Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs

Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs

Karoly Takacs एक ऐसा नाम जिसे इच्छाशक्ति का पर्याय कहा जा सकता है। जो कोई Karoly Takacs की Life Story पढ़ेगा, वह दांतो तले उंगली दबा लेगा। उन्होंने एक ऐसे कार्य को अंजाम दिया जिसे सभी लोग असंभव मानते थे। Great Motivational Story Of Will-Power Karoly Takacs

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs

Karoly Takacs की कहानी से हम क्या क्या सीखेंगे? 

1. Unshakable Willpower कभी न डगमगाने वाली इच्छाशक्ति।

2. Rock Solid Self Confidence खुद का चट्टान के जैसा मजबूत आत्मविश्वास

3. Focus On Aim सिर्फ लक्ष्य पर नजर

4. Action Without Boasting बगैर शेखी बघारे सिर्फ एक्शन

5. Optimisation of Resources जो संसाधन है उनका अधिकतम उपयोग

6. Don’t Complain  किसी से कोई शिकायत नहीं।

Karoly Takacs Hungarian Army में नौकरी करते थे।  वे एक बेहतरीन  पिस्टल शूटर थे।  उन्होंने 1938 के नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगिताएं  जीती थी।  उनके प्रदर्शन को देखते हुए पूरे  हंगरी वासियों को विश्वास हो गया था कि 1940 के ओलम्पिक में Karoly देश के लिए गोल्ड मैडल जीतेगा। Great Motivational Story Of Will-Power Karoly Takacs

Also Read: असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories

लेकिन Karoly Takacs का संघर्ष अभी बाकी था। 1938 के नेशनल गेम्स के तुरंत बाद, एक दिन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में Karoly के हाथ में ग्रेनेड फट गया। Karoly का वो हाथ, जिसे उसने बचपन से ट्रेंड किया था, हमेशा के लिए शरीर से अलग हो गया। पूरा देश शोक में डूब जाता है क्योंकि उनका ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना समाप्त हो जाता है किंतु Karoly Takacs तो किसी और ही मिट्टी का बना था। अपने सीधे हाथ को, जिसे उसने शूटिंग के लिए ट्रेंड किया था, कट जाने के तुरंत बाद ही अपने उल्टे हाथ से शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। Karoly Takacs को अपना लक्ष्य अर्जुन की तरह ही नजर आता था। किसी को बिना बताये अपने उसने Left Hand से प्रैक्टिस करता रहा। Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs

Also Read: खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise

इसके लगभग एक साल बाद 1939 के नेशनल गेम्स में वो लोगो के सामने आता है, और गेम्स में भाग लेने की बात कहकर सबको आश्चर्य में डाल देता है। वो पिस्टल शूटिंग में भाग लेता है और चमत्कार करते हुए गोल्ड मैडल जीत लेता है। Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs

Also Read: सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story

लोग अचंभित रहे जाते है, आखिर ये कैसे हो गया। जिस हाथ से वो एक साल पहले तक लिख भी नहीं सकता था, उसे उसने इतना ट्रेन्ड कैसे कर लिया की वो गोल्ड मैडल जीत गया।  लोगो के लिए ये एक miracle था। Karoly को देश विदेश में खूब सम्मान मिला।  पूरे  हंगरी को फिर विश्वास हो गया की 1940 के ओलम्पिक  में पिस्टल शूटिंग का गोल्ड मैडल Karoly ही जीतेगा। पर समय ने फिर Karoly के साथ खेल खेला और 1940 के ओलम्पिक सेकंड वर्ल्ड वार के कारण कैंसिल हो गए।

Also Read: कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?

Karoly निराशा नहीं हुआ। उसने अपना पूरा ध्यान 1944 के ओलम्पिक पर लगा दिया। पर वक़्त तो जैसे उसके धीरज की परीक्षा लेने के लिए आतुर था। 1944 के ओलम्पिक भी वर्ल्ड वार के कारण कैंसिल हो गए।

Also Read: असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success

एक बार फिर हंगरी वासियों का विश्वास डगमगाने लगा। क्योकि Karoly की उम्र बढती जा रही थी। खेलो में उम्र और प्रदर्शन  का गहरा रिश्ता होता है। एक उम्र के बाद आपके प्रदर्शन में कमी आने लगती है।  पर Karoly का सिर्फ एक ही लक्ष्य था पिस्टल शूटिंग में ओलम्पिक में गोल्ड मैडल। इसके लिए उसने निरंतर अभ्यास जारी रखा।  आख़िरकार 1948 के ओलम्पिक आयोजित हुए, Karoly ने उसमे हिस्सा लिया और अपने देश के लिए पिस्टल शूटिंग का गोल्ड मैडल जीता।  सारा हंगरी खुशी  से झूम उठा, क्योंकि  Karoly ने वो कर दिखाया जो किसी और के लिए असंभव था। पर Karoly यहीं नहीं रुका, उसने 1952 के ओलम्पिक  में भी भाग लिया और वहां  भी गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास बना दिया। Karoly उस पिस्टल इवेंट में लगातार दो गोल्ड मैडल जीतने वाला पहला खिलाड़ी बना।

Also Read: हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity

Karoly की कहानी जिसने अपनी असीम इच्छाशक्ति  से वो कर के दिखाया, जिसके बारे में आप और हम सोच भी नहीं सकते। यदि हमारे साथ ऐसा होता तो हम क्या करते, शायद हम पूरी जिन्दगी अपनी किस्मत और भगवान् को दोष देते रहते। पर Karoly ने ऐसा कुछ भी नहीं किया उसने अपना पूरा ध्यान अपने टारगेट पर लगाया।

Also Read: सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success

इसलिए दोस्तों, जिन्दगी के किसी भी मोड़ पर आपको लगे की समय  और परिस्थितियां, आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में, आपका साथ नहीं दे रहे हैं, तो एक बार Karoly, उसके संघर्ष, उसकी  इच्छाशक्ति के बारे में जरूर सोचना।

  1. सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो
  2. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  3. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  4. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  5. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  6. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  7. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  8. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  9. Nervous By English, Read It
  10. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  11. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  12. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  13. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  14. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  15. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  16. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs
How To Solve Noun Grammar Competitive Exam

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *