04. धार्मिक आंदोलन (Religious Movement धार्मिक आंदोलन)

  1. Indian Ancient History हड़प्पा / सिंधु सभ्यता
  2. Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति

01. महावीर स्वामी की माता का क्या नाम था?

(A) त्रिशला 

(B) देवानंदी

(C) अनुजा

(D) यशोदा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. सांची क्यों विख्यात है?

(A) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर

(B) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(C) गुहा चित्रकारी

(D) अशोक के शिलालेख

3.  किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था?

(A) अशोक

(B) चंद्रगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) समुद्रगुप्त

4. बौद्ध ग्रंथ पिटकों की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी?

(A) संस्कृत

(B) पाली 

(C) प्राकृत

(D) अर्द्धमागधी

5. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था?

(A) उपाली

(B) महाकस्सप 

(C) कनिष्क

(D) अशोक

6. बुद्ध ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था?

(A) पावा में

(B) कुशीनगर / कुशीनगर में

(C) कपिलवस्तु में 

(D) कुंडग्राम में

7. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(A) धर्मपाल

(B) गोपाल

(C) देव पाल

(D) महिपाल

8. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है-

(A) हिंदुओं का

(B) बौद्धों का 

(C) जैनों का

(D) सिखों का

9. जैन परंपरा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए?

(A) 22

(B) 24

(C) 14

(D) 20

10. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(A) लिच्छवी 

(B) सल्लास

(C) जांत्रिक

(D) शाक्य

11. बुद्ध के गृह त्याग का प्रतीक है-

(A) घोड़ा

(B) हाथी

(C) भेड़ 

(D) बैल

12. बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला?

(A) महिला और शूद्र

(B) व्यापारी और पुजारी

(C) साहूकार और गुलाम

(D) योद्धा और व्यवसायी

13. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है-

(A) महाभिनिष्क्रमण

(B) महापरिनिर्वाण

(C) धर्मचक्रप्रवर्तन 

(D) महामस्तकाभिषेक

14. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहां हुई थी?

(A) सारनाथ

(B) वाराणसी

(C) कुशीनगर 

(D) गया

15. जातक किसका ग्रंथ है?

(A) जैन

(B) वैष्णव

(C) बौद्ध 

(D) शैव

16. बोधगया कहां स्थित है?

(A) बिहार में

(B) मध्यप्रदेश में

(C) पश्चिम बंगाल में

(D) उड़ीसा में

17. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) यशोधरा

(B) महामाया 

(C) महाप्रजापति गौतमी

(D) बिंबा

18. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?

(A) सारनाथ

(B) बोधगया

(C) लुंबिनी

(D) कुशीनगर

19. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे?

(A) अशोक

(B) बिंदुसार

(C) बिंबिसार

(D) अकबर

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

20. मठ, मंदिर और स्तूप किस धर्म से संबंधित है?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) हिंदू धर्म

(D) ईसाई धर्म

21. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है-

(A) अजंता में

(B) बादामी में

(C) बाघ में

(D) एलोरा में

22. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था?

(A) वैशाली

(B) नालंदा

(C) कन्नौज

(D) गांधार

23.  किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है?

(A) पाली

(B) प्राकृत

(C) संस्कृत 

(D) शौरसेनी

24. महावीर की मृत्यु कहां हुई थी?

(A) श्रवणबेलगोला

(B) लुंबिनी

(C) पावापुरी

(D) सारनाथ

25. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था?

(A) सारीपुत्र

(B) आनंद

(C) मोग्गलान

(D) सुभद्ध 

26. निम्नलिखित में से कौन सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

(A) अहिंसा

(B) वेदों के प्रति उदासीनता 

(C) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

(D) आत्मदमन

27. अशोक के शासनकाल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) समस्तीपुर

(C) राजगृह

(D) सारनाथ

28. तृतीय बौद्ध संगीति कहां आयोजित हुई थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) कौशांबी

(C) कश्मीर 

(D) वत्स

29. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?

(A) कुंडलवन, कश्मीर

(B) पाटलिपुत्र

(C) राजगृह

(D) सारनाथ 

30. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?

(A) पाटलिपुत्र में 

(B) मगध में

(C) कुंडग्राम में

(D) वैशाली में

31. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?

(A) रत्न

(B) निर्वाण 

(C) जिन

(D) कैवल्य

24. बौद्ध धर्म ने समाज के निम्न वर्गों पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला-

(a) व्यापारी और पुजारी 

(b) साहूकार और गुलाम

(c) योद्धा और व्यवसायी

(d) महिला और शूद्र

25. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-

(a) घोड़ा

(b) हाथी

(c) वैल

(d) भेड़

26. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी?

(a) सारनाथ में

(b) कपिलवस्तु में

(c) वैशाली में

(d) गया में 

27. सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करनेवाले वौद्ध दार्शनिक का नाम है-

(a) असंग 

(b) वसुबंधु 

(c) नागार्जुन 

(d) दिङ्नाग

28. महावीर का मूल नाम था-

(a) सिद्धार्थ

(b) गौतम

(c) वर्धमान

(d) इनमें से कोई नहीं

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

29. किसे ‘एशिया की रोशनी’ (The light of Asia) कहा जाता है ?

(a) महत्मा गांधी को

(b) गौतम बुद्ध को

(c) माओत्से तुंग को

(d) अकबर को

30. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?

(a) चोलों ने

(b) चंदेलों ने

(c) चौलुक्यों / सोलंकियों ने 

(d) राष्ट्रकूटों ने 

31. नागार्जुन कौन थे?

(a) ग्रीक राजा

(b) वैष्णव संत

(c) जैन मठवासी

(d) बौद्ध दार्शनिक

32. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे?

(a) पहले

(b) दसवें

(c) अठारहवें

(d) चौबीसवें

33. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है-

(a) कर्म

(b) निष्ठा

(c) अहिंसा

(d) विराग

34. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा ?

(a) महावीर स्वामी 

(b) गौतम बुद्ध 

(c) महात्मा गाँधी 

(d) विनोबा भावे

35. तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे?

(a) ऋषभदेव 

(b) पार्श्वनाथ

(c) मणिसुव्रत 

(d) महावीर

36. जैन धर्म में ‘पूर्ण ज्ञान’ के लिए क्या शब्द है ?

(a) जिन

(b) रत्न

(c) कैवल्य

(d) निर्वाण

37. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?

(a)  कुण्डग्राम में 

(b) पाटलिपुत्र में 

(c) मगध में 

(d) वैशाली में

38. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) कुण्डलवन, कश्मीर

(d) राजगृह

39. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई ?

(a) वत्स 

(b) पाटलिपुत्र 

(c) कौशाम्बी

(d) कश्मीर

40. अशोक के शासन काल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी?

(a) मगध

(c) पाटलिपुत्र 

(c) समस्तीपुर

(d) राजगृह

41. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?

(a) अहिंसा

(b) वेदों के प्रति उदासीनता

(c) आत्मदमन

(d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

42. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी?

(a) नालंदा 

(b) गया

(a) राजगृह 

(d) बोधगया

43. बुद्ध के जीवन की चार महत्त्वपूर्ण घटनाओं और उनसे संबद्ध चार स्थानों का नीचे उल्लेख है। यह दो स्तंभों (I एवं II) में अंकित है। आपको इनका सुमेल करना है।

स्तम्भ-I                   स्तम्भ-II

A. जन्म                    1. लुम्बिनी

B. ज्ञान प्राप्ति            2. बोधगया

C. प्रथम प्रवचन.        3. सारनाथ

D. निधन                  4. कुशीनगर

नोट – सभी सुमेलित है।

44. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

(a) बारह अंग

(b) बारह उपांग

(c) चौदह पूर्व

(d) चौदह उपपूर्व

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

45. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(a) उपालि

(b) आनंद

(c) स्थूलभद्र

(d) मक्खलि गोसाल 

46. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?

(a) पार्थियन

(b) हिन्द-यूनानी 

(c) कुषाण 

(d) गुप्त

47. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?

(a) जमालि

(b) योसुद 

(c) बिपिन 

(d) प्रभाष

48. त्रिरत्न सिद्धांत-सम्यक धारणा, सम्यक चरित्र, सम्यक ज्ञान-जिस धर्म की महिमा है, वह है-

(a) बौद्ध धर्म

(b) ईसाई धर्म

(c) जैन धर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

49. कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कथन (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की व्याख्या करता है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R,A की व्याख्या नहीं करता है।

(c) A सही है किन्तु R गलत है।

(d) A गलत है किन्तु R सही है।

50. निम्नांकित कथनों का विचार करें एवं ‘चैत्य’ व ‘विहार’ में क्या अंतर है इसे चुनें-

(a) ‘विहार’ पूजा स्थल होता है जबकि ‘चैत्य’ बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है।

(b)  ‘चैत्य’ पूजा स्थल होता है जबकि ‘विहार’ निवास स्थान है।

(c) दोनों में विशेषतः कोई अंतर नहीं है।

(d) ‘विहार’ एवं ‘चैत्य’ दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं।

51. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध-क्षेत्र माना जाता है-

(a) चम्पा 

(b) पावा 

(c) सम्मेद शिखर 

(d) ऊर्जयन्त

52. बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?

(a) महाकस्सप 

(b) धर्मसेन

(c) अजातशत्रु

(d) नागसेन

53. निम्नलिखित में से बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था-

(a) देवदत्त

(b) महाकस्सप 

(c) उपालि

(d) आनंद

54. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है-

(a) संकर्षण तथा वासुदेव से

(b) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से

(c) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा वासुदेव से 

(d) केवल वासुदेव से 

55. बौद्ध धर्म के विषय में कौन-से कथन सही हैं ?

1. उसने वर्ण एवं जाति को अस्वीकार नहीं किया

2. उसने ब्राह्मण वर्ग की सर्वोच्च सामाजिक कोटि को चुनौती दी

3. उसने कुछेक शिल्पों को हीन/निम्न माना

(a) 1 तथा 2

(b) 2 तथा 3

(c) 1, 2 तथा 3

(d) इनमें से कोई नहीं 

56. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?

(a) सात्वतों ने 

(b) वैदिक आर्यो ने 

(c) तमिलों ने

(d) आभीरों ने

57. निम्नलिखित चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम नीचे दिये हुए कूट से ज्ञात करें

1. वैशाली 

2. राजगृह 

3. कुण्डलवन 

4. पाटलिपुत्र

(a) 1, 2, 3, 4 

(b) 4,3,2,1 

(c) 2,1,3,4 

(d) 2, 1, 4, 3

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

58. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?

(a) आनंद

(b) महाकस्सप

(c) उपालि

(d) किसी को नहीं

59. स्यादवाद सिद्धांत है-

(a) लोकायत धर्म का

(b) शैव धर्म का

(c) जैन धर्म का

(d) वैष्णव धर्म का 

60. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

(a) 563 ई०पू०

(b) 558 ई०पू०

(c) 561 ई०पू०

(d) 544 ई०पू० 

61. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था-

(a) विक्रमशिला

(b) वाराणसी

(c) गिरनार

(d) उज्जैन

62. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?

(a) सारनाथ 

(b) ‘सांची

(c) गया 

(d) अजन्ता

63. निम्न में से किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है ?

(a) महाभारत

(b) छांदोग्य उपनिषद्

(c) अष्टाध्यायी

(d) भागवत पुराण

64. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर संप्रदाय के संस्थापक थे-

(a) स्थूलभद्र

(b) भद्रबाहु

(c) कालकाचार्य

(d) देवर्षि क्षमाश्रमण

65. भारत में सबसे प्राचीन विहार है-

(a) नालंदा 

(b) उदन्तपुरी 

(c) विक्रमशिला 

(d) भाजा

66. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

(a) पाटलिपुत्र 

(b) वल्लभी

(c) आबू

(d) पावा

67. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

(a) पाटलिपुत्र 

(b) वल्लभी

(c) आबू

(d) पावा

68. जैन साहित्य का संकलन किस भाषा व लिपि में है?

(a) संस्कृत व देवनागरी

(c) पालि व पूर्ण मागधी

(b) प्राकृत व अर्धमागधी

(d) संस्कृत व ब्राह्मी

69. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था

(a) बिम्बिसार 

(b) गौतम बुद्ध 

(c) मिलिंद

(d) प्रसेनजित

70. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 

(1) वर्धमान महावीर की माता लिच्छवी के नरेश चेटक की पुत्री थी।

(2) गौतम बुद्ध की माता कोलिय राजवंश की राजकुमारी थी।

(3) 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ बनारस के थे ।

इन कथनों में कौन-सा / से सही है / हैं ?

(a) केवल 1 

(b) केवल 3

(c) 2 तथा 3 

(d) 1, 2 तथा 3

71. प्राचीन भारत के बौद्ध मठों में, ‘पवरन’ नामक समारोह आयोजित किया जाता था जो

(a) संघ परिनायक और धर्म व विनय विषयों पर एक-एक वक्ता को चुनने का अवसर होता था।

(b) वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा किए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होता था ।

(c) किसी नये व्यक्ति को बौद्ध संघ में प्रवेश देने का समारोह था जिसमें उसका सिर मुंडवा दिया जाता था और पीले वस्त्र दिये जाते थे।

(d) आषाढ़ की पूर्णिमा के अगले दिन बौद्ध भिक्षुओं के एकत्र होने का अवसर होता था जब वे वर्षा ऋतु के आगामी चार महीनों के लिए निश्चित आवास चुनते थे।

72. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी?

(a) पार्श्व

(b) नागार्जुन 

(c) शूद्रक

(a) वसुमित्र

73. कथन (A): जैन धर्म के अहिंसा पर बल ने कृषकों को जैन धर्म अपनाने से रोका ।

कारण (R) : कृषि में कीटों एवं कीड़ों की हत्या होना शामिल है।

(a) A और R दोनों सही है, R, A की सही व्याख्या करता है

(b) A और R दोनों सही है, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) A सही है किन्तु R गलत है

(d) A गलत है किन्तु R सही है

74. आष्टांगिक मार्ग की संकल्पना, अंग है—

(a) “दीपवंश’ के विषयवस्तु का

(b) ‘दिव्यावदान’ के विषयवस्तु का

(c) महापरिनिर्वाण सुत्त के विषयवस्तु का

(d) धर्मचक्रप्रवर्तन सुत्त के विषयवस्तु का

75. ‘मिलिंदपण्हो’ (मिलिंद के प्रश्न) राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?

(a) नागसेन 

(b) नागार्जुन 

(c) नागभट्ट 

(d) कुमारिल भट्ट

76, महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?

(a) वज्रपाणि 

(b) मंजुश्री

(c) पद्मपाणि

(d) मैत्रेय

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

77. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि :

(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही है

(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है

(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं

(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है

78. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है ?

(a) अहिंसा पर बल

(b) जातिरहित समाज

(c) देवी-देवताओं की पूजा

(d) स्तूप पूजा

79. जैन धर्म श्वेताम्बर एवं दिगम्बर संप्रदायों में कब विभाजित हुआ ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में

(b) अशोक के समय में

(c) कनिष्क के समय में

(d) इनमें से कोई नहीं

80. सुमेलित करें-

A. प्रथम बौद्ध संगीति    1. महाकस्सप

B. द्वितीय वौद्ध संगीति   2. सब्वकामि

C. तृतीय बौद्ध संगीति   3. मोग्गलिपुत्त तिस्स

D. चतुर्थ वौद्ध संगीति    4. वसुमित्र

नोट – सभी सुमेलित है।

81. निम्न में से कौन-से धर्म पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं ?

1. हिन्दू धर्म 

2. बौद्ध धर्म 

3. जैन धर्म

(a) 1, 2 एवं 3 

(b) केवल 1

(c) 2 एवं 3 

(d) 1 एवं 3

82. बौद्ध संगीतियों के चार आयोजकों का सही क्रम क्या है ?

(a) कालाशोक, अजातशत्रु, अशोक, कनिष्क

(b) कनिष्क, अशोक, कालाशोक, अजातशत्रु

(c) अशोक, कालाशोक, अजातशत्रु, कनिष्क

(d) अजातशत्रु, कालाशोक, अशोक, कनिष्क

83. निम्न में से कौन एक त्रिपिटक का अंग नहीं है ?

(a) जातक

(b) सुत्त

(c) विनय 

(d) अभिधम्म

84. ऋग्वेद में किन दो जैन तीर्थंकरों का उल्लेख मिलता है ?

(a) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि 

(b) पार्श्वनाथ और निर्ग्रथनाथपुत्र

(c) अश्वजित और संजय वेलट्ठिपुत्त 

(d) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ

85. सूची-I को सूची-IIसे सुमेलित कीजिए-

सूची-I (महावीर के नाम)    सूची-II (अर्थ)

A. केवलिन                     1. पूर्ण ज्ञानी

B. जिन                           2. इन्द्रियों को जीतने वाला

C. महावीर                      3. अपरिमित पराक्रमी

D. निग्रंथ                         4. बंधन रहित

नोट – सभी सुमेलित है।

86. महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की?

(a) कुण्डग्राम 

(b) पावा 

(c) वैशाली

(d) वाराणसी

87. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन हुआ?

(a) गोशाल

(b) मल्लिनाथ 

(c) सुधर्मन 

(d) वज्रस्वामी

88. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?

(a) जैन धर्म

(b) लोकायत मत 

(c) हिन्दू धर्म 

(d) बौद्ध धर्म

89. जैन ग्रंथ ‘कल्प सूत्र’ के रचयिता हैं-

(a) भद्रबाहु 

(b) स्थूलभद्र

(c) हेमचंद्र

(d) स्वयंभू

90. ‘परिशिष्ट पर्व’, जो कि जैन धर्म से संबंधित रचना है, के रचयिता हैं-

(a) भद्रबाहु

(b) स्थूलभद्र

(c) हेमचंद्र

(d) स्वयंभू

91. किस जैन रचना में सोलह महाजनपदों का उल्लेख मिलता है ?

(a) भगवती सुत्त 

(b) 14 पूर्व 

(c) आचरांग सूत्र 

(d) पिटक

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

92. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा?

(a) अहिंसा

(b) अस्तेय

(c) अपरिग्रह

(d) ब्रह्मचर्य

93. जैन शिल्पकला के उदाहरण हैं-

1. उड़ीसा का बाघ गुफा, खण्डगिरि, हाथीगुम्फा मंदिर

2. आबू / राजस्थान का दिलवाड़ा मंदिर

3. रणकपुर (जोधपुर के निकट) का चौमुख मंदिर

4. श्रवणबेलगोला / कर्नाटक का गोमतेश्वर या बाहुबली की प्रतिमा

(a) 1, 2, 3 एवं 4

(b) 1, 2 एवं 3

(c) केवल 1 एवं 2

(d) केवल 2 एवं 3

94. जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया?

(a) बंगाल के पाल

(b) बंगाल के सेन

(c) गुजरात के चौलुक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

95. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I                   सूची-11

A. शुद्धोधन           1. बुद्ध का पिता

B. महामाया           2. बुद्ध की माता

C. महाप्रजापति गौतमी 3. बुद्ध की मौसी व विमाता

D. यशोधरा                4. बुद्ध की पत्नी

नोट – सभी सुमेलित है।

96. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची- I                      सूची-II

A. चन्ना                  1. बुद्ध का सारथी

B. कंठक               2. बुद्ध का प्रिय घोड़ा

C. आलार कलाम व रुद्रक रामपुत्र    3. बुद्ध के प्रथम गुरुद्वय

D. निरंजना                              4. नदी जिसके तट पर बुद्ध ने संबोधि प्राप्त की

नोट – सभी सुमेलित है।

97. कौन सुमेलित नहीं है?

(a) आनंद व उपालि   –बुद्ध के शिष्य

(b) आम्रपाली     —बुद्ध की शिष्या

(c) सुजाता    –कठिन तपश्चर्या के उपरांत बुद्ध को भोजन करानेवाली कन्या

(d) (d) चुन्द    –पावा का सुनार, जिसके द्वारा अर्पित भोजन के कारण बुद्ध की मृत्यु हुई

(e) राहुल      –बुद्ध का चचेरा भाई

98. महात्मा बुद्ध किस क्षत्रिय कुल के थे?

(a) शाक्य

(b) जांत्रिक

(c) कोसल

(d) कोल्लि

99. कौन सुमेलित नहीं है-

(a) गौतम    –बुद्ध का गोत्र नाम

(b) सिद्धार्थ  –बुद्ध के बचपन का नाम

(c) बुद्ध      –सम्बोधि प्राप्ति (ज्ञान प्राप्ति) के बाद पड़ा नाम

(d) इनमें से कोई नहीं।

100. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें-

सूची-1                          सूची-II

A. महाभिनिष्क्रमण         1. गृहत्याग की घटना

B. सम्बोधि                     2. ज्ञान-प्राप्ति की घटना

C. धर्मचक्रप्रवर्तन            3. सारनाथ में प्रथम उपदेश

D. महापरिनिर्वाण            4. मृत्यु की घटना

नोट – सभी सुमेलित है।

101. बुद्ध में वैराग्य भावना किन 4 दृश्यों के कारण बलवती हुई ?

(a) बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्यासी 

(b) अंधा, रोगी, लाश, संन्यासी

(c) लंगड़ा, रोगी, लाश, संन्यासी 

(d) युवा, रोगी, लाश, संन्यासी

102. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए ?

(a) श्रावस्ती

(b) पावा 

(c) गांधार

(d) उज्जैन

103. ‘बुद्धचरित’, जिसे ‘बौद्धों का रामायण’ कहा जाता है, के रचनाकार हैं-

(a) अश्वघोष 

(b) वसुमित्र

(c) बुद्धघोष

(d) नागार्जुन

104. ‘महाविभाष शास्त्र’ के रचयिता हैं-

(a) वसुमित्र

(b) असंग

(c) नागार्जुन

(d) अश्वघोष

105. कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है ?

(a) जातक

(b) धम्मपद 

(c) पिटक

(d) बुद्धचरित

106. बौद्ध धर्म में भावी बोधिसत्व या भविष्य के बोधिसत्व किसे माना गया है?

(a) वज्रपाणि

(b) पद्यपाणि

(c) मंजुश्री 

(d) मैत्रेय

107. किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों ‘हीनयान’ एवं ‘महायान में विभाजित हुआ?

(a) अजातशत्रु

(b) अशोक

(c) कनिष्क

(d) इनमें से कोई नहीं

108. ‘योगाचार’ या ‘विज्ञानवाद’ के प्रतिपादक थे-

(a) नागार्जुन 

(b) मैत्रेयनाथ

(c) अश्वघोष

(d) महाकस्सप

109. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें-

सूची-II                                सूची-1

A. वज्रपाणि                        1. इन्द्र देवता के तुल्य

B. पद्मपाणि                        2. अवलोकितेश्वर

C. मंजुश्री                           3. बुद्धि को प्रखर करनेवाला

D. अमिताभ                       4. स्वर्ग के देवता।

नोट – सभी सुमेलित है।

110. भारत से दक्षिण की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन-सा संप्रदाय प्रचलित हुआ

(a) हीनयान

(b) महायान

(c) शून्यवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

111. भारत से उत्तर की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का जिस संप्रदाय का प्रचलन हुआ, उसका नाम है-

(a) हीनयान

(b) महायान

(c) शून्यवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

112. बौद्ध धर्म का मूलाधार है-

(a) चार आर्य सत्य

(b) आष्टांगिक मार्ग

(c) त्रिरत्न

(d) इनमें से कोई नहीं

113. बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ क्या इंगित करता है?

(a) सत्य, अहिंसा, दया

(b) प्रेम, करुणा, क्षमा

(c) बुद्ध, धम्म, संघ

(d) विनय पिटक, सुत्त पिटक, अभिधम्म पिटक

114. बौद्ध धर्म को भारत में अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया?

(a) बंगाल के पाल

(b) गुजरात के चालुक्य

(c) अजमेर के चौहान

(d) इनमें से कोई नहीं

115. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

सूची-1 (बौद्ध शिक्षा केन्द्र)              सूची-II (संस्थापक)

A. नालंदा                                    1. कुमारगुप्त I (गुप्त वंश)

B. ओदन्तपुरी                               2. गोपाल (पाल वंश)

C. विक्रमशिला                             3. धर्म पाल (पाल वंश)

D. वल्लभी                                   4. भट्टार्क (मैत्रक वंश)

नोट – सभी सुमेलित है।

116. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है?

(a) बौद्ध मत 

(b) जैन मत

(c) सिक्ख मत

(d) वैष्णव मत

117. महान धार्मिक घटना ‘महामस्तकाभिषेक’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित और किसके लिए की जाती है?

(a) बाहुबली

(b) बुद्ध

(c) महावीर 

(d) नटराज

118. जैनियों का विश्वास है कि जैन मत चौबीस तीर्थंकरों की शिक्षाओं का परिणाम है। इस कथन के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक, वर्धमान महावीर के विषय में सही है?

(a) वे पहले तीर्थकर और जैन मत के संस्थापक थे

(b) वे तेइसवें तीर्थंकर थे, जबकि पहले बाइस तीर्थकर पौराणिक माने गये

(c) वे अंतिम और चौबीसवें तीर्थंकर थे जिसे इस नये धर्म का संस्थापक नहीं माना गया बल्कि वर्तमान धार्मिक संप्रदाय का सुधारक माना गया ।

(d) वे चौबीस तीर्थंकरों में से एक नहीं थे

119. वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है?

(a) विनय पिटक 

(b) सुत्त पिटक 

(c) अभिधम्म पिटक 

(d) जातक

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

120. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण-

(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है 

(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है

(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है 

(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है

121. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था ? 

(a) बोधगया

(b) कुशीनगर 

(c) लुम्बिनी 

(d) ऋषिपत्तन

122. गौतम बुद्ध का गुरु कौन था ?

(a) पाणिनी

(b) आलार कलाम 

(c) कपिल 

(d) पतंजलि

123. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था/थे ?

(1)  तप और भोग की अति का परिहार

(2) वेद-प्रामाण्य के प्रति अनास्था

(3) कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

124. भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे ‘भूमि स्पर्श मुद्रा’ कहा जाता है। यह किसका प्रतीक है ?

(a) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान

(b) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान

(c). बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते हैं और अंततः धरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है

(d) इस संदर्भ में दोनों ही कथन ” एवं ‘b सही है

125. राजगृह, वैशाली और पाटलिपुत्र में निम्नलिखित में कौन-सी एक समानता है ?

(a) स्थविरवादियों का पालि धर्मसूत्र वहाँ संकलित हुआ था

(b) अशोक के प्रमुख शिलालेख वहाँ पाए गए

(c) ये स्थान महासंघिकों के बौद्ध धर्मसूत्रों के संकलन से संबंधित हैं

(d) ये वे स्थान हैं जहाँ बौद्ध संगीति हुई थी

126. बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?

(a) श्रावस्ती में 

(b) वैशाली में  

(c) कुशीनगर में 

(d) सारनाथ में

127. अशोकाराम विहार निम्नलिखित में किस स्थान पर स्थित था?

(a) वैशाली

(b) पाटलिपुत्र 

(c) कोशाम्बी

(d) श्रावस्ती

128. स्वामी महावीर के भिक्षुणी संघ की प्रधान कौन थी?

(a) चन्दना

(b) खेमा

(c) सुजाता

(d) त्रिशला

Religious Movement धार्मिक आंदोलन

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  4. Biology-Plant Morphology-04
  5. Biology-Plant Physiology-05
  6. Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
  7. Biology-Plant tissues-07
  8. Biology-Plant Disease-08
  9. Biology-Plant Genetics-09
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Mahajanpad Period महाजनपद काल
Maurya Period मौर्य काल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *