20. भौगोलिक स्थलाकृतियाँ (Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ)

1. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते हैं?

(a) नदी के तट पर

(b) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर

(c) नदी के किनारों पर

(d) झील के किनारों पर

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. एक संकरी, गहरी तथा तीव्र ढाल युक्त किनारों वाली नदी घाटी को किस नाम से जाना जाता है?

(a) ब्लफ

(b) कैनियन

(c) रिफ्ट घाटी 

(d) उपर्युक्त सभी

3. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनर्योवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौन-सी है?

(a) अधःकर्तित विसर्प

(b) बाढ़ का मैदान

(c) गॉर्ज अथवा कैनियन

(d) उपर्युक्त सभी

4. सम्प्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता है?

(a) युवावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) जीर्णावस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरूप नहीं है?

(a) बाढ़ का मैदान

(b) प्राकृतिक तटबंध (लेवीज)

(c) नदी विसर्प या मियाण्डर 

(d) जलोढ़ पंख एवं शंकु

6. चाप झील (Oxbow Lake) तथा विसर्प (Meander) नदी घाटी के किस भाग के लक्षण हैं?

(a) ऊपरी मार्ग

(b) मध्य मार्ग

(c) निचला मार्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

7. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है?

(a) अवरोध

(b) लेवीज या तटबंध

(c) बैराज

(d) वेदिका

8. नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुद्र में गिरती है, त्रिकोण रूप में जलोढ़ मिट्टी का भण्डार कहलाता है-

(a) डेल्टा

(b) महाद्वीपीय छज्जा

(c) केप

(d) लेवीज

9. आकार की घाटी किससे बनती है?

(a) हवा 

(b) भूमिगत जल 

(c) नदी

(d) हिमनद

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

10. छाड़न झील (Ox-bow Lake) है-

(a) समुद्रतट पर स्थित झील

(b) नदी डेल्टा की झील

(c) परित्यक्त नदी मोड़

(d) इनमें से कोई नहीं

11. नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति है—

(a) डेल्टा

(b) बाढ़ का मैदान

(c) गॉर्ज

(d) प्राकृतिक तटबंध

12. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है-

(a) जलप्रपात

(b) सम्प्राय मैदान

(c) नदी विसर्प (मियाण्डर) 

(d) प्राकृतिक तटबंध

13. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में होता है?

(a) डेल्टा

(b) गॉर्ज

(c) गोखुर 

(d) मियाण्डर

14. अर्द्धचन्द्राकार मरुस्थलीय आकृति किस नाम से जानी जाती है ?

(a) एरेट 

(b) सीफ

(c) बरखान 

(d) गारा

15. बहते हुए नदी जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?

(a) पेडीप्लेन

(b) पेनीप्लेन

(c) एचप्लेन 

(d) पैनप्लेन

16. पवन के अपरदनात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप तीन फलक या पावों वाले कठोर शैलों के टुकड़ों को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) ज्यूजेन 

(b) ड्राइकाण्टर 

(c) यारडांग

(d) इन्सेलबर्ग

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

17. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानान्तर श्रेणियों के मध्य रेत मुक्त गलियारा, जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं, निम्न में से क्या कहलाता है ?

(a) हमादा

(b) बजादा

(c) रेग

(d) गासी

18. लोयस जमाव के अति वृहत क्षेत्र मिलते हैं-

(a) उत्तरी चीन में

(b) पश्चिमी आस्ट्रेलिया में

(c) उत्तरी अफ्रीका में

(d) पैटागोनिया में

19. मरुस्थलीय क्षेत्रों से पवन द्वारा उड़ायी गयी रेत की बड़ी मात्रा के निक्षेपण से निर्मित स्थल रूप को क्या कहा जाता है जिसका नामकरण फ्रांस के अलसस प्रान्त में स्थित एक ग्राम के नाम पर किया गया है ?

(a) प्लाया

(b) सैलिनास 

(c) बजाडा

(d) लोयस

20. मरुस्थलीय भागों में असामयिक वर्षा से बनी अल्पकालिक झीलों के सूख जाने पर सिल्ट एवं नमक के निक्षेपण से बनी समतल स्थलाकृति को क्या कहा जाता है ?

(a) बालसन

(b) पेडीमेण्ट

(c) उत्खात स्थलाकृति

(d) प्लाया

21. लोयस का निर्माण होता है-

(a) नदियों से

(b) पवन से

(c) हिमनद से

(d) भूमिगत जल से

22. चन्द्राकार बालू के टीलों को कहते हैं-

(a) बरखान 

(b) ज्यूजेन 

(c) यारडांग

(d) तटबंध

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

23. अपरदन के किस कारक द्वारा बरखान का निर्माण होता है?

(a) नदी

(b) पवन

(c) हिमनद 

(d) भूमिगतजल

24. अपरदन के किस कारक द्वारा ज्यूजेन का निर्माण होता है ?

(a) नदी

(b) हिमनद

(c) पवन

(d) भूमिगत जल

25. गारा (Gara) स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?

(a) मरुस्थलों में

(b) डेल्टाई भाग में

(c) हिमाच्छादित प्रदेश में

(d) यूरोप में

26. गारा या छत्रक शिला का निर्माण किस दूत (कारक) द्वारा होता है ?

(a) नदी

(b) हिमनद

(c) पवन 

(d) भूमिगत जल

27. सीफ का निर्माण किससे होता है?

(a) पवन से

(b) नदी से

(c) हिमनद से

(d) समुद्री लहर से

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

28. रेगिस्तानी क्षेत्रों में पर्वतों से घिरी बेसिन जिसमें चारों ओर से छोटी-छोटी नदियाँ गिरती हैं, निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

(a) प्लाया 

(b) बजाडा 

(c) बालसन 

(d) हम्मादा

29. अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में ‘धूल-दानव’ (Dust devil) के नाम से निम्न में से कौन जाना जाता है?

(a) बालूका स्तूप का खिसकाव

(b) धूलयुक्त तीव्र हवा

(c) आसमान से होने वाली धूल भरी वर्षा

(d) सायं काल चलने वाली तीव्र आंधियाँ

30. ड्रमलिन क्या है?

(a) एक संकरी घाटी

(b) अंडाकार पर्वत

(c) एक पिरामिडीय चोटी 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

31. ‘अण्डों की टोकरी’ स्थलाकृति निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) केम

(b) एस्कर 

(c) ड्रमलिन 

(d) सर्क

32. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण निम्न में से किस प्रक्रम द्वारा किया जाता है?

(a) नदी

(b) भूमिगत जल 

(c) हिमनद 

(d) पवन

33. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण हिमानी की किस क्रिया द्वारा होता है ?

(a) अपरदन

(b) परिवहन

(c) निक्षेपण

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

34. U आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?

(a) हिमानी क्षेत्र में

(b) परिपक्व नदी में

(c) चूना-पत्थर क्षेत्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

35. मोरेन कहाँ बनते हैं ?

(a) मानसून क्षेत्र

(b) नदियों के डेल्टा

(c) शुष्क क्षेत्र

(d) हिमानी क्षेत्र

36. हिमखण्ड ग्लेशियर के पिण्ड होते हैं जिनका भाग-

(a) समुद्र तल से ऊपर होता है।

(b) समुद्र तल से नीचे होता है।

(c) समुद्र तल के बराबर होता है।

(d) इनमें से कोई नहीं

37. लटकती घाटियाँ कहाँ पायी जाती है?

(a) नदी घाटी क्षेत्र में

(b) कार्ट क्षेत्र में

(c) मरुस्थलीय क्षेत्र में

(d) हिमानी क्षेत्र में

38. ड्रमलिन (Drumlin) के बारे में क्या सत्य है?

(a) कार्ट प्रदेश में मिलने वाला गर्त

(b) हिमानी क्षेत्रों की उलटी नाव के आकार की स्थलाकृति

(c) पवन द्वारा निर्मित निक्षेपजन्य स्थलाकृति

(d) सागरीय स्थलाकृति

39. एरीट है-

(a) चूना प्रदेश में पातालीय स्तम्भ 

(b) सोई हुई भेड़ की तरह चट्टान

(c) हिमानी प्रदेश में कंघीनुमा तेज किनारे वाली नग्न चट्टानों की दीवार

(d) हिमनद के साथ चलने वाले शिलाखण्ड

40. हिमनद निर्मित घाटी अंग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है ?

(a) V

(b) U

(c) O

(d) C

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

41. हिमनदों द्वारा जमा किये गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रूप धारण कर लेते हैं तब उसे कहा जाता है-

(a) वलित पर्वत 

(b) ड्रमलिन

(c) ब्यूट

(d) भ्रंशोत्थ पर्वत

42. टोम्बलो स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है ?

(a) नदी

(b) पवन

(c) हिमानी

(d) सागरीय तरंगें

43. स्टैक स्थलाकृति का निर्माण निम्नलिखित में से किस प्रक्रम द्वारा होता है ?

(a) बहता हुआ जल (नदी) 

(b) पवन

(c) सागरीय लहरें

(d) भूमिगत जल

44. पिंगो स्थलाकृति निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती है ?

(a) मरुस्थलीय

(b) समुद्र तटीय 

(c) परिहिमानी 

(d) अगाधसागरीय

45. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है ?

(a) नदी से

(b) हवा से

(c) समुद्री तरंग से

(d) इनमें से कोई नहीं

46. कार्ट प्रदेश निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) सं०रा०अ० 

(b) इटली 

(c) फ्रांस

(d) यूगोस्लाविया

47. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है ?

(a) रेगिस्तान

(b) पर्वतीय

(c) मैदानी

(d) कार्ट

48. चूना प्रदेश (कार्ट प्रदेश) में पाये जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते हैं?

(a) विलय रंध्र

(b) घोल रंध्र 

(c) कन्दराएँ 

(d) बेसिन

49. कार्ट क्षेत्र में कन्दरा को विलयन छिद्र से सीधे मिलाने वाली लम्बवत या कुछ झुकी हुई नली को क्या कहा जाता है ?

(a) लैपीज

(b) घोल रंध्र

(c) पोल्जे

(d) पोनोर

50. कार्ट प्रदेशों में डोलाइन की ऊपरी सतह के ध्वस्त हो जाने एवं ऊपरी भाग के खुल जाने से निर्मित छिद्र को क्या कहा जाता है ?

(a) युवाला 

(b) कार्ट खिड़की 

(c) पोल्जे 

(d) पोनोर

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

51. कार्ट प्रदेशों में कन्दरा की ऊपरी छत से जल के रिसकर नीचे गिरने पर उसके साथ घुले हुए पदार्थों के अधिक ताप एवं वाष्पीकरण अथा CO, गैस के मुक्त होने के कारण छत से लटकने वाले स्तम्भ को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) स्टैक

(b) स्टैलेक्टाइट 

(c) स्टैलेग्माइट 

(d) कन्दरा स्तम्भ

52. घोल रंध्रों (Sinkholes) के विस्तृत स्वरूप को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) डोलाइन

(b) युवाला

(c) जामा

(d) पोलिये

53. निम्नलिखित में से कौन कार्ट स्थलाकृति के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(a) कैरेन

(b) अंधी घाटी 

(c) युवाला 

(d) कैटल हाल

54. निम्नलिखित में से कौन कार्ट स्थलाकृतियों से संबंधित नहीं है ?

(a) लैपीज

(b) स्टैलैक्टाइट 

(c) एस्कर 

(d) डोलाइन

55. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है?

(a) युवाला

(b) डोलाइन 

(c) लैपीज

(d) स्टैलेग्माइट

56. युवाला कहाँ मिलते हैं ?

(a) शुष्क प्रदेशों में

(b) नदी मार्ग में

(c) चूना पत्थर प्रदेश में

(d) सर्वत्र

57. स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माइट के एक दूसरे से मिल जाने से जो स्थलाकृति बनती है उसे क्या कहते हैं?

(a) कन्दरा स्तम्भ 

(b) पोल्जे 

(c) पोनोर

(d) डोलाइन

58. अंधी घाटियाँ पायी जाती हैं-

(a) कार्ट प्रदेश में

(b) शुष्क प्रदेश में

(c) हिमानीकृत प्रदेश में

(d) टुंडा प्रदेश में 

59. किस दूत के द्वारा स्टेलेग्टाइट, स्टैलेग्माइट कंदरा स्तम्भ आदि स्थलाकृतियों का निर्माण होता है?

(a) हिमनद

(b) पवन

(c) नदी

(d) भूमिगत जल

60. चूने के पाषाणीय लटकते स्तम्भ को क्या कहते हैं ?

(a) आश्चुताश्म 

(b) निश्चुताश्म 

(c) कन्दरा स्तम्भ 

(d) नूनाटक

61. निम्नलिखित में से किसको ‘आकाशी स्तम्भ’ कहा जाता है ?

(a) स्टैलेन्टाइट 

(b) स्टैलैग्माइट 

(c) कन्दरा स्तम्भ 

(d) जूनाटक

62. अंग्रेजी का ‘गीजर’ (Geyser) शब्द आइसलैंड के किस शब्द से निकला है ?

(a) गसर

(b) गेसिर

(c) गासूर

(d) गेसोर

63. ‘गेसिर’ किस द्वीप का महान गीजर है?

(a) न्यूजीलैंड 

(b) मेडागास्कर 

(c) आइसलैंड 

(d) होकाइडो

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

64. ‘येलोस्टोन पार्क’ जहाँ लगभग 100 गीजर और 4000 गर्म जल के झरने हैं, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) न्यूजीलैंड

(b) सं० रा० अ० 

(c) आइसलैंड 

(d) आस्ट्रेलिया

65. ‘ओल्ड फेथफुल’ गीजर जो प्रत्येक 65 मिनट के अन्तराल पर फूटता है, किस देश में स्थित है ?

(a) न्यूजीलैंड 

(b) आइसलैंड

(c) सं० रा० अ० 

(d) आस्ट्रेलिया

66. जिस कुएँ में से जल स्वचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं-

(a) साधारण कूप

(b) नलकूप

(c) गहरा नलकूप

(d) उत्सूत कूप 

67. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?

(a) तपनी

(b) यमुनोत्री 

(c) मणिकर्ण 

(d) सीताकुण्ड

68. उस विशिष्ट कुएँ को क्या कहते हैं जिससे भूमिगत जल अपने दबाव के कारण स्वतः धरातल पर निकलने लगता है ?

(a) कुआँ 

(b) झरना 

(c) उत्स्रुत कूप 

(d) गीजर

69. आर्टजियन वेल (उत्स्रुत कूप) अर्टवायज प्रदेश के नाम पर आधारित है। यह प्रदेश किस देश में स्थित है?

(a) आइसलैंड 

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस 

(d) आस्ट्रेलिया

70. ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है?

(a) फ्रांस

(b) आइसलैंड

(c) आस्ट्रेलिया 

(d) अर्जेण्टीना

71. संसार का सबसे बड़ा पाताली जल का बेसिन है-

(a) उत्तर भारत के मैदान में

(b) यू० एस० ए० के वृहत मैदान में

(c) उत्तरी सहारा में

(d) आस्ट्रेलिया के वृहत बेसिन में

72. कोपाक्वाना पुलिन कहाँ अवस्थित है ?

(a) ब्यूनस आयर्स

(b) हवाई द्वीपसमूह

(c) रियो-डि-जनेरी

(d) वेलेट्टा 

73. हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं ?

(a) हमादा

(b) भृगु (क्लिफ)

(c) गह्वर (सक)

(d) मरुटिब्बा (ड्यून)

74. ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है ?

(a) काल्डेरा झील

(b) कार्ट झील

(c) लैगून झील

(d) स्वच्छ जल की झील

75. संयुक्त राज्य अमेरिका की डेथ वैली (Death valley) अवस्थित है-

(a) अलास्का राज्य में

(b) कैलिफोर्निया में

(c) अटलांटा राज्य में

(d) मेन राज्य में 

76. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है-

(a) स्थल संयोजक 

(b) द्वीप 

(c) जलडमरुमध्य 

(d) प्रायद्वीप

Various Landforms भौगोलिक स्थलाकृतियाँ

  1. Geography अर्थ विषय क्षेत्र
  2. Solar System सौरमंडल
  3. Earth Structure पृथ्वी की संरचना
  4. Continent महाद्वीप महासागरीय नितल
  5. Latitude Longitude अक्षांश देशान्तर
  6. Date Line अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
  7. Geography Different Rock चट्टान
  8. Geography Earthquake भूकम्प ज्वालामुखी
  9. Geography Volcano Earthquake ज्वालामुखी
  10. Mountain Plateau पर्वत पठार मैदान
  11. Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना
  12. Weather Winds Climate पवन
  13. Cyclones Climate चक्रवात प्रतिचक्रवात
  14. Clouds Rain मेघ वर्षण
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
World's Iceland विश्व द्वीप
Great Indian Deserts मरुस्थल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *