12. मुगल काल (Mughal Period मुगल काल)

1. 1526 ई. में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली?

(a) सैय्यद वंश

(b) लोदी वंश

(c) तुगलक वंश

(d) खिलजी वंश

2. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?

(a) 21 अप्रैल, 1529

(b) 21 अप्रैल, 1526

(c) 20 अप्रैल, 1527

(d) 15 अप्रैल, 1528

3. बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुलुगमा नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया?

(a) खानवा के युद्ध में

(b) घाघरा के युद्ध में

(c) पानीपत के प्रथम युद्ध में 

(d) इनमें से कोई नहीं

4. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे-संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे ‘कलंदर’ की उपाधि दी गई?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526) 

(b) खानवा का युद्ध (1527)

(c) चंदेरी का युद्ध (1528) 

(d) घाघरा का युद्ध (1529)

5. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी-

(a) अशोक ने

(b) शेरशाह सूरी ने

(c) अकबर ने

(d) हुमायूँ ने

6. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था?

(a) बड़ा इमामबाड़ा

(b) बुलंद दरवाजा

(c) जामा मस्जिद

(d) सिद्दी बशीर 

7. ‘आइन-ए-अकबरी’ एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?

(a) अबुल फजल 

(b) अमीर खुसरो 

(c) फिरोज शाह 

(d) अब्दुल रशीद

8. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी?

(a) अकबर और हेमू

(b) राजपूत और मुगल

(c) वाबर और इब्राहिम लोदी 

(d) सिकंदर और आदिल शाह

9. ‘दीन-ए-इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था ?

(a) हुमायूँ

(b) जहाँगीर 

(c) अकबर 

(d) शाहजहाँ

10. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीवी, जिसने वरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी?

(a) बीजापुर

(b) गोलकुंडा

(c) अहमदनगर

(d) बरार

11. मुगल प्रशासन व्यवस्था में, मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(a) शाहजहाँ

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) बाबर

Mughal Period मुगल काल

12. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(a) जहाँगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ 

(d) बहादुरशाह

13. मुगल काल की राजभाषा कौन थी?

(a) उर्दू

(b) हिन्दी

(c) अरबी

(d)  फारसी

14. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था-

(a) बाबर 

(b) हुमायूँ

(c) अकवर 

(d) जहाँगीर

15. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी?

(a) प्लासी का युद्ध

(b) तालीकोटा का युद्ध

(c) पानीपत का प्रथम युद्ध

(d) हल्दीघाटी का युद्ध

16. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा / चरमोत्कर्ष प्राप्त किया ?

(a) शाहजहाँ 

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

17. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी?

(a) अबुल फजल 

(b) फैजी

(c) अब्दुल नबी खाँ

(d) बीरवल

18. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है ?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर 

(c) बाबर

(d) औरंगजेब

19. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है?

(a) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान

(b) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व

(c) प्रशासनिक सुधार

(d) धार्मिक सहिष्णुता 

20. ‘हुमायूँनामा’ किसने लिखा था ?

(a) गुलबदन बेगम

(b) मुमताज महल

(c) जहाँआरा बेगम

(d) रोशनआरा बेगम

21. अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है?

(a) इकबालनामा

(b) रज्मनामा

(c) अकबरनामा

(d) सकीनत-उल-औलिया

22. किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को गिराया ?

(a) बहादुरशाह

(b) रफी-उद्-दौला

(c) शाहजहाँ II

(d) मुहम्मदशाह 

23. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् थे?

(a) आलमगीर II

(b) शाह आलम II

(c) बहादुरशाह II

(d) अकबर II

24. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था?

(a) बीरबल 

(b) टोडरमल 

(c) जयसिंह 

(d) बिहारीमल

25. अकबर द्वारा बनावाए गए उपासना-भवन / पूजा-गृह का क्या नाम था ?

(a) दीवान-ए-खास

(b) दीवान-ए-आमा 

(c) इबादतखाना 

(d) बुलंद दरवाजा

26. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय-तानसेन और बैजू बावरा—किसके शासनकाल में सुविख्यात थे?

(a) जहाँगीर

(b) बहादुरशाह II ‘जफर’

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Mughal Period मुगल काल

27. ‘रामचरित मानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे?

(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(b) वाजिद अली शाह

(c) हर्षवर्द्धन

(d) अकवर

28. किस युद्ध में बाबर ने ‘जिहाद’ (धर्मयुद्ध) का नारा दिया, ‘तमगा’ नामक कर को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत ‘गाजी’ (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की?

(a) खानवा के युद्ध में

(b) घाघरा के युद्ध में

(c) पानीपत के प्रथम युद्ध में 

(d) इनमें से कोई नहीं

29. ‘मुबइयान’ नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखी?

(a) फारसी में

(b) उर्दू में 

(c) तुर्की में 

(d) अरबी में

30. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था?

(a) फरगना

(b) कंधार 

(c) तक्षशिला

(d) पंजाब

31. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करनेवालों में कौन शामिल नहीं था?

(a) पंजाब का सूबेदार दौलत खाँ लोदी व उसका पुत्र दिलावर खां लोदी

(b) इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खाँ लोदी

(c) मेवाड़ का शासक राणा सांगा

(d) चंदेरी का शासक मेदिनी राय

32. मुगल साम्राज्य के दृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से सबसे निर्णायक युद्ध था-

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध 

(b) खानवा का युद्ध

(c) चंदेरी का युद्ध

(d) घाघरा का युद्ध

33. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (बाबर द्वारा लड़े गये युद्ध)    सूची-II (शासक)

A. पानीपत का प्रथम युद्ध, 1526    1. इब्राहिम लोदी

B. खानवा का युद्ध, 1527              2. राणा सांगा

C. चंदेरी का युद्ध, 1528                3. मेदिनी राय

D. घाघरा का युद्ध, 1529               4. अफगानों के विरुद्ध (महमूद लोदी)

34. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

(a) जहाँगीर 

(b) औरंगजेब

(c) हुमायूँ

(d) शाहजहाँ

35. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था-

(a) हेमू

(b) फैजी

(c) अबुल फजल 

(d) बैरम खाँ

Mughal Period मुगल काल

36. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी?

(a) लाहौर 

(b) करनाल

(c) दिल्ली

(d) कन्नौज

37. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी?

(a) बाबर

(b) शेरशाह

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

38. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है ?

(a) अकबरनामा

(b) हुमायूँनामा

(c) पादशाहनामा

(d) तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)

39. कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

कृति                          लेखक

(a) हुमायूँनामा             –हुमायूँ

(b) तुजुक-ए-बाबरी       –बावर

(c) तुजुक-ए-जहाँगीरी   –जहाँगीर

(d) शाहजहाँनामा         –मुहम्मद सालेह 

Mughal Period मुगल काल

40. राजा वीरवल की उपाधि किसे दी गई थी?

(a) महेश दास

(b) राजा भगवान दास

(c) बनमाली दास

(d) राजा टोडरमल 

41. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया-

(a) उसे वास्तुकला में कोई रुचि नहीं थी।

(b) राजमिस्त्री उपलब्ध नहीं थे।

(c) वह मितव्ययी था।

(d) उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े। 

42. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

43. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है-

(a) कोलकाता व मुंबई

(b) दिल्ली व चेन्नई

(c) कोलकाता व अमृतसर

(d) लुधियाना व तिरुपति

Mughal Period मुगल काल

44. वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) शेरशाह सूरी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) अलाउद्दीन खल्जी

45. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(a) दिल्ली

(b) आगरा 

(c) सासाराम

(d) लाहौर

46. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(a) कालानौर 

(b) आगरा 

(c) जामा मस्जिद 

(d) सीकरी

47. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे-

(a) बाबर के 

(b) जहाँगीर के 

(c) शाहजहाँ के 

(d) अकबर के

48. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था ?

(a) सिसोदिया वंश 

(b) परमार वंश 

(c) चौहान वंश 

(d) चंदेल वंश

49. किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था ?

(a) अकबर 

(b) शाहजहाँ 

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

50. सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘ज़रीफ़लम’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था?

(a) मोहम्मद हुसैन

(b) मुहम्मद खाँ

(c) अब्दुस्समद

(d) मीर सैयद अली

51. बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया ?

(a) कश्मीर

(b) सिंध

(c) पंजाब 

(d) राजस्थान

52. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

(a) 1526 ई. में 

(b) 1576 ई. में 

(c) 1605 ई. में 

(d) 1660ई. में

53. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा?

(a) हुमायूँ

(b) दारा शिकोह

(c) बहादुरशाह ‘जफर’

(d) अकवर 

54. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने ‘पद्मावत’ की रचना की?

(a) अकबर

(b) शेरशाह

(c) बाबर

(d) औरंगजेब

55. किसने चौसा की लड़ाई (1539) में हुमायूँ को पराजित किया था?

(a) शेरशाह

(b) महाराणा प्रताप

(c) शिवाजी

(d) इनमें से कोई नहीं

56. हुमायूँ का मकवरा कहाँ है?

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) फतेहपुर सीकरी में

(d) काबुल में

57. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?

(a) शाहजहाँ

(b) हुमायूँ

(c) बाबर

(d) जहाँगीर

58. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है-

(a) हैदराबाद में 

(b) सीकरी में

(c) औरंगाबाद में 

(d) बीजापुर में

59. फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ 

(d) दारा शिकोह

60. किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

61. किस मुगल शासक को उपवनों / उद्यानों में अत्यंत अभिरुचि के कारण ‘उपवनों का राजकुमार’ | ‘मालियों का मुकुट’ कहा गया ?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

62. कौन-सा पहला मुगल शासक था जिसने कुषाण साम्राज्य के पतन के बाद भारतीय साम्राज्य में काबुल व कंधार को शामिल किया ?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर 

(d) जहाँगीर

63. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

(a) विलग्राम का युद्ध

(b) कालिंजर का युद्ध

(c) चौसा का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं 

64. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से अकबर के समकालीन कौन थी/था ?

(a) रानी दुर्गावती

(b) अहिल्याबाई

(c) मार्तण्ड वर्मा

(d) राजा सवाई जयसिंह

65. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) आगरा

(d) अमरकोट

66. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ

67. अकवर के शासनकाल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था-

(a) कानून और व्यवस्था संभालना

(b) भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना

(c) राजघराने का प्रभारी होना 

(d) शाही खजाने की देखभाल करना

68. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

(a) चित्तौड़ 

(b) पुणे 

(c) पुरंदर 

(d) तोरण.

69. किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी?

(a) 1650

(b) 1699

(c) 1750 

(d) 1799

70. निम्न में से कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?

(a) शाहआलम II 

(b) वहादुरशाह II 

(c) आलमगीर II 

(d) अकवरशाह II

Mughal Period मुगल काल

71. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला?

(a) अकबर

(b) औरंगजेब

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

72. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना हुमायूँ ने कव की?

(a) 1526 ई० में

(b) 1555-56 ई० में

(c) 1565 ई० में

(d) 1658 ई० में

73. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना किस युद्ध में हुमायूँ को मिली विजय के फलस्वरूप हुई ?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध 

(b) दौरा या दौराहा का युद्ध

(c) मंदसौर का युद्ध

(d) सरहिन्द का युद्ध

74. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ?

(a) बाबर 

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

75. किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’ ?

(a) बाबर 

(b) अकवर 

(c) हुमायूँ 

(d) शाहजहाँ

76. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था-

(a) सेना अधिकारी

(b) विदेश विभाग का प्रमुख

(c) लोक आचरण अधिकारी 

(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी

77. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है-

(a) चुंगी कर

(b) विद्वानों को दी जानेवाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि

(c) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन

(d) बुवाई कर

78. ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?

(a) अब्दुस् समद

(b) मंसूर

(c) मीर सैयद अली

(d) अबुल हसन 

79. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की?

(a) बहलोल लोदी

(b) सिकंदर लोदी

(c) शेरशाह सूरी

(d) इस्लामशाह सूरी 

80. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया?

(a) आलमगीर द्वितीय

(b) शाह आलम द्वितीय

(c) अकबर द्वितीय

(d) बहादुरशाह द्वितीय 

81. मस्नवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है ?

(a) मुबायीन

(b) दीवान

(c) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह 

(d) बाबरनामा 

82. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है-

(a) दार-उल-हर्ब

(b) दार-उल-इस्लाम

(c) पवित्र युद्ध

(d) जजिया

83. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?

(a) अकबर

(b) नूरजहाँ 

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

84. हुमायूँ द्वारा लड़े गये चार प्रमुख युद्धों का तिथिअनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम अंकित हैं-

(a) चौसा, दौरा, कन्नौज/बिलग्राम, सरहिन्द

(b) दौरा, चौसा, कन्नौज / बिलग्राम, सरहिन्द

(c) सरहिन्द, दौरा, चौसा, कन्नौज / बिलग्राम

(d) दौरा, चौसा, सरहिन्द, कन्नौज या विलग्राम

Mughal Period मुगल काल

85. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्णयुग’ कहा है ?

(a) वी. ए. स्मिथ

(b) जे. एन. सरकार

(c) ए. एल. श्रीवास्तव

(d) इनमें से कोई नहीं 

86. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-

(a) शेरशाह ने

(b) अलाउद्दीन हुसैनशाह ने

(c) इब्राहिम लोदी ने

(d) शहजादा अजीम ने 

87. मयूर सिंहासन (‘तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?

(a) शाहा आलम I

(b) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’

(c) बहादुर शाह

(d) जहाँदारशाह

88. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था ?

(a) उसकी घुड़सवार सेना 

(b) उसकी सैन्य कुशलता

(c) तुलुगमा प्रथा

(d) अफगानों की आपसी फूट

89. ‘जाब्ती प्रणाली’ किसकी उपज थी?

(a) गयासुद्दीन तुगलक

(b) सिकंदर लोदी

(c) शेरशाह

(d) अकबर

90. ‘जवाबित’ का संबंध किससे था?

(a) राज्य कानून से

(b) मनसब प्रणाली को नियंत्रित करनेवाले कानून

(c) टकसाल से संबंधित कानून 

(d) कृषि संबंधित कानून

91. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

(a) काबुल

(b) कंधार 

(c) कुंदूज

(d) गजनी

92. मुमताज महल का असली नाम था-

(a) अर्जुमन्द बानो बेगम

(b) लाडली बेगम

(c) मेहरुन्निसा

(d) रोशन आरा

93. किस मुगल बादशाह को ‘जिन्दा पीर’ कहा जाता था?

(a) अकबर 

(b) औरंगजेब 

(c) शाहजहाँ 

(d) जहाँगीर

94. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

(a) पंचमहल

(b) दीवान-ए-खास

(c) जोधाबाई का महल

(d) बुलंद दरवाजा 

95. अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उनके पिता का नाम था-

(a) अकबरशाह I

(b) अकबरशाह II

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ 

96. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था-

(a) बुंदेलों से 

(b) कछवाहों से 

(c) राठौड़ों से

(d) सिसोदियों से

97. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे-

(a) अहमदनगर एवं बीजापुर 

(b) बीदर एवं बीजापुर

(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा 

(d) गालकुंडा एवं अहमदनगर

Mughal Period मुगल काल

98. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?

(a) बाबर 

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

99. मुगलों ने नवरोज / नौरोज का त्योहार लिया-

(a) पारसियों से 

(b) यहूदियों से 

(c) मंगोलों से

(d) तुर्कों से

100. कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है ?

(a) अनारकली का मकबरा 

(b) एतमाद-उद- द-दौला का मकबरा

(c) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा / बीबी का मकबरा

(d) इनमें से कोई नहीं

101. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?

(a) हुमायूँ 

(b) अकबर 

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

102. किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा?

(a) अबुल फजल

(b) अब्दुल कादिर बदायूंनी

(c) निजामुद्दीन अहमद

(d) इनमें से कोई नहीं

103. ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है ?

(a) पंचतंत्र

(b) महाभारत 

(c) रामायण

(d) सूरसागर

104. जहाँगीर के दरवार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था-

(a) ख्वाजा अब्दुस्समद

(b) सैयद अली तवरीजी

(c) बसावन

(d) मंसूर

105. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा?

(a) गुलवदन वेगम

(b) नूरजहाँ वेगम

(c) जहाँआरा वेगम

(d) जेवुन्निसा वेगम 

106. अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ (सार्वभौम शांति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?

(a) राजनीतिक उदारता

(b) धार्मिक सहनशीलता

(c) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण 

(d) उपर्युक्त सभी 

107. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है-

(a) आगरा में 

(b) ग्वालियर में 

(c) झाँसी में 

(d) जयपुर में

108. गुलबदन बेगम पुत्री थी-

(a) बाबर की 

(b) हुमायूँ की 

(c) शाहजहाँ की 

(d) औरंगजेब की

109. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था?

(a) अहार

(b) दस्तूर

(c) सूबा

(d) सरकार

110. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु रामदास

(d) गुरु अंगददेव

111. भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने नाम रखा।

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) जहाँगीर

(d) बहादुरशाह 

112. अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है-

(a) उत्बी

(b) नाजिरी

(c) अबुल फजल 

(d) फैजी

113. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?

(a) हुमायूँ

(b) शाहजहाँ

(c) अकबर

(d) इब्राहिम लोदी

114. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है-

(a) अबुल फजल

(b) फैजी

(c) अब्दुर्रहीम खानेखाना

(d) अब्दुल कादिर बदायूंनी

115. निम्न तथ्यों में कौन तथ्य ऐसा है जो अकबर को ‘राष्ट्रीय सम्राट’ सिद्ध करने में सहायक नहीं है

(a) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया

(b) प्रशासकीय एकता और कानूनों की एकरूपता

(c) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न

(d) अकबर की धार्मिक नीति

Mughal Period मुगल काल

116. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं

(a) आगरा के किले में

(b) लाहौर के किले में

(c) इलाहाबाद के किले में

(d) फतेहपुर सीकरी में

117. हल्दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकवर का मुख्य उद्देश्य था-

(a) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना 

(b) राजपूतों में फूट डालना

(c) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना

(d) साम्राज्यवादी नीति

118. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था-

(a) अबुल फजल

(b) देशवंत

(c) बिशन दास

(d) उस्ताद मंसूर 

119. निम्नलिखित में से किसमें हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है?

(a) ताजमहल में

(b) लाल किला में

(c) पंचमहल में

(d) शेरशाह के मकबरे में

120. शेरशाह के बचपन का नाम था-

(a) फरीद खाँ

(b) हसन खाँ 

(c) हुसैन खाँ 

(d) बहार खाँ

121. शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी-

(a) सहसराम / सासाराम

(b) पटना

(c) हाजीपुर

(d) खवासपुर

122. दक्षिण बिहार के उस शासक का क्या नाम था जिने फरीद खाँ को ‘शेर खाँ’ की उपाधि दी थी, अपना ‘वकील (प्रतिनिधि / उपप्रशासक) एवं अपने पुत्र का’अतालिक’ (संरक्षक व शिक्षक) नियुक्त किया था ?

(a) बहार खाँ नूहानी (लोहानी) 

(b) हसन खाँ

(c) इब्राहिम लोदी

(d) जलाल खाँ नूहानी

123. दक्षिण बिहार का वास्तविक शासक बनकर शेर खाँ ने उपाधि धारण की?

(a) हजरत-ए-आला

(b) अमीन-उद्-दौला

(c) शेरशाह

(d) इनमें से कोई नहीं

124. हुमायूँ और शेर खाँ के मध्य लड़े गये युद्धों में कौन-सा युद्ध निर्णायक था जिसमें विजय के उपरांत शेर खाँ ने ‘शेरशाह आलम उल आदिल’ की उपाधि धारण की थी?

(a) चुनार का युद्ध

(b) बिलग्राम का युद्ध

(c) चौसा का युद्ध

(d) मच्छीवाड़ा का युद्ध

125. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थापना की?

(a) कन्नौज / बिलग्राम का युद्ध

(b) चौसा का युद्ध

(c) कालिंजर का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

126. भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन था?

(a) अकबर के शासन में एक महत्त्वपूर्ण सैन्य कमांडर

(b) शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार

(c) औरंगजेब का एक महत्त्वपूर्ण सामंत तथा विश्वासपात्र

(d) मुहम्मदशाह के शासन में एक इतिहासकार एवं कवि 

127. कथन (A) : शाह आलम II ने सम्राट् के रूप में प्रारंभिक वर्ष अपनी राजधानी से दूर व्यतीत किए।

कारण (R) : उत्तर-पश्चिम सीमांत से विदेशी आक्रमण का भय घात लगाए रहता था।

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

128. धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?

(a) मुहम्मद गोरी और जयचंद

(b) बाबर और अफगान

(c) औरंगजेब और दारा शिकोह

(d) अहमदशाह दुर्रानी तथा मराठा

129. कथन (A) :खानवा का युद्ध निश्चय ही पानीपत के प्रथम युद्ध की अपेक्षा अधिक निर्णायक और महत्त्वपूर्ण था।

कारण (R) : राजपूत वीर राणा सांगा निश्चय ही इब्राहिम लोदी की अपेक्षा अधिक दुर्जेय शत्रु था।

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

130. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?

(a) कालीकट

(b) भड़ौच

(c) खम्भात

(d) सूरत

131. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(a) जहाँगीर   –विलियम हाकिन्स 

(b) अकबर      –सर टामस रो

(c) शाहजहाँ    —टैवर्नियर

(d) औरंगजेब    —मनूची

132. कथन (A) : अकवर के काल में, हर दस घुड़सवार सैनिक के लिए मनसबदारों को बीस घोड़ों का रख-रखाव करना पड़ता था।

कारण (R) : घोड़ों को यात्रा में आराम देना होता था और युद्ध के समय उनको बदलना आवश्यक होता था।

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Mughal Period मुगल काल

133. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

‘अहदी’ वे घुड़सवार सिपाही थे-

1. जिन्होंने अपनी सेवाएँ एकाकी प्रदान की

2. जिन्होंने किसी सरदार के साथ अपने को संलग्न नहीं किया

3. सम्राट ही जिनका आसन्न कर्नल था

4. जिन्होंने अपने को मिर्जाओं के साथ संलग्न किया

इन कथनों में से-

(a) 1, 3 और 4 सही हैं

(b) 1, 2 और 3 सही हैं

(c) 2 और 3 सही हैं

(d) 1 और 4 सही हैं 

134. कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुँचा-

(a) प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से

(b) मध्यवर्ती राज्यक्षेत्र (Buffer territory) के दृष्टिकोण से

(c) संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से

(d) सामरिक महत्त्व के केन्द्र के दृष्टिकोण से

135. अकबर के शासनकाल में पुनगर्छित केन्द्रीक प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख था-

(a) दीवान 

(b) मीर बख्शी

(c) मीर समन

(d) बख्शी

136. राजपुताना क्षेत्र के किस राज्य को जीतने में मुश्किल हुई और जब अंततः जीत मिली तो शेरशाह के मुख से अनायास यह निकला कि ‘अरे, मैंने एक मुट्ठी-भर बाजरे के पीछे हिन्दुस्तान का राज्य ही गंवा दिया था’ ?

(a) मारवाड़ 

(b) चित्तौड़

(c) कालिंजर 

(d) इनमें से कोई नहीं

137. किस अभियान के समय अचानक बारूद में विस्फोट हो जाने के कारण शेरशाह की मृत्यु हो गई?

(a) रायसीन अभियान के समय

(b) मालदेव की सेनाओं से संघर्ष के समय

(c) चित्तौड़ अभियान के समय

(d) कालिंजर अभियान के समय

138. शेरशाह के बारे में क्या असत्य है?

(a) शेरशाह ने उपज का 1/3 भाग कर के रूप में निर्धारित किया

(b) शेरशाह के समय में किसानों को ‘जरीबाना’ (सर्वेक्षण शुल्क) तथा ‘मुहासिलाना’ (कर संग्रह शुल्क) भी चुकाना पड़ता था

(c) भूमि की पैमाइश हेतु शेरशाह ने 32 अंक वाले सिकंदरी गज एवं सन की डंडी का प्रयोग किया

(d) शेरशाह ने सासाराम में एक सुंदर किले का निर्माण करवाया

139. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (शेरशाहकालीन प्रशासनिक इकाई)    सूची-II (प्रशासनिक इकाई का प्रधान)

A. – इक्ता (प्रांत)         1. ‘हाकिम’ एवं ‘अमीन’ 

B. सरकार (जिला)       2. ‘शिकदार-ए-शिकदरान एवं ‘मुंसिफ-ए-मुंसिफान’

C. परगना (तालुका)     3. ‘शिकदार’ एवं ‘मुंसिफ’

D. ग्राम                      4. ‘मुकद्दम’ एवं ‘आमिल’

140. शेरशाहकालीन प्रशासन में ‘फोतदार’ था-

(a) कोषाध्यक्ष

(b) फौजदारी मामलों का प्रधान

(c) दीवानी मामलों का प्रधान 

(d) इनमें से कोई नहीं

141. शेरशाहकालीन प्रशासन में ‘कानूनगो’ का काम था-

(a) भूमि-संबंधी रिकार्डों के रखना 

(b) भूराजस्व वसूल करना

(c) a और b दोनों

(d) a तथा b में से कोई नहीं

142. किसने शेरशाहकालीन ग्राम प्रशासन के संदर्भ में कहा, ‘एक जराक्षीण मृत्युमुख में पहुँचने ही वाली वृद्धा अपने सिर पर स्वर्णाभूषणों से भरा टोकरा रखे यात्रा पर निकल पड़े, तब भी किसी चोर या लुटेरे की हिम्मत नहीं हुई कि वह बुढ़िया के पास फटक भी जाए क्योंकि उन्हें मालूम है कि इसके लिए शेरशाह कितना

बड़ा दण्ड दे सकता है’ ?

(a) अब्बास खाँ सरवानी

(b) मोरलैण्ड

(c) परमात्मा शरण

(d) के. आर. कानूनगो

143. “शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय ‘अफगान साम्राज्य की धमनियाँ’ थी’—यह किसकी उक्ति है?

(a) मोरलैण्ड

(b) परमात्मा शरण

(c) अब्बास खाँ सरवानी

(d) के. आर. कानूनगो

144. शेरशाह के भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ क्या सही नहीं हैं ?

(a) भूसर्वेक्षण के आधार पर एक रजिस्टर ‘खसरा-खतौनी’ तैयार किया गया

(b) ‘राई’ (भूराजस्व निर्धारण के लिए फसल दरों की सूची) लागू किया गया

(c) उपज के आधार पर भूमि की तीन श्रेणियाँ थीं—उत्तम, मध्यम एवं निम्न

(d) भूराजस्व की दर उपज का 1/6 भाग तय किया गया

145. शेरशाह ने ‘अशर्फी’, ‘रुपया’, ‘दाम’ नामक नये सिक्के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थे, वे हैं-

(a) सोना, चाँदी, ताँबा

(b) सोना, ताँबा, चाँदी

(c) ताँबा, चाँदी, सोना

(d) चाँदी, चाँदी, ताँबा

146. दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया ?

(a) शेरशाह 

(b) अकबर 

(c) शाहजहाँ 

(d) हुमायूँ

147. अमरकोट / उमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुगल बादशाह का जन्म हुआ था ?

(a) बाबर 

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर 

(d) जहाँगीर

148. हमीदा बानू बेगम थी-

(a) अकवर की माता का नाम 

(b) हुमायूँ की माता का नाम

(c) हुमायूँ की पुत्री का नाम 

(d) इनमें से कोई नहीं

Mughal Period मुगल काल

149. अकबर के संरक्षक बैरम खाँ का पतन कब हुआ?

(a) 1556 ई० में 

(b) 1565 ई० में 

(c) 1560 ई० में 

(d) 1670ई० में

150. सूर वंश के हिन्दू प्रधानमंत्री हेमू पहले रेवाड़ी के बाजार में नमक बेचा करता था मगर वह बहुत प्रतिभासम्पन्न था । उसने अपने जीवन में लड़ी गयी 24 लड़ाइयों में 22 को जीता था । हेमू ने किस उपलक्ष्य में ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की?

(a) आगरा दिल्ली पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में

(b) हुमायूँ को हराने के उपलक्ष्य में

(c) अकबर को हराने के उपलक्ष्य में

(d) इनमें से कोई नहीं

151. ‘पर्दा शासन’ (The Petticot Government): 1560-64 ई० के लिए जिम्मेदार ‘अतका खैल’ या ‘हरम दल’ की सर्वप्रमुख सदस्या थी-

(a) माहम अनगा 

(b) हमीदा बानू 

(c) मेहरुन्निसा 

(d) जहाँआरा बेगम

152. अकबर ने साम्राज्य विस्तार का आरंभ किस विजय से किया?

(a) मालवा विजय

(b) गोण्डवाना (गढ़कटंगा विजय)

(c) गुजरात विजय

(d) असीरगढ़ विजय

153. स्मिथ ने अकवर के किस अभियान को ‘ऐतिहासिक द्रुतगामी अभियान’ कहा?

(a) पानीपत का युद्ध

(b) हल्दीघाटी का युद्ध

(c) गुजरात अभियान

(d) असीरगढ़ अभियान

154. अकबर का सबसे अंतिम विजय अभियान था-

(a) मालवा विजय

(b) हल्दीघाटी का युद्ध

(c) गुजरात विजय

(d) असीरगढ़ विजय

155. अकबर के ‘नवरत्न’ में से एक बीरवल किस अभियान के समय मारे गये ?

(a) गुजरात के विद्रोह को दबाते समय

(b) युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय

(c) मिर्जाओं के विद्रोह को दबाते समय

(d) उजबेग दल के विद्रोह को दबाते समय

156. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-1                                  सूची-II

A. दास प्रथा की समाप्ति         1. 1562

B. तीर्थयात्रा कर की समाप्ति    2. 1563

C. जजिया कर की समाप्ति      3. 1564

D. सूबों का पुनर्गठन               4. 1580

157. सुमेलित कीजिए-

सूची-I                                               सूची-II

A. इबादतखाना (धर्म संसद) की स्थापना 1. 1575

B. मजहर की घोषणा                           2. 1579

C. नौरोज उत्सव का पुनरुद्धार               3. 1580

D. दीन-ए-इलाही की घोषणा                  4. 1582

158. सुमेलित कीजिए-

सूची-1                              सूची-II

A. करोड़ी की नियुक्ति           1. 1573

B. दहसाला बंदोबस्त लागू       2. 1580

C. इलाही संवत् का प्रचलन     3. 1584

D. इलाही गज का प्रचलन       4. 1587

159. निम्न इतिहासकारों में किसने अकवर को इस्लाम का शत्रु कहा?

(a) अब्बास खाँ सरवानी

(b) बदायूँनी

(c) अहमद यादगार

(d) मीर अलाउद्दौला कजवीनी

160. अकबर ने किसे ‘कविराय’ | ‘कविराज’ की उपाधि दी?

(a) बीरबल

(b) अबुल फजल

(c) फैजी

(d) अब्दुर्रहीम ‘खानेखाना’

161. जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्या कर दी ?

(a) वीर सिंह बुंदेला ने

(b) युसूफजाइयों ने

(c) उजवेगों ने

(d) अफगानियों ने

162. ‘दहसाला बंदोवस्त’ किससे संबंधित है ?

(a) बीरबल

(b) अवुल फजल 

(c) टोडरमल 

(d) इनमें से कोई नहीं

163. अकबर ने किसे ‘कण्ठाभरणवाणी विलास’ की उपाधि दी थी?

(c) फैजी

(a) बीरबल

(c) तानसेन

(d) वैजू बावरा

Mughal Period मुगल काल

164. मुगल वंश के संदर्भ में पिता के रहते बादशाह पद प्राप्त करने का प्रथम प्रयास

करनेवाला शहजादा था- 

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

165. शासक बनने के बाद ‘बारह अध्यादेश’ (12 ordinances) जारी करनेवाला मुगल बादशाह कौन था? 

(a) जहाँगीर 

(b) औरंगजेब 

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

166. कौन सुमेलित नहीं है?

(a) खुसरो का विद्रोह – 1606-07

(b) 5वें गुरु अर्जुनदेव की हत्या – 1706

(c) खुर्रम (शाहजहाँ) का विद्रोह – 1622-25

(d) महावत खौँ का विद्रोह – 1626-27

167. किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया?

(a) जहाँगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

168. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (जहाँगीर की पत्नियां) — सूची-II (उपाधियाँ / पदनाम)

A. मानबाई  — 1. शाह बेगम

B. जगत गोसाईं — 2. जोधाबाई

C. मेहरुन्निसा — 3. नूरमहल / नूरजहाँ / पादशाह बेगम

कूट: सभी सूमेलित है।

169. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

170. किस शासक को जहाँगीर ने ‘फर्जन्द’ (पुत्र) की उपाधि से सम्मानित किया?

(a) बीजापुर के शासक आदिलशाह को

(b) अहमदनगर के शासक मुर्तुजा II निजामशाह को

(c) मुर्तुजा II निजामशाह के योग्य मंत्री मलिक अंबर को

(d) गोलकुंडा के कुली कुतुबशाह को

171. ‘मैंने अपना राज्य अपनी प्यारी बेगम के हाथों में एक प्याला शराब और एक

प्याला शोरबे के लिए बेच दिया है’ यह किसकी उक्ति है?

a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

172. ‘जो चित्रकला के शत्रु हैं, मैं उनका शत्रु हूँ’-किस मुगल शासक ने कहा?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

173. मराठों एवं अफगानों को मनसबदारी प्रथा में शामिल करने वाला प्रथम मुगल

शासक था-

(a) जहाँगीर 

(b) शाहजहाँ 

(c) औरंगजेब 

(d) इनमें से कोई नहीं

174. शाहजहाँ के समय कौन-सी घटना नहीं हुई ?

(a) जूझार सिंह बुंदेला का विद्रोह 

(b) खान जहाँ लोदी का विद्रोह

(c) पुर्तगालियों का दमन 

(d) महावत खाँ का विद्रोह

175. शाहजहाँ का मूल नाम था- 

(a) खुर्रम 

(b) खुसरो 

(c) सलीम 

(d) इनमें से कोई नहीं

176. शाहजहाँ ने किसे ‘मलका-ए-जमानी’ की उपाधि दी?

(a) अर्जुमंद बानो बेगम (मुमताज महल) को

(b) सलीमा बेगम को

(c) हमीदा बानू बेगम को

(d) लाड मलिका को

Mughal Period मुगल काल

177. शाहजहाँ ने किसे ‘शाह इकबाल’ एवं ‘शाह बुलंद’ की उपाधि दी थी?

(a) दारा शिकोह 

(b) शाह शुजा 

(c) औरंगजेब

(d) मुराद

178. शाहजहाँ के शासनकाल के अंतिम वर्षों में हुए उत्तराधिकार के युद्धों का क्रम

क्या था? 

(a) बहादुरपुर-धरमत-सामूगढ़-खजुआ-देवराई

(b) धरमत-बहादुरपुर-सामूगढ़-खजुआ-देवराई

(c) सामूगढ़-बहादुरपुर-धरमत-खजुआ-देवराई

(d) खजुआ-बहादुरपुर-धरमत-सामूगढ़-देवराई

179. दारा शिकोह एवं औरंगजेब के मध्य हुए उत्तराधिकार युद्धों में सबसे निर्णायक

युद्ध कौन सा माना जाता है?

(a) धरमत का युद्ध

(b) सामूगढ़ का युद्ध

(c) देवराई का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

180. औरंगजेब ने अपने पिता को किस किले में नजरबंद कर दिया था जहाँ 8 वर्ष के बाद नजरबंदी के हालत में ही शाहजहाँ की मौत हो गई?

(a) आगरा का किला

(b) लाहौर का किला

(c) ग्वालियर का किला

(d) इनमें से कोई नहीं

181. औरंगजेब के विरुद्ध हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है-

(a) जाट-बुंदेला-सतनामी-सिख 

(b) बुंदेला-जाट-सतनामी-सिख

(c) सतनामी-जाट-बुंदेला-सिख 

(d) सिख-जाट-बुंदेला-सतनामी

182. किस जाट नेता ने बादशाह अकबर के मकबरे (सिकन्दरा) को हानि पहुँचायी

तथा अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया?

(a) गोकुला

b) राजाराम

(c) चूड़ामणि

(d) बदन सिंह

183. साकी मुसतइद खाँ की रचना ‘मआसिर-ए-आलमगीरी’ को किसने ‘मुगल राज्य का गजेटियर’ की संज्ञा दी है?

(a) जदुनाथ सरकार ने

(b) कर्नल टॉड ने

(c) स्मिथ ने

(d) इनमें से कोई नहीं

184. ‘जिस प्रकार स्पेन के फोड़े ने नेपोलियन को बर्बाद किया उसी प्रकार दक्कन के

फोड़े ने औरंगजेब को’–यह उक्ति किस इतिहासकार की है?

(a) जदुनाथ सरकार की

(b) कर्नल टॉड की

(c) वी. ए. स्मिथ की

(d) इनमें से कोई नहीं

185. किस मुगल बादशाह को उसकी प्रजा ‘शाही वेश में एक दरवेश/फकीर’ कहती थी?

(a) अकबर 

(b) शाहजहाँ 

(c) जहाँगीर

(a) औरंगजेब

186. किसने अकबर को ‘जिल्ल-ए-इलाही’ (खुदा की परछाईं) एवं ‘फर्र-ए-इज्दी’ (खुदा

से निकलनेवाली रोशनी) कहा?

(a) अबुल फजल

(b) फैजी

(c) बदायूंनी

(d) इनमें से कोई नहीं

187. ‘दीवान-ए वजीरात-ए-कुल’ नामक नये पद की स्थापना किसने की?

(a) बाबर ने 

(b) अकबर ने 

(c) हुमायूँ ने 

(d) शाहजहाँ ने

188. अकबर के समय मुगल सूबों (प्रांतों) की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय

बढ़कर हो गई

(a) 16

(b) 18 

(c) 21

(d) 24

189. अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करनेवाला मुगल बादशाह था-

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’

Mughal Period मुगल काल

190. हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?

(a) मदद-ए-माश

(b) सुयूर गुल

(c) पैबाकी / पायबाकी

(d) इनमें से कोई नहीं

191. मुगलकालीन मनसबदारी व्यवस्था में ‘जात’ एवं ‘सवार’ बोधक था-

(a) क्रमशः मनसबदार के पद एवं उसके सैनिक दायित्वों का

(b) क्रमशः मनसबदार के सैनिक दायित्व एवं उसके पद का

(c) क्रमशः मनसबदार के पद एवं उसके अधीन मनसब का

(d) क्रमशः मनसबदार के अधीन मनसब एवं उसके पद का

192. मनसबदारी व्यवस्था में ‘दो अस्पा सिह अस्पा’ का प्रचलन किसने किया?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

193. मनसबदारी व्यवस्था में माहाना (MonthScale)जागीरों के प्रचलन का श्रेय है-

(a) जहाँगीर 

(b) औरंगजेब

(c) शाहजहाँ 

(d) अकबर

194. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई?

(a) जहाँगीर 

(b) शाहजहाँ 

(c) औरंगजेब

(d) बहादुरशाह

195. मुगल स्थापत्य कला के संदर्भ में, ‘पिट्रा ड्यूरा’ (Pietra Dura) का अर्थ है-

(a) संगमरमर के पत्थर पर जवाहरात से की गई जड़ावट

(b) संगमरमर पर की गई चित्रकारी

(c) उद्यान निर्माण की कला 

(d) इनमें से कोई नहीं

196. भारत में चार बाग शैली का प्रथम मकबरा है-

(a) हुमायूँ का मकबरा

(b) अकबर का मकबरा

(c) जहाँगीर का मकबरा

(d) औरंगजेब का मकबरा

197. ‘पिट्रा ड्यूरा’ का आरंभ किसने किया?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

198. वह कौन सी पहली इमारत है जिसका निर्माण पूर्णरूपेण संगमरमर से हुआ है और जिसमें पिट्रा ड्यूरा का प्रयोग हुआ है ?

(a) हुमायूँ का मकबरा

(b) एतमाद-उद्-दौला का मकबरा

(c) जहाँगीर का मकबरा

(d) इनमें से कोई नहीं

199. निम्न में किस शासक का काल ‘संगमरमर का काल’ कहलाता है?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

200. जहाँगीर ने किस चित्रकार को फारस के शाह एवं उसके अमीरों का छविचित्र

(Portrait) बनाने के लिए फारस (ईरान) भेजा?

(a) बिशन दास

(b) उस्ताद मंसूर

(c) अब्दुल हसन

(d) इनमें से कोई नहीं

201. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (व्यक्ति)      सूची-II (उपाधि)

A. अब्दुल हसन      1. नादिर-उज-जमां

B. उस्ताद मंसूर       2. नादिर-उल-अस्त्र

C. शौकी               3. आनंद खाँ

D. लाल खाँ.           4. गुण समंदर

नोट : सभी सुमेलित है।

202. औरंगजेबकालीन ऐतिहासिक ग्रंथ ‘नुस्खा-ए-दिलकुशा’ के रचनाकार थे-

(a) भीमसेन सक्सेना कायस्थ

(b) सुजन राय खत्री

(c) ईश्वर दास नागर

(d) चन्द्रभान

203. ‘अकबरनामा’ किसने लिखा?

(a) अबदुर रहीम खानेखाना

(b) फैजी

(c) अब्दुल कादिर बदायूंनी 

(d) अबुल फजल 

204. एतामद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) नूरजहाँ 

(d) शाहजहाँ

Mughal Period मुगल काल

205. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी?

(a) आमेर (अम्बेर)

(b) मेवाड़

(c) मारवाड़

(d) बीकानेर

206. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरंभ की थी?

(a) अलाउद्दीन खल्जी

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(e) शेरशाह

(d) अकबर 

207. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाते थे?

(a) सितार

(b) पखावज

ley वीणा

(d) इनमें से कोई नहीं

208. जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया?

(a) आगरा

(b) दिल्ली

(c) लाहौर

(d) श्रीनगर 

209. वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?

(a) चन्द्रप्रभा सूरी

(b) हरिविजय सूरी

(c) पुष्पदन्त

(d) यशोभद्र

210. निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के चित्रकार थे?

1. अब्दुस्समद

2. अबुल हसन

3. अक़ा रिज़ा

4. पीर सैयद अली

कूट:

(a) 1 एवं 2

(b) 2 एवं 3

(c) 3 एवं 4 

(d) 4 एवं 1

211. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

212. शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया ?

(a) विलियम हॉकिन्स

(b) टॉमस रो

(c) एण्टोनियों मान्सरेट

(d) पीटर मुण्डी

213. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ वर्ष

(a) 1570 

(b) 1578

(c) 1581 

(d) 1582 

Mughal Period मुगल काल

  1. Indian Ancient History हड़प्पा / सिंधु सभ्यता
  2. Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति
  3. Mahajanpad Period महाजनपद काल
  4. Religious Movement धार्मिक आंदोलन
  5. Maurya Period मौर्य काल
  6. After Maurya मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल
  7. Sangam Period संगम काल
  8. Gupta Period गुप्त काल
  9. Vardhan Dynasty वर्धन वंश
  10. Miscellaneous विविध प्राचीन भारत
  11. Pre-Medieval History पूर्व मध्यकालीन
  12. Chola Empire चोल साम्राज्य
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Sufi Movement सूफी आंदोलन
Maratha Empire मराठा राज्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *