6. वाद्ययंत्र और उनके वादक (Music Instruments वाद्ययंत्र वादक)

1. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है-

(a) सितार

(b) तबला

(c) सरोद 

(d) वीणा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. निम्नलिखित में से कौन अन्य समूह से मेल नहीं खाता है ?

(a) वायलिन 

(b) सरोद

(c) गिटार

(d) हारमोनियम

3. निम्नलिखित में कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है ?

(a) गिटार 

(b) सितार

(c) ट्रम्पेट 

(d) वायलिन

4. निम्नलिखित में से कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है ?

(a) वायलिन 

(b) बाँसुरी

(c) सारंगी

(d) सितार

5. निम्नलिखित में कौन तंत्री वाद्ययंत्र है?

(a) मृदंगम 

(b) तबला 

(c) शहनाई 

(d) संतूर

6. मृदंगम होता है-

(a) दो मुँह वाला ढोल

(b) एक प्रकार की बाँसुरी

(c) एक तार वाद्य

(d) एक मृग

7. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से जुड़ा हुआ है ?

(a) सितार 

(b) तबला

(c) शहनाई

(d) सरोद

8. निम्नलिखित में कौन मुगल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था?

(a) अकबर 

(b) हुमायूं

(c) औरंगजेब

(d) बाबर

9. मुगल सम्राट अकबर किस वाद्ययंत्र को बहुत ही कुशलता से बजाता था?

(a) वीणा

(b) पखावज 

(c) सितार 

(d) नक्कारा

10. उस्ताद बिस्मिल्ला खान किस वाद्ययंत्र को बजाते थे?

(a) बांसुरी 

(b) तबला 

(c) शहनाई 

(d) सरोद

11. अमजद अली खान किस वाद्ययंत्र से सम्बद्ध हैं?

(a) तबला

(b) सरोद

(c) सितार

(d) वायलिन

12. विलायत खान किस वाद्ययंत्र से सम्बन्ध रखते हैं?

(a) सरोद

(b) सितार 

(c) शहनाई 

(d) वीणा

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

13. नीरू स्वामी पिल्लई सम्बन्धित हैं-

(a) वायलिन से 

(b) वीणा से 

(c) नादस्वरम् से 

(d) तबला से

14. एस० बालचन्द्रन किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं?

(a) सितार से

(b) सन्तूर से 

(c) वीणा से

(d) सारंगी से

15. हरि प्रसाद चौरसिया ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि अर्जित की है?

(a) गिटार वादन

(b) पखावज वादन

(c) बांसुरी वादन

(d) मृदंगम् वादन

16.वी०जी० जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं?

(a) सितार

(b) वायलिन 

(c) तबला

(d) सन्तूर

17. अल्ला रक्खा किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं?

(a) तबला से 

(b) सरोद से

(c) सितार से

(d) मृदंगम् में

18. गोविन्द स्वामी पिल्लई का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?

(a) मृदंगम् 

(b) तबला

(c) वीणा

(d) वायलिन

19. पन्ना लाल घोष का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?

(a) मृदंगम् 

(b) बांसुरी 

(c) शहनाई 

(d) सरोद

20. पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है ?

(a) वीणा

(b) तबला 

(c) मृदंगम्

(d) बांसुरी

21. लतीफ खां का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?

(a) बांसुरी 

(b) वीणा

(c) तबला

(d) मृदंगम्

22. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं?

(a) बांसुरी 

(b) मृदंगम्

(c) वीणा

(d) तबला

23. पी०वी० सुब्रह्मण्यम कौन-सा वापयंत्र बजाते हैं?

(a) पखावज

(b) सरोद 

(c) वायलिन 

(d) सितार

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

24. बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?

(a) सरोद

(b) सितार

(c) वायलिन 

(d) तबला

25. पन्ना लाल घोष निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(a) बांसुरी 

(b) तबला

(c) सरोद

(d) वीणा

26. उस्ताद जाकिर हुसैन को निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र को बजाने में विशिष्टता प्राप्त है?

(a) तबला

(b) सितार

(c) सरोद

(d) संतूर

27. कुदऊ सिंह निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है ?

(a) सितार

(b) बांसुरी 

(c) तबला 

(d) पखावज

28. पण्डित किशन महाराज किस पाधयंत्र के प्रमुख वादक हैं ?

(a) सन्तूर

(b) सितार

(c) वायलिन

(d) तबला

29. पण्डित रविशंकर को निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र को बजाने में विशिष्टता प्राप्त है?

(a) सरोद 

(b) तबला

(c) सितार 

(d) वायलिन

30. अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है?

(a) सितार

(b) सरोद

(c) वीणा

(d) मोहनवीणा

31. यहूदी मेनुहिन का सम्बन्ध किससे है ?

(a) वायलिन

(b) सितार 

(c) सरोद

(d) पियानो

32. वह वाधयंत्र जिस पर उस्ताद अमजद अली खां ने निपुणता हासिल की है-

(a) सितार 

(b) शहनाई 

(c) वायलिन

(d) सरोद

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

33. निम्नलिखित में से कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है?

(a) पंडित रविशंकर

(b) शिवकुमार शर्मा

(c) जाकिर हुसैन

(d) हरिप्रसाद चौरसिया

34. निम्नलिखित में कौन सरोद के प्रवर्तक माने जाते हैं?

(a) अमजद अली खान

(b) पंडित रविशंकर

(c) अल्ला रक्खा

(d) शिव कुमार शर्मा

35. मोहन-वीणा का आविष्कार किसने किया है?

(a) पंडित रविशंकर ने

(c) अलाउद्दीन ने

(b) चतुर मलिक ने

(d) मनमोहन भट्ट ने

36. निम्नलिखित में से कौन बांसुरी वादक है?

(a) पंडित रविशंकर

(b) केलुचरण महापात्र

(c) जसराज मोतीराज

(d) हरिप्रसाद चौरसिया

37. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सरोद वादक है?

(a) शिव कुमार शर्मा

(b) पंडित रविशंकर

(c) अमजद अली खां

(d) जाकिर हुसैन

38. निम्नलिखित कलाकारों में कौन तबला से संबंधित होने के लिए प्रसिद्ध हैं ?

(a) अली अकबर खान

(b) विस्मिल्ला खान

(c) विलायत खान

(d) गुदई महाराज

39. किस ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतज्ञ ने गिटार में और नये तार जोड़कर उसके बदले हुए रूप का नाम ‘मोहन वीणा’ रखा है?

(a) पंडित रविशंकर

(b) मनमोहन भट्ट

(c) शशि मोहन भट्ट

(d) निखिल बनर्जी

40. किस वाद्ययंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है ?

(a) पंडित रविशंकर

(b) बिस्मिल्ला खान

(c) शिवकुमार शर्मा

(d) हरिप्रसाद चौरसिया

41. सही सुमेलित है-

(a) जाकिर हुसैन  — सितार 

(b) पंडित रविशंकर  — पखावज सितार

(c) हरिप्रसाद चौरसिया — मोहन वीणा

(d) अमजद अली खान  — सरोद

42. सही सुमेलित है-

(a) देबू चौधरी–-सितार

(b) अमजद अली खां — सरोद

(c) शिव कुमार शर्मा—संतूर 

(d) इनमें से सभी

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

43. सही सुमेलित है-

(a) हरिप्रसाद चौरसिया–बांसुरी 

(b) बिस्मिल्ला खान—सरोद पहला

(c) अमजद अली खान-तबला 

(d) जाकिर हुसैन–शहनाई तबल

44. सुमेलित नहीं है

(a) निखिल बनर्जी-सरोद 

(b) शिव कुमार शर्मा–सन्तूर

(c) पालाधार रघु-मृदंगम् 

(d) रघुनाथ सेठ—बांसुरी

45. निम्न में कौन-सा युग्म समूह सत्य नहीं है ?

(a) शिव कुमार शर्मा–सन्तूर 

(b) हरिप्रसाद चौरसिया–बांसुरी

(c) बिस्मिल्ला खान—तबला 

(d) पंडित रविशंकर-सितार

46. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(a) अल्ला रक्खा  — तबला

(b) पंडित रविशंकर — सितार

(c) शिव कुमार शर्मा — संतूर

(d) एम० एस० सुब्बलक्ष्मी  — वीणा

47. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) देबु चौधरी–सितार

(b) अमजद अली खां सरोद

(c) पन्ना लाल घोष-तबला 

(d) यहूदी मेनुहिन—वायलिन

48, सुमेलित कीजिए-

सूची-1          सूची-II

A. शहनाई         1. बिस्मिल्ला खान

B. सरोद          2. अमजद अली खान 

C. तबला         3. अल्ला रक्खा

D. सितार          4. रविशंकर

49. सुमेलित कीजिए-

सूची-1          सूची-11

A. बिरजू महाराज          1. कत्थक

B. हरिप्रसाद चौरसिया     2. बांसुरी

C. अली अकबर खान     3. सरोद

D. जाकिर हुसैन            4. तबला

50. सुमेलित कीजिए-

सूची-1       सूची-11

A. ऊषा उत्थुप             1. पॉप संगीत 

B. नीरू स्वामी पिल्लई   2. नादस्वरम् 

C. जुबिन मेहता           3. हार्मोनिक आर्केस्ट्रा

D. पालाधार रघु           4. मृदंगम्

51. सुमेलित कीजिए-

सूची-1         सूची-II

A. पंडित शिव कुमार शर्मा  1. सन्तूर वादक 

B. पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर   2. हिन्दुस्तानी संगीत 

C. वी.जी.जोग               3. वायलिन वादक

D. अली अकबर खान     4. सरोद वादक

52. निम्नलिखित में से कौन एक सरोद वादक नहीं है ?

(a) अली अकबर खान

(b) अल्ला रक्खा खान खत्या

(c) अलाउद्दीन खान

(d) अमजद अली खान 

53.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुषिर वाद्य है ?

(a) सरोद

(b) बाँसुरी 

(c) तबला 

(d) संतूर

54. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है?

(a) प्रो. टी. एन. कृष्णन 

(b) सोनल मान सिंह

(c) परवीन सुल्ताना

(d) अमृता शेरगिल 

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

55. सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?

(a) तानसेन

(b) बैजू बाबड़ा

(c) अमीर खुसरो

(d) बड़े गुलाम अली खाँ

56. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) अमजद अली खाँ-सरोद 

(b) पन्नालाल घोष-तबला

(c) देबू चौधरी-सितार

(d) यहूदी मेनुहिल-वायलिन

57. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I             सूची-II

A. अमजद अली खाँ      1. सरोद 

B. अली हुसैन               2. शहनाई 

C. हरि प्रसाद चौरसिया   3. बाँसुरी

D. अल्ला रक्खा             4. तबला 

58. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(a) शहनाई-बिस्मिल्ला खान 

(b) तबला-सामता प्रसाद

(c) मृदंगम-मणि अय्यर 

(d) बाँसुरी-एम.एस. सुब्बालक्ष्मी

59. शिवकुमार शर्मा किस वादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) सरोद

(b) बांसुरी

(c) संतूर

(d) सितार

60. निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी के प्रसिद्ध वादक के रूप में जाने जाते हैं?

(a) देबू चौधरी

(b) मधुप मुदगल

(c) रोनू मजूमदार

(d) शफात अहमद

61, संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया-

(a) आदिलशाह ने

(b) अमीर खुसरो ने 

(c) तानसेन ने

(d) बैजू बावड़ा ने

62. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए

कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1                 सूची-II

A. पण्डित रविशंकर     1. सितार 

B. हरि प्रसाद चौरसिया  2. बाँसुरी 

C. ओंकारनाथ ठाकुर    3. वायलिन

D. बिस्मिल्ला खान       4. शहनाई

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

63. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए

कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कलाकार)      सूची-II (कला)

A. बाल मुरली कृष्ण 1. वायलिन 

B. मीता पण्डित       2. हिन्दुस्तानी गायन

C. कन्याकुमारी       3. घटम 

D. निखिल बनर्जी   4. सितार

64. झाल, विणाई, दमामा, मुरयो है-

(a) उत्तराखण्ड की नदियाँ

(b) लद्दाख की पहाड़ी चोटियाँ

(c) कुमायूँ के वाद्य यंत्र

(d) गढ़वाल के मन्दिर

65. अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे?

(a) गिटार

(b) बाँसुरी 

(c) वायलिन

(d) सितार

66. मुँह से बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है-

(a) इकतारा 

(b) अलेगोजा

(c) नौबत

(d) ताशा

67. संगीत यंत्र सितार मिश्रण है-

(a) बाँसुरी एवं वीणा का 

(b) बाँसुरी एवं सारंगी का

(c) वीणा एवं तम्बूरे का

(d) वीणा एवं पियानो का

68. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?

(a) बिरजू महाराज—कत्थक 

(b) बिस्मिल्ला खान—शहनाई

(c) जाकिर हुसैन—भारमीनियम 

(d) अमजद अली खान–सरोद

69. सुमेलित कीजिए

सूची-I          सूची-II

A. उस्ताद विलायत खान    1. सितार

B. मास्टर फिदा हुसैन        2. 

C. सितारा देवी                 3. 

D. जतिन भट्टाचार्या            4. सरोद

70. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है?

(a) वायलिन

(b) सन्तुर

(c) तबला 

(d) सितार

71. हरिखसाद चौरसिया जिनका हाल ही में निधन हो गया, ये एक-

(a) प्रवीण दंशी वादक

(b) प्रवीण सरोद वादक

(c) प्रवीण तबला वादक

(d) प्रवीण वायलिन वादक

72.  प्राचीन सिक्कों पर बीणा बनाते हुए दिखलाया गया हिन्दू राजा कौन था?

(a) विक्रमादित्य

(b) समुद्रगुत

(c) हर्षवर्द्धन

(d) चन्द्रगुप्त मौर्य 

73. निम्नलिखित में से कौन सुप्रसिद्ध तबला वादक है?

(a) जाकिर हुसैन

(b) विक्कू विनायक राम

(c) पं.दी. जी. जोग

(d) पालयातमणि अय्यर 

74. निम्नलिखित में से क्या एक संगीत के साज का नाम है?

(a) बासुरी

(b) अडियोफोन 

(c) गैल्दैनोमीटर 

(d) हाइड्रोकोन

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

75. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सितार वादन से नहीं है?

(a) अमीर खुसरो 

(b) रविशंकर

(c) उस्ताद अलाउद्दीन खान 

(d) अमजद अली खान 

76. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत वाद्य इण्डो-इस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?

(a) सितार

(b) उदला

(c) सारंगी

(d) शहनाई

Music Instruments वाद्ययंत्र वादक

  1. Indian Culture संस्कृति उन्नायक
  2. Dance Styles नृत्य शैलियाँ
  3. Classic Dancers शास्त्रीय नर्तक
  4. Folk Arts लोक कला-नृत्य
  5. Classic Music शास्त्रीय संगीत
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Classic Music शास्त्रीय संगीत
Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *