24. महासागरीय जलधाराएं (Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं)

1. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है-

(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा

(b) लेब्रोडोर जलधारा

(c) बेंगुएला जलधारा

(d) क्यूराइल जलधारा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. निम्नलिखित में कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है?

(a) बेंगुएला जलधारा

(b) केनारी जलधारा

(c) गल्फस्ट्रीम जलधारा

(d) नार्वे की जलधारा

3. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहते हैं ?

(a) पेरू जलधारा

(b) कैलीफोर्निया जलधारा

(c) अलनिनो जलधारा

(d) गल्फस्ट्रीम जलधारा

4. गहरा नीला रंग होने के कारण किस जलधारा को जापानी लोग ‘जापान की काली धारा’ (Black Stream of Japan) कहते हैं? 4. गहरा नीला रंग होने के कारण किस जलधारा को जापानी लोग ‘जापान की काली धारा’ (Black Stream of Japan) कहते हैं? (a) क्यूरोशियो जलधारा (b) ओयाशियो जलधारा

(a) क्यूरोशियो जलधारा

(b) ओयाशियो जलधारा

(c) क्यूराइल जलधारा

(d) सुशीमा जलधारा

5. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘हम्बोल्ट की जलधारा’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) पेरू की धारा

(b) ब्राजील की धारा

(c) फॉकलैंड की धारा

(d) एलनिनो धारा

6. महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण है-

(a) वायुदाब एवं हवाएँ

(b) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकर्षण

(c) भूमध्य रेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान

(d) उपर्युक्त सभी

7. समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती हैं ?

(a) ध्रुवों की ओर

(b) भूमध्य रेखा की ओर

(c) उष्ण कटिबंध की ओर 

(d) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है ?

(a) चीन सागर

(b) जापान सागर

(c) सारगैसो सागर

(d) मारमारा सागर

9. निम्न में कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है?

(a) फ्लोरिडा धारा

(b) केनारी धारा

(c) हम्बोल्ट धारा

(d) क्यूराइल धारा

10. गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पत्ति होती है-

(a) बिस्के की खाड़ी में

(b) मैक्सिको की खाड़ी में

(c) हडसन की खाड़ी में

(d) इनमें से कोई नहीं

11. एलनिनो जलधारा कहाँ प्रकट होती है ?

(a) ब्राजील के तट पर

(b) पेरू के तट पर

(c) अलास्का के तट पर

(d) प० आस्ट्रेलिया के तट पर

12. चिली और पेरु के तट से दूर शीतजल के अप्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती है?

(a) एलनिनो धारा

(b) हम्बोल्ट धारा

(c) अगुल्हास धारा

(d) कैनेरी धारा 

13. उत्तरी अमेरिका में न्यूफाउण्डलैंड के पास का समुद्री भाग प्रायः कुहरे से घिरा रहता है। इसका कारण है-

(a) इसके निकट से गल्फस्ट्रीम नामक गर्म सुमद्री धारा बहती है।

(b) इसके निकट से लेब्राडोर नामक ठंडी समुद्री धारा बहती है।

(c) इसके निकट गल्फस्ट्रीम नामक गर्म तथा लेब्राडोर नामक ठंडी धारा का मेल होता है।

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं

14. निम्नलिखित में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है?

(a) गल्फ स्ट्रीम 

(b) ब्राजील धारा 

(c) पेरु धारा

(d) कैनेरी धारा

15. महासागर की जलधाराओं का एक असर यह होता है कि वे-

(a) जल को साफ रखती है।

(b) जल को समान रूप से बाँटती है। 

(c) जल को स्थिर रखती है।

(d) मछलियों को बहा ले जाती है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन गर्म समुद्री जलधाराएँ हैं ?

(a) गल्फस्ट्रीम, क्यूराइल, क्यूरोशियो

(b) क्यूरोशियो, क्यूराइल, कैलीफोनिया

(c) क्यूरोशियो, गल्फस्ट्रीम, कनारी

(d) गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक, ब्राजील

17. स्कैन्डिनेविया के देश उच्च अक्षांशों में स्थित हैं। समान अक्षांशों में स्थित देशों के भू-भाग जाड़े में बर्फ से जम जाते हैं, परन्तु नार्वे के तट पर स्थित बन्दरगाह नहीं जमते हैं। इसका कारण है-

(a) अनेक छोटी नदियाँ समुद्र में गिरती है।

(b) वहाँ ज्वालामुखियों की एक श्रृंखला है।

(c) उत्तरी अन्ध महासागरीय गर्म जलधारा इस तट के पास से बहती है।

(d) पछुआ हवाएँ (westerlies) दक्षिण पश्चिम से बहती है।

18. निम्नलिखित में कौन-सी जलधारा अटलांटिक महासागर से सम्बन्धित नहीं है ?

(a) रेनेल धारा

(b) इरमिंजर धारा

(c) केनारी धारा

(d) कैलीफोर्निया धारा

19. निम्नलिखित में किस महासागरीय जलधारा का सम्बन्ध ‘अलनिनो’ से है ?

(a) हम्बोल्ट धारा 

(b) लेब्राडोर धारा 

(c) क्यूरोशियो धारा 

(d) बेगुला धारा

20. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है ?

(a) जावा

(b) क्यूबा

(c) आइसलैंड 

(d) मैडागास्कर

Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं

21. लेब्राडोर की ठंडी धारा और गल्फस्ट्रीम की गर्म धारा कहाँ एक-दूसरे से मिलती है ?

(a) उत्तरी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी तट पर

(b) उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर

(c) अफ्रीका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर

(d) यूरोप के उत्तरी पश्चिमी तट पर

22. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है ?

(a) क्यूरोशियो

(b) गल्फस्ट्रीम

(c) रेनेल

(d) लेब्राडोर

23. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है ?

(a) बेंगुला

(b) क्यूरोशियो 

(c) गल्फस्ट्रीम

(d) ब्राजील

24. निम्नलिखित में कौन एक गर्म जलधारा है?

(a) पिरूवियन धारा

(b) केनारी धारा

(c) बेंगुएला धारा

(d) ब्राजील धारा

25. निम्नलिखित में कौन ठंडी जलधारा नहीं है?

(a) फाकलैंड धारा

(b) प० आस्ट्रेलिया धारा

(c) कैलीफोर्निया धारा

(d) अगुलहास धारा

26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (धारा)    सूची-II (विशेषता)

A क्यूरोशियो धारा  1. प्रशांत महासागर में उष्ण धारा 

B. पेरु धारा   2. प्रशांत महासागर में ठण्डी धारा 

C. लैब्राडोर धारा  3. अटलांटिक महासागर में ठण्डी धारा

D. फ्लोरिडा धारा  4. अटलांटिक महासागर में उष्ण धारा

27. अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम तट पर बहने वाली महासागरीय जलधारा है-

(a) बेंगुला जलधारा

(b) हम्बोल्ट जलधारा

(c) केनारी जलधारा

(d) मोजाम्बिक जलधारा

28. कौन-सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?

(a) बेंगुला

(b) पश्चिमी पवन प्रवाह

(c) केनारी

(d) ब्राजील

29. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है?

(a) ब्राजील धारा

(b) गल्फस्ट्रीम

(c) क्यूरोशियो धारा

(d) हम्बोल्ट धारा 

30. निम्न में किसका सुमेल नहीं है?

(a) ब्राजील धारा– दक्षिणी अटलांटिक महासागर

(b) हम्बोल्ट धारा– उत्तरी प्रशान्त महासागर

(c) गल्फस्ट्रीम धारा– उत्तरी अटलांटिक महासागर

(d) अगुलहास धारा– हिन्द महासागर 

31. हिन्द महासागर में सागर धाराओं के नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है?

(a) हिन्द महासागर एक अर्द्धमहासागर है।

(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है।

(c) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है। 

(d) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पायी जाती है।

Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. महासागर धाराएँ महासागर में जल का मंद भू-पृष्ठ संचलन होती है।

2. महासागर धाराएँ पृथ्वी का ताप संतुलन बनाये रखने में सहायक होती है।

3. महासागर धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती है।

4. महासागर धाराएँ महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती है।

इनमें से कौन-कौन से वक्तव्य सही हैं?

(a) 1 और 2

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4 

33. बेंगुला धारा है-

(a) गर्म महासागरीय धारा 

(b) तीव्र गर्म महासागरीय धारा

(c) ठण्डी महासागरीय धारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

34. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?

(a) अटलांटिक महासागर

(b) प्रशान्त महासागर

(c) हिन्द महासागर

(d) इनमें से कोई नहीं

35. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है ?

(a) गल्फ धारा

(b) क्यूराइल धारा

(c) कैनारी धारा

(d) लैब्राडोर धारा 

36. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?

(a) क्यूराइल जलधारा– हिन्द महासागर

(b) केनारी जलधारा— प्रशान्त महासागर

(c) ब्राजील जलधारा— उत्तरी प्रशान्त महासागर

(d) क्यूरोशियो जलधारा—  उत्तरी प्रशान्त महासागर

37. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्री धाराएँ हैं ? 

1. हम्बोल्ट धारा

2. ब्राजील धारा

3. ओयाशियो धारा

4. कनारी धारा

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें।

(a) 1 आर 2

(b) 2 और 3

(c) 1, 3 और 4

(d) 2, 3 और 4 

38. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?

(a) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा 

(b) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा

(c) बेगुएला धारा

(d) पीरू धारा 

39. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (महासागरीय धारा) सूची-II (तट)

A. हम्बोल्ट    1. चिली-पेरू 

B. उत्तरी अटलांटिक प्रवाह  2. यू. के. नार्वे 

C. बेगुएला  3. नामीबिया-अंगोला 

D. अगुलहास   4. मोजाम्बिक-मैडागास्कर

40. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोष्ण महासागरीय जलधारा है ?

(a) लेब्राडोर जलधारा

(b) कुरोशियो जलधारा

(c) पेरू जलधारा

(d) बेगुएला जलधारा

Ocean Currents महासागरीय जलधाराएं

  1. Geography अर्थ विषय क्षेत्र
  2. Solar System सौरमंडल
  3. Earth Structure पृथ्वी की संरचना
  4. Continent महाद्वीप महासागरीय नितल
  5. Latitude Longitude अक्षांश देशान्तर
  6. Date Line अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
  7. Geography Different Rock चट्टान
  8. Geography Earthquake भूकम्प ज्वालामुखी
  9. Geography Volcano Earthquake ज्वालामुखी
  10. Mountain Plateau पर्वत पठार मैदान
  11. Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Major Straits प्रमुख जलसंधियां
Ocean Salinity महासागरीय लवणता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *