Story Of A Child-Give And Take

जो दोगे वही लौटकर आएगा

यदि आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने गए हो तो आपने इको पॉइंट जरूर देखा होगा। इको पॉइंट एक ऐसा स्थान होता है जहां से हम जो बोले वही लौटकर फिर आता है। हमारा जीवन भी एक इको पॉइंट की तरह है जिसमें हम जैसा देंगे हमें भी वैसा ही मिलेगा। एक कहावत है जैसा बोओगे वैसा काटोगे। Story Of A Child-Give And Take-जो दोगे वही लौटकर आएगा

यदि जीवन में हम प्यार, सम्मान और मदद चाहते हैं तो हमें भी किसी को प्यार, सम्मान और मदद देनी होगी।

एक छोटा बच्चा अपनी मां से नाराज़ हो गया जैसा अक्सर छोटे बच्चे हो जाते हैं। वह गुस्से में चिल्लाया मैं तुमसे नफरत करता हूं। मां की फटकार के डर से वह घर से भागकर पहाड़ियों में चला गया और वहां चींखने लगा मैं तुमसे नफरत करता हूं, मैं तुमसे नफरत करता हूं। बड़े पहाड़ों से टकरा कर उसकी आवाज़ लौटी मैं तुमसे नफरत करता हूं मैं तुमसे नफरत करता हूं। बच्चा यह सुनकर घबरा गया और घर लौट कर अपनी मां को बताया कि पहाड़ियों में एक गंदा बच्चा है। जो कहता है मैं तुमसे नफरत करता हूं मैं तुमसे नफरत करता हूं। माँ सब समझ गई उसने बच्चे से कहा कि पहाड़ियों में जाकर कहो कि मैं तुमसे प्यार करता हूं मैं तुमसे प्यार करता हूं। Story Of A Child-Give And Take-जो दोगे वही लौटकर आएगा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise

फिर देखो, वह छोटा बच्चा तुमसे क्या कहता है?  

छोटा बच्चा वहां गया और जोर से चिल्लाया मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे प्यार करता हूं और उधर से आवाज़ आई मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे प्यार करता हूं। बच्चा यह सुनकर खुश हो गया।

इस घटना से हमें एक गहरी सीख मिलती है कि हमारा जीवन भी एक गूँज की तरह है। हम जैसा देते हैं बस वैसा ही हमारे पास लौट कर आता है। अफसोस इस बात का है कि  बचपन की यह सीख हम बड़े होकर भूल जाते हैं। यदि खुश रहना है, प्रसन्न रहना है तो खुशी बांटो। बदले में आपको भी ख़ुशियाँ मिलेंगी।

यहां एक बात याद रखिएगा। जरूरी नहीं है कि जिसे आप खुशी दे रहे हो , वही आपको ख़ुशियाँ लौटाए। जरूरी नहीं कि जिसकी मदद आप कर रहे हो वही आपकी मदद करें। अगर आपने किसी को खुशी दी है, अगर आपने किसी की मदद की है तो प्रकृति आपको उससे ज्यादा ही लौटाएगी, लेकिन किसी और माध्यम से, किसी और समय। Story Of A Child-Give And Take-जो दोगे वही लौटकर आएगा

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
  2. असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
  3. सफलता की नींव Foundation Of Success
  4. मंशा देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behavior
  5. गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
  6. ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy
  7. आखिर मैं ही क्यों? Arthur Robert Ashe Jr.
  8. क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
  9. अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
  10. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  11. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  12. What is Mind Conditioning- Two Stories
  13. तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
  14. क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Improve Our IMMUNITY
विल्मा रुडोल्फ-अपंगता से ओलम्पिक गोल्ड मैडल तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *