38. विश्व की प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति)

1. सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं?

(a) आस्ट्रेलिया 

(b) ब्राजील 

(c) कनाडा

(d) फ्रांस

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. सदाबहार वन पाये जाते हैं-

(a) विषुवतीय क्षेत्रों में

(b) सवाना क्षेत्रों में

(c) टुण्ड्रा क्षेत्रों में

(d) मानसूनी क्षेत्रों में

3. निम्नलिखित में से कहाँ विस्तृत अयनवीय वन पाये जाते हैं ?

(a) कांगो घाटी में

(b) गंगा घाटी में

(c) ह्वांगहो घाटी में

(d) मर-डार्लिंग घाटी में

4. निम्नलिखित में से कौन ‘विश्व का फेफड़ा’ के नाम से विख्यात है ?

(a) विषुवतीय वर्षा वन

(b) टैगा वन

(c) भूमध्यसागरीय वन

(d) मैन्ग्रोव वन

5. विषुवतरेखीय वन प्रदेशों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्या कहा जाता है ?

(a) लियाना 

(b) पटाना 

(c) लाइकेन 

(d) लोगॉन

6. विषुवतरेखीय वनों को ब्राजील में किस नाम से जाना जाता है ?

(a) चैपरेल

(b) फजेण्डा

(c) मैक्वीस

(d) सेल्वास

7. विषुवतरेखीय वर्षा वनों का सबसे बड़ा प्रदेश किस महाद्वीप में है?

(a) अफ्रीका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) उत्तर अमेरिका

(d) आस्ट्रेलिया

8. अधिपादप मुख्यतः पाये जाते हैं-

(a) कोणधारी वनों में

(b) मानसूनी वनों में

(c) सवाना वनस्थली में

(d) विषुवतीय वनों में

9. विषुवतरेखीय वनों में वृक्ष लम्बे होते हैं क्योंकि-

(a) उनमें अधिक से अधिक सूर्य की रोशनी पाने की होड़ होती है।

(b) भूमि सर्वाधिक उपजाऊ है। 

(c) जल की बहुलता है

(d) इस क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड का घनत्व अधिक होता है।

10. प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र है-

(a) प्रेयरी

(b) टुण्ड्रा

(c) टैगा

(d) पतझड़ वन

11. प्राणियों और पादपों की जातियों की अधिकतम विविधता मिलती है-

(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन में 

(b) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र वनों में

(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में 

(d) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में

12. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?

(a) साइबेरिया 

(b) आस्ट्रेलिया 

(c) चिली 

(d) भारत

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

13. स्यूस, फर तथा चीड़ मुख्य रूप से पाये जाते हैं-

(a) टैगा वनों में

(b) मानसूनी वनों में

(c) भूमध्यसागरीय वनों में

(d) भूमध्यरेखीय वनों में

14. निम्नलिखित में से किसे शीतोष्ण कटिबंधीय चौड़ी पत्ती वाले सदापर्णी वन कहते हैं?

(a) मानसूनी वन

(b) टुण्ड्रा वन

(c) टैगा वन

(d) भूमध्यसागरीय वन

15. उष्ण कटिबन्धीय मरुभूमियों में मिलने वाली बबूल, कैक्टस आदि वनस्पतियों को क्या कहा जाता है ?

(a) हाइग्रोफाइट 

(b) जीरोफाइट

(c) ब्रायोफाइट 

(d) लिथोफाइट

16. मलेरिया की दवा कुनैन निम्न में से किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है ?

(a) यूकेलिप्टस 

(b) वालनट 

(c) सिनकोना 

(d) राउल्फिया

17. भूमध्यसागरीय वन का नाम नहीं है—

(a) माकी

(b) मैटोरल

(c) गैली

(d) बोरियल

18. किस वन को जन्तुओं की दृष्टि से ‘प्राकृतिक प्राणी उद्यान’ (Natural Zoo) कहा जाता है?

(a) स्टेपी वन

(b) मानसूनी वन

(c) सवाना वन

(d) इनमें से सभी को

19. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (वन के प्रकार)        सूची-II (क्षेत्र)

A. उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन 1. इण्डोनेशिया 

B. विषुवतरेखीय वन       2. घाना 

C. भूमध्यसागरीय वन     3. फिलीपीन्स

D. कोणधारी वन        4. स्कैन्डिनेविया

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

20. विश्व के वन क्षेत्रों में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?

(a) शीतोष्ण शंकुधारी वन 

(b) शीतोष्ण पर्णपाती वन

(c) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी वन 

(d) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन

21. उष्ण कटिबन्धीय वनों में लकड़ी उद्योग पिछड़ी अवस्था में है। इसका कारण है—

1. वृक्षों की प्रजाति का मिश्रित रूप में पाया जाना

2. परिवहन की सुविधा का अभाव

3. वृक्षों की लकड़ियों का कठोर होना

4. अस्वास्थ्यकर जलवायु

कूट :

(a) 1 एवं 2

(b) 1, 2 एवं 3

(c) 2, 3 एवं 4

(d) 1, 2, 3 एवं 4

22. अफ्रीका में विषुवत रेखा से कर्क रेखा की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा?

1. विषुवतीय वर्षा वन

2. सवाना वन

3. सवाना घास

4. मरुस्थलीय झाड़ियाँ

कूट:

(a) 1,3,2,4 

(b) 2, 1, 3,4

(c) 1,2,3,4 

(d) 2, 3, 1,4

23. सिनकोना के वृक्ष किस वन में पाये जाते हैं ?

(a) विषुवतीय वन

(b) भूमध्यसागरीय वन

(c) सवाना वन

(d) टैगा वन

24. ओक, बीच, बर्च, वालनट, एल्ब आदि के वृक्ष कहाँ पाये जाते हैं?

(a) शीतोष्ण वर्षा वन

(b) मध्य अक्षांशीय पर्णपाती वन

(c) भूमध्यसागरीय वन

(d) विषुवतीय वन

25. मोन्टाना वन पाये जाते हैं

(a) रॉकी पर्वत की पूर्वी ढाल पर 

(b) रॉकी पर्वत की पश्चिमी ढाल पर

(c) एण्डीज पर्वत की पश्चिमी ढाल पर 

(d) एण्डीज पर्वत की पूर्वी ढाल पर

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

26. निम्नलिखित में से किस वन को ‘बोरियल वन’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) विषुवतीय वर्षा वन

(b) भूमध्यसागरीय वन

(c) शंकुधारी वन

(d) सवाना वन

27. शीतोष्ण कटिबन्धीय शंकुधारी वन का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-

(a) रूस में

(b) उत्तर अमेरिका में

(c) ब्राजील में

(d) स्केन्डिनेविया में

28. निम्नलिखित में से किस वन का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाया जाता है ?

(a) विषुवतीय वर्षा वन

(b) शीतोष्ण शंकुधारी वन

(c) सवाना वन

(d) मानसूनी वन

29. विषुवतीय वर्षा वन की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं होती है ?

(a) चौड़ी पत्ती वाले वृक्ष

(b) निचले स्तर पर सघन झाड़ियाँ एवं फूलदार पौधे

(c) लियाना की अधिकता

(d) परपोषित पौधों की अधिकता

30. टुण्ड्रा वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-

(a) अण्टार्कटिका में

(b) उत्तर अमेरिका में

(c) रूस में

(d) स्केन्डिनेविया में

31. अमेजन नदी की घाटी में विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन को कहा जाता है-

(a) लानोस

(b) पम्पास

(c) वेल्ड

(d) सेल्वास

32. विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(a) यह कठोर लकड़ी वाला एवं सदापर्णी वन होता है।

(b) इसका विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर 10° उत्तरी तथा 10° दक्षिणी अक्षांशों के बीच पाया जाता है।

(c) इस वन की सघनता बहुत अधिक होती है।

(d) इस प्रकार के वन में एक ही प्रकार के वृक्षों की बहुलता होती है।

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

33. मानसूनी वन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इसका विस्तार मध्य एवं उत्तर पूर्वी भारत, म्यान्मार, वियतनाम, थाईलैंड, लाओस, कम्बोडिया, ब्राजील तथा उत्तरी आस्ट्रेलिया में पाया जाता है।

(b) इसे पर्णपाती वन भी कहा जाता है।

(c) इस प्रकार के वनों में वृक्षों के नीचे सघन झाड़ियाँ एवं घासों के घने झुण्ड पाये जाते हैं।

(d) इस प्रकार के वन की सघनता बहुत अधिक होती है।

34. भूमध्यसागरीय वन से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) इन वनों का विस्तार महाद्वीपों के पूर्वी भागों में 30° से 45° अक्षांशों के बीच दोनों गोलार्डों की उपोष्ण कटिबन्धीय जलवायु वाले क्षेत्रों में पाया जाता है।

(b) इन वनों की सबसे प्रमुख विशेषता यहाँ जाड़े की ऋतु में पछुआ पवनों द्वारा होने वाली वर्षा है।।

(c) इन वनों के वृक्षों की जड़े लम्बी तथा छालें व पत्तियाँ मोटी होती है ।

(d) भूमध्यसागरीय वनों में पायी जाने वाली झाड़ियों को चापरैल या माकी (Chaparrel or Maqui) कहते हैं।

35. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया

जाता है?

(a) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन 

(b) भूमध्यसागरीय वन

(c) मानसूनी वन

(d) समशीतोष्ण कोणधारी वन

36. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) टुण्ड्रा

(b) टैगा

(c) पार्कलैंड

(d) सवाना

37. शंकुधारी वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(a) गर्म शीतोष्ण क्षेत्र

(b) शीत शीतोष्ण क्षेत्र

(c) उप आर्कटिक क्षेत्र

(d) ध्रुवीय क्षेत्र

38. मुलायम लकड़ी के कोणधारी वन मुख्यतः पाये जाते हैं-

(a) 30°N-40°N

(b) 50°N-70°N

(c) 60°N-70°N

(d) 30°N – 60°N

39. विषुवतीय वन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) ये वन अधिकतर अमेजन घाटी, कांगो घाटी तथा विषुवतीय प्रशान्त द्वीप में पाये जाते हैं।

(b) ये वन व्यावहारिक रूप से उपयोग में नहीं लाये जाते है।

(c) ये वन बहुत अधिक घने हैं।

(d) ये वन शीतोष्ण वन के नाम से भी जाने जाते हैं।

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

40. डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?

(a) काजू

(b) कॉफी

(c) चाय 

(d) शीशम

41. भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?

(a) पतझड़ी वन

(b) शंकुधारी वन

(c) घास स्थल वन

(d) उष्ण कटिबंधीय वन

42. 2000-05 की अवधि में वन क्षेत्र का सर्वाधिक ह्रास जहाँ देखा गया, वह है-

(a) ब्राजील

(b) इण्डोनेशिया 

(c) सूडान

(d) जाम्बिया

Natural Vegetation प्राकृतिक वनस्पति

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Geographical Books भौगोलिक ग्रंथ
Famous Pastures घास भूमियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *