2. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
(a) ग्रह
(b) क्षुद्रग्रह
(c) उपग्रह
(d) पुच्छल तारा
3. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्र ग्रह
(d) सौर तारा
4.ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) न्यूटन
(b) केप्लर
(c) कॉपरनिकस
(d) गैलीलियो
5. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) ग्यारह
6. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
7. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(a) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति
(b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
(c) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति
(d) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध
8. आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है-
(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(b) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र
(d) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध
9. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) नीहारिका
10. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग –
(a) नियत रहता है।
(b) अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है
(c) अधिकतम होता है, जब सूर्य से दूर होता है
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है
11. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
12. निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) प्रथ्वी
(d) मंगल
13. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
14. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
15. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
16. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है—
(a) शनि
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
17. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?
(a) बुध और शुक्र
(c) अरुण और वरुण
(b) पृथ्वी और शुक्र
(d) शुक्र और अरुण
18. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(a) सूर्य को
(b) पृथ्वी को
(c) बृहस्पति को
(d) शनि को
19. ब्रह्मण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) लुब्धक
(d) क्लार्क
(e) अभिनव तारा
20. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे—
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन
21. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे ?
(a) सूर्य
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि
22. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है—
(a) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन और हीलियम
23. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?
(a) समतापमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) स्थलमंडल
Solar System सौरमंडल
24. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
(a) अधोमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) समतापमंडल
25. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्योंकि
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है
(c) यह पूर्व में स्थित है
(d) इनमें से सभी
26. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है ?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
27. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम को क्या कहा जाता है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौ
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
28. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
29. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत (a) पृथ्वी तथा सूर्य
(c) बृहस्पति तथा सूर्य
(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(c) ब्रहपति तथा सूर्य
(d) प्लूटो तथा सूर्य
30. मध्य रात्रि का सूर्य का क्या अर्थ है ?
(a) संध्या प्रकाश
(b) उदयीमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चंद्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
31. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है ?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्य रेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व के क्षेत्र में
32. सूर्य में ‘काला धब्बा’ क्या है ?
(a) सूर्य में एक बड़ा काला छेद में
(b) दिन के दौरान धब्बे ऊर्जा के स्रोत होते हैं।
(e) धब्बे वे स्थान हैं जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
33. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 71%
(b) 61%
(c) 75%
(d) 54%
34. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
(a) चन्द्रमा
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) सूर्य
35. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान
होता है ?
(a) 800°C
(b) 600°C
(c) 6000°C
(d) 1000°C
36. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
37. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?
(a) 8.3
(b) 7.3
(c) 9.4
(d) 10
38. सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है ?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
39. कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है ?
(a) बुध
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Solar System सौरमंडल
40. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं।
(a) मंगल
(b) बुध
(c) बृहस्पति
(d) शनि
41. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
42. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
43. सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) शनि
44. निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
45. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है ?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) प्लूटो
(d) शनि
46. चन्द्रमा के सदृश दिखायी देने वाला ग्रह है
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) वरुण
47. सौरमण्डल का कौन-सा ग्रह लगभग
पृथ्वी जितना बड़ा है ?
(a) मर्करी (बुध)
(c) वीनस (शुक्र)
(b) मार्स (मंगल)
(d) प्लूटो (यम)
48. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘पृथ्वी की बहन’ कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
49. किस ग्रह को ‘शाम का तारा’ (Evening Star) कहा जाता है ?
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) बुध
50. सबसे चमकीला ग्रह है
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध
51. सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं ?
(a) बुध तथा शुक्र
(b) शुक्र तथा बुध
(c) बुध तथा मंगल
(d) बुध तथा बृहस्पति
Solar System सौरमंडल
52. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप करते थे ?
(a) शुक्र
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
53. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
54. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) ब्रहस्पति
55. निम्नलिखित में से किस ग्रह की ‘सुबह का तारा’ कहा जाता है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि
56. निम्नलिखित ग्रहों में से किसे ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है ?
(a) बुध.
(b) शुक्र
(c) ब्रहस्पति
(d) शनि
57. सुपरनोवा क्या है ?
(a) पुच्छल तारा
(b) ग्रहिका
(c) विस्फोटी तारा
(d) ब्लैक होल
58. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमण्डसेन
(c) तस्मान
(d) जॉन केबॉट
59. दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमण्डसेन
(c) जॉन केबॉट
(d) तस्मान
60. पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है—
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
61. पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है ?
(a) चतुष्फलक से
(c) विषुवत रेखा से
(b) नारंगी से
(d) लध्वक्ष गोलाभ से
62. पृथ्वी सूर्य के परितः अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है ?
(a) 5° प्रतिदिन
(b) 2° प्रतिदिन
(c) 1° प्रतिदिन
(d) 3° प्रतिदिन
63. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल—
(a) वर्ष भर एकसमान रहती है।
(b) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
(c) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है।
(d) न्यूनतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
64. पृथ्वी के भ्रमण की गति है—
(a) 27 किमी० / मिनट
(b) 31 किमी० / मिनट
(c) 25 किमी० / मिनट
(d) 39.5 किमी / मिनट
65.भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग
(a) 25,000 किमी०
(b) 20,000 किमी०
(c) 12,800 किमी०
(d) 6,400 किमी०
66. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
(a) मार्च
(b) जुलाई
(c) सितम्बर
(d) जनवरी
67. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion ) स्थिति किस महीने में होती है ?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) सितम्बर
(d) मार्च
Solar System सौरमंडल
68. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारणं ज्यादा दिखते हैं ?
(a) पूरा ब्रह्माण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर घूम रहा है
(b) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
69.”गोलाम पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी होती है। यह इस तथ्य से स्पष्ट सिद्ध होता है-
(a) पृथ्वी का भार घुयों पर सर्वाधिक तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है।
(b) पदार्थ का भार धुवों पर न्यूनतम तथा विषुवत रेखा पर सर्वाधिक होता है।
(c) पदार्थ का भार ध्रुवों तथा विषुवत रेखा पर समान होता है।
(d) ध्रुवों पर पदार्थ अपना भार खो देता है।
70. पृथ्वी अपने अस पर घूमती है
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
71. आकार की दृष्टि से सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) मंगल
72. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू लेनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) वृहस्पति
(d) छठा
73. पृथ्वी स्थित है-
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(d)बुध एवं शुक्र के मध्य
74. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है—
(a) 22 दिसम्बर को
(b) 21 जून को
(c) 22 सितम्बर को
(d) 3 जनवरी को
75. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है—
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसम्बर को
(c) 22 सितम्बर को
(d) 4 जुलाई को
76. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा करती
(a) 365.12 दिन में
(b) 365.25 दिन में
(c) 365.50 दिन में
(d) 365.75 दिन में
77. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है…
(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c)चन्द्रमा
(d) मंगल
78. पृथ्वी पर दिन-रात होने का कारण है
(a)पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अस का झुकाव
(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण
79. सूर्य के अतिरिक्त निकटतम सितारे से प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचता है?
(a) 4.2 सेकण्ड
(b) 42 सेकण्ड
(c) 4.2 वर्ष
(d) 42 वर्ष
80. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 1077 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी
(c) 1467 मिलियन किमी
(d) 149.6 मिलियन किमी.
81. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है
(a) 23 घंटे 51 मिनट 12 सेकण्ड
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकण्ड
(c) 23 घंटे 56 मिनट 12 सेकण्ड
(d) 24 घंटे 11 मिनट 49 सेकण्ड
82. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है—
(a) ध्रुवों पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर
83. इक्विनॉक्स का तात्पर्य है,वह तिथि जब-
(a) दिन और रात समान अवधि के होते ही
(b) रात की अपेक्षा दिन लंबे होते हैं
(c) दिन की अपेक्षा रात लंबी होती है
(d) वर्ष के सबसे छोटी रात होती है
84. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ?
(a) 21 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 दिसम्बर
85. भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव है
(a) 90°
(b) 23½
(c) 0°
(d) 66½
86. पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) आठ
87. 21 जून को दिन का प्रकाश उत्तरी ध्रुव पर दिखायी देता है—
(a) शून्य घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 18 घण्टे
(d) 24 घण्टे
88. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह है—
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
89.दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
90. पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है ?
(a) 23½
(b)66½
(c) 90°
(d) 0°
91. निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है ?
(a) वर्ष भर
(c) 23 सितम्बर
(b) 21 मार्च
(d) 21 मार्च तथा 23 सितम्बर
92. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
93. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
94.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
95. यदि पृथ्वी एवं अन्तरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा ?
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
96. पृथ्वी की परिधि है—
(a) 35,000 किमी
(b) 40,075 किमी
(c) 45,000 किमी
(d) 47,050 किमी
97. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है ?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 मार्च
98. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है ?
(a) 21 मार्च
(b) 21 जून
(c) 23 सितंबर
(d) 22 दिसंबर
99. ध्रुवों पर दिन की अवधि होती है-
(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) नौ माह
(d) बारह माह
Solar System सौरमंडल
100. निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
101. किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा ?
(a) हिकेटियस
(b) हेरोडोटस
(c) अरस्तू
(d) इरेटोस्थनीज
102. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?
(a) 25 किमी०
(b) 43 किमी०
(c) 80 किमी०
d) 30 किमी०
103. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है ?
(a) 12,700 किमी
(b) 12,750 किमी
(c) 12,650 किमी
(d) 12,600 किमी
104. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं ?
(a) परिभ्रमण
(b) कक्षा
(c) घूर्णन
(d) इनमें कोई नहीं
105. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है—
(a) पश्चिम से पूर्व
(b) पूर्व से पश्चिम
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
106. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ?
(a) उत्तर अयनांत
(b) दक्षिण अयनांत
(c) अपसौर
(d) उपसौर
107. ऋतुएँ निम्नलिखित के कारण होती है
(a) पृथ्वी घूर्णन करती है
(b) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी का अक्ष से 66½ आनत है
(d) उपर्युक्त (B) और (C) दोनों
108. पृथ्वी से आकार में छोटे ग्रह हैं—
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
109. निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है ?
(a) अरिस्टोटल
(b) कॉपरनिकस
(c) स्ट्राबो
(d) इनमें से कोई नहीं
110. पृथ्वी की धुरी है—
(a) झुकी हुई
(b) उर्ध्वाधर
(c) क्षैतिज
(d) वक्रीय
111. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है ?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
112. लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह है—
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(b) वरुण
113. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है ?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
114. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की सम्भावना है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
115. प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अन्तरिक्ष यान है
(a) मीर
(b) एडवेन्चर
(c) रोहिणी
(d) पाथ फाइण्ड
Solar System सौरमंडल
116. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण
जीवन के लिए बहुत अनुकूल है ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) यूरोपा
(d) चन्द्रमा
117. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन क मान और झुकाव के तुल्य-
(a) यूनेनस के विषय में
(b) नेप्ट्यून के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में
118. सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है ?
(a) फोबोस
(b) डिमोस
(c) लेडा
(d) फार्डेलिया
119. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है ?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
120. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है—
(a) यूरेनस
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
121. बृहस्पति ग्रह पर लाल धब्बे किस संकेत के सूचक हैं ?
(a) गैस
(b) तरल पदार्थ
(c) अशान्त बादल
(d) भूमि
122. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस ग्रह की खोज के लिए गैलीलियो नामक अन्तरिक्ष यान भेजा था ?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) नेपच्यून
(d) शनि
123. मैग्लन अभियान किस ग्रह से सम्बन्धित है ?
(a) मंगल
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शनि
124. शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था ?
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
125. सूर्य के गिर्द परिक्रमा में निम्न में से कौन ग्रह अधिकतम समय लेता है ?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Solar System सौरमंडल
126. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चन्द्रमा
(d) गैनीमीड
127. निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है ?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि
128. नासा के किससे सम्बन्धित मिशन का नाम ‘जूनो’ है ?
(a) शनि
(c) बृहस्पति
(b) मंगल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
129. सौरमण्डल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है ?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) नेप्ट्यून
130. शनि ग्रह है—
(a) प्लूटो से ठण्डा
(b) नेप्च्यून से ठण्डा
(c) नेप्च्यून से गर्म
(d) जूपिटर से गर्म
131. शनि ग्रह को सर्वप्रथम किस खगोलशास्त्री ने देखा था ?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) टॉल्मी
(d) केप्लर
132. नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह है—
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) प्लूटो
133. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
134. सौरमण्डल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है-
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) पृथ्वी
(d) शनि
135. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) पृथ्वी
136. शनि (Saturn) ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है –
(a) टाइटन
(b) एटलस
(c) टेलेस्टो
(d) लापेट्स
137. निम्न में से किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है?
(a) यूरेनस
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल
138. यूरेनस की खोज किसने की थी?
(a) हर्शेल
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Solar System सौरमंडल
139. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है ? के
(a) बृहस्पति
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) वीनस
140. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं ?
(a) 27
(b) 18
(c) 10
(d) 12
141. पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है-
(a) यम
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि
142. ओबेरान, टाइटेनिया, एरियल, अम्बरियल और मिराण्डा—ये पाँचों किस ग्रह के उपग्रह हैं?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
143.अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन-सा ग्रह ‘लेटा हुआ ग्रह’ के उपनाम से जाना जाता है ?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण
144. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने वर्षों में लगाता है ?
(a) 29 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 92 वर्ष
145. अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन है ?
(a) नेप्ट्यून
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) शनि
146. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण
147. सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक ठंडा ग्रह है ?
(a) नेप्ट्यून
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
148. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है ?
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
149. निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह ‘सहोदर भाई के नाम से जाने जाते हैं ?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) बृहस्पति और शनि
(d) अरुण और वरुण
Solar System सौरमंडल
150. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
151. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य और पृथ्वी दोनों से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
152. वर्ष दीर्घतम होता है….
(a) शनि पर
(b) बृहस्पति पर
(c) नेप्ट्यून पर
(d) पृथ्वी पर
153. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है ?
(a) पृथ्वी
(b) यूरेनस
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
154. यम अथवा कुबेर (Pluto) की खोज सन् 1930 में निम्न में से किस खगोलज्ञ द्वारा की गयी थी?
(a) क्लाइड टॉमबैग
(b) जॉन गैले
(c) विलियम हर्शेल
(d) जेम्स पी.हव्वल
155. निम्नलिखित में किस आकाशीय पिण्ड को परिक्रमण और परिभ्रमण दोनों गति में बराबर समय लगता है ?
(a) चंद्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शनि
156. कौन-सा खगोलीय पिण्ड ‘रात की रानी’ कहलाता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो
157. पृथ्वी से दिखने वाली चन्द्रमा की सतह उसकी कुल सतह का कितना प्रतिशत है ?
(a) 33%
(b) 59%
(c) 69%
(d) 70%
158. क्लेवियस (Clavius) निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) बृहस्पति ग्रह का उपग्रह
(b) चन्द्रमा पर स्थित सबसे बड़ा क्रेटर
(c) जलमार्ग से सम्पूर्ण ग्लोब का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला इटली का नाविक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
159. पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) अन्तः अन्तरिक्ष
(b) बाह्य अन्तरिक्ष
(c) सिसलुनर
(d) इनमें से कोई नहीं
160. निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) नेप्ट्यून
161. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है-
(a) डीमोस
(b) चन्द्रमा
(c) टाइटन
(d) लापेटस
162.शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(a) चन्द्रमा
(b) वरुण
(c) बृहस्पति
(d) शनि
163. ‘सी ऑफ ट्रॅक्विलिटी’ कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा
164. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है ?
(a) लगभग 28.1 दिन
(b) लगभग 30.2 दिन
(c) लगभग 27.3 दिन
(d) लगभग 28.3 दिन
165. चन्द्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुंचने में लगने वाला समय है
(a) एक सेकण्ड
(b) एक सेकण्ड से कम
(c) दो सेकण्ड से अधिक
(d) दो सेकण्ड से कम
Solar System सौरमंडल
166. निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिण्ड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) मंगल
167. बृहस्पति का द्रव्यमान है, लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का 10वाँ भाग .
(b) सूर्य के द्रव्यमान का 1000वाँ भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का 100वाँ भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
168. आकाश का सबसे चमकदार तारा है-
(a) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(b) बर्नार्ड
(c) नेबुला
(d) सिरियसस
169. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ?
(a) 66 वर्ष
(b) 76 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 96 वर्ष
170. सूर्य को छोड़कर पृथ्वी के सर्वाधिक निकट स्थित तारे के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(a) 4.5 घंटा
(b) 4.5 दिन
(c) 4.5 माह
(d) 4.5 वर्ष
171. मंगल एवं बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिण्ड को कहते हैं
(a) धूमकेतु
(b) उल्का पिण्ड
(c) उल्का
(d) क्षुद्रग्रह
172. क्षुद्रग्रह जिन ग्रहों के बीच पाये जाते हैं, वे हैं
(a) मंगल और शुक्र
(b) बृहस्पति और शनि
(c) मंगल और बृहस्पति
(d) शनि और अरुण
173. सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह है
(a) सिरस
(b) पलास
(c) जूनो
(d) वेस्टा
174. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है क्योंकि-
(a) जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे-वैसे उसका हल्का द्रव्यमान केवल अपकेन्द्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है।
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में
स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है।
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण घूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है, जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है।
(d) घूमकेतु की पुच्छ सदैव एक हो अभिविन्यास में रहती है।
175. क्षुद्र ग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
I. क्षुद्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चट्टानी मलबे हैं।
II. अधिकांश क्षुद्र ग्रह छोटे हैं किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी तक बड़ा है।
III. क्षुद्र ग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
कूट:
(a) I, II और III सही है।
(b) II और III सही है।
(c) I और II सही है।
(d) I और III सही है।
176. सूर्य ग्रहण होता है जब
(a) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी पर त्रिकोण बनाते हैं।
(b) पृथ्वी की परछाई चन्द्रमा पर पड़ती है।
(c) चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाता है और सूर्य पूरी तरह स्पष्ट दिखायी नहीं देता
है।
(d) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
Solar System सौरमंडल
177. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) किरीट (Corona)
(b) प्रकाश मण्डल
(c) वर्ण मण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
178. सूर्य ग्रहण निम्नलिखित में से किस स्थिति में पड़ता है ?
(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है |
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती हैं।
(c) जब सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते है ।
(d) इसका कोई निश्चित समय नहीं है।
Solar System सौरमंडल
179. सूर्य ग्रहण की स्थिति पायी जाती है
I. जब पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है।
II. जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है ।
III. जब अमावस्या का दिन होता है।
IV. जब पूर्णिमा का दिन होता है।
कूट :
(a) II, और IV सही है।
(b) I और III सही है।
(c) II और III सही है।
(d) I और IV सही है।
180. एक कैलेण्डर वर्ष में अधिक से अधिक कितने ग्रहण हो सकते हैं ?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
181. डायमण्ड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है-
(a) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन
(b) प्रत्येक अमावस्या के दिन
(c) सूर्य ग्रहण के दिन
(d) चन्द्र ग्रहण के दिन
182. सिजिगी (syzygy) है-
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति
183. चन्द्रग्रहण का कारण है
(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
(d) उपर्युक्त में सभी
184. चन्द्रग्रहण घटित होता है
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) उपर्युक्त (a) RRB
185. सुमेलित कीजिए।
(a) सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह – बुध
(b) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति
(c) सौर मंडल में सूर्य से दूसरे स्थान पर का ग्रह – शुक्र
(d) सूर्य से सबसे दूर ग्रह – नेपच्यून
नोट : सभी सुमेलित है।
186. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं ?
(a) प्लूटो (Pluto)
(b) जूपीटर (Jupiter)
(c) वीनस (Venus)
(d) मार्स (Mars)
187. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है ?
(a) 70 x 10 किमी
(b) 100 x 105 किमी
(c) 110 x 10 किमी
(d) 150 x 106 किमी
188. ग्रह क्या हैं ?
(a) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(b) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(c) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
(d) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं
189. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
190. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है
(a) 22 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
191. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए ग कूट से सही उत्तर चुनिए
1. बृहस्पति 2. यूरेनस 3. पृथ्वी 4. शनि
कूट:
(a) 1,4, 3,2
(b) 4,1, 2, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3,2
192. पृथ्वी की ‘जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) प्लूटो
Solar System सौरमंडल
193. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो
(b) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हो
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हो
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
194. सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं-
(a) वर्णमण्डल
(b) प्रकाशमण्डल
(c) किरीट (कोरोना)
(d) स्थलमण्डल
195. यदि पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के समतल के अनुलम्ब होता है, तो निम्नलिखित में से क्या एक घटित नहीं हुआ होता है ?
(a) उत्तरी ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा
(b) दिन और रात पूरे वर्ष भर समान होंगे
(c) मौसमों में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) सूर्य भूमध्य रेखा के अनुलम्ब होगा।
196. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. बृहस्पति की तुलना में पृथ्वी ग्रह पर ग्रहण अधिक बार दिखता है।
2. मंगल पर केवल आंशिक सूर्यग्रहण ही संभावित है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2
197. धूमकेतुओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अधिकांश धूमकेतुओं की दीर्घित दीर्घवृत्तीय कक्षाएँ होती हैं जो उनकी कक्षा के एक भाग पर उन्हें सूर्य के निकट ले जाती है और तब शेष भाग पर बाहर सौर परिवार के और अधिक विस्तार तक ले जाती है।
2.यदि धूमकेतु काफी तेज चल रहा हो, तो वह सौर परिवार को छोड़ सकता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
02. सौरमंडल (Solar System सौरमंडल)
Geography अर्थ विषय क्षेत्र
1.सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
(a) गैलीलियो
(b) कोपरनिकस
(c) जे. एल. बेयर्ड
(d) केप्लर
2. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
(a) ग्रह
(b) क्षुद्रग्रह
(c) उपग्रह
(d) पुच्छल तारा
3. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्र ग्रह
(d) सौर तारा
4.ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) न्यूटन
(b) केप्लर
(c) कॉपरनिकस
(d) गैलीलियो
5. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) ग्यारह
6. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
7. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(a) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति
(b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
(c) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति
(d) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध
8. आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है-
(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(b) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र
(d) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध
9. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) नीहारिका
10. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग –
(a) नियत रहता है।
(b) अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है
(c) अधिकतम होता है, जब सूर्य से दूर होता है
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है
11. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
12. निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) प्रथ्वी
(d) मंगल
13. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
14. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
15. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
16. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है—
(a) शनि
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
17. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?
(a) बुध और शुक्र
(c) अरुण और वरुण
(b) पृथ्वी और शुक्र
(d) शुक्र और अरुण
18. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(a) सूर्य को
(b) पृथ्वी को
(c) बृहस्पति को
(d) शनि को
19. ब्रह्मण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) लुब्धक
(d) क्लार्क
(e) अभिनव तारा
20. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे—
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन
21. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे ?
(a) सूर्य
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि
22. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है—
(a) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन और हीलियम
23. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?
(a) समतापमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) स्थलमंडल
Solar System सौरमंडल
24. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
(a) अधोमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) समतापमंडल
25. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्योंकि
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है
(c) यह पूर्व में स्थित है
(d) इनमें से सभी
26. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है ?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
27. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम को क्या कहा जाता है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौ
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
28. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
29. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत (a) पृथ्वी तथा सूर्य
(c) बृहस्पति तथा सूर्य
(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(c) ब्रहपति तथा सूर्य
(d) प्लूटो तथा सूर्य
30. मध्य रात्रि का सूर्य का क्या अर्थ है ?
(a) संध्या प्रकाश
(b) उदयीमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चंद्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
31. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है ?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्य रेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व के क्षेत्र में
32. सूर्य में ‘काला धब्बा’ क्या है ?
(a) सूर्य में एक बड़ा काला छेद में
(b) दिन के दौरान धब्बे ऊर्जा के स्रोत होते हैं।
(e) धब्बे वे स्थान हैं जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
33. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 71%
(b) 61%
(c) 75%
(d) 54%
34. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
(a) चन्द्रमा
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) सूर्य
35. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान
होता है ?
(a) 800°C
(b) 600°C
(c) 6000°C
(d) 1000°C
36. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
37. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?
(a) 8.3
(b) 7.3
(c) 9.4
(d) 10
38. सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है ?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
39. कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है ?
(a) बुध
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Solar System सौरमंडल
40. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं।
(a) मंगल
(b) बुध
(c) बृहस्पति
(d) शनि
41. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
42. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
43. सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) शनि
44. निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
45. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है ?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) प्लूटो
(d) शनि
46. चन्द्रमा के सदृश दिखायी देने वाला ग्रह है
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) वरुण
47. सौरमण्डल का कौन-सा ग्रह लगभग
पृथ्वी जितना बड़ा है ?
(a) मर्करी (बुध)
(c) वीनस (शुक्र)
(b) मार्स (मंगल)
(d) प्लूटो (यम)
48. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘पृथ्वी की बहन’ कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
49. किस ग्रह को ‘शाम का तारा’ (Evening Star) कहा जाता है ?
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) बुध
50. सबसे चमकीला ग्रह है
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध
51. सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं ?
(a) बुध तथा शुक्र
(b) शुक्र तथा बुध
(c) बुध तथा मंगल
(d) बुध तथा बृहस्पति
Solar System सौरमंडल
52. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप करते थे ?
(a) शुक्र
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
53. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
54. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) ब्रहस्पति
55. निम्नलिखित में से किस ग्रह की ‘सुबह का तारा’ कहा जाता है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि
56. निम्नलिखित ग्रहों में से किसे ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है ?
(a) बुध.
(b) शुक्र
(c) ब्रहस्पति
(d) शनि
57. सुपरनोवा क्या है ?
(a) पुच्छल तारा
(b) ग्रहिका
(c) विस्फोटी तारा
(d) ब्लैक होल
58. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमण्डसेन
(c) तस्मान
(d) जॉन केबॉट
59. दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की ?
(a) रॉबर्ट पियरी
(b) एमण्डसेन
(c) जॉन केबॉट
(d) तस्मान
60. पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है—
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) शुक्र
(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
61. पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है ?
(a) चतुष्फलक से
(c) विषुवत रेखा से
(b) नारंगी से
(d) लध्वक्ष गोलाभ से
62. पृथ्वी सूर्य के परितः अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है ?
(a) 5° प्रतिदिन
(b) 2° प्रतिदिन
(c) 1° प्रतिदिन
(d) 3° प्रतिदिन
63. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल—
(a) वर्ष भर एकसमान रहती है।
(b) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
(c) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है।
(d) न्यूनतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
64. पृथ्वी के भ्रमण की गति है—
(a) 27 किमी० / मिनट
(b) 31 किमी० / मिनट
(c) 25 किमी० / मिनट
(d) 39.5 किमी / मिनट
65.भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग
(a) 25,000 किमी०
(b) 20,000 किमी०
(c) 12,800 किमी०
(d) 6,400 किमी०
66. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
(a) मार्च
(b) जुलाई
(c) सितम्बर
(d) जनवरी
67. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion ) स्थिति किस महीने में होती है ?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) सितम्बर
(d) मार्च
Solar System सौरमंडल
68. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारणं ज्यादा दिखते हैं ?
(a) पूरा ब्रह्माण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर घूम रहा है
(b) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
69.”गोलाम पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी होती है। यह इस तथ्य से स्पष्ट सिद्ध होता है-
(a) पृथ्वी का भार घुयों पर सर्वाधिक तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है।
(b) पदार्थ का भार धुवों पर न्यूनतम तथा विषुवत रेखा पर सर्वाधिक होता है।
(c) पदार्थ का भार ध्रुवों तथा विषुवत रेखा पर समान होता है।
(d) ध्रुवों पर पदार्थ अपना भार खो देता है।
70. पृथ्वी अपने अस पर घूमती है
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
71. आकार की दृष्टि से सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) मंगल
72. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू लेनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) वृहस्पति
(d) छठा
73. पृथ्वी स्थित है-
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(d)बुध एवं शुक्र के मध्य
74. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है—
(a) 22 दिसम्बर को
(b) 21 जून को
(c) 22 सितम्बर को
(d) 3 जनवरी को
75. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है—
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसम्बर को
(c) 22 सितम्बर को
(d) 4 जुलाई को
76. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा करती
(a) 365.12 दिन में
(b) 365.25 दिन में
(c) 365.50 दिन में
(d) 365.75 दिन में
77. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है…
(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c)चन्द्रमा
(d) मंगल
78. पृथ्वी पर दिन-रात होने का कारण है
(a)पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति
(c) पृथ्वी के अस का झुकाव
(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण
79. सूर्य के अतिरिक्त निकटतम सितारे से प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचता है?
(a) 4.2 सेकण्ड
(b) 42 सेकण्ड
(c) 4.2 वर्ष
(d) 42 वर्ष
80. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 1077 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी
(c) 1467 मिलियन किमी
(d) 149.6 मिलियन किमी.
81. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है
(a) 23 घंटे 51 मिनट 12 सेकण्ड
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकण्ड
(c) 23 घंटे 56 मिनट 12 सेकण्ड
(d) 24 घंटे 11 मिनट 49 सेकण्ड
82. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है—
(a) ध्रुवों पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर
83. इक्विनॉक्स का तात्पर्य है,वह तिथि जब-
(a) दिन और रात समान अवधि के होते ही
(b) रात की अपेक्षा दिन लंबे होते हैं
(c) दिन की अपेक्षा रात लंबी होती है
(d) वर्ष के सबसे छोटी रात होती है
84. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ?
(a) 21 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 दिसम्बर
85. भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव है
(a) 90°
(b) 23½
(c) 0°
(d) 66½
86. पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) आठ
87. 21 जून को दिन का प्रकाश उत्तरी ध्रुव पर दिखायी देता है—
(a) शून्य घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 18 घण्टे
(d) 24 घण्टे
88. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह है—
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
89.दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
90. पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है ?
(a) 23½
(b)66½
(c) 90°
(d) 0°
91. निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है ?
(a) वर्ष भर
(c) 23 सितम्बर
(b) 21 मार्च
(d) 21 मार्च तथा 23 सितम्बर
92. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
93. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
94.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
95. यदि पृथ्वी एवं अन्तरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा ?
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
96. पृथ्वी की परिधि है—
(a) 35,000 किमी
(b) 40,075 किमी
(c) 45,000 किमी
(d) 47,050 किमी
97. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है ?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 मार्च
98. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है ?
(a) 21 मार्च
(b) 21 जून
(c) 23 सितंबर
(d) 22 दिसंबर
99. ध्रुवों पर दिन की अवधि होती है-
(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) नौ माह
(d) बारह माह
Solar System सौरमंडल
100. निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
101. किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा ?
(a) हिकेटियस
(b) हेरोडोटस
(c) अरस्तू
(d) इरेटोस्थनीज
102. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?
(a) 25 किमी०
(b) 43 किमी०
(c) 80 किमी०
d) 30 किमी०
103. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है ?
(a) 12,700 किमी
(b) 12,750 किमी
(c) 12,650 किमी
(d) 12,600 किमी
104. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं ?
(a) परिभ्रमण
(b) कक्षा
(c) घूर्णन
(d) इनमें कोई नहीं
105. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है—
(a) पश्चिम से पूर्व
(b) पूर्व से पश्चिम
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
106. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ?
(a) उत्तर अयनांत
(b) दक्षिण अयनांत
(c) अपसौर
(d) उपसौर
107. ऋतुएँ निम्नलिखित के कारण होती है
(a) पृथ्वी घूर्णन करती है
(b) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी का अक्ष से 66½ आनत है
(d) उपर्युक्त (B) और (C) दोनों
108. पृथ्वी से आकार में छोटे ग्रह हैं—
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
109. निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है ?
(a) अरिस्टोटल
(b) कॉपरनिकस
(c) स्ट्राबो
(d) इनमें से कोई नहीं
110. पृथ्वी की धुरी है—
(a) झुकी हुई
(b) उर्ध्वाधर
(c) क्षैतिज
(d) वक्रीय
111. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है ?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) मंगल
112. लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह है—
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(b) वरुण
113. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है ?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
114. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की सम्भावना है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
115. प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अन्तरिक्ष यान है
(a) मीर
(b) एडवेन्चर
(c) रोहिणी
(d) पाथ फाइण्ड
Solar System सौरमंडल
116. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण
जीवन के लिए बहुत अनुकूल है ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) यूरोपा
(d) चन्द्रमा
117. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन क मान और झुकाव के तुल्य-
(a) यूनेनस के विषय में
(b) नेप्ट्यून के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में
118. सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है ?
(a) फोबोस
(b) डिमोस
(c) लेडा
(d) फार्डेलिया
119. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है ?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
120. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है—
(a) यूरेनस
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
121. बृहस्पति ग्रह पर लाल धब्बे किस संकेत के सूचक हैं ?
(a) गैस
(b) तरल पदार्थ
(c) अशान्त बादल
(d) भूमि
122. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस ग्रह की खोज के लिए गैलीलियो नामक अन्तरिक्ष यान भेजा था ?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) नेपच्यून
(d) शनि
123. मैग्लन अभियान किस ग्रह से सम्बन्धित है ?
(a) मंगल
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शनि
124. शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था ?
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
125. सूर्य के गिर्द परिक्रमा में निम्न में से कौन ग्रह अधिकतम समय लेता है ?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Solar System सौरमंडल
126. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चन्द्रमा
(d) गैनीमीड
127. निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है ?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि
128. नासा के किससे सम्बन्धित मिशन का नाम ‘जूनो’ है ?
(a) शनि
(c) बृहस्पति
(b) मंगल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
129. सौरमण्डल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है ?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) नेप्ट्यून
130. शनि ग्रह है—
(a) प्लूटो से ठण्डा
(b) नेप्च्यून से ठण्डा
(c) नेप्च्यून से गर्म
(d) जूपिटर से गर्म
131. शनि ग्रह को सर्वप्रथम किस खगोलशास्त्री ने देखा था ?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) टॉल्मी
(d) केप्लर
132. नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह है—
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) प्लूटो
133. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
134. सौरमण्डल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है-
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) पृथ्वी
(d) शनि
135. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) पृथ्वी
136. शनि (Saturn) ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है –
(a) टाइटन
(b) एटलस
(c) टेलेस्टो
(d) लापेट्स
137. निम्न में से किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है?
(a) यूरेनस
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल
138. यूरेनस की खोज किसने की थी?
(a) हर्शेल
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Solar System सौरमंडल
139. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है ? के
(a) बृहस्पति
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) वीनस
140. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं ?
(a) 27
(b) 18
(c) 10
(d) 12
141. पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है-
(a) यम
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि
142. ओबेरान, टाइटेनिया, एरियल, अम्बरियल और मिराण्डा—ये पाँचों किस ग्रह के उपग्रह हैं?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल
143.अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन-सा ग्रह ‘लेटा हुआ ग्रह’ के उपनाम से जाना जाता है ?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण
144. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने वर्षों में लगाता है ?
(a) 29 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 92 वर्ष
145. अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन है ?
(a) नेप्ट्यून
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) शनि
146. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण
147. सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक ठंडा ग्रह है ?
(a) नेप्ट्यून
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
148. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है ?
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
149. निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह ‘सहोदर भाई के नाम से जाने जाते हैं ?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) बृहस्पति और शनि
(d) अरुण और वरुण
Solar System सौरमंडल
150. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
151. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य और पृथ्वी दोनों से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
152. वर्ष दीर्घतम होता है….
(a) शनि पर
(b) बृहस्पति पर
(c) नेप्ट्यून पर
(d) पृथ्वी पर
153. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है ?
(a) पृथ्वी
(b) यूरेनस
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि
154. यम अथवा कुबेर (Pluto) की खोज सन् 1930 में निम्न में से किस खगोलज्ञ द्वारा की गयी थी?
(a) क्लाइड टॉमबैग
(b) जॉन गैले
(c) विलियम हर्शेल
(d) जेम्स पी.हव्वल
155. निम्नलिखित में किस आकाशीय पिण्ड को परिक्रमण और परिभ्रमण दोनों गति में बराबर समय लगता है ?
(a) चंद्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शनि
156. कौन-सा खगोलीय पिण्ड ‘रात की रानी’ कहलाता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो
157. पृथ्वी से दिखने वाली चन्द्रमा की सतह उसकी कुल सतह का कितना प्रतिशत है ?
(a) 33%
(b) 59%
(c) 69%
(d) 70%
158. क्लेवियस (Clavius) निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) बृहस्पति ग्रह का उपग्रह
(b) चन्द्रमा पर स्थित सबसे बड़ा क्रेटर
(c) जलमार्ग से सम्पूर्ण ग्लोब का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला इटली का नाविक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
159. पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) अन्तः अन्तरिक्ष
(b) बाह्य अन्तरिक्ष
(c) सिसलुनर
(d) इनमें से कोई नहीं
160. निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) नेप्ट्यून
161. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है-
(a) डीमोस
(b) चन्द्रमा
(c) टाइटन
(d) लापेटस
162.शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(a) चन्द्रमा
(b) वरुण
(c) बृहस्पति
(d) शनि
163. ‘सी ऑफ ट्रॅक्विलिटी’ कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा
164. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है ?
(a) लगभग 28.1 दिन
(b) लगभग 30.2 दिन
(c) लगभग 27.3 दिन
(d) लगभग 28.3 दिन
165. चन्द्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुंचने में लगने वाला समय है
(a) एक सेकण्ड
(b) एक सेकण्ड से कम
(c) दो सेकण्ड से अधिक
(d) दो सेकण्ड से कम
Solar System सौरमंडल
166. निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिण्ड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) मंगल
167. बृहस्पति का द्रव्यमान है, लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का 10वाँ भाग .
(b) सूर्य के द्रव्यमान का 1000वाँ भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का 100वाँ भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
168. आकाश का सबसे चमकदार तारा है-
(a) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(b) बर्नार्ड
(c) नेबुला
(d) सिरियसस
169. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ?
(a) 66 वर्ष
(b) 76 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 96 वर्ष
170. सूर्य को छोड़कर पृथ्वी के सर्वाधिक निकट स्थित तारे के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(a) 4.5 घंटा
(b) 4.5 दिन
(c) 4.5 माह
(d) 4.5 वर्ष
171. मंगल एवं बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिण्ड को कहते हैं
(a) धूमकेतु
(b) उल्का पिण्ड
(c) उल्का
(d) क्षुद्रग्रह
172. क्षुद्रग्रह जिन ग्रहों के बीच पाये जाते हैं, वे हैं
(a) मंगल और शुक्र
(b) बृहस्पति और शनि
(c) मंगल और बृहस्पति
(d) शनि और अरुण
173. सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह है
(a) सिरस
(b) पलास
(c) जूनो
(d) वेस्टा
174. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है क्योंकि-
(a) जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे-वैसे उसका हल्का द्रव्यमान केवल अपकेन्द्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है।
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में
स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है।
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण घूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है, जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है।
(d) घूमकेतु की पुच्छ सदैव एक हो अभिविन्यास में रहती है।
175. क्षुद्र ग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
I. क्षुद्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चट्टानी मलबे हैं।
II. अधिकांश क्षुद्र ग्रह छोटे हैं किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी तक बड़ा है।
III. क्षुद्र ग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
कूट:
(a) I, II और III सही है।
(b) II और III सही है।
(c) I और II सही है।
(d) I और III सही है।
176. सूर्य ग्रहण होता है जब
(a) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी पर त्रिकोण बनाते हैं।
(b) पृथ्वी की परछाई चन्द्रमा पर पड़ती है।
(c) चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाता है और सूर्य पूरी तरह स्पष्ट दिखायी नहीं देता
है।
(d) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
Solar System सौरमंडल
177. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) किरीट (Corona)
(b) प्रकाश मण्डल
(c) वर्ण मण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
178. सूर्य ग्रहण निम्नलिखित में से किस स्थिति में पड़ता है ?
(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है |
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती हैं।
(c) जब सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते है ।
(d) इसका कोई निश्चित समय नहीं है।
Solar System सौरमंडल
179. सूर्य ग्रहण की स्थिति पायी जाती है
I. जब पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है।
II. जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है ।
III. जब अमावस्या का दिन होता है।
IV. जब पूर्णिमा का दिन होता है।
कूट :
(a) II, और IV सही है।
(b) I और III सही है।
(c) II और III सही है।
(d) I और IV सही है।
180. एक कैलेण्डर वर्ष में अधिक से अधिक कितने ग्रहण हो सकते हैं ?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
181. डायमण्ड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है-
(a) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन
(b) प्रत्येक अमावस्या के दिन
(c) सूर्य ग्रहण के दिन
(d) चन्द्र ग्रहण के दिन
182. सिजिगी (syzygy) है-
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति
183. चन्द्रग्रहण का कारण है
(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
(d) उपर्युक्त में सभी
184. चन्द्रग्रहण घटित होता है
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) उपर्युक्त (a) RRB
185. सुमेलित कीजिए।
(a) सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह – बुध
(b) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति
(c) सौर मंडल में सूर्य से दूसरे स्थान पर का ग्रह – शुक्र
(d) सूर्य से सबसे दूर ग्रह – नेपच्यून
नोट : सभी सुमेलित है।
186. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं ?
(a) प्लूटो (Pluto)
(b) जूपीटर (Jupiter)
(c) वीनस (Venus)
(d) मार्स (Mars)
187. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है ?
(a) 70 x 10 किमी
(b) 100 x 105 किमी
(c) 110 x 10 किमी
(d) 150 x 106 किमी
188. ग्रह क्या हैं ?
(a) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(b) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(c) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
(d) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं
189. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं ?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
190. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है
(a) 22 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
191. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए ग कूट से सही उत्तर चुनिए
1. बृहस्पति 2. यूरेनस 3. पृथ्वी 4. शनि
कूट:
(a) 1,4, 3,2
(b) 4,1, 2, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3,2
192. पृथ्वी की ‘जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) प्लूटो
Solar System सौरमंडल
193. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो
(b) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हो
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हो
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
194. सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं-
(a) वर्णमण्डल
(b) प्रकाशमण्डल
(c) किरीट (कोरोना)
(d) स्थलमण्डल
195. यदि पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के समतल के अनुलम्ब होता है, तो निम्नलिखित में से क्या एक घटित नहीं हुआ होता है ?
(a) उत्तरी ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा
(b) दिन और रात पूरे वर्ष भर समान होंगे
(c) मौसमों में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) सूर्य भूमध्य रेखा के अनुलम्ब होगा।
196. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. बृहस्पति की तुलना में पृथ्वी ग्रह पर ग्रहण अधिक बार दिखता है।
2. मंगल पर केवल आंशिक सूर्यग्रहण ही संभावित है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2
197. धूमकेतुओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अधिकांश धूमकेतुओं की दीर्घित दीर्घवृत्तीय कक्षाएँ होती हैं जो उनकी कक्षा के एक भाग पर उन्हें सूर्य के निकट ले जाती है और तब शेष भाग पर बाहर सौर परिवार के और अधिक विस्तार तक ले जाती है।
2.यदि धूमकेतु काफी तेज चल रहा हो, तो वह सौर परिवार को छोड़ सकता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न 1, न ही 2
Solar System सौरमंडल
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693