18. लोकसभा (Parliament Loksabha संसद लोकसभा)

1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ?

(a) राज्यसभा

(b) लोकसभा

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?

(a) राज्यों की विधानसभाओं का 

(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का

(c) भारतीय जनता का

(d) राजनीतिक दलों का

3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 81

(b) अनुच्छेद 331

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी?

(a) 500 

(b) 510 

(c) 520 

(d) 525

5. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई?

(a) 530 

(b) 540 

(c) 542 

(d) 545

6. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?

(a) 543 

(b) 545 

(c) 547 

(d) 552

7. वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है?

(a) 510 

(b) 520 

(c) 525 

(d) 530

8. वर्तमान में संघ शासित क्षेत्रों की जनता लोकसभा में अपने कितने प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर भेजती है?

(a) 13 

(b) 20

(c) 22

(d) 25

9. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 12

10. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?

(a) 540 

(b) 545 

(c) 548 

(d) 552

11. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करता है?

(a) अनुच्छेद 330

(b) अनुच्छेद 331

(c) अनुच्छेद 333

(d) अनुच्छेद 335

12. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय से दो सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?

(a) अल्पसंख्यक आयोग

(b) भारत के राष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) भारत के उपराष्ट्रपति

13. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?

(a) जनसंख्या

(b) क्षेत्रफल

(c) गरीबी

(d) भाषा

14. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है-

(a) 1951 की जनगणना पर 

(b) 1961 की जनगणना पर

(c) 1971 की जनगणना पर 

(d) 1991 की जनगणना पर

15. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई० सन में किया गया था?

(a) 1970 

(b) 1972 

(c) 1976 

(d) 1977

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

16. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?

(a) 2031 ई० में

(b) 2026 ई० में

(c) 2021 ई० में

(d) 2011 ई० में

17. लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं?

(a) एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र

(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

18. लोकसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है?

(a) 5 लाख 

(b) 7.5 लाख 

(c) 10 लाख 

(d) 15 लाख

19. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है?

(a) 131 

(b) 152 

(c) 176 

(d) 194

20. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये?

(a) 1947 

(b) 1948 

(c) 1952 

(d) 1956

21. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है?

(a) चांदनी चौक

(b) कोलकाता उत्तर

(c) मुम्बई दक्षिण

(d) लक्षद्वीप

22. मतदाता संख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) उन्नाव

(b) बंगलुरु उत्तर

(c) गाजियाबाद

(d) मलकाजगिरि

23. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?

(a) छठा तथा बाइसवाँ

(b) तेरहवाँ तथा अड़तीसवाँ

(c) सातवां तथा इक्तीसवाँ 

(d) ग्यारहवाँ तथा बयालीसवाँ

24. लोकसभा में केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं-

(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(b) अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(c) नामांकन द्वारा

(d) उपर्युक्त सभी

25. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधत्व देने के लिए नामित कर सकता है-

(a) एंग्लो-इण्डियन

(b) ईसाई

(c) बौद्ध धर्मावलम्बी

(d) पारसी

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

26. लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है?

(a) अनुसूचित जाति

(b) अनुसूचित जनजाति

(c) आंग्ल-भारतीय वर्ग

(d) इनमें से सभी

27. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-

(a) 21 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष 

(d) 35 वर्ष

28. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल 

(d) उत्तर प्रदेश

29. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ? 

      राज्य               लोकसभा में स्थान

(a) आन्ध्र प्रदेश        25

(b) असम               13

(c) पंजाब                13

(d) पश्चिम बंगाल       42

30. किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) आन्ध्रप्रदेश

31. झारखण्ड क्षेत्र से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या है-

(a) 14

(b) 16

(c) 18

(d) 20

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

32. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं ?

(a) पंजाब तथा असम

(b) गुजरात तथा राजस्थान

(c) म० प्र० तथा तमिलनाडु 

(d) आ० प्र० तथा राजस्थान

33. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?

(a) बिहार और आन्ध्र प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल

(c) कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश 

(d) तमिलनाडु और राजस्थान

34. वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है?

(a) बिहार

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) आन्ध्र प्रदेश

35. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में हैं?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) महाराष्ट्र 

(d) तमिलनाडु

36. बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 40

(b) 50

(c) 52

(d) 54

37. छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?

(a) 9

(b) 11

(c) 13

(d) 18

38. निम्नलिखित 4 राज्यों में से किस राज्य से लोकसभा में सबसे कम सदस्य हैं ?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) हरियाणा

(c) केरल

(d) ओडिशा

39. जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है?

(a) महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल 

(b) म० प्र० तथा तमिलनाडु

(c) म०प्र० तथा महाराष्ट्र

(d) बिहार तथा महाराष्ट्र

40. लोकसभा में किस संघ शासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आते हैं?

(a) दिल्ली

(b) पुडुचेरी

(c) लक्षद्वीप

(d) अंडमान निकोबार द्वी० स०

41. संघ शासित क्षेत्र दिल्ली कितने प्रतिनिधि निर्वाचित कर लोकसभा में भेजता है ?

(a) 5

(b) 7

(c) 8

(d) 10

42. लोकसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के आधार पर राज्यों का सही क्रम है-

(a) म०प्र०, उ०प्र०, प० बंगाल 

(b) उ०प्र०, महाराष्ट्र, प० बंगाल

(c) उ० प्र०, बिहार, महाराष्ट्र 

(d) उ० प्र०, म० प्र०, बिहार

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

43. लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 6 वर्ष

44. आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती है?

(a) 6 माह 

(b) 1 वर्ष 

(c) 2 वर्ष

(d) 3 वर्ष

45. किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत्त न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नहीं जा सकती है?

(a) 1 माह 

(b) 2 माह 

(c) 3 माह 

(d) 6 माह

46. लोकसभा में कोरम (गणपूर्ति) पूरा करने के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की जरुरत होती है?

(a) कुल सदस्यों का 1/3 भाग 

(b) कुल सदस्यों का 1/4 भाग

(c) कुल सदस्यों का 1/6 भाग 

(d) कुल सदस्यों का 1/10भाग

47. लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है ?

(a) जब युद्ध चल रहा हो 

(b) जब राष्ट्रीय आपात लागू हो

(c) जब राष्ट्रपति अपने विवेक से ऐसा निर्णय ले

(d) जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऐसा निर्णय ले

48. लोकसभा के किसी सदस्य की सदस्यता कितने दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है?

(a) 2 माह 

(b) 3 माह 

(c) 6 माह 

(d) 9 माह

49. संसद सदस्यों को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया प्राप्त होता है ?

(a) 7,500 रु० 

(b) 10,000 रु० 

(c) 12,000 रु० 

(d) 16,000 रु०

50. संसद के सत्र में उपस्थित रहने और संसदीय समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद को कितना दैनिक भत्ता मिलता है ?

(a) 500 रु० 

(b) 600 रु० 

(c) 700 रु० 

(d) 1000 रु०

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

51. सांसद को सुचारु रूप से अपना कार्यकाल चलाने के लिए प्रत्येक महीने कितना कार्यालय भत्ता मिलता है?

(a) 8,000 रु० 

(b) 10,000 रु० 

(c) 14,000 रु० 

(d) 23,000 रु०

52. लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ?

(a) प्रधानमंत्री को

(b) राष्ट्रपति को

(c) लोकसभाध्यक्ष को

(d) संसदीय मामलों के मंत्री को

53. किस वर्ष से भूतपूर्व संसद सदस्यों के लिए पेंशन की व्यवस्था लागू की गई?

(a) 1971 ई० से

(b) 1975 ई० से

(c) 1976 ई० से

(d) 1978 ई० से

54. लोकसभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए?

(a) 1 माह 

(b) 2 माह 

(c) 3 माह 

(d) 6 माह

55. लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाये जाते हैं ?

(a) वर्ष में एक बार

(b) वर्ष में दो बार

(c) वर्ष में तीन बार

(d) वर्ष में चार बार 

56. राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है-

(a) प्रधानमंत्री की सलाह पर 

(b) उपराष्ट्रपति की सलाह पर

(c) लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर

(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर 

57. लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व भी भंग किया जा सकता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छानुसार 

(b) लोकसभाध्यक्ष द्वारा

(c) राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद् की सलाह पर

(d) राष्ट्रपति द्वारा लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर

58. लोकसभा सदस्य बनने के लिए योग्यता नहीं है-

(a) भारत का नागरिक हो

(b) उम्र 30 वर्ष से कम न हो

(c) पागल या दिवालिया न हो 

(d) सरकारी लाभ के पद पर न हो

59. लोकसभा सदस्यों के निर्योग्यता से सम्बन्धित प्रश्नों पर निर्णय कौन करता है?

(a) लोकसभाध्यक्ष

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) संसदीय मामलों के मंत्री

60. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) विरोधी दल का नेता

(c) शासक दल का मुख्य सचेतक 

(d) लोकसभाध्यक्ष

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

61. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा के सदस्य

(c) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य 

(d) संसद के सदस्य

62. अस्थायी लोकसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) को कौन नियुक्त करता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) निवर्तमान लोकसभाध्यक्ष 

(d) निर्वाचन आयोग

63. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?

(a) विघटन द्वारा

(b) सत्रावसान द्वारा

(c) स्थगन द्वारा

(d) इनमें से सभी द्वारा

64. लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभाध्यक्ष 

(d) मंत्रिपरिषद्

65. सामान्यतः 5 वर्ष की समाप्ति के पहले लोकसभा को निम्नलिखित में से किसके द्वारा विघटित किया जा सकता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) लोकसभाध्यक्ष

(c) प्रधानमंत्री की संस्तुति से राष्ट्रपति 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. लोकसभा की सामान्य अवधि बढ़ायी जा सकती है-

(a) संसद द्वारा पारित अधिनियम से 

(b) उच्चतम न्यायालय के आदेश से

(c) भारत के राष्ट्रपति के आदेश से 

(d) भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से

67. राज्यसभा और लोकसभा की समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं?

(a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय में

(b) संविधान संशोधन करने के विषय में

(c) सरकार हटाने के विषय में

(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में

68. लोकसभा का नेता कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभाध्यक्ष

(d) इनमें से कोई नहीं 

69. लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके-

(a) वैध मतों का 1/3

(b) वैध मतों का 1/4

(c) वैध मतों का 1/5

(d) इनमें से कोई नहीं 

70. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-

(a) केवल राज्यसभा में

(b) केवल लोकसभा में

(c) एक साथ दोनों सदनों में 

(d) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

71. निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किये जा सकते हैं?

(a) सामान्य विधेयक

(b) निजी सदस्य का विधेयक

(c) वित्त विधेयक

(d) संविधान संशोधन विधेयक

72. किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?

(a) 15

(b) 20

(c) 25

(d) कोई सीमा नहीं

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

73. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) लद्दाख (जम्मू-कश्मीर) 

(b) बाड़मेर (राजस्थान)

(c) कच्छ (गुजरात)

(d) लखनऊ (उ० प्र०)

74. लोकसभा व राज्यसभा की शक्तियाँ समान हैं-

(a) राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में

(b) उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में

(c) राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के संबंध में

(d) उपर्युक्त सभी

75. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ?

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) किसी भी सदन में

(d) इनमें से कोई नहीं

76. लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ?

(a) अनुच्छेद 137

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 330

(d) अनुच्छेद 335

77. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?

(a) आन्ध्र प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

78. निम्नांकित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है?

(a) केरल तथा तमिलनाडु

(b) बिहार तथा उत्तराखंड

(c) पंजाब तथा हरियाणा

(d) उपरोक्त सभी

79. किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण नहीं है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) गोवा

(d) इनमें से सभी

80. देश का वह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है, जिसकी सीमाएँ 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्पर्श करती है?

(a) HIGGT (W. B.)

(b) शहडोल (M. P.)

(c) चिक्काबल्लापुर (कर्नाटक) 

(d) नागौर (राजस्थान)

81. किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे कम थी?

(a) प्रथम लोकसभा

(b) द्वितीय लोकसभा

(c) पाँचवीं लोकसभा

(d) छठी लोकसभा

82. किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे अधिक रही है?

(a) आठवीं लोकसभा

(b) बारहवीं लोकसभा

(c) तेरहवीं लोकसभा

(d) सोलहवीं लोकसभा

83. सोलहवीं लोकसभा में कितनी महिलाएँ निर्वाचित होकर लोकसभा में पहुँची?

(a) 45

(b) 49

(c) 59 

(d) 62

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

84. 26 जनवरी, 1950 से 1952 तक प्रथम संसद के दोनों सदनों के गठन तक संसद के रूप में कौन कार्य करता रहा?

(a) संविधान सभा अंतरिम संसद के रूप में

(b) संविधान सभा की प्रारूप समिति अन्तर्कालीन संसद के रूप में

(c) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित परामर्शकारी सभा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई ?

(a) 7 मार्च, 1952

(b) 13 मई, 1952

(c) 22 अक्टूबर, 1952

(d) 16 अगस्त, 1952

86. मंत्रिपरिषद् किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) लोकसभा

(c) राज्यसभा 

(d) प्रधानमंत्री

87. लोकसभा किस प्रकार मंत्रिपरिषद् के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप प्रदान करती है?

(a) मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर

(b) मंत्रिपरिषद् के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर

(c) मंत्रिपरिषद् के किसी मंत्री द्वारा पेश की गई धन की मांग को अस्वीकार कर

(d) उपरोक्त सभी

88. लोकसभा के सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस वर्ग के लिए नहीं है ?

(a) अनुसूचित जाति

(b) अनुसूचित जनजाति

(c) पिछड़ा वर्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

89 भारत के संविधान में निर्धारित किये गए अनुसार लोकसभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है-

(a) 547

(b) 545

(c) 552

(d) इनमें से कोई नहीं

90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है ?

(a) कांगड़ा 

(b) लद्दाख

(c) कच्छ 

(d) भीलवाड़ा

91. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती हैं?

(a) जनसंख्या

(b) क्षेत्रफल

(c) गरीबी

(d) भाषा

92. भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं?

(a) राज्य सभा

(b) चुनाव आयोग

(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश 

(d) मंत्रिपरिषद

93. संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(a) 18 वर्ष

(b) 21 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 26 वर्ष

94. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधयेक का पारित होना होता है-

(a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से

(b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से

(c) उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से

(d) उपस्थित सदस्यों के तीन चौथाई बहुमत से

95. शून्य काल क्या है?

(a) जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है

(b) आराम का समय

(c) जब सदन में अतिमहत्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है

(d) जब लोकसभा में भोजन किया जाता है।

96. लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है?

(a) दो बार

(b) चार बार

(c) छह बार

(d) तीन बार 

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

97. लोकसभा में सीटो की संख्या है-

(a)545 

(b) 542 

(c) 549 

(d) 544

98. लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?

(a) 250 

(b) 140 

(c) 543 

(d) 550

99. भारतीय संसद में शामिल है-

(a) केवल लोकसभा

(b) केवल राज्यसभा

(c) लोकसभा और राज्यसभा

(d) राष्ट्रपति और लोकसभा

100. भारतीय संविधान के अनुसार धन संबंधी विधेयक सर्वप्रथम

(a) राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाता है

(b) किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है

(c) मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत किया जाता है

(d) लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है 

101. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है ?

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) उपर्युक्त में से किसी के भी द्वारा 

(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

102. निम्नलिखित लोकसभाओं में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं 

(c) छठी

(d) आठवीं

Parliament Loksabha संसद लोकसभा

  1. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  2. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  3. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  4. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  5. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  6. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  7. Fundamental Rights मूल अधिकार
  8. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  9. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  10. Indian Parliament भारतीय संसद
  11. Indian President भारतीय राष्ट्रपति
  12. Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति
  13. Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
Indian Prime-minister भारतीय प्रधानमंत्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *