Nick Vujicic Man Without Limbs

Life Story Of Nick Vujicic Man With Attitude

निक वूजिसिक-Nick Vujicic जिसने बिना हाथ पैरों के जीती है जिंदगी की जंग- जब कभी हमारी जिंदगी में समस्याएं या मुश्किलें आती है तो हम में से ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। यही सोच धीरे-धीरे गहरी होती जाती है। हम परेशान रहने लगते हैं और घोर निराशा पैदा करके यह सोच हमारी जिंदगी को एक बोझ बना देती है। ऐसे में जरूरत है कि हम खुद पर भरोसा रखें और अपनी पूरी ताकत के साथ उसका मुकाबला करें और ऐसा तब तक करते रहे जब तक हम उन पर विजय हासिल ना कर ले। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि यह असंभव है। लेकिन फ्रेंड्स विश्वास मानिए जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

English Point
Learn Spoken English Easily

महान अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की कहानी

यदि फिर भी विश्वास ना हो तो चलिए देखते हैं एक ऐसे इंसान की कहानी जिसने ना सिर्फ खुद के जीवन को एक जश्न के रूप में जीना सीखा। बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बना। यस मैं बात कर रहा हूं निक वूजिसिक की। 

निक वूजिसिक की शुरुआती जिंदगी-Early Life Of Nick Vujicic

4 दिसंबर, 1982 को आस्ट्रेलिया में एक कपल के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ। उसे देखते ही माता-पिता के होश उड़ गए। डॉक्टर भी हैरान परेशान थे। क्योंकि वह बच्चा अन्य बच्चों की तरह स्वस्थ तो था, किंतु उसके ना तो दोनों हाथ थे और ना ही दोनों पैर। यही बच्चा आगे चलकर निक वूजिसिक के नाम से मशहूर हुआ। निक के माता-पिता को यह चिंता सताने लगी कि निक का जीवन कैसा होगा। एक बिना हाथ पैर वाले बच्चे का भविष्य कैसा होगा। निक के बचपन के शुरुआती दिन बहुत मुश्किल रहे। उन्होंने जीवन में अनेक तरह की मुश्किलें आने लगी। न सिर्फ स्कूल में बल्कि घर पर भी निक विकलांगता और अकेलेपन से निराश हो गए और अंधकार में डूब गए। हमेशा यही सोचते थे कि काश ईश्वर उन्हें उनके हाथ पैर लौटा दे। वे अपनी विकलांगता से इतने निराश थे कि 10 वर्ष की उम्र में उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

3 Stories Of Attitude एट्टीट्यूड की तीन कहानी

लेकिन फिर उनकी मां ने उन्हें एक लेख पढ़कर सुनाया। इस लेख को सुनकर निक वूजिसिक का जीवन के प्रति नजरिया एकदम बदल गया। यह लेख एक समाचार पत्र में छपा था, जो 1 विकलांग व्यक्ति की अपनी विकलांगता से जंग और उस पर विजय की कहानी थी। निक वूजिसिक को उस दिन समझ में आया कि वे अकेले व्यक्ति नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

निक धीरे-धीरे यह समझ चुके थे कि यदि वे खुद चाहे तो जिंदगी को सामान्य तरीके से जी सकते हैं। फिर उन्होंने धीरे धीरे पैर की जगह पर निकली हुई उंगलियों और कुछ उपकरणों की मदद से लिखना और कंप्यूटर पर टाइप करना सीख लिया। 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने साप्ताहिक प्रार्थना समूह में व्याख्यान देना शुरू कर दिया। और 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन भी कर लिया। फिर उन्होंने एक प्रेरक वक्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

Nick Vujicic Founded A Company-Attitude is Attitude

निक ने Attitude is Attitude नाम से अपनी कंपनी बनाई। और धीरे-धीरे निक वूजिसिक दुनिया में एक ऐसे प्रेरक वक्ता के रूप में पहचाना जाने लगा जिनका खुद का जीवन अपने आप में एक चमत्कार है। उन्होंने प्रेरणा और सकारात्मकता का संदेश देने के लिए एक गैर लाभकारी संगठन Life Without Limbs नाम से बनाया और उसे सक्रिय रुप से संचालित कर रहे हैं। जो पूरी दुनिया के हताश और निराश लोगों को मदद कर रहा है। 38 वर्षीय निक आज न सिर्फ एक सफल प्रेरक वक्ता है बल्कि वे वह सब करते हैं जो एक सामान्य व्यक्ति करता है। जन्म से ही हाथ पैर ना होने के बावजूद वे गोल्फ और फुटबॉल खेलते हैं। तैराकी करते हैं। स्काईडाइविंग और सर्फिंग भी करते हैं। यह सब उन्हें करते देखना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। लेकिन इससे भी ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह है कि निक वूजिसिक का जीवन के प्रति नजरिया खुशी और शांति की संभावना को अभिव्यक्त करता है। आज वे दुनिया को जिंदगी जीने का तरीका सिखा रहे हैं। उन्होंने भौतिक सीमाओं में जकड़े रहने के स्थान पर, जीवन का नियंत्रण स्वयं करके ऐसी शक्ति हासिल कर ली है जो उन्हें रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। वे आशा और शांति के संदेश के साथ 50 से अधिक देशों की यात्रा भी कर चुके हैं। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

What is patience? धैर्य क्या है?

जहां ज्यादातर लोग छोटी-छोटी बातों से परेशान और हताश हो जाते हैं वहीं  निक वूजिसिक जैसे लोग हर पल यह साबित करते रहते हैं कि असंभव कुछ भी नहीं है। प्रयास करने पर सब कुछ आसान हो जाता है।

निक कहते हैं जिंदगी द्वारा दी गई हर चीज को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए भले ही वह मुश्किल परिस्थितियों ही क्यों न हो क्योंकि मुश्किलें ही वह सीढ़ियां हैं जिन पर चढ़कर ही हम जिंदगी में कामयाब और खुश इंसान बनते हैं। जो हमारे पास है उसके लिए धन्यवाद दो, आभारी बनो।

निक अभी तक 8 किताबें लिख चुके हैं और उनकी किताब Life Without Limbs दुनिया की 30 भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है। एक समय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फॉर मोस्ट hugs इन वन आवर का रिकार्ड भी उन्हीं के पास था। Story of Nick Vujicic Man Without Limbs

निक के द्वारा कहे गए कुछ प्रेरक कथन-Nick Vujicic Motivational Quotes

Nick Vujicic Quotes-यदि मैं फेल होता हूं तो मैं बार-बार बार-बार कोशिश करता रहूंगा. यदि आप फेल होते हो तो क्या आप दोबारा कोशिश करोगे।

Nick Vujicic Quotes-अगर आपके साथ चमत्कार नहीं हो सकता है तो खुद एक चमत्कार बन जाओ।

Nick Vujicic Quotes- इंसान का साहस, जितना हम सोचते हैं उससे कहीं अधिक बुरा वह हैंडल कर सकता है।

Nick Vujicic Quotes- यह सोचना झूठ है कि आप इतने अच्छे नहीं है। यह सोचना झूठ है कि आप किसी काम के नहीं है।

Nick Vujicic Quotes- मैं आपको इस बात को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं कि हो सकता है अभी आपको कोई रास्ता दिखाई ना पड़े, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह रास्ता वहां नहीं है।

Nick Vujicic Quotes- जिंदगी में आपके पास एक चॉइस है बेहतर को चुने या कड़वे को चुने। मैं चाहता हूं Better क्यों नहीं और Bitter को भूल जाइए।

Nick Vujicic Quotes- हमारे जीवन में चुनौतियां हमारे विश्वास को मजबूत करने के लिए है वे हमें टेंशन देने के लिए नहीं है।

Nick Vujicic Quotes- ना हम कष्टों की तुलना कर सकते हैं और ना हमें करना चाहिए।

Nick Vujicic Quotes- ईश्वर का प्रेम कितना सच्चा है कि इसे साबित करने के लिए उसने तुम्हें बनाया है।

Nick Vujicic Quotes- मेरे पास जो नहीं है उसके लिए भगवान से नाराज होने का विकल्प है या जो मेरे पास है उसके लिए ईश्वर का आभारी होने का।

Nick Vujicic Quotes- हर एक विकलांगता जो तुम में है उसके बदले में चुनौतियों को पार करने के लिए तुम्हारे अंदर कहीं अधिक क्षमता है।

Nick Vujicic Quotes- गिरने का जोखिम उठाए बिना आप खड़े भी नहीं हो सकते हो।

तो दोस्तों ठान लो अभी कि आज से ही आप खुद का जीवन बदलने के लिए प्रयास शुरु कर दोगे। मिलते हैं, ऐसे ही किसी अन्य बड़े मोटिवेशनल व्यक्ति की स्टोरी के साथ। 

  1. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  2. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  3. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  4. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  5. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  6. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  7. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
  8. असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories
  9. समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution
  10. सही समय पर निर्णय Decision On Right Time
  11. सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story
  12. कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?
  13. क्या होता है संकल्प? What Is Determination?
  14. प्रेम कविता Love Poem
  15. क्या आप भी बंदर हो? Are You a Monkey?
  16. सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success
  17. हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Story of Real Devotion Can Change Your Life-सच्चा समर्पण
मीडिया रानी ओपरा विनफ्रे सच्ची कहानी-Oprah Winfrey

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *