43. पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था)

1. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है?  

(a) भाग-6 

(b) भाग-7 

(c) भाग-8 

(d) भाग-9

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है?

(a) भाग-4 क 

(b) भाग-9 क 

(c) भाग – 14 क 

(d) भाग – 22

3. संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है?

(a) भाग-3 

(b) भाग-4 

(c) भाग-5 

(d) भाग-6

4. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(a) अनु० 40 

(b) अनु०46 

(c) अनु० 48 

(d) अनु०51

5. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची मे निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है ?

(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत 

(b) पंचायतों का कार्यक्रम

(c) मूल अधिकार

(d) मूल कर्तव्य

6. पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है?

(a) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर 

(b) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर

(c) प्रशासक व जनता के सहयोग पर 

(d) उपर्युक्त सभी पर

7. पंचायती राज प्रदान करता है-

(a) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास 

(b) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन

(c) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन

(d) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव

8. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है-

(a) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना

(b) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना

(c) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

9. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है-

(a) कृषि उत्पादन को बढ़ाना

(b) रोजगार सृजित करना

(c) जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना

(d) जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना

10. 73 वें संशोधन का सम्बन्ध किससे हैं ?

(a) नगरपालिका निगम से

(b) मकान किराया अधिनियम से

(c) पंचायती राज अधिनियम से

(d) संसदों के वेतन एवं मंहगाई भत्ता में वृद्धि से

11. 73वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है-

(a) राष्ट्रपति के महाभियोग से 

(b) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के

(c) पंचायती राज प्रणाली से

(d) चुनाव आयोग की आरक्षण से नियुक्ति से

12. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) नीति निर्देशक सिद्धान्त

(d) चुनाव आयोग अधिनियम

13. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?

(a) 71 वाँ

(b) 72 वाँ

(c) 73वाँ

(d) 74वाँ

14. 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई ?

(a) 9वीं

(b) 10 वीं

(c) 11 वीं

(d) 12 वीं

15. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गये हैं?

(a) 97वाँ 

(b) 66वीं 

(c) 47वाँ

(d) 29वाँ

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

16. 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं?

(a) एक तिहाई 

(b) दो तिहाई 

(c) तीन चौथाई 

(d) आधी

17.73 वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है ?

(a) मध्यम वर्ग 

(b) कृषक वर्ग 

(c) पुरुष वर्ग 

(d) महिला वर्ग

18. 73 वें संविधान संशोधन की विशेषता नहीं है-

(a) ग्रामसभा

(b) प्रत्यक्ष निर्वाचन

(c) पंचायती संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा

(d) महिलाओं के लिए दो तिहाई आरक्षण

19.73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधान किया गया है?

(a) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान 

(b) अप्रत्यक्ष मतदान

(c) गुप्त मतदान

(d) खुला मतदान

20. भारत के किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है?

(a) लोकसभा के चुनाव में 

(b) राज्यसभा के चुनाव में

(c) विधान सभा के चुनाव में 

(d) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में

21. 73वीं संविधान संशोधन के अन्तर्गत यदि पंचायती राज संस्थाओं को भंग कर दिया जाय तो भंग करने की तिथि से कितने माह की अवधि समाप्त होने से पूर्व निकाय का गठन कर लिया जाना चाहिए?

(a) तीन माह 

(b) छह माह 

(c) आठ माह 

(d) दस माह

22. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है-

(a) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग 

(b) राज्य निर्वाचन आयोग

(c) केन्द्रीय संसद

(d) राज्य विधान सभा

23. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितने वर्ष रखा गया है?

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 4 वर्ष 

(d) 5 वर्ष

24. भारत के पंचायती राज के प्रबल समर्थक थे-

(a) महात्मा गाँधी 

(b) सिद्धराज ढहा 

(c) राजीव गाँधी 

(d) उपर्युक्त सभी

25. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे-

(a) लाल बाहादुर शास्त्री

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) मोरारजी देसाई

(d) राजीव गाँधी

26. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आररिक्षत हैं

(a) पंचायतीराज संस्थाओं में 

(b) राज्य विधान सभाओं में

(c) मंत्रिमंडल में

(d) लोकसभा में

27. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम किस तिथि से लागू हुआ?

(a) 24 अप्रैल 1993

(b) 24 अप्रैल 1994

(c) 1 मई 1993

(d) अभी लागू नहीं हुआ है।

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

28. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?

(a) 24 अप्रैल 1993

(b) 24 अप्रैल 1994

(c) 24 मई 1993

(d) 24 मई 1994

29. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है

(a) केन्द्र सरकार

(b) राज्य सरकार

(c) जिला न्यायाधीश

(d) चुनाव आयोग

30. भारत में पंचायती राज का प्रारम्भ किया गया?

(a) 1956 ई० 

(b) 1957 ई० 

(c) 1958 fo 

(d) 1959 ई०

31. पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया-

(a) आन्ध्र प्रदेश में

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) हिमाचल प्रदेश में

(d) राजस्थान में

32. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(a) 1952 ई० 

(b) 1956 ई० 

(c) 1959 ई० 

(d) 1960 ई०

33. देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को किन राज्यों में सर्वप्रथम अपनाया गया?

(a) प० बंगाल एवं कर्नाटक 

(b) गुजरात एवं राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश 

(d) राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश

34. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ….. में आरम्भ की गई।

(a) हरियाणा

(b) गुजरात

(c) उ० प्र० 

(d) आ० प्र०

35. 2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था?

(a) नागौर (राजस्थान)

(b) राजमुन्दरी (आन्ध्र प्रदेश)

(c) सीतामढ़ी (बिहार)

(d) अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

(e) पुणे (महाराष्ट्र)

36. देश के ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 26 जनवरी,1950

(c) 2 अक्टूबर, 1952

(d) 14 नवम्बर, 1954

37. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था-

(a) जरूरतमन्दों को पदार्थों तथा सेवाओं का वितरण

(b) पिछड़े समुदायों की समस्याओं का समाधान

(c) छुआछूत का उन्मूलन

(d) विकास में जनता का सहयोग सुनिश्चित करना

38. भारत सरकार द्वारा सामुदायिक विकास योजना की शुरूआत की गई, 2 अक्टूबर-

(a) 1950 को 

(b) 1951 को 

(c) 1952 को 

(d) 1953 को

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

39. सामुदायिक विकास कार्यक्रम की असफलता का कारण है-

(a) धन की कमी

(b) सरकारी कर्मचारियों पर निर्भरता

(c) गुटबाजी

(d) अशिक्षा

40. पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है-

(a) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन 

(b) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन

(c) बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन 

(d) आनन्दपुर साहिब प्रस्ताव

41. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया गया-

(a) महात्मा गाँधी द्वारा

(b) विनोबा भावे द्वारा

(c) जयप्रकाश नारायण द्वारा 

(d) बलवन्त राय मेहता द्वारा

42. लोकतांकत्रिक विकेन्द्रीयकरण की योजना प्रस्तुत करने वाली समिति है-

(a) राष्ट्रीय विकास परषिद् 

(b) योजना आयोग

(c) सादिक अली समिति

(d) बलवन्त राय मेहता समिति

43. भारत में त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी ?

(a) अशोक मेहता समिति द्वारा 

(b) एल. एम. सिंघवी समिति द्वारा

(c) बलवंत राय मेहता समिति द्वारा 

(d) सरकारिया आयोग द्वारा

44. जिस समिति में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण और पंचायतीराज की सिफारिश की, उसका सभापति कौन था ?

(a) के. एम. पन्निकर

(b) एका. एच. कुंजरू

(c) महात्मा गांधी

(d) बलवंत राय मेहता

45. पंचायतीराज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?

(a) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन युगों से एक अभिन्न अंग है

(b) 73वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ

(c) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप से जुड़ी संरचना है

(d) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243G उसके महत्व को बढ़ाता है

46. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तर पर करने का सुझाव दिया गया?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

47. बलवन्त राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया?

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) पंचायत समिति

(d) जिला परिषद्

48. पंचायती राजव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था कैसी होती है ?

(a) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था

(b) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना

(c) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्विस्तरीय व्यवस्था

(d) ग्राम स्तर पर एकस्तरीय व्यवस्था

49. बलवन्त राय समिति प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था है-

(a) ग्राम पंचायत

(b) जिला परिषद्

(c) पंचायत समिति

(d) सहकारी समिति

50. निम्नलिखित में से कौन पंचायती राज संस्था नहीं है?

(a) जिला परिषद्

(b) पंचायत समिति

(c) ग्राम पंचायत

(d) नगर परिषद्

51. पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव दिया-

(a) अशोक मेहता समिति ने 

(b) सादिक अली समिति ने

(c) राजमन्नार समिति ने

(d) सरकारिया आयोग रिपोर्ट ने

52. पंचायती राज के चुनावों में राजनीतिक दलों को खुले तौर से चुनाव चिह्नों के आधार पर भाग लेने देने का सुझाव किस समिति ने दिया?

(a) बलवन्त राय मेहता समिति 

(b) अशोक मेहता समिति

(c) सादिक अली समिति

(d) इनमें से कोई नहीं।

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

53. 1977 में केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्था की कार्य प्रणाली और ढाँचे में सुधार लाने के उद्देश्य से किस समिति को नियुक्त किया?

(a) अशोक मेहता समिति

(b) रजनी कोठारी समिति

(c) राजमन्नार समिति

(d) ए० जी० नुरानी समिति

54. देश में पंचायती राज व्यवस्था का आरम्भ किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर किया गया?

(a) कृष्णमाचारी समिति

(b) बलवन्त राय मेहता समिति

(c) जी० डी० सेठी समिति 

(d) एन० जी० रंगा समिति

55. बलवन्त राय मेहता समिति की अनुशंसाओं के आधार पर किस वर्ष पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया?

(a) 1956 ई० 

(b) 1958 ई०

(c) 1959 ई० 

(d) 1961 ई०

56. अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत कितने स्तरीय ढांचे के स्थापना की सलाह दी?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार 

(d) पाँच

57. अशोक मेहता समिति ने किन दो स्तरों की बात की?

(a) ग्राम सभा एवं जिला परिषद्

(b) मंडलीय समिति एवं जिला परिषद्

(c) मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद्

(d) पंचायत समिति एवं मंडलीय परिषद्

58. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था?

(a) केन्द्र राज्य सम्बन्ध

(b) आर्थिक सुधार

(c) पंचायती राज

(d) बैंकिंग प्रणाली में सुधार

59. भारत में पंचायती राज व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित समितियों को कालक मानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. जी० बी० के० राव समिति

2. बलवंत राय मेहता समिति

3. एल० एम० सिंघवी समिति

4. अशोक मेहता समिति

(a) 2,4,1,3 

(b) 2, 4, 3,1

(c) 2, 3, 4, 1

(d) 2,4,1,3

60. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) बलवन्त राय मेहता

(b) अशोक मेहता

(c) के० एन० काटजू

(d) जगजीवन राम 

61. पंचायती राज संस्थाओं के निम्नतर स्तर पर कौन है ?

(a) ग्राम सभा व पंचायत

(b) पंचायत समिति

(c) जिला परिषद

(d) इनमें से कोई नहीं

62. पंचायती राज संस्थाओं के उच्चतम स्तर पर कौन है ?

(a) ग्राम सभा व पंचायत

(b) पंचायत समिति

(c) जिला परिषद

(d) इनमें से कोई नहीं

63. पंचायती राज की आधारशिला है-

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) पंचायत समिति

(d) जिला परिषद्

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

64. पंचायत समिति का मुख्य निष्पादक होता है-

(a) प्रधान

(b) सरपंच

(c) जिला प्रमुख

(d) खण्ड विकास पदाधिकारी

65. जिला परिषद् का मुख्य कार्य है-

(a) समन्वय एवं पर्यवेक्षण

(b) ग्राम विकास

(c) नागरिक सुविधाएं जुटाना

(d) ग्रामीण एकता का निर्माण

66. पंचायती राज की मुख्य उपलब्धि है-

(a) राजनीतिक चेतना का विकास 

(b) ग्रामीण विकास

(c) ग्रामीण समृद्धि

(d) ग्रामीण एकता का निर्माण

67. पंचायती राज की प्रधान समस्या है-

(a) निर्धनता

(b) दलगत राजनीति

(c) अशिक्षा

(d) सामाजिक कुरीतियाँ

68. स्थानीय सांसद और विधायक किसके पदेन सदस्य होते हैं?

(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) जिला परिषद्

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

69. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है-

(a) कलेक्टर

(b) चुनाव आयोग 

(c) केन्द्र सरकार 

(d) राज्य सरकार

70. खण्ड स्तर (Block level) पर पंचायत समिति एक

(a) प्रशासनिक प्राधिकरण

(b) सलाहकार निकाय

(c) परामर्शदात्री समिति

(d) इनमें से कोई नहीं

71. सामान्यतः पंचायत समिति में कितने प्रकार के सदस्य होते हैं?

(a) पदेन सदस्य

(b) सहयोगी सदस्य

(c) सहयोजित सदस्य

(d) उपर्युक्त सभी

72. निम्नलिखित का सही वरीयता क्रम क्या है?

1. ग्राम सभा

2. पंचायत समिति 

3. जिला परिषद्

उत्तर निम्नलिखित कोडों में से चुनिए-

(a) 2,1,3

(b) 3,1,2

(c) 1,3,2

(d) 1,2,3

73. पंचायती राज विषय है-

(a) समवर्ती सूची में

(b) केन्द्र सूची में

(c) राज्य सूची में

(d) विशेषाधिकार सूची में

74. पंचायतों के द्वारा कौन-सा कर वसूला जाता है ?

(a) स्थानीय मेलों पर कर

(b) बिक्री कर

(c) भू-राजस्व

(d) सीमा कर

75. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन यह कहता है कि ग्राम पंचायत में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए?

(a) 81वाँ

(b) 84वाँ

(c) 71वाँ

(d) 73वाँ

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

76. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

(a) पंचायत सेवक 

(b) ग्राम मुखिया 

(c) सरपंच

(d) पंचायत समिति

77. पंचायती राज को……..के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?

(a) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों 

(b) भारतीय संविधान की प्रस्तावना

(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व

(d) भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन

78. निम्न में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित होते हैं ?

1. प्रधान 

2. क्षेत्र प्रमुख 

3. जिला पंचायत अध्यक्ष 

4. सरपंच 

5. पंच

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) 1,2 व 3 

(b) 1,2 व 5 

(c) 1,4 व 5 

(d) 1 व 5

79. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए-

(a) 18 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 30 वर्ष

80. पंचायती राज के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है-

(a) ग्रामीण सड़कें

(b) ग्रामोद्योग

(c) कृषि उत्पादन

(d) माध्यमिक शिक्षा

81. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है-

(a) स्थानीय कर

(b) क्षेत्रीय निधि

(c) सरकारी अनुदान

(d) संघीय राजस्व में अंश

82. पंचायत समिति का गठन होता है-

(a) ग्राम स्तर पर

(b) प्रखंड स्तर पर

(c) अनुमंडल स्तर पर

(d) जिला स्तर पर

83. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अधिकारी करता है, जिसे कहते है-

(a) खण्ड विकास पदाधिकारी 

(b) डिप्टी कमिश्नर

(c) म्युनिसिपल कमिश्नर

(d) सरपंच

84. पंचायती राज त्रिसोपान प्रणाली का प्राथमिक भाग है-

(a) पंचायत समिति

(b) ग्राम पंचायत

(c) जिला समिति

(d) इनमें से कोई नहीं

85. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस जिले से हुई ?

(a) जैसलमेर

(b) श्रीगंगानगर 

(c) नागौर 

(d) बीकानेर

86. बलवंत राय मेहता समिति का गठन किस वर्ष किया गया?

(a) 1953 ई० 

(b) 1954 ई० 

(c) 1955 ई० 

(d) 1957 ई०

87. पंचायत समिति के सदस्य

(a) खण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

(b) जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

(c) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किये जाते हैं

(d) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किये जाते हैं

88. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर है-

(a) सम्पत्ति कर पर

(b) सरकारी अनुदान पर

(c) स्थानीय कर पर

(d) विशेष कर पर

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

89. ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत कौन-सा है?

(a) भूमि एवं स्थानीय कर

(b) मेला एवं बाजार कर

(c) मृत्यु कर

(d) मकान एवं पशु कर

90. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है-

(a) एक सलाहकार समिति 

(b) एक प्रशासकीय अधिकरण

(c) एक परामर्शदात्री समिति 

(d) एक निरीक्षण प्राधिकरण

91. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?

(a) 1 माह 

(b) 3माह 

(c) 6 माह

(d) 1 वर्ष

92. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ?

(a) कलकत्ता

(b) चेन्नई

(c) मुम्बई

(d) दिल्ली

93. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब और कहाँ हुआ?

(a) 5 जुलाई, 1957, फैजाबाद

(b) 2 अक्टूबर, 1959, नागौर

(c) 14 नवम्बर, 1959, अहमदाबाद 

(d) 3 दिसम्बर, 1960, भोपाल

94. 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी?

(a) अशोक मेहता समिति 

(b) बलवंत राय मेहता समिति

(c) बलवन्त राय मेहता समिति 

(d) हनुमतैया समिति 

95. प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर्याय है-

(a) शहरी प्रशासन का

(b) पंचायती राज का

(c) साम्यवादी व्यवस्था का 

(d) उदारीकरण का

96. विकेंद्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी?

(a) सी- राजगोपालाचारी

(b) जे० बी० कृपलानी

(c) बलवंत राय मेहता

(d) अशोक मेहता 

97. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला सदस्यों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है-

(a) केवल पंचायतों में

(b) केवल पंचायत समितियों में

(c) केवल जिला परिषदों में

(d) उपर्युक्त सभी संस्थाओं में

98. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है-

(a) ग्राम स्तर पर

(b) प्रखण्ड स्तर पर

(c) नगर स्तर पर

(d) जिला स्तर पर 

99. भारत में सही मायने में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है?

(a) लार्ड मेयो 

(b) लार्ड रिपन

(c) लार्ड कर्जन 

(d) लार्ड क्लाइव

100. भारत में प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण क्या है ?

(a) जिला पंचायत

(b) नगर पंचायत

(c) ग्राम सभा

(d) क्षेत्र पंचायत 

101. निम्नलिखित में से कौन भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते

(a) एस० के० डे

(b) जे० एल० नेहरू

(c) बी० आर० मेहता

(d) जयप्रकाश नारायण

102. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है ?

(a) पी० वी० एन० राव समिति 

(b) एल० एम० सिंधवी समिति

(c) अशोक मेहता समिति

(d) बलवंत राय मेहता समिति

Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

  1. Regional Councils क्षेत्रीय परिषद
  2. Election Commission निर्वाचन आयोग
  3. Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
  4. Official Language भारतीय राजभाषा
  5. Indian Emergency भारतीय आपातकाल
  6. UT Administration संघ-राज्य प्रशासन
  7. Jammu Kashmir Provision जम्मू-कश्मीर
  8. Pressure Groups दबाव समूह
  9. Anti Defection Law दल-बदल कानून
  10. Tribal Area जनजाति क्षेत्र
  11. Special Provision विशेष प्रावधान
  12. Precedence Orders पदाधिकारियों अनुक्रम
  13. Constitution Amendment संविधान संशोधन
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Constitution Amendment संविधान संशोधन
Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *