Money Mantra

पैसा और तीन झूठ-Big False About Money

मैं का अर्थ क्या होता है?  मैं का अर्थ है मैं कुछ हूं।  और वह कुछ हूं की भावना शुरू होती है पैसा होने के बाद।  छोटा लेख  पूरी तरह से अमीर बनने की इच्छा पर आधारित है। देखो अभी तक  हमने सीखा कि जब तक आप अमीर बनने का विचार नहीं करोगे तब तक कोई भी अमीर नहीं बन सकता। अब होगा क्या? कि जैसे ही आप अमीर बनने की इच्छा करोगे तो अनेक तरह के विचार आसपास के माहौल से आपको मिलेंगे। इस लेख  में हमने पैसे से संबंधित 3 ऐसे झूठ पर बात की है जो गरीब आदमी को अमीर आदमी नहीं बनने देते। तो चलिए देखते हैं वे तीन झूठ। Three False Things About Big Money

पहला झूठ- अमीर आदमी घमंडी होता है।

लोग कहते हैं कि अमीर होकर आदमी घमंडी हो जाता है जबकि मैंने आज तक किसी अमीर या सुपर सक्सेसफुल आदमी को घमंडी नहीं देखा। सफल आदमी इसलिए घमंडी नहीं हो सकता क्योंकि वह जानता है कि पैसा सिर्फ विनम्र लोगों के पास ही टिकता है। ज्यादातर अड़ियल और घमंडी तो गरीब होता है तभी तो कहा जाता है कि आज यह कुछ नहीं है तो इतना इतना सिर पर चढ़ता है यदि यह कुछ होता तो पता नहीं क्या करता। देखो प्रकृति बहुत समझदार है प्रकृति जिम्मेदारी सिर्फ विनम्र लोगों को ही देती है क्योंकि पैसा पावर है इसलिए पैसे को गैर जिम्मेदार व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाता यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो अभी से विनम्र बनने का प्रयास कीजिए। Be Polite If You Want To Be A Rich Man How To Become Polite We Will See In Other Blog. Three False Things About Big Money

Ratan Tata Business Kohinoor -Learn Something From His Life


Amazing Polite Rich Man

आपके विनम्र बनते ही आपसे लोग जुड़ने लगेंगे होगा आप तो जानते हो कि हम या कोई भी पैसा सिर्फ लोगों से ही काम आता है यदि लोग ज्यादा होंगे तो नेचुरल है क्या आप भी ज्यादा पैसा कमाएंगे अर्थात अमीर बन सकते हैं। क्या आप भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को नहीं जानते देखिए कितने अमीर है बे क्या मैं आपको किसी भी एंगल से घमंडी नजर आते हैं क्या आपको रतन टाटा के संबंध में कोई ऐसा वाकिया याद है कि उन्होंने घमंड दिखाया हो मतलब पैसे वाले लोगों के बारे में फैलाया गया यह झूठ स्पष्ट है कि वह घमंडी नहीं होते। Three False Things About Big Money

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।

दूसरा झूठ- पैसा बगैर अपराध के नहीं आता या यूं भी कह सकते हो कि सीधे रास्ते से अमीर नहीं बन सकते

यह भी एकदम झूठ है देखो लोगों की किसी बड़ी समस्या को हल करोगे तो ढेर सारा पैसा आएगा अब यदि आप अपराधी को बड़ा मानते हो तो यह आपकी समस्या है क्योंकि आपके माहौल सही आपको यही मिला है। हमारे न्यूज़पेपर में और हमारी फिल्मों में अपराधियों को ही अमीर और शक्तिशाली बताया जाता है जबकि होता है या झूठ है आप अच्छे उदाहरण भी देख सकते हो जैसे धीरूभाई अंबानी को देखी उन्होंने कितना पैसा कमाया खुद को फर्श से अर्श तक लेकर गए खुद देखो और सोचो कि क्या धीरूभाई अंबानी अपराधी थे उन्होंने सही रास्ते से लोगों की जरूरत को पूरा करके इतना बड़ा उद्योग खड़ा किया वह अमीर बने यदि आप भी उनकी तरह अमीर बनना चाहते हो तो नेचुरल है कि आसानी से उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर आप भी बड़ा आदमी बन सकते हो धीरुभाई की तरह आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के रोजमर्रा के जीवन में जो समस्याएं आती है यदि उन्हें हल करते हो तो नेचुरल है कि आप भी बहुत अमीर बन सकते हो। Three False Things About Big Money


Dhirubhai Ambani Business Kohinoor

तीसरा झूठ- पैसा कमाने में पीढ़ियां लग जाती है। 

इस झूठ से बहुत ज्यादा लोग परेशान है हमारा युवा जब इस झूठ को सुनता है तो वह सोचता है कि यदि मैं काम करने लगूंगा तुम मेरा पूरा जीवन तो अमीर बनने में ही निकल जाएगा ओ मैं तो इस अमीरी  का मजा ही नहीं ले पाऊंगा और फिर हमने एक कहावत भी बना दी कि यदि हमारा पूत सपूत तो क्यों धन संचय और यदि हमारा पूत कपूत हो तो क्यों धन संचय अर्थात यदि हमारा पुत्र अच्छा होगा तो धन संचय करने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि वह कमा ही लेगा और यदि हमारा पुत्र कपूत है बुरा है तो वह के लिए क्या पैसा इकट्ठा करना गरीब आदमी ने इसे मान लिया जबकि यह सच नहीं है यदि आप एक आम का पौधा लगाओ तो वह पौधा ज्यादा से ज्यादा 6 साल में आम देने लग जाता है यदि आप हाइब्रिड पौधा लेकर लगाओ तो वह तो बहुत ही जल्दी 1 या 2 साल में ही फल देने लग जाता है तो यह कहना कि हमारे दादा जी ने पेड़ लगाए थे जो हम खा रहे हैं इसका यह अर्थ नहीं कि हमारे दादा जी ने इसके फल नहीं खाए अब यदि आप अपने समय का उपयोग नहीं करो वह हमेशा यह गाना गाते रहो के अमीर बनने में तो बहुत समय लगता है तो आप गरीब ही बने रहोगे अदर वाइज तो हमेशा से ढेरों उदाहरण उपलब्ध है जिससे यह जाना जा सकता है कि एक सिस्टम एट प्लान के ऊपर लगातार काम करके बहुत आसानी से बहुत कम समय में भी आप अमीर बन सकते हो Three False Things About Big Money

उदाहरण के लिए आप मार्क जुकरबर्ग जिन्होंने फेसबुक को सिर्फ 17 साल की उम्र में बनाया था उससे पैसा कमाना शुरू कर दिया लगातार उसमें सुधार करते रहे और लोगों को ज्यादा बेहतर लगे आसान लगे ऐसे बदलाव लाते रहे हो यही वजह है कि आज भी अरबपति हैं अब बताओ मार्क जकरबर्ग की कौन सी पीढ़ी लग गई उन्होंने जो काम किया उसका फल उनके सामने हैं वे उसे इंजॉय कर रहे हैं तो इस झूठ से बाहर निकलो गरीब मत रहो अमीर बनने का निश्चय करो फिर भी यदि आपके मन में ऐसा कोई प्रश्न हो कोई शंका हो तो मुझसे संपर्क करो आपके प्रश्न का उत्तरऔर आपकी शंका का समाधान तुरंत दिया जाएगा मेरा और  मेरे कोर्स अरबपति बनो का एक ही लक्ष्य है आपको अमीरी की राह पर ले जाना तो दोस्तों आज का गोल्डन रूल है

ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव

*कम से कम 10 बार प्रतिदिन मुट्ठी बांध का कहो  जोर से मेरा दृढ़ निश्चय है मैं अमीर बन कर रहूंगा*

कोर्स की डिटेल्स जानने के लिए व्हाट्सएप पर संपर्क करो। कॉल-97539 -78693

ब्लॉग को पढ़ने के बाद कमेंट बॉक्स में तीन प्रश्नों के उत्तर दो।

पहला इस ब्लॉग में क्या-क्या अच्छा है?

दूसरा यह ब्लॉग क्यों पढ़ा जाना चाहिए?

तीसरा इस ब्लॉग से आपके जीवन में क्या बदलाव आता है? Three False Things About Big Money

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें What Rich Man Teach His Children
Five Tips How To Transform Life

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *