1. पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन Nature and Composition of Substances

(Nature and Composition of Substances)

1. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है?

(a) खनिज यौगिक

(b) खनिज मिश्रण

(c) प्राकृत तत्व

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है-

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण

(d) ठोस

3. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है.

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण

(d) गैस

4. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं-

(a) आदर्श धातु 

(b) उपधातु 

(c) मिश्रधातु

(d) धातुमल

5. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत् का कुचालक है?

(a) टिन

(b) कॉपर

(c) लेड

(d) निकेल

6. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?

(a) ग्रेफाइट

(b) आयोडीन

(c) उपर्युक्त दोनों में

(d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से कौन उपधातु है | है ?

(a) आर्सेनिक

(b) एण्टीमनी

(c) बिस्मथ

(d) इनमें से सभी

8. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है?

(a) वायु

(b) पारा

(c) ओजोन

(d) अमोनिया

9. जल एक यौगिक है, क्योंकि-

(a) यह ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है।

(b) इसमें हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन होती है।

(c) इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं।

(d) यह रासायनिक साधनों द्वारा दो सरल पदार्थों में तोड़ा जा सकता है।

10. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर

चुनिये-

सूची-1 (पदार्थ)       सूची-II (तत्व)

A. हीरा              1. कार्बन

B. संगमरमर       2. कैल्सियम

C रेत (बालू)      3. सिलिकन        

D. माणिक्य       4. ऐलुमिनियम

11. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है?

(a) सीमेन्ट

(b) रेत

(c) मिट्टी का तेल 

(d) काँच

Nature and Composition of Substances

12. कौन-सा पदार्थ प्रकृति में तीन अवस्थाओं (ठोस, द्रव एवं गैस) में पाया जाता है ?

(a) H2O

(b) H2O2

(c) NH3

(d) SO2

13. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक-

(a) मिश्रण

(b) यौगिक

(c) तत्व

(d) विलयन

14. निम्न में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?

(a) वायु

(b) जल

(c) पारा

(d) सोडियम क्लोराइड

15, पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है-

(a) ठोस

(b) तरल

(c) प्लाज्मा

(d) गैस

16. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है?

(a) स्टील

(b) पीतल

(c) रेत

(d) हीरा

17. विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है-

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण 

(d) अपरूप

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है ?

(a) ग्रेफाइट

(b) काँच

(c) पीतल

(d) इस्पात

19. बारूद होता है-

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण 

(d) तरल

20. कोयला (Coal) है-

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण

(d) इनमें से कोई नहीं

21. हीरा (Diamond) है-

(a) तत्व 

(b) यौगिक

(c) मिश्रण 

(d) तरल

Nature and Composition of Substances

22. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।” यह सर्वप्रथम किसने कहा?

(a) डाल्टन ने 

(b) कणाद ने 

(c) रदरफोर्ड ने 

(d) एवोगाड्रो ने

23. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है?

(a) पारा 

(b) ओजोन

(c) वायु

(d) अमोनिया

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है?

(a) माणिक्य

(b) नीलम

(c) पन्ना

(d) हीरा

25. वायु निम्नलिखित में से क्या है ?

(a) तत्व

(b) यौगिक

(c) मिश्रण

(d) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?

(a) वायु

(b) ऑक्सीजन 

(c) अमोनिया 

(d) पारा

27. निम्नलिखित में से मिश्रण है-

(a) दूध

(b) इस्पात

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

28. शुद्ध तत्व कौन-सा है?

(a) काँच

(b) सीमेंट

(c) सोडियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Nature and Composition of Substances

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
परिवहन एवं संचार
भारत का वित्तीय राजस्व
भारत में आर्थिक नियोजन

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Of Health & Nutrition
MCQ Of Atomic Structure

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *