28. विधान सभा (State Assembly राज्य विधानसभा)

1. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है? 1. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है? (a) अनुच्छेद 163 (b) अनुच्छेद 169 (c) अनुच्छेद 170

(a) अनुच्छेद 163

(b) अनुच्छेद 169

(c) अनुच्छेद 170

(d) अनुच्छेद 174

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है ?

(a) अनुच्छेद 170

(b) अनुच्छेद 176

(c) अनुच्छेद 178

(d) इनमें से कोई नहीं

3. भारत के किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं ?

(a) 400

(b) 450 

(c) 500 

(d) 550

4. किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है?

(a) 30

(b) 40 

(c) 60 

(d) 75

5. भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी राज्य विधान सभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इसका अपवाद है?

(a) त्रिपुरा

(b) मेघालय 

(c) सिक्किम 

(d) मणिपुर

6. निम्नलिखित में से कहाँ विधान सभा अस्तित्व में नहीं है ?

(a) पुडुचेरी

(b) गोआ

(c) दिल्ली

(d) लक्षद्वीप

7. उस संघ राज्य का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधान सभा एवं मंत्रिपरिषद् है—

(a) अंडमान निकोबार द्वी० स०

(b) लक्षद्वीप

(c) दमण व दीव

(d) पुडुचेरी

8. भारत के किन-किन संघ शासित क्षेत्रों में विधान सभा अस्तित्व में है ?

(a) दिल्ली व चण्डीगढ़

(b) दिल्ली व पुडुचेरी

(c) चण्डीगढ़ व पुडुचेरी

(d) दिल्ली व दमण दीव

9. किस राज्य में विधान सभा सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) उ० प्र०

(b) म०प्र० 

(c) बिहार 

(d) राजस्थान

10. किन दो राज्यों के जोड़ों में विधान सभा सीटों की संख्या बराबर है ?

(a) बिहार व तमिलनाडु

(b) कर्नाटक व मध्य प्रदेश

(c) हरियाणा व छत्तीसगढ़ 

(d) पंजाब व ओडिशा

11. उत्तर प्रदेश की विधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 424 

(b) 403 

(c) 401 

(d) 397

12. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं?

(a) 125 

(b) 126

(c) 127 

(d) 128

State Assembly राज्य विधानसभा

13. बिहार विधान सभा में सीटों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 241

(b) 243 

(c) 323 

(d) 324

14, विधान सभा के प्रत्येक सदस्य कम-से-कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व कहते हैं?

(a) 50,000 

(b) 75,000 

(c) 80,000 

(d) 10,000

15. सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 6 वर्ष

16. जम्मू-कश्मीर राज्य की विधान सभा का कार्यकाल है-

(a) 4 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) 7 वर्ष

17. राष्ट्रीय आपातकाल के उद्घोषणा के प्रवर्तन रहने की स्थिति में विधान सभा की अवधि को कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है?

(a) 6 माह

(b) 1 वर्ष

(c) 2 वर्ष

(d) 3 वर्ष

18. सर्वप्रथम किस राज्य की विधान सभा का विघटन उसकी प्रथम बैठक होने से पहले ही कर दिया गया?

(a) तमिलनाडु 

(b) आ० प्र०

(c) केरल

(d) कर्नाटक

19. विधान सभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए?

(a) 18 वर्ष

(b) 21 वर्ष

(c) 25 वर्ष 

(d) 30 वर्ष

20. विधान सभा की गणपूर्ति (कोरम) कुल संख्या का कितना हिस्सा है ?

(a) 1/4 

(b) 1/5 

(c) 1/8 

(d) 1/10

21. विधान सभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना आवश्यक है?

(a) 1 

(b) 2

(c) 3

(d) 4

22. विधान सभा की बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?

(a) 1 माह 

(b) 2 माह 

(c) 3माह 

(d) 6 माह

23. विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) विधान सभा के सदस्य 

(d) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

24. अस्थायी विधान सभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष 

(d) निर्वाचन आयोग

State Assembly राज्य विधानसभा

25. विधान सभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है?

(a) राज्यपाल

(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष

(d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं

26. विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था है। ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 790 

(b) 881

(c) 1142

(d) 1565

27. विधान सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपना त्यागपत्र किसको देता है?

(a) राज्यपाल

(b) राष्ट्रपति

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधान सभा उपाध्यक्ष

28. विधान सभाध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

(a) विधान सभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से पारित संकल्प द्वारा

(b) विधान सभा के सदस्यों द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा

(c) विधान मंडल के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से पारित संकल्प द्वारा

(d) विधान मंडल के सदस्यों द्वारा तीन-चौथाई बहुमत से पारित संकल्प पारित

29. विधान सभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को हटाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पेश करने के लिए कितने दिन पूर्व इसकी सूचना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को देना चाहिए?

(a) 14 दिन

(b) 15 दिन 

(c) 21 दिन

(d) 30 दिन

30. राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(a) विधान सभा

(b) विधान परिषद्

(c) राज्यपाल

(d) राष्ट्रपति

31. राज्य विधान मंडल का कोई सदस्य अपने सदन की आज्ञा के बिना सदन के सत्र से लगातार कितने दिनों तक अनुपस्थित रहता है तो सदन उसे निष्कासित करके उसके स्थान को रिक्त घोषित कर सकती है?

(a) 30 दिन 

(b) 45 दिन

(c) 60 दिन

(d) 100 दिन

State Assembly राज्य विधानसभा

32 राज्य विधान सभा के सदन की बैठक के लिए गणपूर्ति है-

(a) 30 सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का 10वाँ भाग, जो भी अधिक हो

(b) 10 सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का 10वें भाग, जो भी अधिक हो

(c) सदन की कुल सदस्य संख्या का आधा भाग

(d) सदन की कुल सदस्य संख्या का 10वाँ भाग

33. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?

(a) राज्यपाल

(b) विधान सभा अध्यक्ष

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधि मंत्री

34. विधान सभा का सदस्य रहे बिना कोई भी व्यक्ति कितने दिनों तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है?

(a) 3 माह

(b) 6 माह

(c) 1 वर्ष

(d) राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त

35. विधान सभा सदस्यों का निर्वाचन किसकी देखरेख में होता है?

(a) राज्यपाल

(b) निर्वाचन आयोग

(c) मुख्यमंत्री

(d) उच्च न्यायालय

36. किस राज्य की विधान सभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते

(a) जम्मू-कश्मीर 

(b) सिक्किम 

(c) मणिपुर 

(d) नगालैंड

37. उत्तराखंड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है-

(a) ईसाई समुदाय से

(b) मुस्लिम समुदाय से

(c) एंग्लो इण्डियन समुदाय से 

(d) पारसी समुदाय से

38. निम्नलिखित में कौन सत्य है?

(a) जम्मू-कश्मीर विधान सभा की अवधि केवल 6 वर्ष की होती है, जबकि अन्य राज्यों की विधान सभाओं की अवधि 5 वर्ष होती है।

(b) राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के प्रवर्तन की स्थिति में विधान सभा की अवधि को 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

(c) राज्य विधान सभा का विघटन उसके गठन के बाद किसी भी समय किया जा सकता है, इसके लिए यह आवश्यक नहीं है कि राज्य विधान सभा की बैठक हुई हो।

(d) उपर्युक्त सभी

39. कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) विधान सभाध्यक्ष

(d) वित्त मंत्री

40. राज्यों की विधान सभा को कितनी समयावधि के अंदर संवैधानिक सशोधन विधेयक को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना पड़ता है?

(a) 14 दिन

(b) 30 दिन

(c) 6 माह

(d) कोई निश्चित सीमा नहीं

41. भारत में विधान सभा चुनाव किस आधार पर होते हैं ?

(a) एकल हस्तांतरीय मत

(b) सीमित मताधिकार

(c) आनुपातिक प्रतिनिधित्व 

(d) वयस्क मताधिकार

42. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि-

(a) मतदान बहुत कम हुआ

(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था

(c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर विजय बहुत कम मतों से बनी

(d) निर्वाचन लड़नेवाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी 

State Assembly राज्य विधानसभा

43. राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है-

(a) दोनों सदनों में से किसी सदन में 

(b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ

(c) केवल विधान सभा में

(d) केवल उच्च सदन में

44. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ?

(a) राज्यपाल 

(b) मुख्यमंत्री 

(c) वित्त मंत्री 

(d) स्पीकर

45. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है ?

(a) संविधान का 52वाँ संशोधन कानून

(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून

(c) संविधान का 42वाँ संशोधन कानून

(d) संविधान का 44वाँ संशोधन

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

भारत के संविधान में यह उपबंध है कि

1. प्रत्येक राज्य की विधान सभा 450 से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी जो राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाएँगे।

2. कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधान सभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित नहीं होगा, यदि उसकी आयु 25 वर्ष से कम हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा | से सही है | हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

47. बिना विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री कितने समय तक पद पर बना रह सकता है?

(a) 1 वर्ष

(b) 6 माह

(c) 3 वर्ष

(d) 3 वर्ष

State Assembly राज्य विधानसभा

  1. Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
  2. Parliament Loksabha संसद लोकसभा
  3. Indian Prime-minister भारतीय प्रधानमंत्री
  4. Union Cabinet संघीय मंत्रिपरिषद
  5. Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री
  6. Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष
  7. Attorney General भारतीय महान्यायवादी
  8. Solicitor General सालिसिटर जनरल
  9. Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक
  10. Parliamentary Committee संसदीय समिति
  11. Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय
  12. Indian High-Court उच्च न्यायालय
  13. State Governor भारतीय राज्यपाल
  14. State Chief Minister मुख्यमंत्री
  15. Legislative Assembly विधान परिषद्
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Legislative Assembly विधान परिषद्
Regional Councils क्षेत्रीय परिषद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *