7. चित्रकला एवं मूर्तिकला (Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला)

1. केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध………..थे।

(a) नर्तक

(b) चित्रकार

(c) कवि

(d) गायक

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?

(a) चित्रकला

(b) लोककला

(c) नृत्यकला

(d) राजनीति

3. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था-

(a) अकबर ने 

(b) हुमायूँ ने 

(c) जहाँगीर ने 

(d) शाहजहाँ ने

4. उस्ताद मंसूर खां किस मुगल शासक के शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

5. मुगलकालीन शासकों में किस शासक के काल को ‘चित्रकारी का स्वर्णकाल’ कहा जाता है?

(a) अकबर

(b) जहांगीर 

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

6. किस मुगल शासक को चित्रकला का महान् पारखी कहा जाता है ?

(a) अकबर 

(b) हुमायुं

(c) जहांगीर 

(d) शाहजहाँ

7. मुगल शैली के विश्वप्रसिद्ध चित्र ‘बैलगाड़ी’ का चित्रण किसने किया है ?

(a) दसवन्त

(b) मनोहर

(c) मंसूर 

(d) अबुल हसन

8. मुगल चित्रकला शैली की विशेषता है-

(a) युद्ध दृश्य

(b) पशु-पक्षी और प्राकृतिक दृश्य

(c) दरबारी चित्रण

(d) उपर्युक्त सभी

9. जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?

(a) मूर्तिकला 

(b) संगीत

(c) चित्रकला

(d) नाट्य कला

10. भारतीय चित्रकला में पुनरूज्जीवनवादी विचारधारा का प्रवर्तक कौन था?

(a) नन्दलाल बोस

(b) जैमिनी राय

(c) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

(d) गगनेन्द्रनाथ टैगोर

11. मुगल काल में मंसूर था एक महान्-

(a) कवि

(b) वास्तुकार

(c) चित्रकार

(d) सूफी संत

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

12. सुप्रसिद्ध चित्र ‘बनी-ठनी’ किस शैली पर आधारित है ?

(a) जयपुर शैली 

(b) किशनगढ़ शैली

(c) कांगड़ा शैली 

(d) बूंदी शैली

13. कांगड़ा चित्रकला शैली का संबंध किस राज्य से हैं?

(a) राजस्थान 

(b) हि० प्र० 

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) पंजाब

14. कांगड़ा चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है?

(a) पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक-नायिकाओं का

(b) युद्ध दृश्यों का

(c) पशु-पक्षियों का

(d) दैनिक क्रियाकलापों का

15. गुजराती चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है ?

(a) युद्ध दृश्यों का

(b) पशु पक्षियों का

(c) दैनिक क्रियाकलापों का

(d) प्राकृतिक रचनाओं का

16. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) मधुबनी चित्रकारी-बिहार 

(b) पिछवाल चित्रकारी-गुजरात

(c) फुलकारी कला-हरियाणा 

(d) कलमकारी कला-आ० प्र०

17. पहाड़ी स्कूल, राजपूत स्कूल, मुगल स्कूल और कांगड़ा स्कूल निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शाते हैं?

(a) शिल्पकला 

(b) चित्रकला 

(c) नृत्यकला

(d) संगीत कला

18. ‘उमा की तपस्या’, ‘शिव पार्वती’, ‘बसन्त’, ‘प्रणाम’ आदि किस प्रतिभाशाली चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियाँ है?

(a) नन्दलाल बोस

(b) जैमिनी राय

(c) सतीश गुजराल

(d) एम० एफ० हुसैन

19. ‘शाहजहाँ का ताज का देखना’, ‘बुद्ध और सुजाता’ ‘कमल के पत्ते पर अश्रुकण’, ‘वन साम्राज्ञी’ आदि किस चित्रकार की चर्चित कृतियाँ है?

(a) नन्दलाल बोस

(b) राजा रवि वर्मा

(c) जैमिनी राय

(d) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

20. ‘एलीफैण्ट्स बाथिंग इन ग्रीन पुल’ निम्नलिखित में से किस चित्रकार की चर्चित कृति है?

(a) एम० एफ० हुसैन

(b) सतीश गुजराल

(c) अमृता शेरगिल

(d) विकास भट्टाचार्या

21. ‘औरत’ नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है?

(a) नन्दलाल बोस

(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(c) जैमिनी राय

(d) सतीश गुजराल

22. ‘काला-चाँद’ नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है?

(a) जैमिनी राय

(b) नन्दलाल बोस

(c) राजा रवि वर्मा

(d) सतीश गुजराल

23. ‘दुष्यन्त को प्रेम-पत्र लिखती शकुन्तला’ का चित्रण किसने किया है ?

(a) नन्दलाल बोस

(b) जैमिनी राय

(c) राजा रवि वर्मा

(d) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

24. बाघ गुफाएँ प्रसिद्ध है-

(a) मूर्तियों के लिए

(b) चित्रकला के लिए

(c) अभिलेखों के लिए

(d) स्थापत्य के लिए

25. अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई ?

(a) मूर्तिकार 

(b) चित्रकार 

(c) संगीतकार 

(d) नृत्यांगना

26. मधुबनी पेंटिंग किस राज्य से सम्बन्धित है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

27. एम० एफ० हुसैन है एक-

(a) गायक 

(b) व्यंग्य चित्रकार 

(c) चित्रकार

(d) नर्तक

28. प्रसिद्ध चित्रकार पाब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे?

(a) फ्रेंच

(b) इटालियन 

(c) फ्लेमिश 

(d) स्पैनिश

29. ‘तीन संगीतज्ञ’ (Three Musicians) किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है?

(a) पिकासो

(b) एन्जोलो

(c) विंची

(d) राफेल

30. विख्यात चित्रकारी ‘द लास्ट जजमेंट’ किस चित्रकार की है?

(a) विंची

(b) एन्जेलो

(c) राफेल

(d) वॉन गाफ

31. ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी?

(a) माइकल एंजेलो

(b) टिटिअन

(c) लिओनार्डो द विन्ची

(d) राफेल

32. मोनालिसा का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?

(a) माइकल एंजेलो

(b) लियानार्दो-दा-विंसी

(c) पिकासो

(d) वान गोग

33. विश्वविख्यात चित्रकारी ‘गुएरनिका’ किसकी कृति है ?

(a) पिकासो 

(b) एन्जेलो

(c) विंची

(d) राफेल

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

34. माइकल एन्जेलो और लियोनार्डो द विंची किस देश के विश्वविख्यात चित्रकार थे?

(a) स्पेन

(b) जर्मनी 

(c) इटली 

(d) फ्रांस

35. उस्ताद मंसूर किसके शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

36. चित्रकारी किसके शासनकाल के दौरान उच्चतम स्तर पर पहुँची ?

(a) अकबर 

(b) शाह आलम 

(c) जहाँगीर 

(d) औरंगजेब

37. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) बिहार 

(d) असम

38. जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?

(a) मूर्तिकला 

(b) संगीत

(c) चित्रकला

(d) नाट्यकला

39. पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन-सा रूप प्रसिद्ध है?

(a) आइपना 

(b) अल्पना 

(c) रंगोली

(d) कोल्लभ

40. किसने पेंटिंग की शुरुआत फिल्म के पोस्टरों से की?

(a) सतीश गुजराल

(b) पाब्लो पिकाणे

(c) एम. एफ. हुसैन

(d) ल्यिोनार्दो द विंची

41. कौन-सा मुगल शासक चित्रकारों का सबसे बड़ा संरक्षक था?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ 

(d) औरंगजेब

42. बनी-ठनी किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?

(a) बूंदी शैली

(b) किशनगढ़ शैली

(c) चावण्ड शैली

(d) जयपुर शैली 

43. भारत की प्राचीन कला परम्पराओं को पुनर्जीवित करने के लिए ‘इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरियण्टल आर्ट’ की स्थापना की थी-

(a) अवनीन्द्र नाथ टैगोर ने

(b) नन्द लाल बोस ने

(c) असित कुमार हलधर ने

(d) अमृता शेरगिल ने

44. चित्रकला की मुगल कला भारतीय लघु चित्रकला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कला पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?

(a) पहाड़ी 

(b) राजस्थानी

(c) कांगड़ा

(d) कालीघाट

45. मुगल चित्रकला किसके राज्यकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची?

(a) हुमायूँ 

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

46. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का सम्बन्ध है-

(a) बीकानेर से 

(b) जयपुर से

(c) बाँसवाड़ा से 

(d) प्रतापगढ़ से

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

47. शरण रानी को जिस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, वह है-

(a) साहित्य

(b) चित्रकला

(c) संगीत

(d) नृत्य

48. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है?

(a) ओडिशा

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) बिहार 

(d) राजस्थान

49. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था-

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) बूंदी

(d) जैसलमेर

50. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ?

(a) कश्मीर

(b) पर्शिया

(c) अफगानिस्तान 

(d) सिन्ध

51. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं?

(a) महाभारत से

(b) रामायण से

(c) भगवान कृष्ण के जीवन से 

(d) राजपूत राजाओं के जीवन से

52 ‘भारतमाता’ नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे?

(a) गगनेन्द्र नाथ टैगोर

(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

(c) नन्दलाल बोस

(d) जैमिनी राय 

53. ‘मोनालिसा’ क्या है?

(a) एक चित्र

(b) गायिका

(c) फ्रांसीसी गुप्तचर

(d) उपन्यास 

54. प्रसिद्ध चित्र मोनालिसा किसने चित्रित किया है?

(a) माइकल एंजेलो

(b) जोशुआ रेनोल्डस

(c) लियोनार्दो द विन्ची

(d) रैम्त्री

55. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) गुफाओं के शैलचित्र

(b) सोन नदी का उदगम स्थल

(c) बौद्ध प्रतिमाएँ

(d) खनिज

56. गन्धार शैली की मूर्तिकला में बुद्ध का सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से सम्बद्ध प्रवचन मुद्रा का नाम है-

(a) अभय 

(b) ध्यान 

(c) धर्मचक्र

(d) भूमि स्पर्श

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

57. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

(a) घघरिया

(b) भीमबेटका 

(c) लेखाहिया

(d) आदमगढ़

58. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?

(a) हड़प्पा सभ्यता — चित्रित धूसर मृदभांड

(b) कुषांण  — गन्धार कला शैली

(c) मुगल — अजन्ता चित्रकारी

(d) मराठा — पहाड़ी चित्रशैली

59. प्रसिद्ध पेंटर राजा रवि वर्मा किस रियासत से जुड़े थे?

(a) मैसूर 

(b) त्रावणकोर

(c) कुर्ग 

(d) कूच बिहार

60. निम्नलिखित गुफा चित्रों में से सबसे पुराने चित्र कौन-से हैं ?

(a) भीमबेटका 

(b) एलोरा 

(c) अजन्ता 

(d) चत्तनवासल

61. मूर्तिकला की गन्धार स्कूल शैली निम्न शैलियों में से किसका सम्मिश्रण था ?

(a) भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का 

(b) भारतीय एवं पर्शियन शैलियों का

(c) मूल रूप से शुद्ध भारतीय

(d) भारतीय एवं दक्षिण पूर्व एशियाई शैली का 

62. अजन्ता गुफाओं में मूर्तियाँ दर्शाती हैं-

(a) विभिन्न मुद्राओं में भगवान शिव 

(b) भगवान बुद्ध व उनका जीवन वृत

(c) भगवान महावीर

(d) उपरोक्त में से सभी

63. किसके शासनकाल में अजंता की गुफाएँ निर्मित की गई?

(a) गुप्त

(b) कुषाण

(c) मौर्य

(d) चालुक्य

64. अजन्ता चित्रकारी का विषय वस्तु निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) जैन धर्म 

(b) बौद्ध धर्म 

(c) वैष्णव धर्म 

(d) शैव धर्म

65. अजन्ता की चित्रकारी में क्या निरूपित किया गया है ?

(a) रामायण 

(b) महाभारत 

(c) जातक 

(d) पंचतंत्र

66. कौन-सी सभ्यताओं ने गन्धार कला शैली की रचना में सहायता प्रदान की है ?

(a) भारतीय एवं रोमन

(b) भारतीय एवं मिस्री

(c) भारतीय एवं यूनानी 

(d) यूनानी एवं रोमन 

67. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है-

(a) हंगरी

(b) भारत

(c) आस्ट्रिया 

(d) पोलैंड

Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला

  1. Indian Culture संस्कृति उन्नायक
  2. Dance Styles नृत्य शैलियाँ
  3. Classic Dancers शास्त्रीय नर्तक
  4. Folk Arts लोक कला-नृत्य
  5. Classic Music शास्त्रीय संगीत
  6. Music Instruments वाद्ययंत्र वादक
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Music Instruments वाद्ययंत्र वादक
World Religions प्रमुख धर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *