23. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय)

1. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है?

(a) भाग-II

(b) भाग-III

(c) भाग-IV

(d) भाग-V

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन हैं?

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) भारत का महाधिवक्ता

3. भारतीय संविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कौन है?

(a) लोकसभाध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) एटॉर्नी जनरल

(d) सर्वोच्च न्यायालय

4. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?

(a) रेगुलेटिंग अधिनियम – 1773 

(b) चार्टर अधिनियम – 1853

(c) भारत सरकार अधिनियम – 1935 

(d) भारतीय संविधान – 1950

5. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी-

(a) 1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा

(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अधीन

(d) भारतीय संविधान के द्वारा।

6. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी?

(a) 6 

(b) 7

(c) 9

(d) 12

7. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है?

(a) 20 

(b) 22 

(c) 25 

(d) 30

8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद

(d) विधि मंत्रालय

9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की निम्न में से कौन-सी अहर्ता होनी चाहिए?

(a) वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार कम से कम 5 वर्ष तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो

(b) वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा हो

(c) वह एक पारंगत विधिवेत्ता हो 

(d) उपर्युक्त में से कोई भी

10. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) लोकसभा का अध्यक्ष

(b) राज्यसभा का सभापति

(c) प्रधानमंत्री

(d) राष्ट्रपति

11. भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) मुख्य न्यायाधीश

(c) प्रधानमंत्री

(d) मंत्रिपरिषद्

12. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(b) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश

(c) राष्ट्रपति

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति

13. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं?

(a) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से

(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से

(c) भारत के महान्यायवादी से

(d) भारत के विधि मंत्री से

14. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) कनाडा

(c) सं०रा० अ०

(d) फ्रांस

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

15. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है-

(a) सर्वोच्च न्यायालय में

(b) उच्च न्यायालय में

(c) जनपद एवं सत्र न्यायालय में

(d) इनमें से सभी में

16. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति होती है जब-

(a) कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर चले जाते हैं

(b) स्थायी नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता

(c) न्यायालय के समक्ष लम्बित वादों में असाधारण वृद्धि होती है

(d) न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम (गणपूर्ति) नहीं होता

17. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति

(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(d) राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

18. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?

(a) 20 

(b) 10 

(c) 8

(d) 25

19. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी उम्र तक अपने पद पर बना रह सकता है?

(a) 65 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 58 वर्ष

20. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु है-

(a) 65 वर्ष 

(b) 55 वर्ष

(c) 60 वर्ष 

(d) 58 वर्ष

21. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत रहता है ?

(a) 56 वर्ष

(b) 58 वर्ष

(c) 60 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

22. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है ?

(a) कदाचार

(b) असमर्थता

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कदाचार और असमर्थता के प्रमाणित आधारों पर संसद किस तरह महाभियोग का प्रस्ताव पारित कर सकती है?

(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल सदस्यों के बहुमत प्रस्ताव द्वारा

(b) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल उपस्थित सदस्यों के बहुमत प्रस्ताव द्वारा

(c) संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग अपने कुल सदस्यों की संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मतदान करनेवाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत प्रस्ताव द्वारा

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

24. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो जाने पर पदच्युति का आदेश कौन जारी कर सकता है ?

(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश. 

(b) राष्ट्रपति

(c) लोकसभाध्यक्ष

(d) मंत्रिपरिषद

25. सर्वोच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश के विरुद्ध 11 मई, 1993 को लोकसभा में लाया गया महाभियोग प्रस्ताव असफल रहा?

(a) न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह 

(b) न्यायमूर्ति वी० पी० जीवन रेड्डी

(c) न्यायमूर्ति वी० रामास्वामी 

(d) न्यायमूर्ति एस० पी० भरूचा

26. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?

(a) 80,000 रु०

(b) 90,000 रु०

(c) 1,00,000 रु०

(d) 1,10,000 रु०

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

27. सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?

(a) 80,000 रु०

(b) 90,000 रु०

(c) 1,00,000 50

(d) 1,10,000 रु०

28. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद खाली हो, तब उनके काम कौन करेगा?

(a) प्रधानमंत्री

(b) गृहमंत्री

(c) भारत के न्यायाधीश 

(d) लोकसभाध्यक्ष 

29. निम्नलिखित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया?

U) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला 

(b) जस्टिस मेहर चंद महाजन

(c) जस्टिस पी०एन० भगवती 

(d) जस्टिस बी० के० मुखर्जी

30. सेवानिवृत्ति के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते है

(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय में 

(b) केवल उच्च न्यायालय में

(c) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय दोनों में

(d) किसी भी न्यायालय में नहीं

31. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद

(d) मंत्रिपरिषद

32 सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक काम-काज के लिए किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?

(a) हिन्दी

(b) अंग्रेजी

(c) हिन्दी व अंग्रेजी दोनों

(d) 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा

33. सर्वोच्च न्यायालय किस संस्था का निरीक्षण कर सकता है?

(a) केन्द्रीय मंत्रिमंडल

(b) संसद

(c) अधीनस्थ न्यायालय

(d) निर्वाचन आयोग

34. भारत में न्यायपालिका है-

(a) स्वतंत्र

(b) संसद के अधीन

(c) राष्ट्रपति के अधीन

(d) प्रधानमंत्री के अवीन

35. भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है-

(a) विकेन्द्रीकृत

(b) एकीकृत 

(c) सामूहिक 

(d) व्यावहारिक

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

36. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है?

(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त 

(b) संसद

(c) भारत का उच्चतम न्यायालय 

(d) इनमें से कोई नहीं 

37. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों को सुलझाने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका-

(a) मौलिक अधिकार है

(b) पुनर्वाहिक अधिकार है

(c) परामर्शी अधिकार है

(d) बहुमुखी अधिकार है।

38. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है?

(a) न्याय मंत्री

(b) महान्यायवादी

(c) उच्च न्यायालय

(d) सर्वोच्च न्यायालय

39. उच्चतम न्यायालय को परामर्शदात्री बनाया गया है-

(a) अनुच्छेद 124 में

(b) अनुच्छेद 137 में

(c) अनुच्छेद 143 में

(d) अनुच्छेद 148 में

40. न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है?

(a) उच्च न्यायालय

(b) उच्चतम न्यायालय

(c) राष्ट्रपति

(d) लोकसभा

41. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग किया जाता है-

(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा

(c) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालयों द्वारा

(d) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

42. उच्चतम न्यायालय के न्यायिक पुनरीक्षण कार्य का क्या अर्थ है?

(a) स्वयं अपने निर्णय का पुनरीक्षण

(b) देश में न्यायपालिका के काम-काज का पुनरीक्षण

(c) कानूनों की सांविधानिक वैधता का पुनरीक्षण

(d) संविधान का आवधिक पुनरीक्षण

43. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ है कि सर्वोच्च न्यायालय-

(a) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है

(b) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता है

(c) उच्च न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणों का समालोचना कर सकता है

(d) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है 

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

44. न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को निम्नलिखित अधिकार प्राप्त है-

(a) यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना

(b) निचले न्यायालयों के आदेश का पुनरावलोकन करना

(c) निचले न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनना

(d) कानून का इस दृष्टि से परीक्षण कि क्या उसके बनाने में निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन हुआ है

45. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था-

(a) केवल भारत में है

(b) केवल यू.एस.ए. में है

(c) भारत और यू.एस.ए. में है 

(d) केवल यू. के. में है

46. केन्द्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है-

(a) परामर्शदात्री 

(b) अपीलीय 

(c) संवैधानिक 

(d) प्रारम्भिक

47. निम्नलिखित में से किस मामले को उच्च न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से दाखिल नहीं किया जा सकता है?

(a) दो अथवा अधिक राज्यों के बीच विवाद

(b) मूल अधिकारों के अतिक्रमण के विरुद्ध मामला

(c) किसी व्यक्ति की सम्पत्ति दूसरे द्वारा बलपूर्वक अधिकृत होने से

(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों

48. जनहित याचिका दायर की जा सकती है-

(a) उच्च न्यायालय में

(b) सर्वोच्च न्यायालय में

(c) उपर्युक्त दोनों में

(d) इनमें से किसी में नहीं

49. सर्वोच्च न्यायालय किसे हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकता है ?

(a) मंत्रिपरिषद् के किसी भी सदस्य को

(b) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को

(c) लोकसभाध्यक्ष को

(d) उपर्युक्त सभी को

50. सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है?

(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण

(b) निषेधाज्ञा

(c) प्रतिषेध

(d) परमादेश

51. उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है?

(a) किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए

(b) प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल भंग करने के लिए

(c) कम्पनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए

(d) सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए

52. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय / उच्चतम न्यायालय की वह रिट/ आदेश कौन सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है ?

(a) परमादेश रिट

(b) उठोरण रिट

(c) अधिकार पृच्छा रिट

(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट

53. लाभ का पद परिभाषित हुआ है-

(a) संविधान द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा

(d) संसद द्वारा

54. निम्नलिखित में से किस मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम संविधान के मौलिक लक्षण का सिद्धान्त प्रतिपादित किया?

(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य 

(b) केशवानन्द बनाम केरल राज्य

(c) मिनर्वा मिल बनाम भारतीय संघ 

(d) वामन बनाम भारतीय संघ

55. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय

के अपीलीय क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है ?

(a) अनुच्छेद 131

(b) अनुच्छेद 132

(c) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना

(d) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना

56. केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है-

(a) इसकी परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत

(b) इसकी अपीलीय अधिकारिता के अंतर्गत

(c) इसकी मूल अधिकारिता के अंतर्गत

(d) इसकी सांविधिक अधिकारिता के अंतर्गत

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

57. भारत का उच्चतम न्यायालय कानूनी तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है-

(a) अपनी पहल पर

(b) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है

(c) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो

(d) तभी जब मामला देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करता हो

58. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?

(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश

(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायमूर्ति

(c) केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति

(d) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति 

59. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे का सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?

(a) गोलकनाथ

(b) एक. के. गोपालन

(c) केशवानन्द भारती

(d) मेनका गांधी 

60 किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संसद को मूल अधिकार में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, पर वह संविधान के मूल ढाँचे में संशोधन नहीं कर सकती?

(a) केशवानन्द भारतीवाद 

(b) गोलकनाथ वाद

(c) गोपालन वाद

(d) मिनर्वा वाद 

61. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(a) हीरालाल जे० कानिया 

(b) के० एन० वांचू

(c) एस० एस० सिकरी

(d) व्हाई० वी० चन्द्रचूड़

62. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक कौन पदस्थ रहा?

(a) हीरालाल जे० कानिया 

(b) के० एन० वांचू

(c) एस० एस० सीकरी

(d) व्हाई० वी० चन्द्रचूड

63. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा?

(a) पी० बी० गजेन्द्रगड़कर 

(b) के० सुब्बाराव

(c) कमल नारायण सिंह

(d) एम० एच० बेग

64. सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?

(a) के० एन० वांचू

(b) एच० एम० हिदायतुल्ला

(c) जे० सी० साह

(d) एस० एस० सीकरी

65. वर्ष 1973 में सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के समय प्रथागत वरिष्ठता के सिद्धान्त को पहली बार त्यागा गया?

(a) ए० एन० रे

(b) एच० एम० बेग

(c) पी० एन० भगवती

(d) एस० एस० सीकरी

66. निम्नलिखित में उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?

(a) सुनन्दा भण्डारे

(b) लीला सेठ

(c) फातिमा बीबी

(d) इन्दिरा जय सिंह

67. संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है ?

(a) लोकसभाध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) अटार्नी जनरल ऑफ इण्डिया 

(d) सर्वोच्च न्यायालय

68. निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?

(a) केन्द्र और राज्यों के बीच विवाद 

(b) राज्यों के परस्पर विवाद

(c) मूल अधिकारों का संरक्षण 

(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

69. उचतम न्यायालय की परामर्श आधिकारिता के विषय में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

1. उच्चतम न्यायालय के लिए यह बाध्यकारी है कि वह राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित किसी भी मामले में अपना मत व्यक्त करे

2. परामर्शी अधिकारिता शक्ति के अधीन प्राप्त किसी निर्देश पर उच्चतम न्यायालय की पूर्ण पीठ सुनवाई करती है

3. परामर्शी अधिकारिता के अधीन प्राप्त निर्देश पर व्यक्त किया हुआ उच्चतम न्यायालय का मत सरकार पर बाध्यकारी नहीं होता

4. उच्चतम न्यायालय को उसकी परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के अधीन एक बार में केवल एक ही निर्देश भेजा जा सकता है

नीचे दिये गये कूटों की सहायता से उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2 

(b) 1और 3

(c) 2 और 3 

(d) 2 और 4

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

70. कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद-123

(b) अनुच्छेद-124

(c) अनुच्छेद-129

(d) अनुच्छेद-143

71. जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए-

(a) संघीय विधि मंत्री द्वारा

(b) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा

(c) प्रधानमंत्री द्वारा

(d) राष्ट्रपति द्वारा

73. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे?

(a) एम० हिदायतुल्ला

(b) ए० एम० अहमदी

(c) ए० एस० आनन्द

(d) पी० एन० भगवती

74. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?

(a) 20

(b) 10

(c) 8

(d) 25

75. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं-

(a) सी० बी० आई की जाँच पर

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश की जाँच पर

(c) भारत की बार काउन्सिल की रिपोर्ट पर

(d) संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर

76. भारत में तस्यतम न्यायालय न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता।”

(a) भारत की संसद

(b) भारत का राष्ट्रपति

(c) केनीय विधि मंत्रालय 

(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश

77. भारत के उच्चतम न्यायालय को

(a) केवल प्रारम्भिक योगाधिकार है

(b) केवल अपीलीय योचाधिकार है

(c) प्रारम्भिक और अपीलीय बोवाधिकार है

(d) प्रारम्भिक, अपीलीय और परामर्शदायी गोत्राधिकार है 

78. भारत में किस संवैधानिक पद पर कोई महिला नहीं रही है?

(a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(b) प्रधानमंत्री

(c) मुख्य चुनाव आयुक्त

(d) लोकसभा अध्यक्ष

79. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की आयु कितनी होती है ?

(a) 62 वर्ष

(b) 65 वर्ष

(c) 68 वर्ष

(d) 70 वर्ष

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

80. सवोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?

(a) सहायक अनुदान

(b) आकस्मिकता निधि

(c) संचित निधि

(d) लोक लेखा

81. निम्नलिखित में से कौन-से उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता में आते हैं?

1. भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच का विवाद ।

2. संसद के किसी भी सदन या राज्य विधान मण्डल में हुए चुनाव पर विवाद ।

3. भारत सरकार तथा किसी संघ राज्य क्षेत्र के बीच का विवाद ।

4. दो या अधिक राज्यों के बीच का विवाद ।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 4

(d) 3 और 4

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय

  1. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  2. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  3. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  4. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  5. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  6. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  7. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  8. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  9. Fundamental Rights मूल अधिकार
  10. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  11. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  12. Indian Parliament भारतीय संसद
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Parliamentary Committee संसदीय समिति
Indian High-Court उच्च न्यायालय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *