What is Struggle? संघर्ष क्या है?

What is Struggle? संघर्ष क्या है?

जरा सोच कर देखो कि यदि तुम जो चाहते हो, वह सब तुम्हें बगैर संघर्ष के, बगैर स्ट्रगल के मिल जाए तो क्या होगा? अधिकांश लोगों को लगेगा कि इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। लेकिन मेरे दोस्त यदि बगैर संघर्ष के मनचाहा मिला तो तुम उसकी कद्र नहीं करोगी। दूसरा- वह स्थिति तुम्हें कमजोर भी बना देगी और फिर जीवन में कभी संघर्ष करना पड़ा तो तुम हार जाओगी। What is Struggle? संघर्ष क्या है?

भगवान ने प्रकृति ने मनचाहा कुछ पाने के लिए, कुछ मूल्यवान प्राप्त करने के लिए संघर्ष जरूरी रखा। क्यों? क्योंकि इससे वही इसे प्राप्त करेगा जो इसका हकदार होगा। वही इसे हासिल करेगा जो इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा। मतलब संघर्ष जरूरी है तुम्हें टफ बनाने के लिए, तुम्हें हकदार बनाने के लिए। इसीलिए इतिहास उठा कर देखो सड़क चलते लोगों ने संघर्ष करके साम्राज्य खड़े कर दिए। लेकिन उन्हीं के वंशजों ने बगैर संघर्ष के मिले इस साम्राज्य को यूं ही नष्ट कर दिया और सड़क पर आ गए। तभी तो लोगों को देर नहीं लगती राजा से रंक बनने में, अर्श से फर्श पर आने में। तुमने उस तितली की कहानी तो सुनी ही होगी जो अपना कोकून तोड़कर बाहर आने की कोशिश करती है। लेकिन किसी की मदद से बाहर आने पर मर जाती है। अगर हम कभी दर्द ना सहे, असफलता का मुंह नहीं देखें, Disappoint ना हो तो हममें वह शक्ति कभी नहीं आएगी जो हमारे विकास के लिए हमारी जीत के लिए जरूरी है। What is Struggle? संघर्ष क्या है?

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

एक सच्ची घटना है- What is Struggle? संघर्ष क्या है?

एक लड़का पढ़ाई में टॉपर रहा। बेहतरीन जॉब मिली। एक सुंदर बीवी और दो बच्चे अर्थात एक खुश परिवार। अचानक पूरी फैमिली ने सुसाइड कर लिया। जब रिसर्च टीम ने कारण पता किया तो वे हैरान रह गए। पता चला कि वह लड़का हमेशा जीत के लिए तैयार था। उसने कभी हार देखी ही नहीं थी। तो 2008 की मंदी में अपनी नौकरी गंवाने पर उसने आत्महत्या कर ली। What is Struggle? संघर्ष क्या है?

हमेशा याद रखो कि तुम्हें जीवन मिला है क्योंकि तुम इसके हकदार थे। तुम्हें संघर्ष और परेशानी दी गई, क्योंकि तुममें इससे निकलने की शक्ति और हिम्मत है। प्रकृति हमारी क्षमता से ज्यादा संघर्ष देती ही नहीं। तो जब भी संघर्ष से मन टूटने लगे, छोड़ने की इच्छा होने लगे, तो याद रखना कि तुम्हारी शक्ति, तुम्हारी क्षमता इस संघर्ष से कहीं ज्यादा है।

You are stronger than you think.

तुम तुम्हारे सोचने से कहीं ज्यादा ताकतवर हो। तुमने जीवन में आए इतने संघर्ष को पार किया है। वे छोटे थे क्योंकि तुम्हारी शक्ति कम थी। अब संघर्ष बड़े है, क्योंकि तुम्हारी शक्ति भी बड़ी है। तुम्हारा संघर्ष तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा है या यह कहो कि यह तुम्हें गिफ्ट में मिला है। क्योंकि दुनिया उसी को देखना चाहती है जिसने संघर्ष करके कुछ हासिल किया हो। क्या तुम किसी ऐसे इंसान की कहानी सुनना चाहोगे जिसे सब कुछ थाली में सजा सजाया मिला हो? तुम लोगों की नजर में बेचारे, हेल्पलेस बनना चाहते हो या उनके लिए एक इंस्पिरेशन, एक प्रेरणा बनना चाहते हो। चुनाव आपको ही करना है। स्ट्रगल करो खुद को बड़ा बनाने का और दूसरों के रोल मॉडल बनने का।

इस दुनिया में हर कोई स्ट्रगल कर रहा है। कोई भी इससे बचा नहीं है। अंतर बस इतना है कि कोई अपनी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करता है, तो कोई चंद्रगुप्त जैसा महान सम्राट बनने के लिए। किसी का संघर्ष सिर्फ जीवन को बनाए रखने के लिए है, तो किसी का जीवन की असीम संभावनाओं को सच करके ड्रीम लाइफ जीने का। जानवर रोज संघर्ष करते हैं खुद को जिंदा रखने के लिए। जरा सोच कर देखो क्या आप का संघर्ष इस जीवन को बचाने का है या इस जीवन को किसी का रोल मॉडल बनाने का। 

सफल तो आप अभी भी हो। क्योंकि आप जीवित हो। यदि सफल लोगों की लिस्ट बनाई जाए तो नाम तो आपका भी रहेगा किंतु किस नंबर पर रहेगा, बस यही फर्क है कि किसने कितना संघर्ष किया और कौन कितना हकदार बना? क्या आप नहीं चाहोगे, कि सफल लोगों की लिस्ट में आपका नंबर ऊपर हो। यदि चाहते हो तो फिर संघर्ष से भागने की बात मत करो। संघर्ष को आगे बढ़कर चुनौती दो।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  2. कछुए की पीठ Story of Big Change
  3. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
  4. खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
  5. संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
  6. सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Rich
  7. स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs
  8. Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs
  9. Noun-Competitive English Grammar
  10. Pronoun-English For Competitive Exam
  11. Adjective-English For Competitive Exam
  12. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  13. Adverb-English For Competitive Exam
  14. Conjunction-Competitive English Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
What is Commitment? वचनबद्धता क्या होती है?
How to grab opportunity? अवसर कैसे पकड़े?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *