What are Basic Core Skills?

What are Basic Core Skills? How to know our True Potential?

जितने भी लोग सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं उनके पास कुछ ऐसी Skills होती है जो सभी में Common होती है। Basic Core Skills के बगैर सफलता संभव ही नहीं है। यदि आप अपनी True Potential Acieve करना चाहते हो तो आपको कुछ Core Skill सीखना ही होगी। इनमें से कुछ जनरल है जो सभी के पास होनी चाहिए। उन्हें ही हम आगे देखेंगे। What are Basic Core Skills?

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

1. Know Your Competency

यदि आप आपकी असली क्षमता को नहीं जानते तो आप कभी भी सफलता के शिखर पर पहुंचना ही नहीं चाहोगे। क्योंकि आप जानते ही नहीं हो कि आप वहां पहुंच भी सकते हो। आप कभी भी Energetic होकर Action ही नहीं लोगे। क्योंकि आप तो यही जानते हो कि मैं एक Average इंसान हूं। हमारी Core Competency को कैसे जाने? यह हम अगले Lesson में समझेंगे। What are Basic Core Skills?

2. Communication Skill 

आप जानते हो शब्दों में बहुत ताकत होती है। यदि सही समय पर, सही व्यक्ति से, सही शब्द कहे जाएं, तो वह इंसान असाधारण काम कर सकता है। इसके Importance को हम सभी जानते हैं। तो आपको आपकी Communication Skill में Improvement के लिए Continue काम करना चाहिए।

3. Decision Taking Skill

सफलता के लिए निर्णय क्षमता का होना अनिवार्य है। जो व्यक्ति खुद के निर्णय नहीं कर सकता, उसके निर्णय कोई और करता है। ज्यादातर वे निर्णय सही नहीं होते हैं। सही समय पर, सही निर्णय, बहुत जल्दी आपको सफलता दिला सकता है। What are Basic Core Skills?

4. Continue Learning-What are Basic Core Skills?

आज आप जो भी प्राप्त कर रहे हो वह सिर्फ आपकी Learning के कारण है। यदि आप आप की Earning बढ़ाना चाहते हो तो आपको आपकी Learning बढ़ाना होगी।

5. Time Management Skill-What are Basic Core Skills?

हम सभी के पास बराबर 24 घंटे प्रतिदिन होते हैं। कोई इनका किस तरह से उपयोग करता है, बस यही सफलता को Explain करेगा। जानबूझकर ऐसी Activities में समय लगाना जो आपको, आपके गोल से, दूर ले जा रही है तो आप कैसे सफलता हासिल कर सकते हो। इसे आपने 7 नंबर के Lesson में सीखा है कि कैसे हम हमारा Time Manage कर सकते हैं।

6. Love to Do Needed Work

देखो, सफलता के लिए जिस कार्य को करने की जरूरत है उसे आप करना चाहो या नहीं आपको करना तो होगा ही। तो बेहतर क्या है? कि पहले तो काम ही ऐसा सुनो जिसे आप पसंद करते हो। यदि ऐसा नहीं किया तो वर्तमान काम को मन से करने की आदत डाल लो। सफल होने के लिए या तो जिसे प्रेम करते हो उसी को करियर बना लो या जो करियर है उसे ही प्रेम करने लग जाओ।

7. Working Without Supervision

यदि आप आपके बॉस के सामने काम करते हो और उनकी Absence में मक्कारी करते हो, तो जीवन में कभी सफलता नहीं आने वाली। अपना बॉस बनकर अपने काम को Observe करो। क्या आप संतुष्ट हो? क्या इस तरह से काम करते रहने से आपके सपने पूरे हो जाएंगे? यदि नहीं तो अभी अपने कार्य करने का ढंग और उस पर दिया जा रहा समय बदल दो। 

कमेंट बॉक्स में ऊपर बताई गई स्किल्स में से कौन सी आपके पास नहीं है, अभी लिखो? और कौन सी को Improvement की जरूरत है लिखो। 

आज का गोल्डन रूल क्या कहता है-

 *अपनी कोर स्किल को सुधार कर आप अमीर बन सकते हो, अपनी ड्रीम लाइफ जी सकते हो। You Can Become Rich And You can Live your Dream Life By Improving Your Core Skills.*

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  2. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  3. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  4. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  5. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक
  6. ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
  7. तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
  8. खुद की प्रतिभा का उपयोग करें Use Your Talent
  9. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  10. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  11. कछुए की पीठ Story of Big Change
  12. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
  13. खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
  14. संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
गरीब रहना है तो यह गलती करते रहो।
What is willpower? इच्छा शक्ति क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *