tIPS FOR FLUENT ENGLISH

 धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips

 दोस्तों, वर्तमान समय में हमें अंग्रेजी सीखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन चुकी है। हम किसी भी क्षेत्र में जाएं हमें अंग्रेजी की आवश्यकता महसूस होती है। धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips For Spoken English

दूसरा प्रमुख कारण यह है कि किसी भी भाषा का संबंध हमारे व्यक्तित्व से जुड़ा होता है। आप तो जानते हो कि अंग्रेजी भाषा जानना ही अपने आप में प्रभावशाली व्यक्तित्व कहलाता है। अंग्रेजी भाषा को जानने के बाद व्यक्ति में अचानक से अनेक बदलाव आ जाते हैं। वह आत्मविश्वास से भरपूर हो जाता है तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स देता हूं जिन्हें यदि आप फॉलो कर सके तो निस्संदेह आप बहुत शीघ्र ही अंग्रेजी भाषा में धारा-प्रवाह हो सकते हैं और अपने व्यक्तित्व में चार चाँद लगा सकते हैं। धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips For Spoken English

English Point
Learn Spoken English Easily

दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect

1. आसपास का माहौल अंग्रेजी हो English Atmosphere

दोस्तों यदि आसपास के माहौल मैं अंग्रेजी होगी तो बहुत आसानी से आप इसे सीख सकते हो। तो हमें हमारे जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करना होंगे जैसे हमारे कमरे में हम बहुत सारे अंग्रेजी के पोस्टर से लगा सकते हैं जिन पर अंग्रेजी के अच्छे वाक्य लिखे हुए हो या ऐसा भी किया जा सकता है कि  कि आप अपने मनपसंद वाक्य कागज पर लिखें उन्हें अपनी दीवारों पर लगा ले ताकि आपको वे बार बार पढ़ने में आए। हर दीवार को इस तरह के वाक्यों से भर दे। ज्यादा से ज्यादा जगह पर अंग्रेजी  के वाक्य लिखे होने चाहिए जैसे मैंने अपनी कोचिंग में भी सभी दीवारों पर जगह-जगह अंग्रेजी लिखी हुई है जिससे बच्चे जब पढ़ने आते हैं तो वे यदि पढ़ने के अतिरिक्त भी इधर उधर देखें तो उन्हें अंग्रेजी ही नजर आएगी। और होता यह है कि वे बैठे-बैठे उन्हें भी पढ़ते रहते हैं। क्योंकि हमारा माइंड कुछ न कुछ काम करना चाहता है और आस पास यदि कुछ लिखा हुआ हो तो हम नैचुरली उसे भी पढ़ने लग जाते हैं। धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips For Spoken English

So friends stick some good sentences on your wall.

Motivational quotes just like

I can and I will.

I can do it easily.

English is very easy.

I am full of confidence.

Everything is possible.

No one can stop me.

Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी

 2. अंग्रेजी पढ़े, सुने, देखें Watch English

देखिए इस टिप्स में हम यह करेंगे की अंग्रेजी पढ़ेंगे। तो प्रश्न है कि क्या पढ़ेंगे? न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं। छोटे बच्चों की बुक्स पढ़ सकते हैं।  नोवेल्स पढ़ सकते हैं। कॉमिक्स पढ़ सकते हैं। अब जैसे ही आप इन्हें पढ़ने लगोगे तो आपको एकदम से तो समझ में आएगा नहीं तो, हम क्या करते हैं कि हम उन्हें पढ़ना बंद कर देते हैं तो यह सब मत करो देखो सिंपल सी बात समझो कि यदि हमें  अंग्रेजी आती तो हम यह सब नहीं कर रहे होते लेकिन हमें तो आती नहीं है आने के लिए यही करना होगा कि हमें बार-बार पढ़ना होगा। तो उसे छोड़े नहीं एक टाइम लिमिट बना दें कि इतना टाइम तो मैं पढूंगा ही। चाहे समझ में आए या नहीं आए। और दोस्तों कुछ समय के बाद आप देखोगे की आपको बहुत कुछ समझ में आने लगा है। आपकी अंग्रेजी धीरे धीरे ठीक होने लगी। धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips For Spoken English

 दूसरा पार्ट है सुनो, तो क्या सुनेंगे जैसे इंग्लिश न्यूज़ सुन सकते हैं। इसी तरह से इंग्लिश सॉन्ग सुन सकते हैं। इंग्लिश कन्वर्सेशन सुन सकते हैं। इंग्लिश डिबेट सुन सकते हैं। इसमें भी यही होगा कि अभी एकदम समझ में नहीं आएगा अब इसकी वजह होगी कि हमें कुछ वाक्य समझ में तो आएँगे लेकिन कुछ मिस हो जाएंगे वजह क्या है कि हमारी स्पीड जो है समझने की वह उनके बोलने की स्पीड से कम है तो इस वजह से हम जब तक कुछ वाक्य समझते हैं कुछ वाक्य निकल जाते हैं तो इसमें कोई डरने की बात नहीं है। करते रहने की जरूरत है, धीरे-धीरे आपकी स्पीड भी उनकी स्पीड जैसी हो जाएगी। फिर आपको भी वह सब समझ में आने लगेगा।  धारा-प्रवाह अंग्रेजी सीखने के लिए 6 Tips For Spoken English

तीसरा पार्ट है देखें-अब देखना क्या है? सिंपल, इंग्लिश मूवीस देखी जा सकती है। इंग्लिश सीरियल देखे जा सकते हैं। यही होगा कि आपको पहले समझ में नहीं आएगा लेकिन लगे रहे तो फिर आने लगेगा। आजकल स्क्रीन पर सबटाइटल्स लिखे हुए आने लगे है। जब आप मूवी देखते हो तो स्क्रीन पर जो भी डायलॉग बोले जा रहे हैं, वे लिखे हुए भी सामने आते हैं, तो उन्हें पढ़ पढ़ कर आप डायलॉग समझ सकते हो, धीरे-धीरे यह काम भी आपको बेहतर रिजल्ट देगा, लेकिन समय लगेगा और हमारे पास समय होना चाहिए इस पर लगाने के लिए क्योंकि हमें अंग्रेजी तो सीखना ही है कुछ भी हो हमें अंग्रेजी सीखना ही है। 6 Tips For Spoken English

So friends, start watching English movies or serials with subtitles. It will improve your English day by day.

At an initial level you will face problems but after some time you can understand it. So start to do that.

गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger

3.  इंग्लिश ग्रामर की चिंता ना करें Don’t worry About Grammar

 अंग्रेजी बोलने में ग्रामर की जरूरत कितनी है? मेरे हिसाब से बिल्कुल नहीं। आप भी समझ सकते हो आसानी से। आप जो भी भाषा अभी बोलते हो क्या उसे सीखने के लिए आपने उसका व्याकरण सीखा था। यदि नहीं तो, अंग्रेजी सीखने के लिए भी उसके ग्रामर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस हमें क्या करना है की  हम जो पढ़ रहे हैं, हम जो सुन रहे हैं, जो देख रहे हैं बस उसे ही ऐसा का ऐसा ही बोलना है। अब सीधी सी बात है यदि हम ट्रांसलेशन कर ही नहीं रहे हैं तो गलत होने की तो बात ही नहीं है। हम तो सीधा-सीधा जो पढ़ा है वही बोल रहे हैं। जो सुना है वही बोल रहे हैं। जो देखा है वही बोल रहे हैं। तो चिंता बिल्कुल ना करें बस बोले।

Just try to speak whatever you are reading, whatever you are listening to, whatever you are watching. Don’t think about grammar. If you are just copying, then you don’t need to think about grammar. just do it again and again. 6 Tips For Spoken English

4.  झिझक खत्म करें Don’t Hesitate

 देखो दोस्तों कहने में बहुत आसान लगता है झिझक छोड़े, डरे नहीं, लेकिन ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है।  वजह सिर्फ इतनी सी है कि यदि आपको आता नहीं है तो, नेचुरल है की आपको hasitation होगा। तो हमें करना क्या है?  इसे हटाने की कोशिश नहीं करना है। सिंपल है, हमें याद करना है और बोलना है। यदि आपको याद है तो डरने की कोई बात ही नहीं है। आपको आता ही है आप बोल सकते हो। बस करना इतना है कि ऐसे दोस्तों के साथ रहना है, ऐसे ग्रुप के साथ रहना है जो हमें अंग्रेजी बोलने के लिए प्रोत्साहित करें, मोटिवेट करें ना की डीमोटिवेट क्योंकि यह प्रॉब्लम देखने में आती है, बच्चे शिकायत करते हैं कि सर हम जब भी बोलने की कोशिश करते हैं तो हमें दोस्त बोल देते हैं कि बस बस रहने दे ज्यादा अंग्रेज मत बन। सिंपल सी बात समझ लो दोस्तों कि यदि कोई भी ऐसा बोलता है तो कोशिश करें कि उसके साथ ना रहे। उसके साथ समय व्यर्थ ना गवाएं। ऐसे दोस्तों के साथ रहे जो अंग्रेजी बोलने में हमारी मदद करें क्योंकि दोस्त उसे ही कहते हैं जो हेल्प करें।

Just learn and speak. it will take some time but you can do it and after all you have to do it, you will have to learn English, so start to do that. Everyday learn some simple sentences and try to speak them before your friends. If your friends don’t help you then make some new friends who are ready to help you in improving your English. So friends best of luck, start to speak. 6 Tips For Spoken English

क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone

5.  बोल कर पढ़ें Read Aloud

 ये टिप भी बड़े काम की है। यदि आप बोल बोल कर पढ़ते हैं तो यह न सिर्फ आपकी अंग्रेजी को इंप्रूव करेगी बल्कि आपकी एग्जाम में भी मदद करेगी। क्योंकि आप जो भी याद करना चाहते हो, उसे बोल बोल कर पढ़ोगे तो  अंग्रेजी भी ठीक होगी,  साथ में हम एग्जाम के लिए प्रिपेयर भी हो जाएंगे। तो टिप बड़ी छोटी है लेकिन इसके प्रभाव बड़े हैं। तो एक शांत जगह ढूंढे जहां पर आप आपकी पढ़ाई को बोल बोल कर कर सके, साथ में थोड़ा पानी रखें ताकि गला सूखने पर पानी भी पी सके।

Read loudly whatever you are reading. It will help you very much. It will not only improve your English but also prepare you for your exams. Please start to do that. 6 Tips For Spoken English

6.  अपने मोबाइल का भरपूर उपयोग करें Use Your Mobile

 देखो दोस्तों टेक्नोलॉजी हमारी दोस्त भी है और दुश्मन भी। इसे किस तरह उपयोग करना है ये हमें सोचना है। हमारा मोबाइल हमारी बहुत मदद कर सकता है और यह हमारा बहुत सा समय खराब भी कर सकता है। निर्भर करता है कि आप आपके मोबाइल का उपयोग किस तरह से करते हैं। आज के समय में अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत आसानी से मोबाइल का भरपूर उपयोग किया जा सकता है। लेकिन यदि आप अपने मोबाइल का उपयोग गेम खेलने में करते हैं तो आप समय खराब कर रहे है। यदि आप गेम मेकर बनना चाहते हो तो क्वाइट पॉसिबल कि आपके लिए अच्छा हो लेकिन अधिकांश बच्चे तो सिर्फ समय खराब ही करते हैं। अब आप किस श्रेणी में आना चाहते हो यह आप पर निर्भर करता है। अपने मोबाइल में ढेर सारे वीडियो देख सकते हैं, ढेर सारे सॉन्ग सुन सकते हैं, आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Use your mobile efficiently. It can help you a lot, you can watch videos which can help you with your English you can read articles, you can listen to songs and you can improve your English with the help of your mobile. It’s very easy to do that and at last enjoy English. 6 Tips For Spoken English

यदि अभी भी अंग्रेजी में आपको कोई समस्या हो तो आप मुझसे 97539-78693 पर संपर्क कर सकते हैं। पर पहले कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखिए।

  1. Noun-Competitive English Grammar
  2. Pronoun-English For Competitive Exam
  3. Nervous By English, Read It
  4. Adjective-English For Competitive Exam
  5. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  6. Adverb-English For Competitive Exam
  7. Conjunction-Competitive English Grammar
  8. Question tag-Competitive English Grammar
  9. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  10. Active-Passive Voice-English Grammar
  11. Article-English For Competitive Exam
  12. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
  13. Preposition- English Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Complete Syllabus For UPSC-IAS
How To Learn Time and Tense-Present Tense

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *