36. राजनीतिक दल (Political Parties राजनीतिक दल)

36. राजनीतिक दल

1. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?

(a) एकदलीय

(b) द्विदलीय

(c) बहुददलीय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है ?

(a) योजना के

(b) नौकरशाही के

(c) राजनीतिक दल के

(d) पंचायती राज के

3. भारत में दलीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है?

(a) अधिकांश दल प्रधानतः धर्म, भाषा व जाति पर आधारित हैं

(b) विभिन्न राजनीतिक दलों की नीतियों और कार्यक्रमों में काफी समानताएँ हैं

(c) विभिन्न क्षेत्रीय या राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों की भरमार है

(d) उपर्युक्त सभी

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था नहीं है।

कारण (R) : राजनीतिक दलों की संख्या बहुत अधिक है।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए-

(a) A और R दोनों सही है तथा A, R की सही व्याख्या है

(b) A और R दोनों सही है तथा A, R की सही व्याख्या नहीं है

(c) A सही है, किन्तु R गलत है

(d) A गलत है, किन्तु R सही है

5. कम-से-कम कितने राज्यों में राज्यस्तरीय पार्टी की हैसियत रखने वाली राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दी जाती है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

6. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) विधि मंत्री

(c) निर्वाचन आयोग

(d) इनमें से कोई नहीं 

7. किसी राजनीतिक दल का राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, जब-

(a) वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो

(b) वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती है

(c) उसे चार या अधिक राज्यों में राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो

(d) वह कम से कम 3 राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले

8. भारत में कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम-

(a) 3 राज्यों में 

(b) 4 राज्यों में 

(c) 5 राज्यों में 

(d) 7 राज्यों में

9. किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में तभी मान्यता प्राप्त हो सकती है, जबकि आम चुनाव में उसे कम-से-कम चार राज्यों में कुल कितना प्रतिहात मत प्राप्त हो?

(a) 4% 

(b) 5% 

(c) 10% 

(d) 15%

Political Parties राजनीतिक दल

10. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए?

(a) 10% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में

(b) 4% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में

(c) 15% वैध मत दो राज्यों में

(d) 25% वैध मत एक राज्यों में

11. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है-

(a) द्विदलीय पद्धति

(b) बहुदलीय पद्धति

(c) साम्प्रदायिक दलों का अभाव 

(d) क्षेत्रीय दलों का अभाव

12. प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्रदान किया था?

(a) 7

(b) 12

(c) 14

(d) 21

13. वर्तमान समय में देश में राष्ट्रीय दलों की कुल संख्या कितनी है ?

(a) 3

(b) 5

(c) 6

(d) 8

14. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है?

(a) काँग्रेस

(b) भाजपा

(c) अकाली दल

(d) माकपा

15. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?

(a) 1% 

(b) 2% 

(c) 3%

(d) 4%

16. भारत में दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है ?

(a) सामाजिक व्यवस्था

(b) आर्थिक व्यवस्था

(c) राजनीतिक व्यवस्था

(d) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था

17. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I (राज्यस्तरीय पार्टी)   सूची-II (संबंधित राज्य)

A. शेतकर कामगार पार्टी   1. महाराष्ट्र

B. पट्टाली मक्कल कतची   2. पुडुचेरी

C. रिवोल्यूशनरी पीपुल्स पार्टी 3. केरल

D. नेशनल कांफ्रेंस        4. जम्मू-कश्मीर

18. भारतीय साम्यवादी दल में किस वर्ष विभाजन होने पर भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी) का जन्म हुआ?

(a) 1962 ई० 

(b) 1964 ई० 

(c) 1967 ई० 

(d) 1970 ई०

19. भारत में कार्यकर्ता आधारित दल है-

(a) CPI 

(b) ISP 

(c) Cong. (I) 

(d) BSP

20. कांग्रेस (I) का चुनाव चिन्ह है-

(a) कमल 

(b) चक्र 

(c) पंजा

(d). मशाल

Political Parties राजनीतिक दल

21. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है?

(a) हाथ का पंजा

(b) कमल

(c) चक्र

(d) चक्र के अंदर हलधर

22. निम्नलिखित चुनाव चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा |

विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?

(a) हाथ का पंजा 

(b) कमल 

(c) चक्र

(d) हाथी

23. धनुष एवं तीर निशान है-

(a) तेलुगू देशम का

(b) DMK का

(c) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(d) भाजपा का 

24. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का अस्तित्व किस वर्ष हुआ?

(a) 1912 ई० में

(b) 1915 ई० में

(c) 1918 ई० में

(d) 1925 ई० में 

25. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1908 ई० में

(b) 1903 ई० में

(c) 1906 ई० में

(d) 1905 ई० में

26. ‘गाँधीवादी समाजवाद’ किस राजनीतिक दल का वैचारिक नारा है?

(a) काँग्रेस (I) का

(b) भाजपा का

(c) सी०पी०आई० (M) का 

(d) जनता दल का

27. किसी मान्यता प्राप्त राजीनीतिक दल को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न के

आवंटन के निर्णय के विरुद्ध निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) उच्च न्यायालय

(c) राष्ट्रपति

(d) लोकसभाध्यक्ष

28. किस राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न 1952 के आम चुनाव से अब तक अपरिवर्तित रहा है?

(a) CPI

(b) CPM 

(c) BJP

(d) SP

29. पशु-पक्षी चुनाव चिह्न रहने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किस राजनीतिक दल ने सर्वप्रथम नवम्बर 1994 में अपना चुनाव चिह्न बदला?

(a) फारवर्ड ब्लॉक

(b) सिक्किम संग्राम परिषद्

(c) मिजो नेशनल फ्रंट

(d) असम गण परिषद्

30. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) का चुनाव चिह्न क्या है ?

(a) हाथी

(b) साइकिल

(c) शेर

(d) दो पत्तियाँ

Political Parties राजनीतिक दल

31. निम्नलिखित में कौन सा / से राजनीतिक दल राष्ट्रीय राजनीतिक दल है | हैं ?

1. मुस्लिम लीग

2. रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी

3. अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक

4. पीजेंट्स एवं वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया

(a) 1,2 और 3

(b) 2 और 4

(c) केवल 3

(d) कोई भी नहीं

32. निम्नलिखित में से 1999 में किसके विघटन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?

(a) शिवसेना

(b) कांग्रेस पार्टी

(c) बी. जे. पी.

(d) बी. एस. पी. 

33. निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही म० प्र० राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?

(a) बहुजन समाज पार्टी

(b) समाजवादी पार्टी

(c) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 

(d) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

34. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

(a) कांग्रेस

(b) भाजपा

(c) सी०पी०आई०

(d) अकाली दल 

35. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं।

कथन (A) : राजनीतिक दल लोकतंत्र के जीवन रक्त हैं ।

कथन (R) : लोग खराब शासन के लिए सामान्यतः राजनीतिक दल को कोसते हैं।

उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-एक सही है?

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R सही स्पष्टीकरण है A का

(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R सही स्पष्टीकरण नहीं है A का

(c) A सही है, किन्तु R गलत है (d) A गलत है किन्तु R सही है

36. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) भूपेन्द्र नाथ दत्त

(c) एम० एन० राय

(d) जवाहर लाल नेहरू

37. राजनीतिक दल निम्नलिखित में से किसके लिए जरूरी हैं?

(a) सैनिक शासन के लिए 

(b) तानाशाही के लिए

(c) लोकतंत्र के लिए

(d) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं

38. वह भारतीय राजनीतिक दल कौन सा है जिसकी स्थापना ताशकंद में हुई थी?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(b) किसान तथा मजदूर पार्टी

(c) गदर पार्टी

(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

39. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई ?

(a) जनसंघ

(b) स्वतंत्र पार्टी

(c) भारतीय साम्यवादी दल

(d) इनमें से कोई नहीं

40. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी० आर० अम्बेडकर द्वारा की गई थी?

(a) स्वराज पार्टी

(b) समाज समता पार्टी

(c) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद्

(d) स्वतंत्र श्रमिक दल

41. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक राजनीतिक दल नहीं है ?

(a) जनता दल यूनाइटेड

(b) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन

(c) भारतीय जनता पार्टी

(d) शिरोमणी अकाली दल

42. भारत के किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी?

(a) प. बंगाल 

(b) तमिलनाडु 

(c) पुडुचेरी 

(d) केरल

43. केन्द्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार किस वर्ष बनी थी?

(a) 1977 

(b) 1978 

(c) 1979 

(d) 1980

Political Parties राजनीतिक दल

  1. State Governor भारतीय राज्यपाल
  2. State Chief Minister मुख्यमंत्री
  3. Legislative Assembly विधान परिषद्
  4. State Assembly राज्य विधानसभा
  5. Regional Councils क्षेत्रीय परिषद
  6. Election Commission निर्वाचन आयोग
  7. Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
  8. Official Language भारतीय राजभाषा
  9. Indian Emergency भारतीय आपातकाल
  10. UT Administration संघ-राज्य प्रशासन
  11. Jammu Kashmir Provision जम्मू-कश्मीर
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Jammu Kashmir Provision जम्मू-कश्मीर
Pressure Groups दबाव समूह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *