What is Pride of Performance?

इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे। 

What is Pride of Performance? यदि यह बात समझ ली तो आप अपने हर दिन को सुनहरा बना सकते हो। जो भी व्यक्ति अपने काम में गर्व का अनुभव करता है, वह अपने काम को ज्यादा तन्मयता और ज्यादा समय तक करता है और इसका Natural Result है, श्रेष्ठ काम होना अर्थात Amazing Outcome या Outstanding Performance-इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे। Wonderful Stories Pride of Performance

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

True Incident-सच्ची घटना-What is Pride of Performance?

एक छोटी सी घटना से यह बात समझो। एक बार एक व्यक्ति ने मकान में ईट जोड़ने वाले लोगों से पूछा कि आप क्या कर रहे हो?

पहले व्यक्ति का उत्तर था- मैं रोजी रोटी कमा रहा हूं।

दूसरे व्यक्ति का उत्तर था- देख नहीं रहे मैं ईट जोड़ रहा हूं।

तीसरे व्यक्ति का उत्तर था- मैं एक भवन का निर्माण कर रहा हूं।

इन तीन अलग-अलग उत्तर से आप सहजता से पता लगा सकते हो, कि कौन सा व्यक्ति अपने कार्य में गर्व का अनुभव करता है। Wonderful Stories Pride of Performance

गर्व नहीं करने के कारण-What is Pride of Performance?

यदि आप अपने कार्य में गर्व का अनुभव नहीं करते हो तो उसके तीन कारण हो सकते हैं-

पहला- वह कार्य आपकी पसंद का नहीं है और आप मजबूरी में रोजी रोटी के लिए उस काम को कर रहे हो।

दूसरा- वास्तव में आप ऐसा कोई कार्य कर ही नहीं रहे हो जिस पर गर्व किया जा सके।

यदि पहला कारण है तो आपको तुरंत काम बदल लेना चाहिए या उस काम को पसंद करने की वजह ढूंढ लेनी चाहिए।

यदि दूसरा कारण है तो फिर काम बदलने के अतिरिक्त कोई विकल्प ही नहीं है। Wonderful Stories Pride of Performance

What to do now and why to do

अब हम इस पर विचार कर क्यों रहे हैं? समझो।

देखो 1. जब तक आप अपने काम पर गर्व करना शुरू नहीं करोगे वह कार्य कभी भी अपनी पूर्णता पर नहीं पहुंचेगा वह काम कभी भी extra ordinary नहीं बन सकेगा।

2. उस काम को करने की आप की गति का भी नहीं बढ़ेगी।

3. उस काम को करने में लगने वाला समय आप सिर्फ मजबूरी में बढाओगे अन्यथा तो उस काम को टालने की कोशिश करोगे। जैसे- आपने कुछ सरकारी कर्मचारियों को, शिक्षकों को देखा ही होगा, जो सिर्फ अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए नौकरी पर जाते हैं। उन्हें उनके कार्य के परिणाम से कोई लेना देना नहीं होता। यही वजह है कि उस पद पर उनके होने या ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। Even लोगों को खुशी होती है कि एक मक्कार आदमी चला गया। इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे। Wonderful Stories Pride of Performance

एक छोटी कहानी-What is Pride of Performance?

इस छोटी कहानी से यह पॉइंट आप को एकदम स्पष्ट हो जाएगा। एक छोटा लड़का टेलीफोन की दुकान से फोन लगाता है और एक महिला से बात करता है। वह कहता है कि मैं माली का काम जानता हूं और आप के गार्डन की अच्छे से देखभाल कर सकता हूं। महिला कहती है कि मुझे जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे यहां पहले से ही एक लड़का काम करता है। यह लड़का कहता है कि मैं उससे कम पैसे में काम कर दूंगा। तब भी वह महिला नहीं मानती। तब यह लड़का कहता है कि मैं उससे ज्यादा समय तक काम करूंगा। तब भी वह महिला कहती है कि नहीं मैं अपने यहां काम करने वाले से संतुष्ट हूं। तब लड़का फोन रख देता है और बहुत खुश नजर आता है। दुकानदार जो यह बातचीत सुन रहा था उस लड़के से कहता है कि तुझे उन्होंने ना कह दिया है और तू फिर भी खुश है। तब वह लड़का कहता है कि मैं ही वह लड़का हूं जो उस महिला के यहां काम करता हूं। मैं बस जानना चाहता था कि मैं कैसा काम कर रहा हूं। आज मुझे अपने काम पर गर्व है। इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे। 

क्या आप भी अपना हर दिन इस तरह से नहीं बना सकते? क्या छोटे छोटे कदम उठा कर आप अपने कार्य को Improve नहीं कर सकते? अपने काम में सर्वश्रेष्ठ होने का प्रयास ही आपको गर्व से भर देगा। 

कमेंट बॉक्स में अभी लिखो- किस काम को आप आपने और बेहतर ढंग से करना शुरू कर दिया है। वह आपका जॉब हो या आपकी पढ़ाई, दोनों में यह Apply होता है। 

आज का गोल्डन रूल है- 

*अपने काम में गर्व की भावना आपको भीड़ से अलग कर  देगी। You are Pride of Performance will Make you Extraordinary, Outstanding.*

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
  2. असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
  3. सफलता की नींव Foundation Of Success
  4. मंशा देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behavior
  5. गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
  6. ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy
  7. आखिर मैं ही क्यों? Arthur Robert Ashe Jr.
  8. क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
  9. अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
  10. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  11. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  12. What is Mind Conditioning- Two Stories
  13. तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How to grab opportunity? अवसर कैसे पकड़े?
3 Powerful Stories To Improve Your Attitude

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *