28. ज्वार-भाटा (Tidal Ebb ज्वार-भाटा)

1. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?

(a) महासागरीय तरंग

(b) चक्रवात

(c) ज्वार-भाटा

(d) उपसागरीय भूकम्प

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?

(a) जी० बी० एयरी

(b) विलियम वेवेल

(c) लाप्लास

(d) डेविस

3. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?

(a) पृथ्वी का चन्द्रमा पर

(b) पृथ्वी का सूर्य पर

(c) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का 

(d) चन्द्रमा का पृथ्वी पर 

4. असाधारण रूप से उच्च एवं निम्न ज्वार, जो अमावस्या या पूर्णिमा को, जबकि सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी लगभग संरेखित हो, आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?

(a) वृहत् ज्वार (स्प्रिंग)

(b) आवपाती ज्वार (फाल)

(c) लघु ज्वार (निप)

(d) दैनिक ज्वार (डाइअर्नस)

5. दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयान्तर होता है-

(a) 12 घण्टे 16 मिनट

(b) 12 घण्टे 26 मिनट

(c) 24 घण्टे 32 मिनट

(d) 24 घण्टे 52 मिनट

6. अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है ?

(a) 12 घण्टे 16 मिनट

(b) 12 घण्टे 26 मिनट

(c) 24 घण्टे 52 मिनट

(d) 24 घण्टे 26 मिनट

7. जब सूर्य एवं चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्था (syzygy) प्राप्त कर लेती है तो ऐसी स्थिति में आने वाले ज्वार को क्या कहा जाता है ?

(a) वृहत् ज्वार

(b) सर्वोच्च ज्वार

(c) विषुवत रेखीय ज्वार

(d) पेरीजियन ज्वार

8. ज्वारों की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी कारक है—

(a) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल

(b) पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल तथा चन्द्रमा एवं सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल

(c) पृथ्वी, चन्द्रमा एवं सूर्य का अपकेन्द्रीय बल

(d) पृथ्वी एवं चन्द्रमा का अपकेन्द्रीय बल तथा सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल

Tidal Ebb ज्वार-भाटा

9. कथन (A): किसी भी स्थान पर प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष की सप्तमी / अष्टमी को लघु ज्वार आता है।

कारण (R): इस दिन सूर्य और चन्द्रमा समकोणिक स्थिति में होते हैं ।

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।

(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

10. कथन (A): वृहत् ज्वार प्रत्येक महीने की अमावस्या तथा पूर्णिमा को आता है।

कारण (R) : इस दिन सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में होते हैं।

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।

(b) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c) A सही है, परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) किसी भी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घण्टे 52 मिनट का अन्तराल होता है।

(b) लघु ज्वार में सामान्य ज्वार से 20% नीचा ज्वार आता है।

(c) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं तो वृहत् ज्वार आता है।

(d) उपर्युक्त सभी।

12. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?

(a) कच्छ की खाड़ी

(b) खम्भात की खाड़ी

(c) फंडी की खाड़ी

(d) उत्तरी सागर

13. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव अधिक होता है?

(a) सूर्य

(b) पृथ्वी

(c) चन्द्रमा

(d) इनमें से किसी का नहीं

Tidal Ebb ज्वार-भाटा

  1. Geography अर्थ विषय क्षेत्र
  2. Solar System सौरमंडल
  3. Earth Structure पृथ्वी की संरचना
  4. Continent महाद्वीप महासागरीय नितल
  5. Latitude Longitude अक्षांश देशान्तर
  6. Date Line अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
  7. Geography Different Rock चट्टान
  8. Geography Earthquake भूकम्प ज्वालामुखी
  9. Geography Volcano Earthquake ज्वालामुखी
  10. Mountain Plateau पर्वत पठार मैदान
  11. Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना
  12. Weather Winds Climate पवन
  13. Cyclones Climate चक्रवात प्रतिचक्रवात
  14. Clouds Rain मेघ वर्षण
  15. World Lakes विश्व झीलें
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Ocean Bottom महासागरीय नितल
World Famous Rivers नदियां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *