Happiness Course

8. विविध (Miscellaneous) Physics MCQ Science Miscellaneous

1. कृष्ण छिद्र (Block Hole) सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था-

(a) सी०वी० रमण ने

(b) एच० जे० भाभा ने

(c) एस० चन्द्रशेखर ने

(d) हरगोविन्द खुराना ने

2. हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?

(a) कॉकरेल

(b) ब्रीकवेट

(c) ओटिस

(d) फ्रेंक व्हिटले

3. दूरबीन का आविष्कार किया था-

(a) गैलीलियो ने 

(b) गुटिनबर्ग ने 

(c) एडीसन ने

(d) ग्राहम बेल ने

4. रडार के आविष्कारक थे-

(a) जे० एच० वान टैसेल 

(b) बिल्हेल्म के० रॉन्टजन

(c) पी० टी० फार्क्सवर्थ

(d) टेलर एवं यंग 

5. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं ?

(a) एडीसन

(b) न्यूटन

(c) फैराडे

(d) इनमें से कोई नहीं

6. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी-

(a) हवाई जहाज की

(b) टेलीफोन की

(c) सेफ्टी लैम्प की

(d) डायनामाइट की

7. तड़ित चालक के आविष्कारक हैं-

(a) ग्राहम बेल

(b) लॉर्ड लिस्टर

(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन

(d) आइन्स्टीन

8. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

(a) डब्ल्यू रैमजे

(b) रॉबर्ट मालेट

(c) जे० एल० बेयर्ड

(d) जॉन्सन

9. निम्नलिखित में से क्या एक वैज्ञानिक उपकरण का नाम है ?

(a) प्लाज्मा 

(b) पास्कल 

(c) रेडिएशन 

(d) लैक्टोमीटर

(e) एड्रेनल कॉर्टेक्स

10. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?

(a) हॉपकिन्स 

(b) रॉन्टजन 

(c) मार्कोनी

(d) मोर्स

11. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी?

(a) न्यूटन

(b) राइट ब्रदर्स

(c) गैलीलियो

(d) आर्किमिडीज

12. टेलिस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक में की थी?

(a) न्यूटन

(b) जेम्स वाट 

(c) रदरफोर्ड

(d) गैलीलियो

13. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?

(a) हॉफमैन

(b) राइट ब्रदर्स 

(c) एडिसन 

(d) स्टीवेंसन

Physics MCQ Science Miscellaneous

14. गैस इंजन की खोज किसने की?

(a) डीजल

(b) डेवी

(c) डैमलर

(d) चार्ल्स

15. परमाणु बम का विकास किसने किया?

(a) वर्नर वॉन ब्रॉन

(b) जे० रॉबर्ट ऑपेनहीमर

(c) एडवर्ड टेलर

(d) सैमुएल कोहेन

16. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया?

(a) वर्न वॉन ब्रॉन

(b) जे० रॉबर्ट ओपेनहीमर

(c) एडवर्ड टेलर

(d) सैमुएल कोहेन

17. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?

(a) वर्नर वॉन ब्रॉन

(b) जे० रॉबर्ट ओपेनहीमर

(c) एडवर्ड टेलर

(d) सैमुएल कोहेन

18. लेसर का आविष्कार किसने किया था

(a) सर फ्रेंक ह्विटल

(b) फ्रेड मोरिसन

(c) टी० एच० मेमन

(d) सेमूर के 

19. वर्षा की अम्लता इसके द्वारा मापी जाती है-

(a) बैरोमीटर

(b) हाइग्रोमीटर

(c) ऐमीटर

(d) पी० एच० मीटर 

20. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?

(a) नील और रूरका

(b) रॉबर्ट कोच

(c) ल्यूवेनहॉक

(d) सी० पी० स्वानसन 

21. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(a) जेम्स वाट–वाय इंजन 

(b) ए० जी० बेल-टेलीफोन

(c) जे० एल० बेयर्ड-टेलीविजन 

(d) जे० पारकिन्स-पेनिसीलिन

22. कम्प्यूटर का जनक समझे जाने वाले व्यक्ति हैं-

(a) बैबेज

(b) हॉलरिथ

(c) लेवनिज

(d) पास्कल

Physics MCQ Science Miscellaneous

23. पॉजिट्रॉन की खोज किसने की थी?

(a) रदरफोर्ड

(b) थॉमसन 

(c) चैडविक

(d) एण्डरसन

24. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया ?

(a) कॉल बेन्ज

(b) सर फ्रेंक व्हिटले

(c) थॉमस सेबरी

(d) माइकल फैराड 

25. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-

(a) हेनरी द्वारा 

(b) ऑरस्टेड द्वारा 

(c) फैराडे द्वारा 

(d) वोल्टा द्वारा

26. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?

(a) डॉ० केविन कार्मोन

(b) डॉ० जोइल एन्जेल

(c) ग्राहम बेल

(d) स्टीफन हाकिंग

27. स्कूटर के आविष्कारक हैं.

(a) ब्रॉड शॉ 

(b) डैमलर 

(c) आइन्स्टीन 

(d) फारमिच

28. नाभिकीय रिएक्टर के खोजकर्ता हैं-

(a) विलियम हार्वे

(b) एडवर्ड जेनर

(c) माइकल फैराडे

(d) एनरिको फर्मी 

29. वायरलेस का आविष्कार किसने किया?

(a) मार्कोनी

(b) चार्ल्स कैटरिंग

(c) जॉर्ज कैले

(d) जेनाब ग्रामे 

30. मेडिकल डॉक्टर्स/व्यावसायिकों द्वारा निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(a) एमीटर

(b) डीप शर्कल 

(c) हाइड्रोमीटर 

(d) लैक्टोमीटर

(e) स्टेथोस्कोप

31. फाउण्टेन पैन के आविष्कारक कौन थे?

(a) वाटरमैन

(b) पारकर

(c) चैलपार्क

(d) शैफर

Physics MCQ Science Miscellaneous

32. विल्हेल्म रॉन्टजेन ने आविष्कार किया था-

(a) रेडियो का

(b) X-ray मशीन का

(c) विद्युत् बल्ब का

(d) विद्युत् मोटर का 

33. टाइपराइटर के आविष्कारक हैं-

(a) डेवी

(b) शोल्स

(c) रोएंटजेन 

(d) मार्कोनी

34. पायरोमीटर निम्नांकित के नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

(a) वायुदाब

(b) भूकम्प की तीव्रता

(c) उच्च तापमान

(d) आर्द्रता

35. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

(a) ऑडियोमीटर 

(b) गल्वेनोमीटर 

(c) सेक्सटैन्ट

(d) सोनार

36. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) मैनोमीटर — दाब

(b) काब्युरेटर — आन्तरिक दहन इंजन

(c) कार्डियोग्राफ — हृदय गति

(d) सीस्मोमीटर — पृष्ठ तल की वक्रता

37. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) एनीमोमीटर — वायु की चाल

(b) अमीटर — विधुत् धारा

(c) टैकियोमीटर—  दाबान्तर 

(d) पायरोमीटर  — उच्च ताप   

38. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है-

(a) हाइड्रोमीटर से

(b) हाइग्रोमीटर से

(c) लैक्टोमीटर से

(d) पोटैशियोमीटर से

39. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है-

(a) तापमान को कम करना 

(b) हिमायन ताप को बढ़ाना

(c) समान तापमान बनाये रखना 

(d) गलनांक को घटाना

40. सुमेलित कीजिए-

सूची-I          सूची-II

A. भूकम्प     1. सीस्मोग्राफ 

B. ऊंचाई      2. अल्टीमीटर

C. विद्युत् धारा    3. एमीटर

D. प्रतिरोध           4. ओम

Note : All are correct.

Note : All are correct.

41. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?

(a) वायुदाब

(b) गैसों का दाब

(c) द्रवों का घनत्व

(d) सतह पर तेल का दबाव

Physics MCQ Science Miscellaneous

42. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उपकरण/यंत्र)    सूची-II (मापन की गई राशि)

A. अमीटर         1. धारा 

B. हाइग्रोमीटर    2. सापेक्ष आर्द्रता 

C. बैरोमीटर       3. दाब

D. स्प्रिंग तुला      4. भार

Note : All are correct.

Note : All are correct.

43. सैफ्टी लैम्प के आविष्कारक हैं-

(a) मार्कोनी

(b) डेवी

(c) शोल्स

(d) रोएंटजेन

44. वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) हाइग्रोमीटर 

(b) हाइड्रोमीटर 

(c) मैनोमीटर 

(d) ऑडोमीटर

45. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?

(a) हाइड्रोमीटर 

(b) लैक्टोमीटर 

(c) स्टैलग्मोमीटर 

(d) थर्मोमीटर

46. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है?

(a) बैरोमीटर 

(b) प्लानी मीटर 

(c) अल्टीमीटर 

(d) हाइड्रोमीटर

47. सीस्मोग्राफ………का पता लगाने के लिए उपयोगी है।

(a) वोल्केनो

(b) भूकम्प

(c) ज्वार लहरें 

(d) भूस्खलन

48. कावुरेटर का उपयोग होता है-

(a) इंजन को पेट्रोल की आपूर्ति करना 

(b) पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना

(c) पेट्रोल को शुद्ध करना 

(d) हवा को शुद्ध करना

49. निम्नलिखित का मिलान कीजिए-

सूची-1              सूची-11

A. रिक्टर स्केल    1. भूकम्पीय तीव्रता 

B. ब्यूफोर्ट स्केल   2. हवा की गति

C. केल्विन स्केल   3. परम ताप

D. मिलिबार स्केल 4.दाब

Note : All are correct.

50. रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है-

(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में बदलने के लिये

(b) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में बदलने के लिये

(c) DC को AC में बदलने के लिये

(d) AC को DC में बदलने के लिये

51. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?

(a) एस्ट्रोमीटर 

(b) क्रेस्कोग्राफ 

(c) एक्टिओमीटर 

(d) बैरोमीटर

Physics MCQ Science Miscellaneous

52. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?

(a) बैरोमीटर 

(b) एनीमोमीटर 

(c) हाइग्रोमीटर 

(d) स्ट्रोबोस्कोप

53. रडार उपयोग में आता है-

(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में

(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में

(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में

(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में 

54. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) स्ट्रोबोस्कोप

(b) स्टेथोस्कोप

(c) फोटोमीटर

(d) थर्मोस्कोप

(e) इनमें से कोई नहीं

55. चन्द्रा एक्स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया?

(a) सी० वेंकटरमन

(b) जे०सी० बोस

(c) पी० सी० राय

(d) एस० चन्द्रशेखर

56. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) न्यूट्रॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) परमाणु

(d) आयन

57. पाइरोमीटर निम्न के मापने में प्रयोग में लाया जाता है ?

(a) वायु दाब

(b) उच्च तापमान

(c) आर्द्रता

(d) भूकम्प की तीव्रता

58. कूलिज-नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है ?

(a) रेडियो तरंगें

(b) सूक्ष्म तरंगें

(c) एक्स किरणें

(d) गामा किरणें

59. बिजली के बल्व का आविष्कार किसने किया?

(a) थॉमस एल्वा एडीसन

(b) जेम्स वॉट

(c) थॉमस मोर

(d) इनमें से कोई नहीं 

60. निम्नलिखित में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

आविष्कारक        आविष्कार

1. क्रिस्टोफर कॉकरेल  — हॉवरक्राफ्ट

2. डेविड बुशनेल        — पनडुब्बी

3. जे० सी० पेरीयर      — भाप पोत

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1,2 तथा 3

(b) केवल 1 तथा 2

(c) केवल 2 तथा 3

(d) केवल 1 तथा 3

61. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए, प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है-

(a) ऑडियोफोन

(b) डिक्टाफोन 

(c) ग्रामीफोन

(d) माइक्रोफोन

Physics MCQ Science Miscellaneous

62. हाइग्रोमीटर किसे नापने के लिये प्रयोग में लाया जाता है?

(a) द्रव्य का आपेक्षिक घनत्व 

(b) दूध की शुद्धता

(c) वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता

(d) समुद्र की गहराई

63. साइक्लोट्रोन एक ऐसी युक्ति है, जो-

(a) आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करती है।

(b) वाहनों की गति मापती है।

(c) द्विआयामी तस्वीर लेती है।

(d) जलवाष्प की मात्रा ज्ञात करती है।

64. ध्वनि की तीव्रता की मापने वाला यंत्र है-

(a) क्रोनोमीटर

(b) एनिमीमीटर

(c) ऑडियोफोन

(d) ऑडियोमीटर 

65. फैदोमीटर द्वारा मापा जाता है-

(a) समुद्र की गहराई

(b) समुद्र की दिशा

(c) भूकम्प की तीव्रता

(d) इनमें से कोई नहीं

66. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?

(a) एकर्ट एवं मॉश्ली

(b) कार्ल बेन्ज

(c) थॉमस अल्बा एडीसन 

(d) एडवर्ड टेलर 

67. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है?

(a) तापमान को मापना

(b) तापमान को बढ़ाना

(c) तापमान को स्थिर रखना 

(d) ताप को विद्युत् में बदलना

68. Wheatstone Bridge से क्या मापा जाता है ?

(a) विद्युत् धारा 

(b) विभवान्तर 

(c) प्रतिरोध

(d) विभव

69. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) पल्सर

(b) क्वार्ट्स घड़ियां

(c) परमाणु घड़ियां

(d) श्वेत वामन 

70. एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी होती है?

(a) 3×10 km

(b) 9.46 x 1010 km

(c) 9.46x1012km

(d) 9.46 x 10ls km

Physics MCQ Science Miscellaneous

71. एक नैनोमीटर (Nanometer) बराबर होता है-

(a) 10cm

(b) 10-cm 

(c) 10° cm 

(d) 10 cm

72. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है-

(a) 4.2 जूल

(b) 4.2 x 10 जूल

(c) 4.2 x 10 जूल

(d) 4.2 x 10 जूल

73. 1 मेगावाट घण्टा (MWh) बराबर होता है-

(a) 3.6×10 जूल

(b) 3.6 x 10 जूल

(c) 3.6 x 10 जूल

(d) 3.6 x 10° जूल

74. 1 जूल बराबर होता है-

(a) 10′ अर्ग

(b) 10 अर्ग

(c) 10′ अर्ग 

(d) 10″ अर्ग

75. एक नैनो सेकेण्ड में होते हैं-

(a) 10-5 

(b) 10

(c) 10 

(d) 10″,

76. एक एंग्स्ट्राम में कितने मीटर होते हैं?

(a) 10-10m 

(b) 10m

(c) 1010m 

(d) 10 m

77. एक अश्व शक्ति (H.P.) में होते हैं-

(a) 200W 

(b) 500w

(c) 700W 

(d) 746w

78. एक माइक्रोन बराबर है-

(a) 1/10 mn

(b) 1/.10 mn

(c) 1/1000 mn 

(d) 1/.1000 mn

79. एक पीकोग्राम बराबर होता है-

(a) 10*8 

(b) 10’g 

(c) 10-12 g 

(d) 10-15

80. 1 किलोमीटर दूरी का तात्पर्य है-

(a) 100 m 

(b) 1000 cm 

(c) 1000 m 

(d) 100 cm

Physics MCQ Science Miscellaneous

81. 1 नॉटिकल मील बराबर होता है-

(a) 1.61 km 

(b) 1.80 km 

(c) 1.85 km 

(d) 2.58 km

82. 1फैदम बराबर होता है-

(a) 1.61 km 

(b) 1.65 km 

(c) 1.80 km 

(d) 1.85 km

83. 1 मील बराबर होता है-

(a) 1.61 km 

(b) 1.65 km 

(c) 1.75 km 

(d) 1.80 km

84. 1 बैरल में कितने लिटर होते हैं?

(a) 159 

(b) 169

(c) 149 

(d) 109

85. 1 बार बराबर होता है-

(a) 10-5Pa 

(b) 10′ Pa 

(c) 10 Pa 

(d) 104 Pa

86. 1 खगोलीय इकाई औसतन बराबर होती है-

(a) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के 

(b) पृथ्वी और चन्द्रमा की दूरी के

(c) बृहस्पति और सूर्य की दूरी के 

(d) प्लूटो और सूर्य की दूरी के

87. माइक्रोन इसके बराबर है-

(a) 10-m 

(b) 10-12m 

(c) 10-m 

(d) 10-15m

88. एक किलोग्राम राशि का वजन है-

(a) 1 न्यूटन

(b) 10 न्यूटन

(c) 9.8 न्यूटन 

(d) 9 न्यूटन

89. एक प्रकाश वर्ष इनमें से किसके सर्वाधिक समीप है?

(a) 10m 

(b) 1012m 

(c) 1015 m 

(d) 1018 m

90. निर्वात् में प्रकाश की चाल होती है-

(a) 3x 105 मीटर/सेकण्ड 

(b) 3x 10 मीटर / सेकण्ड

(c) 3×108 मीटर/सेकण्ड 

(d) 2×108 मीटर| सेकण्ड

91. प्लांक नियतांक का मान कितना होता है?

(a) 6.66 x 10-1 जूल सेकण्ड 

(b) 6.63 x 10- जूल सेकण्ड

(c) 6.02 x 10-27 जूल सेकण्ड

(d) 6.67 x 10-31 जूल सेकण्ड

92. इलेक्ट्रान का द्रव्यमान Mev में होता है-

(a) 1.02 Mev

(b) 0.51 Mev

(c) 51Mev

(d) 102 Mev

93. एक माइक्रॉन में कितने मीटर होते हैं?

(a) 101

(b) 106 

(c) 104

(d) 106

94. एक जूल में कितना कैलोरी होता है?

(a) 0.24 

(b) 0.44 

(c) 0.54 

(d) 0.64

95. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(a) 1 किलोमीटर = 103 मीटर

(b) 1 गीगा मीटर = 10 मीटर

(c) 1 मेगामीटर -10 मीटर 

(d) 1 माइक्रोमीटर = 10-3मीटर

Physics MCQ Science Miscellaneous

96. डायनेमो में ऊर्जा परिवर्तन होता है-

(a) यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत् ऊर्जा में

(c) स्थितिज ऊर्जा से गतिज ऊर्जा में 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(b) ऊष्मीय ऊर्जा से विद्युत् ऊर्जा में

97. प्रकाश-विधुत् सेल बदलता है-

(a) विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में 

(b) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

(d) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

98. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है-

(a) डायनेमो

(b) हीटर

(c) मोटर 

(d) बैटरी 

99, तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है।

(a) 131 लीटर 

(b) 150 लीटर 

(c) 257 लीटर 

(d) 2 लीटर

100. निम्नलिखित वैज्ञानिक में से कौन अपने बेटों के साथ नोबेल पुरस्कार का सहविजेता था?

(a) मैक्स प्रोक

(b) अल्बर्ट आइन्स्टाइन

(c) विलियम हैनरी ब्रैग

(d) एनरिको फी 

101. छह फुट लंबे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी? (लगभग)

(a) 183×10° नैनोमीटर

(b) 2343 100 नोमीटर

(c) 183 x 10′ नैनोमीटर

(d) 23410 नैनोमीटर

102. राडार का आविष्कारक कौन था?

(a) रॉबर्ट वाटसन 

(b) फ्लेमिंग 

(c) खुशनैल 

(d) ऑस्टिन

103. वायुमण्डलीय दबाव को मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

(a) हाइड्रोमीटर 

(b) बैरोमीटर 

(c) मैनोमीटर 

(d) हाइग्रोमीटर

104. पाइरोमीटर का प्रयोग करते हैं-

(a) गहराई नापने में

(b) आर्द्रता नापने में

(c) तापक्रम नापने में

(d) ऊँचाई नापने में 

105. सितारों की दूरी किससे मापी जाती है?

(a) अंतरिक्ष किलोमीटर

(b) प्रकाश वर्ष

(c) गैलेक्सीय यूनिट

(d) तारकीय मील 

106. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दिया-

(a) न्यूटन ने

(b) आइन्स्टीन ने

(c) गैलीलियो ने

(d) नील्स बोर ने 

107. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (यंत्र का नाम)   सूची-1 (राशियाँ जो वे मापते है)

A. एनीमोमीटर        1. वायु गति 

B. एमीटर               2. विद्युत गति 

C. टैकोमीटर           3. घूर्णन की गति

D. पायरोमीटर         4. उच्च ताप

Note : All are correct.

108. टैकियॉन से तात्पर्य है-

(a) प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण

(b) भारी नाभिक वाले अणु का भाग

(c) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण

(d) जालक कम्पन की मात्रा

109. डॉक्टरों के थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया?

(a) फाहरेनहाइट

(b) एडीसन

(c) गैलीलियो

(d) इनमें से कोई नहीं

Physics MCQ Science Miscellaneous

110. निम्नलिखित में से कौन से युग्म का सही मिलान है?

(a) सिस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना

(b) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना

(c) पाइरोमीटर द्रव का घनत्व मापना

(d) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना

111. फ्लाइट रिकॉर्डर को तकनीकी दृष्टि से क्या कहते हैं ?

(a) तुंगतामापी 

(b) डार्क बॉक्स 

(c) ब्लाइण्ड बॉक्स 

(d) ब्लैक बॉक्स

112. उड़ान अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?

(a) गहरा बॉक्स

(b) अंधा बॉक्स

(c) काला बॉक्स

(d) ऊँचाई मापी यंत्र 

113. एनीमोमीटर से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?

(a) पानी के बहाव की गति 

(b) पानी की गहराई

(c) पवन वेग

(d) प्रकाश की तीव्रता 

114. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट की

सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I                 सूची-II

A. एनीमोमीटर     1. वायु-वेग 

B. सीस्मोग्राफ       2. भूकम्प 

C. बैरोग्राफ         3. वायुमण्डलीय दाब

D. हाइग्रोमीटर     4. आर्द्रता

115. एक नैनोमीटर होता है-

(a) 10-6 सेमी

(b) 10-7 सेमी 

(c) 10-8 सेमी 

(d) 10-9 सेमी

116. मशीनगन का आविष्कार किया गया था-

(a) जे. एल. बेयर्ड द्वारा

(b) जी. ब्राउसा द्वारा

(c) कार्ल बेंज द्वारा

(d) जेम्स पकल द्वारा 

117. टैकोमीटर (वेगमापी) का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ?

(a) गुरुत्वाकर्षण

(b) घूर्णन गति

(c) पृष्ठीय तनाव

(d) परिक्षेपण शक्ति 

यांत्रिकी (Mechanics)
ऊष्मा (Heat)
ध्वनि (Sound)
प्रकाश (Light)
विद्युत् (Electricity)
चुम्बकत्व  (Magnetism)
आधुनिक भौतिकी (Modern Physics)
Physics MCQ Science Miscellaneous

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MCQ Science Modern Physics
Sports Games Competitive MCQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *