Happiness Course

3. ध्वनि (Sound) MCQ Science Physics Sound

1. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैर्घ्य

(c) अप्रगामी

(d) विद्युत् चुम्बकीय

2. निम्न में से कौन-सा कथन ध्वनि तरंगों के लिये सत्य है?

(a) इनको ध्रुवित किया जा सकता है।

(b) ये निर्वात में चल सकती है।

(c) 0°C पर इनकी चाल 332 मी० प्रति सेकण्ड होती है।

(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

3. अवश्रव्य तरंगों की आवृति होती है-

(a) 20 Hz से कम

(b) 20 Hz से अधिक

(c) 20,000 Hz से अधिक

(d) 20 Hz से 20,000 Hz

4. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें है, जिनकी आवृति-

(a) 20 हर्ट्ज और 1000 हर्ट्ज के बीच है

(b) 1000 हर्ट्ज और 20000 हर्ट्ज के बीच है

(c) 20 किलो हर्ट्ज से अधिक है 

(d) 20 हर्ट्ज से कम है

5. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा-

(a) सुनी जा सकती है

(b) नहीं सुनी जा सकती है

(c) कभी-कभी सुनी जा सकती है 

(d) इनमें से कोई नहीं

6. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था?

(a) न्यूटन ने 

(b) गाल्टन ने 

(c) ह ने 

(d) फैराडे ने

7. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?

(a) ध्वनि का अपवर्तन

(b) विस्पंदों का बनना

(c) ध्वनि का प्रकीर्णन

(d) प्रतिध्वनि का निर्धारण

8. कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अल्ट्रासोनिक तरंग

(b) रेडियो तरंग

(c) इन्फ्रारेड तरंग

(d) सबसोनिक तरंग

9. ध्वनि का तात्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?

(a) आवृति

(b) तीव्रता

(c) वेग

(d) आयाम

10. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) पराश्रव्य तरंग

(b) ऑक्जैलिक अम्ल

(c) अवश्रव्य तरंग

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

11. मनुष्य को ध्वनि कम्पन की अनुभूति किस आवृति सीमा में होती है ?

(a) 0-5Hz

(b) 6-10 Hz

(c) 11-15 Hz

(d) 20-20,000 Hz 

12. तरंग के वेग (v), आवृत्ति (f) और तरंग दैर्ध्य (λ) के बीच का संबंध क्या है?

(a) v = f λ

(b) λ = vf

(c)  f = v λ

(d)  v = f + λ

13. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है-

(a) वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण

(b) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण

(c) ध्वनि तरंगों की तीव्रता कम होने के कारण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है, क्योंकि

(a) अंधेरे में उसे साफ दिखायी देता है।

(b) उसकी आंख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है।

(c) वे अति तीव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।

(d) कोई भी चिड़िया ऐसा कर सकती है।

15. कथन (A): चमगादड़ रात्रि में किसी वस्तु से बिना टकराये हुए ही उड़ता है।

कारण (R): चमगादड़ों से इन्फ्रासोनिक तरंगें निकलती हैं।

(a) A एवं R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A एवं R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

16. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी-

(a) 664 मी०/सेकण्ड

(b) 332 मी०/सेकण्ड

(c) 166 मी०/सेकण्ड

(d) 100 मी०/ सेकण्ड

17. निम्न द्रव्यों मे से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है-

(a) स्टील में

(b) वायु में

(c) निर्वात में 

(d) जल में

MCQ Science Physics Sound

18. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है-

(a) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं। 

(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है।

(c) प्रकाश निर्वात में चल सकता है परन्तु ध्वनि नहीं।

(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है।

19. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग-

(a) 330 मी०/से०

(b) 220 मी०/से०

(c) 110 मी०/से०

(d) 232 मी० / से०

20. किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज चलती है?

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) वायु

21. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में-

(a) समान होता है।

(b) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है।

(c) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है।

(d) भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है।

22. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?

(a) हवा 

(b) ग्रेनाइट

(c) पानी

(d) लोहा

23. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।

(b) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।

(c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।

(d) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।

24. वायु में ध्वनि का वेग-

(a) तापमान के बढ़ने से घटता है। 

(b) तापमान के घटने से बढ़ता है।

(c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है। 

(d) तापमान के घटने से घटता है।

25. कथन (A) : रेलगाड़ी के इंजन से निकली भाप पहले दिखायी पड़ती है और सीटी बाद में सुनायी पड़ती है।

कारण (R) : प्रकाश तरंगों की चाल की तुलना में ध्वनि तरंगों की चाल बहुत कम होती है।

(a) A तथा R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।

(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

26. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं-

(a) ध्वनि की चाल से

(b) ध्वनि की चाल से कम चाल से

(c) ध्वनि की चाल से अधिक चाल से 

(d) प्रकाश की चाल से

27. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं-

(a) स्थायित्व संख्या

(b) लैप्लास संख्या

(c) ओक्टेन संख्या

(d) मैक संख्या

28. मैक अंकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है-

(a) ध्वनि के

(b) जलयान के

(c) वायुयान के

(d) अन्तरिक्ष यान के

MCQ Science Physics Sound

29. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है-

(a) फॉन में

(b) डेसी में 

(c) डेसीबल में 

(d) डेसीमल में

30. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है-

(a) 20-30 डेसीबल

(b) 30-40 डेसीबल

(c) 50-60 डेसीबल

(d) 90-100 डेसीबल

31, ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है, क्या कहलाती है?

(a) तारत्व 

(b) प्रावस्था

(c) गुणता

(d) प्रबलता

32. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है?

(a) तीव्रता (Intensity)

(b) तारत्व (Pitch)

(c) गुणता (Quality)

(d) इनमें से कोई नहीं

33. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज का-

(a) आयाम कम होता है

(b) आयाम अधिक होता है

(c) तारत्व कम होता है

(d) तारत्व अधिक होता है

34. एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?

(a) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है।

(b) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।

(c) बच्चे में अधिक ताकत होती है। 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।

35. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली (Shrill) होती है क्योंकि स्त्रियों की आवाज-

(a) की आवृति अधिक होती है 

(b) की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है

(c) का आयाम अधिक होता है 

(d) का वेग अधिक होता है

36. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है?

(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता

(b) केवल तारत्व और प्रबलता

(c) केवल ध्वनि प्रबलता

(d) केवल ध्वनि गुणता 

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता?

(a) ध्रुवण

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन 

(d) अपवर्तन

38. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता-

(a) 50 Db 

(b) 70 Db

(c) 85Db 

(d) 95Db

MCQ Science Physics Sound

39. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है ?

(a) मोटर गाड़ी

(b) रेलवे इंजन

(c) पॉप म्यूजिक

(d) हवाई जहाज की उड़ान भरना

40. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण हैं-

(a) रमन प्रभाव का

(b) जूल-थॉमसन प्रभाव का

(c) क्रॉम्पटन प्रभाव का

(d) डॉप्लर प्रभाव का

41. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता

क्योंकि-

(a) उत्पादित आवृति ध्वनि आवृति से अधिक होती है

(b) रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है

(c) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

(d) चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं

42. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?

(a) विवर्तन

(b) परावर्तन

(c) ध्रुवण

(d) अपवर्तन

43. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुंह के समीप रखते हैं, क्योंकि-

(a) उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।

(b) ध्वनि पूर्णता ध्वनि की बढ़ जाती है।

(c) ध्वनि स्वर का उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है।

(d) इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नहीं होता है।

44. डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है-

(a) प्रकाश की गति के लिए 

(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए

(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए 

(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए

45. प्रतिध्वनि का कारण है-

(a) ध्वनि का परावर्तन

(b) ध्वनि का अपवर्तन

(c) ध्वनि का अवशोषण

(d) ध्वनि की चाल

46. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए-

(a) 10 मीटर 

(b) 17 मीटर

(c) 24 मीटर 

(d) 30 मीटर

47. रडार (Radar) की कार्य प्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित होती है-

(a) रेडियो तरंगों का अपवर्तन 

(b) रेडियो तरंगों का परावर्तन

(c) डाप्लर प्रभाव

(d) रमण प्रभाव

48. किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अन्तराल क्या होना चाहिए?

(a) 1/10 सेकण्ड के बराबर

(b) 1/10 सेकण्ड से अधिक

(c) 1/10 सेकण्ड से कम

(d) इनमें से कोई नहीं.

MCQ Science Physics Sound

49. अच्छे ऑडीटोरियम की दीवारें, छत व फर्श किसी रेशेदार पदार्थ, कालीन, ग्लास फाइबर आदि से ढके रहते हैं। इसका उद्देश्य होता है-

(a) ऑडीटोरियम की सुन्दर बनाना 

(b) निर्माण की लागत को कम करना

(c) ऑडीटोरियम में आग से सुरक्षा करना

(d) ध्वनि का अवशोषण करके प्रतिध्वनि को रोकना

50. ध्वनि का प्रभाव मानव के कान में कितने समय तक रहता है?

(a) 1/5 सेकण्ड

(b) 1/10 सेकण्ड 

(c) 1/20 सेकण्ड

(d) 1/2 सेकण्ड

51. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

52. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए?

(a) 224 फीट

(b) 56 फीट

(c) 28 फीट

(d) 100 फीट

53. स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(a) परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) विवर्तन

(d) ध्रुवण

54. प्रतिध्वनि तरंगों के……. के कारण उत्पन्न होती है।

(a) अपवर्तन

(b) अवशोषण

(c) परावर्तन 

(d) विवर्तन

55. सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा

(b) डॉक्टरों द्वारा

(c) इन्जीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

56. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है—

(a) डाप्लर ने

(b) न्यूटन ने 

(c) सेबिन ने

(d) लाप्लास ने

MCQ Science Physics Sound

57. गूंजहीन हॉल (Dead Hall) का अनुरणन काल होता है-

(a) शून्य सेकण्ड 

(b) 0.8 सेकण्ड 

(c) 1.8 सेकण्ड 

(d) 8 सेकण्ड

58. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि-

(a) दाब बढ़ने से पुल टूटने का खतरा रहता है।

(b) पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है।

(c) डाप्लर प्रभाव के कारण पुल टुटने का खतरा रहता है।

(d) इनमें से कोई नहीं।

59. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते है। यह

(a) अनुनाद के कारण

(b) विस्पन्द के कारण

(c) व्यतिकरण के कारण

(d) विवर्तन के कारण

60. कहा जाता है कि जब तानसेन गाता था तो खिड़की के कांच या कांच के गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो जाते थे। यदि ऐसा संभव भी हो तो वह ध्वनि के किस गुण के कारण होगा?

(a) परावर्तन 

(b) अपवर्तन

(c) अनुनाद

(d) व्यतिकरण

61. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिये रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है-

(a) विवर्तन 

(b) व्यतिकरण

(c) अनुनाद

(d) परावर्तन

62. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है-

(a) परावर्तन

(b) अनुनाद

(c) व्यतिकरण 

(d) अपवर्तन

63. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान विशेष

पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है-

(a) परावर्तन 

(b) व्यतिकरण 

(c) अपवर्तन

(d) अनुनाद

सम्भव है- 

64. समुद्र में स्थान-स्थान पर ऊंचे प्रकाश घर (Light House) बनाये जाते हैं जहां से बड़े-बड़े साइरन बजाकर जहाजों को संकेत भेजे जाते हैं। कभी-कभी जहाज नीरव क्षेत्र (Silence Zone) में पहुँच जाते हैं, जहाँ साइरन की ध्वनि सुनाई नहीं देती है। ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगों के किस गुण के कारण निर्मित होते हैं?

(a) परावर्तन

(b) व्यतिकरण 

(c) अपवर्तन

(d) अनुनाद

65. जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते हैं तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नहीं, परन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते हैं। इसका कारण है ध्वनि का-

(a) परावर्तन 

(b) अपवर्तन 

(c) व्यतिकरण 

(d) विवर्तन

66. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं-

(a) रमण प्रभाव

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) क्राम्पटन प्रभाव

(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

MCQ Science Physics Sound

67. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है-

(a) ध्वनि

(b) जनसंख्या 

(c) मनोविज्ञान

(d) मुद्रा प्रचलन

68. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है?

(a) बिग बैंग सिद्धान्त

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) चार्ल्स नियम

(d) आर्किमिडीज का नियम

69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. कम लम्बाई की बाँसुरी से निम्न आवृति की तरंगें उत्पन्न होती है।

2. ध्वनि शैलों में से कोवल अनुदैर्ध्य प्रत्यास्थ तरंगों के रूप में प्रगामी होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) नतो1 और न ही 2 

70. कथन (A) : समुद्रतल के निकट मार्ग संख्या 1 पर जा रहे वायुयान की चाल की तुलना में 15 किमी की ऊँचाई पर मार्ग संख्या 1 पर जा रहे वायुयान की चाल अधिक होती है।

कारण (R) : ध्वनि की गति परिवर्ती माध्यम के ताप पर निर्भर करती है।

कूट:

(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है

(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) A सही है, परन्तु R गलत है

(d) A गलत है, परन्तु R सही है

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विस्तृत रूप से प्रयुक्त संगीतिक स्वरग्राम, जिसे द्विटोनी स्वरग्राम कहते हैं, सात आवृत्तियों वाला होता है।

2. स्वर ‘सा’ की आवृत्ति 256 Hz होती है और स्वर ‘नी’ की आवृत्ति 512Hz होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2 

72. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?

(a) रेडियो तरंग

(b) सूक्ष्म तरंग

(c) अवरक्त तरंग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

MCQ Science Physics Sound

73. निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है ?

(a) 0°C पर वायु में

(b) 100°C पर वायु में

(c) जल में

(d) लकड़ी में 

74. एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 मी./से. है तो वायुयान की चाल कितनी है ?

(a) 166 मी./से. 

(b) 66.4 मी./से. 

(c) 332 मी./से. 

(d) 664 मी./से.

75. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी?

(a) हवा 

(b) ग्रेनाइट 

(c) पानी

(d) लोहा

76. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है ?

(a) सोनोग्राफी

(b) ई०सी०जी०

(c) ई० ई० जी०

(d) एक्स-रे 

77. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?

(a) प्रकाश

(b) ऊष्मा

(c) ध्वनि

(d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक 

78. यदि Va, Vw तथा Vs क्रमशः वायु, जल एवं इस्पात में ध्वनि का वेग हो तो-

(a) Va < Vw < Vs

(b) Vs < Vw < Va

(c) Vw < Vs < Va

(d) Vs < Va < Vw

79. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं-

(a) ठोसों में 

(b) द्रवों में

(c) गैसों में

(d) निर्वात् में

MCQ Science Physics Sound

80. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?

(a) राडार

(b) सोनार

(c) पुकर

(d) उक्त में कोई नहीं 

81. पराध्वनिक विमान नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं।

(a) संक्रमण तरंग

(b) पराश्रव्य तरंग

(c) अनुप्रस्थ तरंग

(d) ध्वनि बूम

82. इको साउण्डिंग प्रयोग होता है

(a) ध्वनि में कम्पन उत्पन्न करने के लिए 

(b) ध्वनि की आवृति बढ़ाने के लिए

(c) समुद्र की गहराई मापने के लिए 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. एकॉस्टिक (Acoustic) विज्ञान है-

(a) प्रकाश से संबंधित

(b) ध्वनि से संबंधित

(c) जलवायु से संबंधित

(d) धातु से संबंधित 

84. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है-

(a) 90 db 

(b) 60db 

(c) 120 db 

(d) 100 db

85. निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते हैं-

(a) राडार

(b) सोनार

(c) क्वासर

(d) स्पंदक

86. मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुँह खोलता है, जिससे कि-

(a) डर को दूर कर सके

(b) दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए

(c) अधिक ध्वनि प्राप्त कर सके

(d) मुँह से वायु बाहर निकालने के लिए

87. डेसीबल का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापन के लिए होता है ?

(a) प्रकाश की गति

(b) ऊष्मा की तीव्रता

(c) ध्वनि की तीव्रता

(d) रेडियो तरंगों की बारंबारता

पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रेडियोसक्रियता
समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक
रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण एवं अवकरण(Oxidation and Reduction)
अम्ल, भस्म और लवण (Acid, Base and Salt)
गैसों के सामान्य गुण  (Properties of Gases)
उत्प्रेरण (Catalysis)
ईंधन (Fuel)

MCQ Science Physics Sound

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Science Physics Heat
MCQ Science Physics Light

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *