रकाश के तरंगदैगर्य से अधिक होता है।
कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
148. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
149. जब प्रकाश की तरंगें वायु से कांच में होकर गुजरती है, तब कौन से परितर्त्य प्रभावित होंगे?
(a) तरंगदैर्घ्य, आकृत्ति एवं वेग
(b) केवल वेग तथा आवृत्ति
(c) केवल तरंगदैर्घ्य तथा आवृत्ति
(d) केवल तरंगदैर्घ्य तथा वेग
150. जब, एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती हैं। इसका कारण है-
(a) पुतली के आकार में परिवर्तन
(b) लेन्स के व्यास और फोकस दूरी में परिवर्तन
(c) रोडोरिसन का विरंजक व पुनः तिरंचन होना
(d) आँखों का अन्धेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
151. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(a) उन्नतोदर (convex)
(b) नतोदर (concave)
(c) वर्तुलाकार (cylindrical)
(d) इनमें से कोई नहीं
152. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं?
(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) आभासी प्रतिबिम्ब
(c) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब
(d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब
153. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(b) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(c) प्रकाश के अपवर्तन
(d) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
154. जब सूर्य क्षितिज के निकट होता है, अर्थात सुबह और शाम को, तब वह लालिमायुक्त दिखायी देता है। इसका कारण क्या है ?
(a) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा न्यूनतम प्रकीर्णन होता है
(b) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है
(c) सुबह और शाम में सूर्य का यही रंग होता है
(d) पृथ्वी का वायुमण्डल लाल प्रकाश उत्सर्जित करता है
155. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) ताँबे के तार को गर्म करके
(b) तन्तु को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित कर
156. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
157. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण है-
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का अपवर्तन
158. यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा?
(a) दोनों बुलबुलों का आकार वही रहेगा
(b) छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
(c) समान आकार प्राप्त करने के लिए छोटा बुलबुला बड़ा व बड़ा बुलबुला छोटा हो जाएगा
(d) दोनों बुलबुले सम्पर्क में आते ही फट जाएँगे
159. परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा-
(a) आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है
(b) आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है
(c) आपतन कोण के बढ़ने के साथ घटती है
(d) आपतन कोण 45° के बराबर होने पर अधिकतम हो जाती है
160. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
(a) काँच
(b) निर्वात्
(c) जल
(d) वायु
MCQ Science Physics Light
161. किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके-
(a) भार का
(b) आकार का
(c) ताप का
(d) दूरी का
162. निम्नलिखित प्राकृतिक तथ्यों पर विचार कीजिए-
1. स्थलीय तापन
2. प्रकाश परावर्तन
3. प्रकाश अपवर्तन
4. प्रकाश विवर्तन
इनमें से किस तथ्य के कारण मरीचिका बनती है?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) केवल 4
163. आइन्स्टीन के E = md समीकरण में ‘ घोतक है-
(a) ध्वनि वेग का
(b) प्रकाश वेग का
(c) प्रकाश तरंगदैर्घ्य का
(d) एक स्थिरांक
164. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 21 जून
(d) 14 फरवरी
165. सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि-
(a) ये सस्ते होते है
(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
(c) ये आँखों के लिए शीतल हैं
(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं
166. कथन (A) : खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाया जाता है।
कारण (R) : लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
167. बरसात के दिन जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीलें रंग दिखायी देते हैं। यह किसके कारण होता है?
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) अपवर्तन
(d) ध्रुवण
168. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखायी देता है। इसका कारण है-
(a) अपवर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) परावर्तन
(d) व्यतिकरण
169. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश करता है। तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए?
(a) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके ऊपर
(b) सीधे मछली पर
(c) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके नीचे
(d) पानी की ऊपरी सतह पर
MCQ Science Physics Light
170. फोटॉन (Photon) किसकी मूलभूत यूनिट/मात्रा है ?
(a) प्रकाश
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) विद्युत
(d) चुम्बकत्व
171. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है?
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवीकरण
172. जब धूप वर्षा की बूंदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक परिघटनाएं जिम्मेदार है?
1. परिक्षेपण (Dispersion)
2. अपवर्तन (Refraction)
3. आंतरिक परावर्तन (Internal Reflection)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
173. एक अन्तरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखायी देगा?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नीला
(d) काला
174. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?
(a) सिलिंडरी लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल लेंस
(d) द्विफोकसी लेंस
175. लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) प्रदीप्ति
176. आवर्द्धक लेंस वास्तव में क्या होता है ?
(a) समतल-अवतल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
177. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) मुख कोटर की जांच के लिए डॉक्टरों द्वारा उत्तल दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है
(b) अवतल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
(c) उत्तल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
(d) उत्तल दर्पणों को हजामत बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
MCQ Science Physics Light
178. प्रकाशिक तन्तु के आकार के बावजूद प्रकाश उसमें प्रगामी होता है, क्योंकि वह ऐसा यंत्र है जिससे संकेतों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है। यह किस परिघटना पर आधारित है ?
(a) प्रकाश का विवर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
179. प्रकाश वायु की अपेक्षा कांच में मन्द गति से चलता है, क्योंकि-
(a) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से कम होता है
(b) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से अधिक होता है
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
4. प्रकाश (Light) MCQ Science Physics Light
1. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं-
(a) परमाणु
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रॉन
(d) फोटॉन
2. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्ध्य तरंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था?
(a) न्यूटन के द्वारा
(b) हाइगेन्स के द्वारा
(c) प्लांक के द्वारा
(d) फैराडे के द्वारा
4. निम्नलिखित में से किस घटना आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है?
(a) द्विअपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) ध्रुवण
(d) परावर्तन
5. प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की?
(a) स्नेल
(b) न्यूटन
(c) मैक्सवेल
(d) यंग
6. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है?
(a) ग्रेमाल्डी
(b) यंग
(c) मैक्सवेल
(d) फोकाल्ट
7. प्रकाश विद्युत् प्रभाव का प्रतिपादन किया-
(a) कॉम्पटन
(b) मैक्सवेल
(c) आइन्स्टीन
(d) न्यूटन
8. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
(a) विवर्तन
(b) ध्रुवण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
9. किसी अवरोध की कोर (किनारे) से प्रकाश का मुड़ना कहलाता है-
(a) विक्षेपण
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) व्यतिकरण
10. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है?
(a) न्यूटन का कणिका सिद्धान्त
(b) व्यतिकरण का सिद्धान्त
(c) प्रकाश का विद्युत् चुम्बकीय तरंग सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
11. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है-
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नहीं
12. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं-
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तक
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
13. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं-
(a) तीक्ष्ण
(b) प्रगामी
(c) अनुप्रस्थ
(d) अनुदैर्ध्य
14. सूर्य लगभग 4 x 1026 जूल प्रति सेकण्ड की दर से ऊर्जा दे रहा है। सूर्य से इतनी ऊर्जा निकलने से उसका द्रव्यमान किस दर से कम हो रहा है?
(a) 4 x 10kgs
(b) 4 x 10kgs1
(c) 4x10lkg
(d) 4x1013kgs-1
15. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) रोमर
(d) माइकेल्सन
16. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है-
(a) हीरे में
(b) पानी में
(c) निर्वात में
(d) हाइड्रोजन में
17. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति-
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है
(d) सहसा गिर जाती है
18. जल, कांच व हीरे में प्रकाश की चाल निम्न क्रम में होती है-
(a) हीरा > कांच >जल
(b) जल >कांच>हीरा
(c) कांच > हीरा >जल
(d) हीरा>जल > कांच
MCQ Science Physics Light
19. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 8 मिनट
(b) 8 सेकण्ड
(c) 1 सेकण्ड
(d) 100 सेकण्ड
20. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है?
(a) 8 मिनट
(b) 2 मिनट
(c) 6 मिनट
(d) 4 मिनट
21. प्रकाश का वेग है-
(a) 3 x 10° cm/sec
(b) 3 x 10 m/sec
(c) 3×10 km/sec
(d) 3×10 mile/sec
22. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) वर्णमण्डल
(b) किरीट (कोरोना)
(c) प्रभामण्डल
(d) कोई भाग नहीं
23. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है-
(a) 250 सेकण्ड
(b) 460 सेकण्ड
(c) 500 सेकण्ड
(d) 600 सेकण्ड
24. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब-
(a) चंद्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो।
25. चन्द्र ग्रहण घटित होता है-
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
26. सूर्य ग्रहण कब होता है?
(a) प्रतिपदा (अमावस्या)
(b) पूर्णिमा को
(c) किसी भी दिन
(d) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
27. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
28. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण
29. पानी में लटकाकर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) विवर्तन के कारण
(d) परिक्षेपण के कारण
30. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-
(a) परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
31. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई ख्खिायी देती है?
(a) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के ध्रुवण के कारण
(d) प्रकाश के परावर्तन के कारण
MCQ Science Physics Light
32. जल के अंदर मौजूद व्यक्ति को किस कारण जल की सतह से ऊपर की वस्तु अपनी वास्तविक स्थिति से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होती है?
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण
(d) प्रकाश के विवर्तन के कारण
33. पानी में डूबी हुई लकड़ी मुड़ी हुई दिखायी देती है। निम्नलिखित कारण से ऐसा प्रतिभासित होता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का विसर्जन
34. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह-
(a) सीधी दिशा मे चली जाती है
(b) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
(c) अभिलम्ब से दूर हटती है
(d) इनमें से कोई नहीं
35. पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाती है-
(a) विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर, आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक के साथ
(b) सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर, आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक के साथ
(c) विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर
(d) सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर
36. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है?
(a) अपवर्तन और परिक्षेपण
(b) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(c) विवर्तन और अपवर्तन
(d) अपवर्तन और परावर्तन
37. मृगतृष्णा (mirage) उदाहरण है-
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण अंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकीर्णन का
(d) विवर्तन का
38. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है-
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर
39. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखायी देता है?
(a) अपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) विवर्तन
(d) परावर्तन
40. सूर्य से प्रकाश का आन्तरिक परावर्तन हो सकता है यदि प्रकाश-
(a) वायु से काँच में जाए
(b) वायु से जल में जाए
(c) काँच से वायु में जाए
(d) जल से काँच में जाए
41. चटका हुआ कांच चटकीला प्रतीत होता है-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) व्यतिकरण के कारण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
42. मरीचिका एक उदाहरण है-
(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
MCQ Science Physics Light
43. इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 5
44. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) अपवर्तन
(b) प्रकीर्णन
(c) व्यतिकरण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
45. सम्बन्धित माध्य युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है?
(a) विवर्तन
(b) समग्र आंतरिक परावर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
दृष्टि का एक दोष दीर्घदृष्टि है, जिसमें
1. कोई व्यक्ति दूरस्थ वस्तु का स्पष्टतया नहीं देख सकता है।
2. कोई व्यक्ति निकटस्थ वस्तु को स्पष्टतया नहीं देख सकता है।
3. आँख का निकट बिन्दु सामान्य स्थिति से दूर हट जाता है।
4. आँख का दूरस्थ बिन्दु हटकर आँख की ओर आ जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1 और 4
(d) 2 और 3
47. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है ?
(a) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेंस होता है
(b) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं-एक नेत्राकार लेंस और एक नेत्रक
(c) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस अवतल होते हैं
(d) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस उत्तल होते हैं।
48. किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है ?
(a) अपवर्तन (Refraction)
(b) परावर्तन (Reflection)
(c) प्रकीर्णन (Scattering)
(d) विक्षेपण (Dispersion)
49. जब प्रकाश किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तो इसकी-
(a) तरंगदैर्घ्य समान बनी रहती है
(b) आवृत्ति समान बनी रहती है
(c) आवृत्ति बढ़ जाती
(d) तरंगदैर्घ्य बढ़ जाती है
50. आकाश नीला दिखायी पड़ता हैं, क्योंकि-
(a) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(b) लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(c) नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है
(d) लाल प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे अधिक होता है
51. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखायी देगा-
(a) हल्का पीला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) काला
MCQ Science Physics Light
53. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी कांच के टुकड़े में अन्तःस्थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसी की तरह व्यवहार करता है?
(a) अभिसारी लेंस
(b) अपसारी लेंस
(c) समतल-अभिसारी लेंस
(d) समतल-अपसारी लेंस
54. यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि-
(a) खून का रंग लाल है
(b) प्राणी (जीव-जन्तु) लाल रंग पहचान सकते हैं
(c) लाल रंग सबसे कम परिक्षेपित होता है
(d) लाल खतरे का प्रतीक है
55. समुद्र नीला प्रतीत होता है-
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण
56. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग होने का कारण है-
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का परिक्षेपण
57. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
(a) बैंगनी
(b) पीला
(c) लाल
(d) नीला
58. तारे आकाश में वास्तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते हैं। इसकी व्याख्या किसके द्वारा की जा सकती है ?
(a) वायुमण्डलीय अपवर्तन
(b) प्रकाश का विक्षेपण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का विवर्तन
59. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?
(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है।
(b) इसका कारण परावर्तन है।
(c) इसका कारण अपवर्तन है।
(d) इसका कारण प्रकीर्णन है।
60. पेरिस्कोप बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रयुक्त होता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
61. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण
62. पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) अवतल
(b) समतल-उत्तल
(c) समतल
(d) उत्तल
63. निम्न में से क्या वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है?
(a) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखायी पड़ना
(b) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखायी देना
(c) रात में तारों का टिमटिमाना
(d) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना
64. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्साकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है-
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
65. वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) परावलयिक दर्पण
66. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं-
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
67. इनमें से कौन सही है?
(a) 1/F = 1/u-1/v
(b) F = D/2
(c) 1/F = 1/u+1/v
(d) F= u+v
68. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) गोलीय दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
69. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?
(a) वास्तविक तथा उल्टा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) आभासी तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा
70. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है-
(a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊँचाई की दोगुनी
71. एक वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने प्रतिबिम्बों की संख्या है-
(a) 4
(b) 1
(c) 2
(d) अनंत
MCQ Science Physics Light
72. दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) अनन्त
73. जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए?
(a) 0°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 45°
74. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
75. अभिसारी लेन्स वह होता है जो-
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणें एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
76. अपसारी लेन्स वह होता है, जो-
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणे एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
77. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
(a) आयाम से
(b) तरंगदैर्घ्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
78. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स
79. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश के किस प्रकार के किरणपुंज हैं?
(a) अपसारी
(b) बेतरतीब
(c) समांतर
(d) अभिसारी
80. डाइऑप्टर किसकी इकाई है?
(a) लेंस की क्षमता की
(b) लेंस की फोकस दूरी की
(c) प्रकाश की तीव्रता की
(d) ध्वनि की तीव्रता की
81. धूप के चश्मे की क्षमता होती है-
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d)4 डायोप्टर
82. एक लेंस का फोकसान्तर 25 सेमी० है। उसकी क्षमता होगी-
(a) +2D
(b) +4D
(c) -2D
(d) -4D
83. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी-
(a) +2D
(b) -2D
(c) -4D
(d) +5D
84. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-
(a) 200 सेमी०
(b) 100 सेमी०
(c) 50 सेमी०
(d) 2 सेमी०
85. एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता-
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
MCQ Science Physics Light
86. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
87. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न रंगों में विभक्त हो जाती है, क्योंकि-
(a) प्रकाश किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंगें है।
(b) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है।
(c) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है।
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।
88. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
89. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) आसमानी
90. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
91. प्राथमिक रंग हैं-
(a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग
(b) इन्द्र धनुष के रंग
(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग
(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।
92. तीन मूल रंग है-
(a) हरा, पीला, लाल
(b) नीला, पीला, लाल
(c) नीला, लाल, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
93. श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं-
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) विवर्तन
(d) वर्ण विक्षेपण
94. एक प्रकाशीय माध्यम का अपवर्तनीक किसके अनुसार परिवर्तित होता है ? माध्यम की प्रकृति
2. किरण के आपतन कोण में परिवर्तन आपतित किरण का रंग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
95. निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) लाल
96. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(a) नारंगी और नीला
(b) श्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा
97. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्णित करता है
98. यदि किसी कमरे में हरा विद्युत् बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखायी देगा-
(a) पीले रंग का
(b) नारंगी रंग का
(c) काले रंग का
(d) नीले रंगा का
99. कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियां होती है। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि-
(a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखलायी देता है।
(b) पीली बत्ती कम विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है।
(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखायी देता है। अतः कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है।
(d) पीली प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आंखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है।
100. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिलटर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है।
101. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा-
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
MCQ Science Physics Light
102. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है-
(a) वेग द्वारा
(b) आयाम द्वारा
(c) तरंगदैर्ध्य द्वारा
(d) आवृति द्वारा
103. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
104. यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा?
(a) काला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) लाल
105. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से होते हैं ?
(a) लाल, नीला, पीला
(b) लाल, पीला, हरा
(c) लाल, नीला, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
106. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी
107. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
(a) मैजेन्टा
(b) सफेद
(c) काला
(d) श्याम
108. फोटाग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है?
(a) प्रकाश छिद्र
(b) शटर
(c) लेन्स
(d) फिल्म
109. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) वर्तुलाकार
(d) समान मोटाई का
110. मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब निम्न में से किस भाग पर बनाती है ?
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) रेटिना
111. आइरिस का क्या काम होता है?
(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना
(d) इनमें से कोई नहीं
112. दृष्टि पटल (Retina) पर बना प्रतिबिम्ब होता है-
(a) वस्तु के बराबर लेकिन उल्टा
(b) वस्तु से छोटा लेकिन सीधा
(c) वस्तु के बराबर लेकिन सीधा
(d) वस्तु से छोटा लेकिन उल्टा
113. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है?
(a) रेटिना
(b) कॉर्निया
(c) आइरिस
(d) आई-बॉल
114. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
(a) कॉर्निया
(b) लेन्स
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
115, मनुष्य की आंख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है
(a) कॉर्निया से
(b) नेत्र तारा से
(c) रेटिना से
(d) लेन्स से
116. सुस्पष्ट दर्शन की न्युनतम दूरी है-
(a) 35cm
(b) 25 cm
(c) 45cm
(d) 15 cm
MCQ Science Physics Light
117. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) दृष्टि वैषम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
118. दृष्टिदोष मायोपिया वाला व्यक्ति देख सकता है-
(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
119. निकट दृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है-
(a) उत्तल लेंस द्वारा
(b) अवतल लेंस द्वारा
(c) सिलिंडरी लेंस द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
120. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को-
(a) दूर की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
(b) निकट की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
(c) वस्तुएं तिरछी दिखायी देती है।
(d) वस्तुएं उल्टी दिखायी देती है।
121. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेन्स
(b) अवतल लेन्स
(c) समतल लेन्स
(d) समतल-अवतल लेन्स
122. बुढ़ापे में दूर दृष्टिता वह खराबी होती है, जिसमें लेन्स-
(a) अपनी प्रत्यास्थता खो देता है
(b) अधिक पारदर्शी हो जाता है
(c) अपारदर्शी हो जाता है
(d) बहुत अधिक छोटा हो जाता है
123. वर्णान्धता को किस लेन्स से दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) बेलनाकार लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
124. जरा दृष्टि दोष (Presbyopia) के उपचार के लिये प्रयुक्त होता है-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) उत्तल दर्पण
(d) बायफोकल लेन्स
125. मानव नेत्र एक कैमरे के समान है, अतः इसमें एक लेंस निकाय है। नेत्र लेंस क्या बनाता है?
(a) दृष्टिपटल पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, आभासी प्रतिबिम्ब
(c) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, वास्तविक प्रतिबिम्ब
(d) आइरिश पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर, वास्तविक प्रतिबिम्ब
126. सूची-I (दृष्टि दोष) सूची-II (उपचार)
A. निकट दृष्टि दोष 1. अवतल लेन्स
B. दूर दृष्टि दोष 2. उत्तल लेन्स
C. जरा दृष्टि दोष 3. द्विफोकसी लेन्स
D. अबिन्दुकता 4. बेलनाकार लेन्स
127. चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए?
(a) वे सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग नहीं कर सकते हैं
(b) उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए
(c) उन्हें चश्मा उतार देना चाहिए
(d) चाहे वह चश्मा उतार दे या पहने रहे, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता है
128. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) निकट दृष्टि दोष में अवतल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(b) दूर दृष्टि दोष में उत्तल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(c) जरा दृष्टि दोष में बायफोकल लेन्स का चश्मा दिया जाता है।
(d) अबिन्दुकता के उपचार हेतु बायफोकस लेन्स का चश्मा दिया जाता है ।
129. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेन्स
(d) अवतल दर्पण
130. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) वर्णान्धता
(d) रतौंधी
131. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है-
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा दूर दृष्टि
(d) प्रेसवायोपिया
132. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) हाइड्रोफोबिया
(c) मायोपिया
(d) केटारेक्ट
133. एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) ताल का रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
134. ल्यूमेन एकक है-
(a) ज्योति फ्लक्स का
(b) ज्योति तीव्रता का
(c) प्रदीप्ति घनत्व का
(d) चमक का
135. दूरबीन (Telescope) क्या है ?
(a) दूर की वस्तु देखी जाती है।
(b) नजदीक की वस्तु देखी जाती है।
(c) पानी की गहराई मापी जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
136. घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जी को देखने के लिये किसका उपयोग करता है?
(a) फोटो कैमरा का
(b) आवर्द्धक लेन्स
(c) संसुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
MCQ Science Physics Light
137. जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं में सूक्ष्म कोशिकाओ या जीवों के आवर्द्धित प्रतिबिम्ब देखने के लिये किसका उपयोग किया जाता है?
(a) फोटो कैमरा
(b) सरल सूक्ष्मदर्शी
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
138. दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) सरल सूक्ष्मदर्शी
(b) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(c) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप
(d) दूरदर्शी
139. दूरबीन का आविष्कार किया था-
(a) गैलीलियो
(b) गुटिनबर्ग
(c) एडीसन
(d) ग्राम बेल
140, अवतल लेंस प्रयुक्त होता है, सुधार हेतु-
(a) मोतियाबिन्द
(b) दीर्घदृष्टि
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टि
141. सूर्य छिपने से पहले दीर्घवृत्तीय प्रतीत होता है, क्योंकि-
(a) उस समय सूर्य अपना आकार परिवर्तित कर लेता है।
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है।
(c) प्रकाश के अपवर्तन का प्रभाव पड़ता है।
(d) प्रकाश के विवर्तन का प्रभाव पड़ता है।
142. तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है ?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्ष्म तरंग
(d) विद्युत तरंग
143. तारे टिमटिमाते हैं-
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) ध्रुवण के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
144. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है?
(a) सोडा काँच
(b) पाइरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच
145. प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है ?
(a) बैंगनी और नारंगी
(b) नीला और लाल
(c) इण्डिगो और पीला
(d) पीला और बैंगनी
146. निम्नलिखित परिघटनाओं पर विचार कीजिए-
1. गोधूलि में सूर्य का आमाप
2. ऊषाकाल में सूर्य का रंग
3. ऊषाकाल में चन्द्रमा का दिखना
4. आकाश में तारों का टिमटिमाना
5. आकाश में ध्रुवतारे का दिखना
उपर्युक्त में से कौन-से दृष्टिभ्रम है ?
(a) 1, 2 और 3
(b) 3, 4 और 5
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 5
MCQ Science Physics Light
147. कथन (A) : प्रकाश के दृश्य वर्णक्रम में लाल प्रकाश हरे प्रकाश की अपेक्षा अधिक ऊर्जस्वी होता है
कथन (R) : लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य हरे प्रकाश के तरंगदैगर्य से अधिक होता है।
कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
148. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
149. जब प्रकाश की तरंगें वायु से कांच में होकर गुजरती है, तब कौन से परितर्त्य प्रभावित होंगे?
(a) तरंगदैर्घ्य, आकृत्ति एवं वेग
(b) केवल वेग तथा आवृत्ति
(c) केवल तरंगदैर्घ्य तथा आवृत्ति
(d) केवल तरंगदैर्घ्य तथा वेग
150. जब, एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती हैं। इसका कारण है-
(a) पुतली के आकार में परिवर्तन
(b) लेन्स के व्यास और फोकस दूरी में परिवर्तन
(c) रोडोरिसन का विरंजक व पुनः तिरंचन होना
(d) आँखों का अन्धेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
151. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(a) उन्नतोदर (convex)
(b) नतोदर (concave)
(c) वर्तुलाकार (cylindrical)
(d) इनमें से कोई नहीं
152. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं?
(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) आभासी प्रतिबिम्ब
(c) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब
(d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब
153. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(b) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(c) प्रकाश के अपवर्तन
(d) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
154. जब सूर्य क्षितिज के निकट होता है, अर्थात सुबह और शाम को, तब वह लालिमायुक्त दिखायी देता है। इसका कारण क्या है ?
(a) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा न्यूनतम प्रकीर्णन होता है
(b) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है
(c) सुबह और शाम में सूर्य का यही रंग होता है
(d) पृथ्वी का वायुमण्डल लाल प्रकाश उत्सर्जित करता है
155. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) ताँबे के तार को गर्म करके
(b) तन्तु को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित कर
156. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
157. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण है-
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का अपवर्तन
158. यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा?
(a) दोनों बुलबुलों का आकार वही रहेगा
(b) छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
(c) समान आकार प्राप्त करने के लिए छोटा बुलबुला बड़ा व बड़ा बुलबुला छोटा हो जाएगा
(d) दोनों बुलबुले सम्पर्क में आते ही फट जाएँगे
159. परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा-
(a) आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है
(b) आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है
(c) आपतन कोण के बढ़ने के साथ घटती है
(d) आपतन कोण 45° के बराबर होने पर अधिकतम हो जाती है
160. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
(a) काँच
(b) निर्वात्
(c) जल
(d) वायु
MCQ Science Physics Light
161. किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके-
(a) भार का
(b) आकार का
(c) ताप का
(d) दूरी का
162. निम्नलिखित प्राकृतिक तथ्यों पर विचार कीजिए-
1. स्थलीय तापन
2. प्रकाश परावर्तन
3. प्रकाश अपवर्तन
4. प्रकाश विवर्तन
इनमें से किस तथ्य के कारण मरीचिका बनती है?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) केवल 4
163. आइन्स्टीन के E = md समीकरण में ‘ घोतक है-
(a) ध्वनि वेग का
(b) प्रकाश वेग का
(c) प्रकाश तरंगदैर्घ्य का
(d) एक स्थिरांक
164. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 21 जून
(d) 14 फरवरी
165. सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि-
(a) ये सस्ते होते है
(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
(c) ये आँखों के लिए शीतल हैं
(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं
166. कथन (A) : खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाया जाता है।
कारण (R) : लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
167. बरसात के दिन जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीलें रंग दिखायी देते हैं। यह किसके कारण होता है?
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) अपवर्तन
(d) ध्रुवण
168. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखायी देता है। इसका कारण है-
(a) अपवर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) परावर्तन
(d) व्यतिकरण
169. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश करता है। तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए?
(a) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके ऊपर
(b) सीधे मछली पर
(c) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके नीचे
(d) पानी की ऊपरी सतह पर
MCQ Science Physics Light
170. फोटॉन (Photon) किसकी मूलभूत यूनिट/मात्रा है ?
(a) प्रकाश
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) विद्युत
(d) चुम्बकत्व
171. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है?
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवीकरण
172. जब धूप वर्षा की बूंदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक परिघटनाएं जिम्मेदार है?
1. परिक्षेपण (Dispersion)
2. अपवर्तन (Refraction)
3. आंतरिक परावर्तन (Internal Reflection)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
173. एक अन्तरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखायी देगा?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नीला
(d) काला
174. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?
(a) सिलिंडरी लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल लेंस
(d) द्विफोकसी लेंस
175. लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) प्रदीप्ति
176. आवर्द्धक लेंस वास्तव में क्या होता है ?
(a) समतल-अवतल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
177. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) मुख कोटर की जांच के लिए डॉक्टरों द्वारा उत्तल दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है
(b) अवतल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
(c) उत्तल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
(d) उत्तल दर्पणों को हजामत बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
MCQ Science Physics Light
178. प्रकाशिक तन्तु के आकार के बावजूद प्रकाश उसमें प्रगामी होता है, क्योंकि वह ऐसा यंत्र है जिससे संकेतों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है। यह किस परिघटना पर आधारित है ?
(a) प्रकाश का विवर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
179. प्रकाश वायु की अपेक्षा कांच में मन्द गति से चलता है, क्योंकि-
(a) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से कम होता है
(b) वायु का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से अधिक होता है
(c) कांच का घनत्व वायु के घनत्व से अधिक होता है
(d) कांच का घनत्व वायु के घनत्व से कम होता है
MCQ Science Physics Light
पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रेडियोसक्रियता
समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक
रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण एवं अवकरण(Oxidation and Reduction)
अम्ल, भस्म और लवण (Acid, Base and Salt)
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693