22.संसदीय समिति (Parliamentary Committee संसदीय समिति)

1. भारत में नई संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत कब हुई?

(a) 1984 ई० में

(b) 1987 ई० में

(c) 1991 ई० में

(d) 1994 ई० में

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारत में संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया?

(a) हस्कर समिति

(b) देवधर समिति

(c) संसद की नियम समिति

(d) संसद की अधीनस्थ विधान संबंधी समिति

3. संसदीय समिति प्रणाली के तहत 12 अप्रैल, 1993 से कितने समितियों ने कार्य करना शुरु किया?

(a) 11 

(b) 17 

(c) 22 

(d) 26

4. संसद की कितने प्रकार की समितियां होती हैं?

(a) स्थायी समिति

(b) तदर्थ समिति

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में कौन स्थायी समिति है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) नियम समिति

(d) उपर्युक्त सभी

6. निम्नलिखित में से कौन तदर्थ समिति है?

(a) याचिका समिति

(b) विशेषाधिकार समिति

(c) आवास समिति

(d) प्रवर समिति

7. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) नियम समिति

(d) संयुक्त प्रवर समिति

8. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं?

(a) 15

(b) 22 

(c) 30

(d) 45

9. 30 सदस्यीय प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन की समिति है?

(a) लोकसभा की

(b) राज्यसभा की

(c) लोकसभा एवं राज्यसभा की 

(d) किसी भी सदन का नहीं

Parliamentary Committee संसदीय समिति

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है ?

(a) लोकलेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति 

(d) याचिका समिति

11. प्राक्कलन समिति का क्या कार्य है?

(a) अर्थव्यवस्था में संगठनात्मक एवं प्रशासनिक सुधारों के तरीकों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना

(b) देश की आर्थिक स्थिति पर संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करना

(c) संसद में प्राक्कलनों के प्रस्तुत करने के प्रारूप के विषय पर सिफारिश करना

(d) उपर्युक्त (b) और (c) दोनों

12. प्राक्कलन समिति के सदस्य-

(a) संसद के दोनों सदनों से चुने जाते हैं

(b) लोकसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं

(c) राज्यसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं

(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

13. निम्नलिखित में से वह समिति कौन-सी है जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) सार्वजनिक शिकायत समिति 

(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति

14. निम्नलिखित में से संसद की वह स्थायी समिति कौन-सी है जिसमें राज्यसभा के सदस्य शामिल नहीं होते हैं?

(a) लोक लेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति 

(d) सरकारी बीमा समिति

15. लोकलेखा समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

(a) 15 

(b) 22 

(c) 30

(d) 45

16. लोकलेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने-कितने सदस्य होते हैं?

(a) 20, 15

(b) 15,10

(c) 15,7

(d) 20, 10

Parliamentary Committee संसदीय समिति

17. लोकलेखा समिति के सदस्य-

(a) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं

(b) लोकसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं

(c) राज्यसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं

(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

18. लोकलेखा समिति में-

(a) लोकसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है

(b) राज्यसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है

(c) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं

(d) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं

19. भारत में संसदीय समितियों में से निम्न में से कौन-सी एक विभागीय व्यय और अनियमितताओं पर निगरानी रखने के लिए रखवाले कुत्ते का कार्य करती है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक उपक्रम समिति

(c) लोक लेखा समिति

(d) लोक आश्वासन समिति

20. सार्वजनिक लोक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते है ?

(a) 7

(b) 10

(c) 15

(d) 22

21. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) विशेषाधिकार समिति

(d) सरकारी उपक्रम समिति

22. परम्परा के अनुसार निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष पद पर विरोधी दल के संसद सदस्य को नियुक्त किया जाता है ?

(a) लोक लेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति 

(d) याचिका समिति

23. किस संसदीय समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वां बहन कहा जाता है?

(a) सरकारी उपक्रम समिति 

(b) नियम समिति

(c) याचिका समिति

(d) लोक लेखा समिति

24. निम्नलिखित में वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता अनुदान पर लागू होनेवाले सिद्धन्तों की सिफारिश करता है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय

(c) वित्त आयोग

(d) अन्तर्राज्यीय परिषद्

25. संसद की कौन-सी समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टो (प्रतिवेदनों) की समीक्षा करती है?

(a) सार्वजनिक संस्थान समिति 

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सामान्य उद्देश्य समिति 

(d) लोक लेखा समिति

26. निम्नलिखित में से कौन विषयगत समिति है?

(a) कृषि समिति

(b) पर्यावरण एवं वन समिति

(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति

(d) उपर्युक्त सभी

27. निम्नलिखित में से किस समिति में लोकसभा के 15 एवं राज्यसभा के 7 सदस्य होते हैं?

(a) सरकारी उपक्रम समिति 

(b) लोक लेखा समिति

(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति 

(d) उपर्युक्त सभी

Parliamentary Committee संसदीय समिति

28. निम्नलिखित में से किस समिति का सदस्य कोई मंत्री नहीं हो सकता है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति

(d) उपर्युक्त सभी

29. लोकसभाध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) नियम समिति

(d) विशेषाधिकार समिति

30. विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है?

(a) 15

(b) 20

(c) 30

(d) कोई निश्चित नहीं

31. अनुसूचित जाति और जनजातियों की कल्याण सम्बन्धी समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने सदस्य होते हैं?

(a) 15,7 

(b) 20, 10 

(c) 15, 10 

(d) 30, 15

32. संसद के समितियों के सदस्य-

(a) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते हैं

(b) संसद में विभिन्न दल के नेता द्वारा नामांकित किए जाते हैं

(c) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाते है

(d) अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए जाते हैं अथवा सदन द्वारा अपने सदस्यों के मध्य से निर्वाचित किए जाते हैं।

33. संसदीय समितियों के गठन का उद्देश्य है-

(a) विधि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना

(b) तकनीकी और उलझे हुए विधेयकों पर विशेष रूप से विचार करना

(c) संसद के सदनों द्वारा विचार करने के पूर्व विधेयक का परीक्षण करना

(d) उपर्युक्त सभी

34. संयुक्त संसदीय समिति में कितने सदस्य होते हैं ?

(a) 15

(b) 22

(c) 30 

(d) 45

35. संयुक्त संसदीय समिति में लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमशः होती है-

(a) 30, 15 

(b) 25,20 

(c) 35, 10 

(d) 20, 25

36. कुल 17 संसदीय समितियों में से कितने समितियों के अध्यक्ष लोकसभा के सदस्य होते हैं?

(a) 8

(b) 10

(c) 11 

(a) 13

37. संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं?

(a) 22

(b) 30 

(c) 45

(d) 60

Parliamentary Committee संसदीय समिति

38. संयुक्त प्रवर समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमशः कितनी होती है?

(a) 30, 15 

(b) 15,30 

(c) 25, 20 

(d) 20,25

39. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है?

(a) प्रवर समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) प्राक्कलन समिति

(d) कार्य सलाहकार समिति

40. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है-

(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को 

(b) लोक सभा के अध्यक्ष को

(c) संसदीय मामलों के मंत्री को 

(d) भारत के राष्ट्रपति को

41. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (संसदीय समिति)   सूची-II (कार्य)

A. प्रवर समिति         1. वित्त की समीक्षा करना तथा परिवर्तन का सुझाव देना 

B. लोक लेखा समिति 2. सरकारी पैसा सही ढंग से खर्च हुआ है या नहीं, इसकी परीक्षा करना

C. प्राक्कलन समिति  3. बजट में विभागीय व्यय की जाँच करना

42. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसी सौंपती है ?

(a) राज्य सभा के सभापति को

(b) लोकसभा अध्यक्ष को

(c) केन्द्रीय वित्त मंत्री को 

(d) इनमें से कोई नहीं

43. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा

(c) प्राक्कलन समिति

(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति

44. प्राक्कलन समिति के सदस्य-

(a) केवल लोकसभा में चुने जाते हैं

(b) केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं

(c) लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं

(d) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं

45. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है?

(a) लोकलेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) वित्त मंत्रालय

(d) लोक उपक्रम समिति

46. भारत में संसद की वित्तीय समितियों निम्नलिखित में से कौन-सी है?

1.लोक लेखा समिति 

2. प्राक्कलन समिति 

3. लोक उपक्रम समिति

(a) 1 तथा 3

(b) 1 तथा 2

(c) 2 तथा 3

(d) 1, 2 तथा 3

Parliamentary Committee संसदीय समिति

  1. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  2. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  3. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  4. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  5. Fundamental Rights मूल अधिकार
  6. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  7. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  8. Indian Parliament भारतीय संसद
  9. Indian President भारतीय राष्ट्रपति
  10. Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति
  11. Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
  12. Parliament Loksabha संसद लोकसभा
  13. Indian Prime-minister भारतीय प्रधानमंत्री
  14. Union Cabinet संघीय मंत्रिपरिषद
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक
Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *